Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

यात्री कृपया ध्यान दें ! यूपी-बिहार जाने वालीं 350 ट्रेनें आज हुई रद्द, देख लें इनकी लिस्ट

 आज भारतीय रेलवे  ने कई ट्रेनों को रद्द या रीशैड्यूल कर दिया है. रेलवे 8 जनवरी 2023 को 350 ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से रद्द  की हैं. 260 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 90 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. कैंसिल हुई ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, लोकल व पैसेंजर शामिल हैं.

रद्द हुई ट्रनों में लगभग हर रेल जोन की ट्रेनें शामिल हैं.  नई दिल्ली-हावड़ा जंक्शन स्पेशल 00470, कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर 04130 व मेरठ सिटी से गाजियाबाद 04148 आदि शामिल हैं.इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है.

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.

683 पदों पर यहाँ निकली भर्ती, आज ही करें अप्लाई

डिशा लोक सेवा आयोग  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। OPSC ने ओडिशा सिविल सर्विस परीक्षा 2022 को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 16 फरवरी 2023

पदों का विवरण- 683 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा – उम्मीदवारों की आयु सीमा 38 वर्ष मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OPSC की आधिकारिक वेबसाइट (opsc.gov.in) के माध्यम से 16 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

Firefox ने भारतीय बाजार में ‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल इस मूल्य के साथ की पेश

 साइकिल निर्माता कंपनी Firefox ने भारतीय बाजार में अपनी ‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल को उतार दिया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 74,999 रुपये है।

Firefox का दावा है कि अर्बन इको भारत की पहली ऐप-बेस्ड ई-बाइक है और अर्बन इको एक भविष्य के लिए तैयार स्मार्ट बाइक है। यह जर्मन तकनीक पर आधारित बाइक है और डिजाइन CE, REACH और RoHS से प्रमाणित है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन, फीचर्स, शहर-खास एर्गोनॉमिक्स और जोमेट्री में यूरोपीय स्टैंडर्ड के अनुरूप है। इसमें एर्गोनोमिक ग्रिप्स, हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और सिंगल पावर बटन से लैस फ्लैट हैंडलबार हैं।  खर्च की गई कैलोरी और हृदय गति का ट्रैक रख सकते हैं और ई-साइकिल में 5-पेडल असिस्ट मोड का विकल्प भी है।

‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ ई-साइकिल 10Ah बैटरी से चलती है। कंपनी के सीईओ श्रीराम सुंदरसन ने कहा- ‘ई-साइकिल्स शहरी गतिशीलता का भविष्य हैं और समग्र रूप से ईवी क्षेत्र भी क्रांति में सबसे आगे है।  जो फूटने की प्रतीक्षा कर रहा है क्योंकि यूरोप में हम पहले ही क्रांति होते देख चुके हैं।’

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड जहां हल्का घटा है तो वहीं डब्ल्यूटीआई में बेहद मामूली तेजी है.

ब्रेंट क्रूड 0.12 डॉलर (0.15%) घटकर 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज भारत के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पंजाब में पेट्रोल में 96.89 रुपये (0.49 रुपये की बढ़त) और डीजल 87.24 (0.48 की बढ़त) पर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

वॉट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कैसे करें? बस फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

वॉट्सऐप ने एक नए प्रॉक्सी फीचर की घोषणा की है जो यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक होने पर भी मैसेजिंग ऐप तक एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति देगा. हमारी इच्छा है कि 2023 में इस तरह का इंटरनेट शटडाउन देखने को न मिले, जिस तरह हमने ईरान में देखा है.

उन्हें तत्काल सहायता प्राप्त करने से रोकती हैं. गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए ऐप पर प्रॉक्सी सपोर्ट रोलआउट किया है.अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं

वॉट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

1- सबसे पहले अपने डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करें.

2-अब ऊपर की ओर दाएं कोने से सेटिंग ओपन करें.

3- यहां स्टोरेज पर जाकर डेटा का विकल्प चुनें.

4- इसके बाद प्रॉक्सी में जाकर Use proxy पर टैप करें.

5- अब प्रॉक्सी सेट अप करें और प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें.

6- एड्रेस सेव होने के बाद सेव पर क्लिक कर दें.

7- प्रॉक्सीसेट हो जाने के बाद आपको एक हरे रंग का चेक दिखाई देगा.

प्रॉक्सी भी हो सकती है बैन

गौरतलब है कि अगर आप प्रॉक्सी सेट करने के बाद भी मैसेज रिसीव या सेंड नहीं कर पा रहे हैं, फिर एक नया प्रॉक्सी सेट अप कर सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि यदि आपके पास इंटरनेट तक एक्सेस है, तो आप सोशल मीडिया या सर्च इंजनों का इस्तेमाल उन विश्वसनीय सोर्स को खोजने के लिए कर सकते हैं, जिन्होंने प्रॉक्सी बनाई है.

Lenovo ने पेश किया ThinkPhone, फोन को मिलेगा Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन

लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने अपने बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में रिवील कर दिया है।

फोन को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसके फ्रंट में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। थिंकफोन को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है।

Lenovo ThinkPhone की कीमत लेनोवो ने थिंकफोन की कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है। यह आने वाले महीनों में अमेरिका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के चुनिंदा देशों में लॉन्च हो सकता है।

Lenovo ThinkPhone की स्पेसिफिकेशन नए लेनोवो थिंकफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें सेंट्रली अलाइंड होल पंच कटआउट है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और दावा किया गया है कि यह 1.25 मीटर से भी गिरने पर खराब नहीं होता। स्मार्टफोन में Aramid फाइबर बैक पैनल और एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम है।

लेनोवो थिंकफोन Microsoft 365, Outlook और Teams मोबाइल एप्स के साथ आता है, जो इसमें पहले से लोड हैं। फोन में मोटोरोला की थिंकशील्ड का प्रोटेक्शन मिलता है, जो फोन को मैलवेयर, फिशिंग, नेटवर्क हमलों से सुरक्षित रखता है।

Realme GT Neo 5 खरीदने से पहले एक बार डाले इसके मूल्य व फीचर्स पर नजर

हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme अपना पहला ऐसा स्मार्टफोन अगले महीने मार्केट में लॉन्च करने वाली है जो सुपर फास्ट 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. 240 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको Realme GT Neo 5 में देखने को मिलेगी.

याद दिला दें कि पिछले साल कंपनी ने 150 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फिलहाल रियलमी जीटी नियो 5 की कंपनी ने सटीक लॉन्च तारीख का तो खुलासा नहीं किया है  इस हैंडसेट को अगले महीने यानी फरवरी में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.

इस आगमी रियलमी मोबाइल फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. रियलमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इस बात को कंफर्म किया है

रियलमी ब्रांड के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में 13 इनबिल्ट टेंपरेचर सेंसर्स, फुल-लिंक सेफ्टी मॉनिटरिंग मैकेनिजम और PS3 फायर प्रोटेक्शन डिजाइन मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस डिवाइस में 6580mm² का हीट डिस्पेंशन एरिया दिया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि 2.34W / CC की हाई पावर डेनसिटी पाने के लिए ये फास्ट चार्जिंग साथ ही फोन पर किए गए टेस्ट ये बताते हैं कि 240 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड से बैटरी लाइफ पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

बीएसएनएल के ग्राहकों को नए साल में लगा झटका, इन रिचार्ज प्लानों को किया महंगा

 भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अन्य कंपनियों की तुलना में कम कीमत पर प्लान ऑफर करती है।  कंपनी की ओर से ये सुविधाएं 3जी सर्विस के तहत दी जाती है।

 एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले बीएसएनएल के प्लान कम कीमत के पड़ते हैं। अगर आप बीएसएनएल यूजर है तो आपके लिए सस्ते प्लान अब महंगे हो चुके हैं।  कंपनी ने अपने चुनिंदा प्लानों की वैधताओं को कम कर दिया है। ऐसे में यूजर्स के लिए प्लानों की कीमतें ऑटोमेटिकली बढ़ गई हैं।

बीएसएनएस की ओर से 269 रुपये वाले प्लानों में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है। हालांकि, ये पहले 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता था। बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।

बीएसएनएस की ओर से 769 रुपये वाले प्लानों में 75 दिनों की वैधता दी जा रही है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें Zing, BSNL ट्यून, और गेमिंग जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

बीएसएनएस की ओर से 769 रुपये वाले प्लानों में 84 दिनों की वैधता दी जा रही है।  2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें Zing, BSNL ट्यून, और गेमिंग जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

गोल्ड और चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जान ले आज का रेट

 देश में गोल्ड का खुदरा कारोबार तो देर शाम तक चलता रहता है, लेकिन थोक का कारोबार शाम को बंद हो जाता है।बाजार में आज सोने की कीमत इस प्रकार रही है।  सोने के रेट के अनुसार आज शाम को 24 कैरेट सोने की कीमत 55796 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई।

यह रेट आज सुबह 55957 रुपये प्रति ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में सुबह से शाम के बीच 161 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 56142 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज चांदी का रेट 67678 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 68200 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 522 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई से 7,322 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।

शेयर मार्किट में दूसरे दिन गिरावट दर्ज, सेंसेक्स में दिखी 304 अंक की गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और बीएसई सेंसेक्स 304 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। विदेशी कोषों की बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 607.61 अंक तक नीचे आ गया था।

नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारती एयरटेल शामिल हैं।