Friday , November 22 2024

बिज़नेस

Oppo A78 5G फोन की मलेशिया में हुई लौन्चिंग, इस दिन भारत में देगा दस्तक

ओप्पो भारत में अपना Oppo A78 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-इंच HD + LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेटसे लैस है. फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है.

चीनी टेक दिग्गज ओप्पो ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारत में Oppo A78 5G फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया.  ओप्पो ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 19,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

बता दें कि Oppo A78 को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा यह फोन ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके 8 जीबी तक अतिरिक्त वर्चुअल मेमोरी को सपोर्ट कर सकता है.

Flipakrt Big Saving Days Sale का कल से होगा आगाज, Poco Mobiles पर मिलेंगी ये डील्स

Flipakrt Big Saving Days Sale का आगाज 15 जनवरी से होने वाला है, 6 दिनों तक चलने वाली ये Flipkart Sale 20 जनवरी 2023 तक लाइव रहेगी. सेल शुरू होने से पहले पोको ने इन बात का खुलासा कर दिया है

फ्लिपकार्ट सेल के लिए आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है सेल के दौरान यदि कोई भी ग्राहक इनमें से किसी भी बैंक का क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो उन्हें 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से एक पेज भी तैयार किया गया जिससे सेल में मिलने वाली कुछ शानदार डील्स के बारे में पता चला है. सेल के दौरान ना केवल 4जी स्मार्टफोन्स पर बल्कि महंगे 5G Mobiles भी आप लोगों को बेहद ही सस्ते में मिल जाएंगे.

सेल के दौरान Poco F4 5G, POCO X4 Pro 5G, POCO M4 Pro 5G, POCO M5 के अलावा POCO M4 Pro AMOLED और POCO C31 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी 7 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी.

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करे ताज़ा रेट

ले ही इंटरनेशनल मार्केट में मार्च 2022 के हाई से क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price) 50 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा सस्ता हो, लेकिन बीते एक हफ्ते में इसमें करीब 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.

वैसे शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत के दाम फ्रीज देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में हिमाचल सरकार ने वैट में इजाफा किया है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर के पार

  1. विदेशी बाजारों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 1.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
  2. तब से अब तक पांच दिनों में 8 डॉलर प्रति बैरल बढ़े ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम.
  3. इसका मतलब है कि इस दौरान ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

  1. दिल्ली: पेट्रोल की कीमत: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 89.62 रुपये प्रति लीटर
  2. मुंबई: पेट्रोल की कीमत: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.27 प्रति लीटर
  3. चेन्नई: पेट्रोल की कीमत: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 94.24 रुपये प्रति लीटर
  4. कोलकाता: पेट्रोल की कीमत: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत: 92.76 रुपये प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर
  6. लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर
  7. नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपये प्रति लीटर
  8. गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपये प्रति लीटर
  9. चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपये प्रति लीटर

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को लेकर जारी किया ये बड़ा अपडेट

 माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए सपोर्ट खत्म कर दिया है। इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए कोई सिस्टम अपडेट या सुरक्षा अपडेट जारी नहीं करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही कहा था कि वह 10 जनवरी 2023 से विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए सुरक्षा अपडेट नहीं देगी और तकनीकी अपडेट भी जारी नहीं किए जाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम के बाद विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को नए सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेंगे और तकनीकी सपोर्ट भी नहीं मिलेगा। डेवलपर्स के लिए WebView2 सपोर्ट भी 10 जनवरी को खत्म हो गया है।

गूगल ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि वह विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए सपोर्ट भी बंद कर रहा है। विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में गूगल क्रोम का नया वर्जन भी 7 फरवरी के बाद सपोर्ट नहीं करेगा।

सिक्योरिटी अपडेट्स न होने की वजह से विंडोज 8.1 और विंडोज 7 हैकर्स के निशाने पर रहेंगे और बग्स मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी। 2021 के अंत तक विंडोज 7 के यूजर्स की संख्या 100 मिलियन थी।दुनिया भर में विंडोज 11 की तुलना में 27 मिलियन अधिक कंप्यूटर विंडोज एक्सपी, 7 और 8 पर काम कर रहे हैं।

Samsung Galaxy s23 सीरीज के 3 स्मार्टफोन जल्द मार्किट में देंगे दस्तक, डाले एक नजर

कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को भारत में Samsung Galaxy s23 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी।

इस बीच लॉन्चिंग से पहले ही एस23 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी खास ऑफर दे रही है। जानिए इस बार।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी।  फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर बेनिफिट देगी। यह चौकीदार मोबाइल फोन की कीमत कम करेगा।

Samsung Galaxy S23 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जाएंगे। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस23, सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं। मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8 gen 2 soc पर काम करेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में ग्राहकों को 6.1 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2023 का खिताब Kia Carens ने किया अपने नाम

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Kia India  ने ICOTY 2023 में बड़ी जीत दर्ज की है। Kia Carens को इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2023 का ताज पहनाया गया और Kia EV6 ने ICOTY ने ग्रीन कार अवार्ड 2023 जीता।

ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AJAI) के तत्वावधान में आयोजित ICOTY पुरस्कार देश में सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव पुरस्कार हैं। इन्हें अक्सर भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के ऑस्कर भी कह दिया जाता है।

अनुभवी जूरी सदस्य एक निर्णायक विजेता को चुनने के लिए जिम्मेदार होते हैं। मूल्य, ईंधन दक्षता, स्टाइल, आराम, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, व्यावहारिकता, टेक्निकल इनोवेश, वेल्यू फॉर मनी और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए उपयुक्तता जैसे मानदंड खास तौर पर अहम कारक हैं ।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा, “किया परिवार में हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। एक नहीं बल्कि दो प्रतिष्ठित ICOTY सम्मानों से सम्मानित होने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं – Kia Carens ने प्रतिष्ठित ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ जीता और हमारे प्रमुख ईवी, EV6 ने ICOTY ‘ग्रीन कार अवार्ड 2023 द्वारा ICOTY’ के रूप में तमगा जीता।  यह भारत में हमारी सफल यात्रा का एक सच्चा प्रतिबिंब है और एक प्रेरणादायक कल के लिए काम करते रहने और योगदान देने के लिए एक महान प्रेरणा है।”

Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने व्हीकल्स किये लाॅन्च और एग्जीबिट

ग्रेटर नोएडा में आज  11 जनवरी को ऑटो एक्सपो-2023  का शानदार आगाज हुआ। अगले 8 दिन तक चलने वाले इस ऑटो इवेंट में कई मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर समेत दिग्गज कंपनियों के व्हीकल्स लाॅन्च और एग्जीबिट हुए।

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल छाए रहे। पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को एग्जिबिट करते हुए इको-फ्रेंडली व्हीकल में निवेश करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो का शुभारंभ सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन इवीएक्स को पेश करने के साथ हुआ। यह कार मार्केट में 2025 तक आएगी।

इसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी), जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। EVX कॉन्सेप्ट में 60kWh का बैटरी पैक है, जिसका रेंज 550km तक की बताई गई है।  साथ ही Ciaz और Baleno के कुछ स्पेशल एडिशन के मॉडल देखे गए।

आखिरी पूर्ण बजट मोदी सरकार करेगी पेश, अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका

साल 2024 में होने वाले आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।  अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2024 के मध्य में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

आगामी बजट से ग्रामीण/कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना है- जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक होगा। यह चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि को दोहरे अंकों में बनाए रखेगा।

सरकार के अपने चुनावी बजट में राजकोषीय सीमाओं से परे जाने की संभावना नहीं है और यह भी उम्मीद है ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा सहित ग्रामीण आवास और सड़कें व कई अन्य मौजूदा ग्रामीण योजनाओं के मद में धन को पुन: आवंटन करने के लिए अधिक राजकोषीय गुंजाइश बन जाएगी।

धीमी वैश्विक वृद्धि तथा मौद्रिक सख्ती के बाद में पड़ने वाले प्रभाव के साथ-साथ इस वर्ष अपेक्षित वैश्विक मंदी के चलते अर्थव्यवस्था में और सुस्ती आएगी और अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सिर्फ 5.5 प्रतिशत रहेगी।

Sah Polymers के IPO से निवेशकों को उम्मीद, प्रीमियम पर हो सकता हैं लिस्ट

साह पॉलीमर्स के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों का इंतजार आज खत्म हो रहा है।  कंपनी शेयर बाजार में 12 जनवरी 2023 यानी आज डेब्यू करेगी।स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार कीमत ज्यादा होने के बावजूद कंपनी के आईपीओ को उम्मीद से बेहतर रिस्पॉस मिला है। जिससे उम्मीद है कि स्टॉक मार्केट में कंपनी का डेब्यू अच्छा रहेगा।

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से हाई प्राइस के बाद भी शानदार रिस्पॉस मिला है। जोकि कंपनी को पॉजिटिव लिस्टिंग में मदद करेगा। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से 2.40 गुना अभिदान मिला। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये था।

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह कहते हैं, “साह पॉलीमर्स के आईपीओ की लिस्टिंग मार्केट पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगी। हमें उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 से 5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।”

मोटोरोला का Defy 5G स्मार्टफोन जल्द मार्किट में देगा दस्तक, ये होगा संभव मूल्य

मोटोरोला जल्द ही Defy 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी इसे रग्ड कैटेगरी में पेश कर सकती है. इस फोन में सैटेलाइट मैसेजिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे नेटवर्क न होने पर यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे.

मोटोरोला अपने इस अपकमिंग रग्ड स्मार्टफोन के लिए ब्रिटिश फोन मेकर कंपनी Bullitt Group के साथ साझेदारी करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी यूजर को अपकमिंग स्मार्टफोन में cellular, WiFi और सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट दे सकती है. 

फिलहाल मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग या स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है.  इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी.

यूजर को सर्विस इस्तेमाल करने के लिए सैटेलाइट सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. कंपनी का कहना है कि इस प्लान की कीमत 4.99 डॉलर यानी करीब 411 रुपये होगी.

 इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है.