Monday , November 25 2024

बिज़नेस

अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में दर्ज हुई करीब 9 फीसदी की तेजी, की 60 हजार करोड़ की कमाई

Adani Group की 7 कंपनियों ने बीते शुक्रवार 1.40 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए थे,Gautam Adani के शेयरों जबरदस्त जलवा बिखेरा और सातों कंपनियों को कंबाइंडी 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.

अडानी की दो प्रमुख सीमेंट कंपनियों की बात करें तो अंबूजा सीमेंट के शेयरों में पौने पांच फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और एसीसी के शेयरों में ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी की किस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ

Adani Ports & SEZ Ltd के शेयरों में सबसे कम 1.47 फीसदी यानी 11.65 रुपये की तजी देखने को मिली और मार्केट कैप में 2,516.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Adani Power Ltdके शेयरों में 5 फीसदी यानी 13.10 रुपये की तेजी देखने को मिली और कंपनी के मार्केट कैप में 5,052.59 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.

Adani Transmission Ltd के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 8.63 फीसदी यानी 196.15 रुपये का इजाफा देखने को मिला और कंपनी के मार्केट कैप में 21,880.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई.

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज दिखी तेजी, चेक करें ताज़ा रेट

 सोमवार यानी 26 दिसंबर को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी गई। चांदी कुछ हद तक नरम पड़ी है। सोने की कीमत जहां अब भी 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के उपर चल रही हैं।

999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54,476 रुपए है।  999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम 67,706 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। शुक्रवार को चांदी 67,822 रुपए प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 54366 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं, जो 26 दिसंबर की सुबह 54476 रुपए तक पहुंच गईं।

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव और ग्लोबल इक्विटी मार्केट में कमजोरी के चलते सोने में जमकर खरीदारी हो रही है। सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 55,500 के स्तर तक पहुंच सकती हैं।

 

Mother Dairy ने एक बार फिर दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, चेक करें नया रेट

मदर डेयरी  ने एक बार फिर दूध  की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने 2 दूध में रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। मदर डेयरी केवल दिल्ली-एनसीआर में हर दिन 30 लाख लीटर दूध बांटती है। पहले नवंबर और अक्टूबर में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाते हुए अब 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है।

गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।मदर डेयरी ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि किसानों से दूध खरीदने की लागत भी बढ़ गई है, जिसके चलते कीमतों में बढोतरी का फैसला किया गया है।

मदर डेयरी के दूध महंगा करने के बाद अब आशंका है कि दूसरी दूध कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं।   पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने 21 नवंबर को ही दूध के दाम बढ़ाए थे। दिल्ली एनसीआर में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए प्रति लीटर, जबकि भैंस के दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढोतरी की थी।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज दिखा बदलाव, यहाँ चेक करें रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी तेजी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज स्थिर रहीं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 3.69 प्रतिशत उबलकर 83.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी टिकाव रहा। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं।

महानगर…………पेट्रोल………….डीजल ……………………(रुपए प्रति लीटर)

दिल्ली…………..96.72……..89.62

मुंबई …………..106.31…….94.27

कोलकाता …….106.03…….92.76

चेन्नई…………..102.63…….94.24

साल 2022 में दोपहिया ई-बाइक और ई-स्कूटर की मांग में बढ़ोतरी, लेकिन इस चीज़ की बढ़ी चिंता

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी ने लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख करने को मजबूर किया।इससे दोपहिया ई-बाइक और ई-स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ी है।

टाटा जैसी बड़ी ऑटो कंपनी द्वारा कम्पैक्ट एसयूवी और सेडान में ई-वी का विकल्प उपलब्घ कराने से फोर व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री तेजी से बढ़ी।

इस बाजार में साल 2021 से साल 2026 तक 44 प्रतिशत से अधिक की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है। कई ई-स्कूटर में आग लगने की घटना के बाद सेफ्टी को लेकर चिंता बरकरार है। आने वाले समय में कंपनियों को सेफ्टी के फ्रंट पर काम करना होगा।

ईवी इंडस्ट्री को तेजी से ग्रोथ करने में सरकारी पहलों और नीतियों की बड़ी भूमिका है। ईवी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों को कई इंसेटिव दिए हैं। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है।

भारत सरकार और कई अन्य राज्य सरकारों द्वारा अपने ई-मोबिलिटी सार्वजनिक परिवहन प्रयोग के हिस्से के रूप में कई प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बसें शुरू की गई हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को बड़ा बाजार मिला है।  चार्जिंग स्टेशन का जाल बिछने से यह मांग और तेज होने की उम्मीद है।

Twitter यूजर्स के लिए आई खबर, 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अब कर सकेंगे अपलोड

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर  ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा को जोड़ दिया है। अब ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट तक की ड्यूरेशन वाली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले ट्विटर पर ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर रोलआउट किया गया है।

ट्विटर के नए फीचर को क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।  मस्क ने अपनी घोषणा में कहा कि ट्विटर ब्लू यूजर्स और वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे।  ब्लू यूजर्स 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट और फोनपे हुए अलग, समीर निगम ने कहा-“फ्लिपकार्ट और फोनपे 40-40 करोड़ के प्रयोगकर्ताओं…”

फ्लिपकार्ट और फोनपे  ने अलग होने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और दोनों कंपनियां अमेरिका की खुदरा कंपनी वॉलमार्ट के तहत काम करना जारी रखेंगी. इस लेन-देन के तहत वॉलमार्ट की अगुवाई में फ्लिपकार्ट सिंगापुर और फोनपे सिंगापुर के मौजूदा शेयर धारकों ने फोनपे इंडिया में सीधे शेयर खरीदे हैं. इससे फोनपे के पूरी तरह से भारतीय कंपनी बनने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

 फोनपे के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी समीर निगम  ने कहा- फ्लिपकार्ट और फोनपे 40-40 करोड़ के प्रयोगकर्ताओं के साथ अब भारतीय ब्रांड हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी वृद्धि के अगले चरण को देख रहे हैं.

संपत्ति प्रबंधन और कर्ज देने के व्यवसाय में निवेश कर रहे हैं. इसके साथ ही हम देश में यूपीआई  भुगतान की वृद्धि की अगली लहर का हिस्सा बन रहे हैं. इससे हम अरबों भारतीय के वित्तीय समावेशन के अपने दृष्टिकोण को पूरा कर सकेंगे.

धातुओं में कमजोरी के रुख के बीच आज सोने-चाँदी के रेट में दिखा ये बदलाव, जरुर देखें

वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 372 रुपये गिरकर 54,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

 पिछले कारोबार में सोना 55,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी पिछले कारोबार के 69,258 रुपये प्रति किलोग्राम से 15 रुपये की मामूली तेजी के साथ 69,273 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “दिल्ली बाजार में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 372 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 54,853 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।”

अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पता चला है कि देश की अर्थव्यवस्था पहले के अनुमान से ज्यादा तेजी से पलटी, डॉलर को बढ़ावा दिया और संभावित रूप से मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए फेडरल रिजर्व को आक्रामक रास्ते पर स्थापित किया।”

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आया उछाल, इन शहरों में बदल गए रेट

ग्‍लोबल मार्केट में पिछले 24 घंटे के दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में बड़ा उछाल दिख रहा है और इस सप्‍ताह पहली बार ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर के ऊपर गया है.इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में कई राज्‍यों में गिरावट दिख रही है.

तेल कंपनियों ने आज भी दिल्‍ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल के दाम नहीं बढ़ाए हैं.  डीजल 45 पैसे गिरकर 94.25 रुपये लीटर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर से ज्‍यादा चढ़कर 82.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज ढाई डॉलर बढ़कर 78.65 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.47 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– जयपुर में पेट्रोल 108.32 रुपये और डीजल 93.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

सोने-चांदी में निवेश का सुनेहरा अवसर, 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से हुआ महंगा

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है।

 सोने के साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई।  सोना 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 328 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी से उछाल दर्ज की गई।

बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदीकी कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 328 रुपये की तेजी के साथ 68177 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी  951 रुपये प्रति किलो की दर से मंहगा कर 67849 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 195 महंगा होकर 54700 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 194 रुपया महंगा होकर 54481 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 178 रुपया महंगा होकर 50105 रुपये, 18 कैरेट वाला 146 रुपया महंगा होकर 41025 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 115 रुपये महंगा होकर 32000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।