Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Unacademy ने लिया फैसला, 20 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी

डुटेक यूनिकॉर्न Unacademy में छंटनी का सिलसिला जारी है। इस बार कंपनी करीब 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है।  Unacademy के सह-संस्थापक और सीईओ गौरव मुंजाल ने एक आंतरिक ईमेल के जरिए कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक गौरव मुंजाल ने कहा कि कंपनी Relevel की टीम के 20 प्रतिशत (लगभग 40 लोगों) को नौकरी से निकालेगी। Unacademy Group के दूसरे व्यवसायों में एडजस्ट होंगे। प्रभावित कर्मचारियों को वही लाभ मिलेंगे जो नवंबर में मौजूदा कर्मचारियों को दिए गए थे।

Relevel की कोर टीम नेक्स्टलेवल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे पिछले महीने एक ऐसे प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था जो ‘लिंक्डइन’ को टक्कर देगा।

अप्रैल में Unacademy ने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। 350 और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। Unacademy के फाउंडर मुंजाल ने छंटनी के लिए फंडिंग में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।

Gold Price Update: 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव फटाफट चेक करें यहाँ

सोना ने अपने दाम के ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद  सस्ता हुआ।  सोना ने अपने पुराने 56200 प्रति 10 ग्राम के दर को पार करते हुए 56259 रुपये प्रति 10 ग्राम के सस्त पर बंद हुआ था।

नए साल 2023 के दूसरे कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोना 285 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1162 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी सस्ता दर्ज की गई।

इसके बाद मंगलवार को सोना  285 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 55974 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 672 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56259 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई।  24 कैरेट वाला सोना 285 रुपया सस्ता होकर 55974 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 284 रुपया सस्ता होकर 55750 रुपये, सस्ता होकर 41981 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 167 रुपया सस्ता होकर 32745 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

इस नए ई स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और टॉप स्पीडआपको भी बना देगी दीवाना

कम बजट में लंबी रेंज का ईलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कबीरा मोबिलिटी आपको बेहतरीन ऑप्शन दे रहा है। मार्केट में मौजूद अलग-अलग रेंज, कीमत और फीचर्स वाले ई स्कूटर्स की काफी संख्या है।

ऐसे में अगर आप 50 हजार रुपए से कम में ईलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो कबीरा मोबिलिटी  का इलेक्ट्रिक स्कूटर कोलेगियो  काफी बेहतर है। इसकी डिजाइन आपको इंप्रेस करेगी।   ई स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और टॉप स्पीड समेत हर छोटी-बड़ी बात…

कबीरा मोबिलिटी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50 हजार रुपए से भी कम रखी है।  एक्स-शोरूम कीमत 45,990 रुपए है। अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप 49,202 रुपए में इसे घर ला सकते हैं।

250W पावर आउटपुट वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया है। इस बैटरी पैक पर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

कोलेगियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 100KM तक लेकर जा सकते हैं। इस रेंज के साथ इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.25 लाख युवाओं को देगा नौकरियां, गोल्डमैन सैश करेगी 3,000 लोगों की छंटनी

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अगले वित्त वर्ष में 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी।    टीसीएस ने कहा, पिछले 18 महीने से हमने तेजी से भर्तियां की हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, हम समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। अगले वित्त वर्ष में 1.25-1.50 लाख तक भरि्तयां करेंगे। 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी।
टीसीएस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में शुद्ध लाभ 9,769 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा, विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है।इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 से घटकर 21.3% रह गई।

गोल्डमैन सैश अपनी कई कंपनियों से 3,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।  मंदी की आशंका से कंपनी पहले से इसकी तैयारी कर रही है। संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 3,200 लोगों की छंटनी हो सकती है। कंपनी की निवेश बैंकिंग फीस 2022 में करीब आधी घटकर 77 अरब डॉलर रह गई।

इन दो बैंकों के ग्राहक ध्यान दें, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद यहाँ महंगा हुआ लोन

चडीएफसी बैंक और इंडिया ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सीमांत लागत  पर दिए जाने वाले ऋण (एमसीएलआर) के तहत अपनी ब्याज दरों में सोमवार को 0.25 फीसदी तक की वृद्धि की।

एक महीने की एमसीएलआर पहले की 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गई। दो वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी, तीन वर्ष वाली एमसीएलआर 8.80 फीसदी से बढ़कर अब 9.05 फीसदी हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक और आईओबी बैंक की ओर से एमसीएलआर में बढ़ोतरी का सीधा असर इस बैंक के ग्राहकों पर होगा। बैंक से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। नए ग्राहकों पर बढ़े ब्याज का असर होगा।

इससे पहले सरकारी क्षेत्र का बैंक इंडियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। बैंक ने एक साल की अवधि की मानक एमसीएलआर को 8.20 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया था। आएक्सिस बैंक  ने भी दिसंबर में अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया था।

Hyundai Creta को टक्कर देगी ये नई एसयूवी, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास ?

 होंडा कार्स इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज एसयूवी का पहला ऑफिशियल स्केच जारी कर दिया है. लॉन्च होने पर यह कार देश में हुंडई क्रेटा  को टक्कर देगी.

कंपनी ने कहा कि इसे भारतीय बाजार में 2023 की गर्मियों के दौरान लॉन्च किया जाएगा. नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में बड़े स्तर पर सर्वे के बाद होंडा रिसर्च एंड डेवलपमेंट एशिया पैसिफिक कंपनी लिमिटेड में डिजाइन किया गया है.

होंडा की नई एसयूवी न केवल हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी, बल्कि किआ सेल्टोस , मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर  के साथ भी लॉगरहेड्स में होगी. SUV के बारे में कुछ डिजाइन बिट्स पहले से ही पता हैं.जापानी ब्रांड किआ सेल्टोस की किताब से सीख लेते हुए एक कनेक्टेड डीआरएल थीम पेश कर सकता है.

व्हील आर्च पर क्लैडिंग के साथ बड़े-बड़े पहिये होने की उम्मीद की जा सकती है, इसे रफ एंड टफ लुक दिया जा सके एसयूवी HR-V के ग्लोबल वर्जन की याद दिलाती है. हालांकि, कुछ अपडेट हैं जो इसे एचआर-वी से अलग करते हैं.

 

सुरेंद्र चावला बने पेटीएम पेमेंट बैंक के CEO, तीन साल के लिए मिली ये अहम जिम्मेदारी

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने  सुरेंद्र चावला  को पेटीएम पेमेंट बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया है। सुरेंद्र चावला को तीन साल के लिए सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई है।

पेमेंट बैंक बोर्ड के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने सुरेंद्र चावला की नियुक्ति पर कहा कि सुरिंदर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स को और सशक्त बनाने में अहम रोल अदा करेगी।

सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं।

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम को पेश किया था, जिसकी कीमत 850 करोड़ है।  कंपनी अगले छह महीनों में बायबैक स्कीम को पूरी तरह से तैयार कर लेगी और उसे 2023 के मध्य में ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा।

UIDAI लेटेस्ट गाइडलान के अनुसार इस तरह घर बैठे Aadhaar Card करें अपडेट

भारतीय यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है, जिसमें कोई भी यूजर फैमिली के हैड की अनुमति से Aadhaar Card में एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकता है.

ये यूजर्स को अपने माता-पिता का नाम, पति या पत्नी का नाम और बाकी कमियों के मामले में इन डिटेल्स को इस फीचर की मदद से ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे.

ऑनलाइन आधार कार्ड में ऐसे करें डिटेल अपडेट

  • सबसे पहले माय आधार पोर्टल पर जाएं. (https://myaadhaar.uidai.gov.in)
  • इसके बाद अपडेट एड्रेस के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब फैमिली हैड के लिए वैलिड आधार नंबर यहां दर्ज करें.
  • वैलिड आधार नंबर दर्ज होने के बाद रिलेशनशिप प्रूफ को अपलोड करें.
  • अगर अलर्ट मिलने के 30 दिन के अंदर माय आधार पोर्टल में साइन इन करके रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है. तभी रिक्वेस्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

इसी बीच UIDAI ने हाल ही में बच्चों के आधार कार्ड को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है, जिसे बाल आधार कहा जाता है. अथॉरिटी की ओर से जारी की गई लेटेस्ट गाइडलाइन के मुताबिक, 5 और 15 साल वाले बच्चों के आधार डेटा में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करना अनिवार्य है.

Honor 80 Pro में मिलेगी 12 जीबी रैम और 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले, देखें स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन लॉन्च कर दिया गया है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन रेगुलर प्रो मॉडल जैसे ही हैं। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic OS 7.0 स्किन पर चलता है। कंपनी ने फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 1,000 यूनिट पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.

कंपनी ने Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन को 3599 युआन (करीब 43,300 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 160MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट 5जी, ब्लूटूथ वी5.2, वाई-फाई 802.एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

Apple जल्द भारतीय मार्किट में खोलेगा अपना पहला Retail Store, शुरू की कर्मचारियों की भर्ती

 एपल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर ली है। एपल के करियर पेज ने “भारत में विभिन्न स्थानों” में विभिन्न नौकरियों की जानकारी को लिस्ट कर दिया है।

बता दें कि टाटा ग्रुप भी देशभर में करीब 100 छोटे एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है।  एपल रिटेल स्टोर, टाटा एपल स्टोर से काफी बड़े होने वाले हैं।

शुरू हुई कर्मचारियों की भर्ती रिपोर्ट के अनुसार, एपल जल्द भारत में फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने वाला है। कंपनी ने अब तक भारत में रिटेल स्टोर खोलने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि Apple भारत में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है और उसने रिटेल स्टोर के कर्मचारियों को काम पर रखना शुरू कर दिया है।

टाटा समूह देशभर में खोलेगा 100 एपल स्टोरटाटा ग्रुप भी जल्द देशभर में करीब 100 छोटे एपल स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। इन स्टोर्स में आईफोन और आईपैड जैसे एपल के लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी।