Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का किया उद्घाटन, ये हैं 5G के फायदें

रिलायंस जियो ने हाल ही में इंदौर और भोपाल में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की थी। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अब अपनी 5G सेवा दूसरे शहर में शुरू कर दी है।  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया।

 केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा में आज 5जी सेवाओं का उद्घाटन किया गया है और अगले कुछ महीनों में पूरे राज्य में सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। भुवनेश्वर में SOA विश्वविद्यालय में एक 5G लैब स्थापित की गई है।फरवरी 2023 तक ओडिशा के राउरकेला, बेरहामपुर, पुरी, संबलपुर और बालासोर शहरों को कवर करेगा

रिलायंस Jio ने भुवनेश्वर और कटक में ग्राहकों के लिए Jio वेलकम ऑफर भी पेश किया है।  Jio True 5G के साथ, Jio उपयोगकर्ता अपने 5G-सक्षम स्मार्टफ़ोन पर 500 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस के बीच गति का अनुभव कर सकते हैं।

Whatsapp में इस साल देखने को मिलेगा बदलाव, आने वाले हैं कई नए फीचर्स

मैसेजिंग Whatsapp लगातार नए-नए फीचर मिलते रहते हैं और यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए साल 2023 में कई नए फीचर जोड़े जाएंगे।हमने इस वर्ष आने वाली नई सुविधाओं की एक सूची तैयार की है।

 यूजर्स को iOS ऐप में नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स छोटी विंडो में वीडियो कॉल करते हुए भी दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप में व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो भेजने का विकल्प मिलता है। इस सुविधा के साथ भेजी गई मीडिया फ़ाइलें केवल एक बार देखी जा सकती हैं और स्क्रीनशॉट नहीं ली जा सकतीं।

यह सुविधा नए साल पर टेक्स्ट के लिए भी उपलब्ध होगी और देखें कि एक बार टेक्स्ट भेजा जा सकता है या नहीं। इस तरह संवेदनशील या व्यक्तिगत संदेश भेजना आसान होगा।

Motorola ThinkPhone जल्द मार्किट में होगा लांच, ये होगा संभव मूल्य

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन की पहली झलक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में देने वाली है।

थिंकफोन को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है। जो हाल के सभी लीक से मेल खाता है। रिपोर्टों के अनुसार, फोन की डिवाइस में एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक ‘एरामिड फाइबर इनले’ रियर शेल है।

मोटोरोला ने ट्वीट कर नए ThinkPhone की पुष्टि की है। कंपनी थिंकफोन की लॉन्चिंग CES 2023 टेक कॉन्फ्रेंस में करने वाली है, जो 5 जनवरी से 8 जनवरी तक लास वेगास में आयोजित किया जाएगा।

Motorola ThinkPhone के संभावित स्पेसिफिकेशनलीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला थिंकफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस POLED डिस्प्ले मिलेगा फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

भारत में लॉन्च होगी ये SUV जिसे एक नजर में देखते ही इसके दीवाने हो जाएँगे आप

होंडा लंबे समय से भारत के लिए एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जो आने वाले वर्षों में ब्रांड को भारतीय बाजार में मजबूत बनाए रखेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार निर्माता अपनी नई एसयूवी को इस साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है।

होंडा की नई एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder से होगा।होंडा 2023 के मध्य में अपनी मध्यम आकार की एसयूवी का अनावरण करेगी, जबकि लॉन्च त्योहारी सीजन के दौरान होगा।

भारत में अमेज़ द्वारा उपयोग किए जाने वाले चेसिस का एक अद्यतन संस्करण होंडा की नई मध्यम आकार की एसयूवी के लिए उपयोग किया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी। कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर आगामी एसयूवी के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। होंडा ने खुलासा किया है कि मध्यम आकार की एसयूवी भारत-विशिष्ट होगी।

इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के बाद ये होगी टोयोटा की अगली कार, डाले एक नजर

टोयोटा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी लॉन्च की है। इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तय की गई है।

इसके बाद टोयोटा की बड़ी लॉन्चिंग अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा होगी। क्रिस्टा को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद टोयोटा एक छोटी एसयूवी लाने जा रही है।

इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी दी जाएगी। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 100बीएचपी और 150एनएम के आसपास होगा। इसमें 1.2L Dualjet या 1.5L Dualjet पेट्रोल इंजन विकल्प भी मिल सकते हैं।

टोयोटा एसयूवी में हाईराइडर और ग्लैंजा की झलक देखी जा सकती है। इसमें अधिक कोणीय रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, छोटे रियर क्वार्टर ग्लास के साथ रेक विंडो लाइन और मारुति YTB की तुलना में लंबा बूट लिड हो सकता है।एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक एसी और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

जोमैटो लिमिटेड के सह-संस्थापक गुंजन पाटीदार ने अपने पद से दिया इस्तीफा

खाना ऑर्डर करने का ऑनलाइन मंच जोमैटो लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने  को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।  पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए मूल प्रौद्योगिकी प्रणाली का निर्माण किया था।

जोमैटो ने कहा, ”कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है।” हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी। पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और सह-संस्थापक, मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था।

गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे। उन्हें 2020 में कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) पद से पदोन्नति देकर सह-संस्थापक बनाया गया था।

LPG उपाभोक्ताओं को नए साल में लगा झटका, Cylinder के दाम में हुई बढ़ोतरी

 नए साल पर  LPG उपाभोक्ताओं को झटका लगा है। आज घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट अपडेट हो गए हैं।

नए साल में एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया है। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए। इसमें 12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा।

नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला थाआज यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें 6 जुलाई 2022 को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था। वह भी उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।

कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिखी, यहाँ जानिए आज का रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी दिख रही है. पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में करीब 3 डॉलर का उछाल आया है और ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल आज 11 पैसे महंगा हुआ 96.44 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 11 पैसे बढ़कर 89.64 रुपये लीटर है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 5 पैसे चढ़कर 96.89 रुपये लीटर हो गया. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 डॉलर चढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव 1.25 डॉलर बढ़कर 80.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.85 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

 

8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लांच हुआ Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

चीनी ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi K60 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के जल्द ही वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है.  Redmi K60 को Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन का अनावरण किया है. इसमें Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E शामिल हैं. टिपस्टर का कहना है कि Redmi K60e फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

यह पहली बार नहीं है जब Redmi फोन को पोको डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया गया हो.  पोको F4 GT को चीन में Redmi K50 गेमिंग के रूप में रीब्रांड किया गया था.Redmi K60 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है.

फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम से लैस है और इसमें 512GB स्टोरेज मिलता है. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का मेन सेंसर मिलता है. वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.

साल 2023 में अपने सैकड़ों यूज़र्स के लिए गूगल ऐसे दमदार फीचर्स करेगा पेश

नए साल की शुरुआत के साथ गूगल भी नए फीचर्स के साथ तैयार है। अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ खास यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स की शुरुआत कर सकता है। यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जाएगा।  गूगल के अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2023  में कंपनी द्वारा पेश किए जा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गूगल की ओर से एक खास फीचर पेश किया जाएगा जिसका काम डॉक्टर की राइटिंग को पढ़ना और समझ पाना आसान होगा। ऐसे में यूजर के लिए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन समझना मुश्किल नहीं होगा और गूगल के इस नए फीचर से लिखावट को पहचाना जा सकेगा।

गूगल की ओर से मल्टी सर्च फीचर का भी ऐलान किया जाएगा। इस फीचर के जारी होने पर यूजर को सर्चिंग में सहूलियत मिल सकती है। इसके जरिए यूजर फोन के कैमरे से फोटो खींचकर या फिर स्क्रीनशॉट से भी सर्च कर सकेगा। इस फीचर के आने पर यूजर्स गूगल फाइलों को डिजी लॉकर में इंटीग्रेट कर सकेंगे। ऐसे में अपने जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन ही एक्सेस कर सकेंगे।