Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

2025 तक आएगा Bigbasket का IPO, Tata Group ने बनाया ये प्लान

ब किसी स्टार्टअप के पास टाटा ग्रुप  जैसे बड़े कारोबारी समूह का साथ हो, तो उसे क्या ही मुश्किल हो सकती है. ये बात बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी बिगबास्केट  पर एकदम सटीक बैठती है.

अब टाटा समूह का हिस्सा बन चुकी इस ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी  के आईपीओ  की हलचल तेज हो गई है. इसके लिए टाटा ग्रुप ने एक बड़ा प्लान भी तैयार किया है. बिगबास्केट का इस समय पूरा फोकस अपनी ऑल इंडिया पहुंच बढ़ाने पर है. कंपनी बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है. हाल ही में बिगबास्केट ने नई फंडिंग जुटाई है.

बिगबास्केट के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपुल पारेख का कहना है कि कंपनी अगले 24 से 36 महीनों के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर सकती है. पर उससे पहले वह अधिक संख्या में प्राइवेट कैपिटल जुटाएगी.

अगले साल से भारतीय सड़कों पर नहीं दिखेंगी ये कारें, इस वजह से बंद हो जाएगी बिक्री

नया साल आने में बस कुछ दिन का वक्त बचा है।  साल 2023 के अप्रैल महीने में देशभर में नया उत्सर्जन नियम लागू हो जाएगा। यह कदम प्रदूषण रोकने के लिए उठाया गया है।

 इस नियम की वजह से कई बड़ी कंपनिया लग्जरी कारों को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर सकती हैं। अप्रैल 2023 से सरकार नया उत्सर्जन नियम लागू करने जा रही है। इस नियम के आने के बाद सभी गाड़ियों के उत्सर्जन को रियल टाइम में चेक किया जाएगा। इसको चेक करने वाहनों में खास तरह की टेक्नोलॉजी यूज की जाएगी।

जिन कारों की बिक्री बंद हो सकती है,  ह्यूंदै की आई-20 डीजल, वर्ना डीजल, रेनो क्विड 800, निसान किक्स, मारुति ऑल्टो 800, होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन, टाटा अल्ट्रोज डीजल, महिंद्रा मराजो, अल्ट्यूरस जी4, केयूवी 100, स्कोडा सुपर्ब, ऑक्टेविया, होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन, अमेज डीजल, जैज और डब्ल्यूआरवी जैसी कार शामिल है।

कार की इंजन को अपग्रेड करने में कंपनियों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिसकी वजह से कार की कीमत काफी बढ़ जाएगी। उतनी कीमत में बाजार में और भी ऑप्शन मौजूद हैं। इससे कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जीमेल यूज़र्स को मिलेगा डेटा सुरक्षा के लिए ये नया फीचर, इन लोगों के लिए नहीं हैं उपलब्ध

Google ने घोषणा की है कि वह जल्द ही अपनी ईमेल सेवा जीमेल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जोड़ देगा। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को डेटा सुरक्षा की एक और परत प्रदान करेगी।

इस सेवा का लाभ लेने वाले लोगों को क्लाउड साइड एन्क्रिप्शन बीटा के लिए साइन अप करना होगा और एक आवेदन भरना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है।

ब्लीपिंग कंप्यूटर रिपोर्ट करता है कि CSE पहले से ही Google ड्राइव, Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स, Google मीट और Google कैलेंडर पर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।  ईमेल हेडर, टाइमस्टैम्प और प्राप्तकर्ता सूची एन्क्रिप्ट नहीं की जाएगी। आप ‘प्राप्तकर्ता’ फ़ील्ड के बगल में स्थित लॉक आइकन पर क्लिक करके व्यक्तिगत ईमेल पर CSE को टॉगल कर सकते हैं।

यह सुविधा वर्तमान में व्यक्तिगत Google खाता उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है। गूगल ने कहा कि कंपनी इसे साल 2023 में पेश करेगी। गूगल ने बीटा की घोषणा करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यूजर्स का डेटा ज्यादा सुरक्षित होगा।

इन्फिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा 5G आज भारतीय मार्किट में इस मूल्य व फीचर्स के साथ देगा दस्तक

 इन्फिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा आज (20 दिसंबर) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन इस फोन के कुछ खास फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं.पहली बार होगा जब किसी फोन को इतना प्रीमियम फीचर मिलेगा.

फोन में 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 चिपसेट, और 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा. फीचर्स को देखने पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है

इन्फिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा 5जी को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसके टॉप में पंच होल मिलेगा. फोन में 6.8 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ साथ आएगा.

कैमरे के तौर पर इन्फिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 180W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

पेट्रोल-डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, चेक करें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। कारोबार की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड ऑयल एक फीसदी की उछाल के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल भी 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 92.76 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ब्रेंट क्रूड 0.88 डॉलर यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 79.89 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.83 डॉलर यानी 112 फीसदी की बढ़त के साथ 75.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 22 मई के बाद से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल सस्ता होने के बावजूद स्थिर हैं।

गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुए लांच

 सैमसंग ने भारत में उपभोक्ताओं के लिए दो किफायती गैलेक्सी स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई लॉन्च किए। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी ए04 दो वर्जन्स 4 जीबी प्लस 64 जीबी 11,999 रुपये में और 4 जीबी प्लस 128 जीबी 12,999 रुपये में आता है.
गैलेक्सी ए04ई तीन वर्जन्स- 3 जीबी प्लस 32 जीबी 9,299 रुपये में, 3 जीबी प्लस 64 जीबी 9,999 रुपये में, और 4 जीबी प्लस 128 जीबी 11,499 रुपये में आता है।सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक, मोबाइल बिजनेस, अक्षय एस. राव ने एक बयान में कहा, “गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई ए सीरीज की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें रैम प्लस के साथ 8 जीबी मेमोरी, 128 जीबी तक का हाई स्टोरेज, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और फेस रिकग्निशन जैसी सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं आपके फोन को अनलॉक करने के लिए हैं।”
गैलेक्सी ए04 में 50एमपी का डुअल रियर कैमरा है, जबकि गैलेक्सी ए04ई में 13एमपी का डुअल कैमरा सेटअप है। यादगार पलों को कैद करने के लिए अलग-अलग मोड के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले पोट्र्रेट सुनिश्चित करने के लिए रियर डेप्थ लाइव फोकस कैमरा है।

एक जनवरी 2023 से बदल जाएंगे बैंक के ये सभी नियम, आज ही जान लें

आपने बैंक लॉकर लिया हुआ है या लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संशोधित अधिसूचना बैंक लॉकर के मामले में मनमानी नहीं कर सकेंगे और ग्राहक को नुकसान होने की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकेंगे।

एसबीआई और पीएनबी समेत अन्य बैंकों ने ग्राहकों को एसएमएस के जरिये नए नियमों की जानकारी देनी शुरू कर दी है। बैंक एक 1 जनवरी 2023 तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ अपने लॉकर करार (एग्रीमेंट) का नवीनीकरण करेंगे।

विधिवत मुहर लगे कागज पर दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित लॉकर समझौते की एक प्रति लॉकर किराएदार को उसके अधिकारों और जिम्मेदारियों को जानने के लिए दी जाती है। करार की मूल प्रति बैंक की उस शाखा के पास रहता है जहां लॉकर की सुविधा ग्राहक को दी गई होती है।

आरबीआई ने कहा कि बैंकों को खाली लॉकरों की सूची और लॉकर की प्रतीक्षा सूची संख्या दिखानी होगी। लॉकर का किराया 1,500 रुपये है, तो बैंक को अन्य रखरखाव शुल्कों को छोड़कर आप से 4,500 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकते हैं।

रिजर्व बैंक के संशोधित निर्देश अधिसूचना के अनुसार बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके लॉकर करार में कोई अनुचित नियम या शर्तें शामिल नहीं हैं। बैंक के हितों की रक्षा के लिए अनुबंध की शर्तें आवश्यकता से अधिक कठिन नहीं होंगी।

Flipkart Big Savings Days Sale की हुई शुरुआत, इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर आज से Big saving days सेल की शुरूआत हुई है। साल के अंत में Flipkart Big Savings Days Sale भारतीय लोगों के लिए बेहद खास है।

 आज से Flipkart Big Savings Days Sale की शुरूआत हो रही है। यह सेल 21 दिसंबर तक लाइव रहेगा। सेल में इलेक्ट्रानिक्स प्रॉडक्ट से लेकर क्लोथिंग तक पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

लोगों को बैकं के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर लाइव सेल में SBI और Kotak Bank के कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी कनरे वाले ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए हम ऐपल प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

ऐपल ने पिछले ही साल iPhone 13 लॉन्च किया था। एप्पल 13 की ओरीजनल प्राइस 69,900 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 13 को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।   एक्चेंज ऑफर पर पुराने फोन बदलने की कुछ शर्ते हैं। इसके लिए आपको एक्चेंज के शर्तों को ठीक से जानना होगा।

सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी हुई दर्ज़, फटाफट चेक करें

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 957 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.

 इस बिजनेस वीक  की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 53,908 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,998 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

13 दिसंबर, 2022- 54,030 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 दिसंबर, 2022- 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम

15 दिसंबर, 2022- 53,894 रुपये प्रति 10 ग्राम

16 दिसंबर, 2022- 53,998 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 दिसंबर, 2022- 67,642 रुपये प्रति किलोग्राम

15 दिसंबर, 2022- 66,568 रुपये प्रति किलोग्राम

16 दिसंबर, 2022- 66,065 रुपये प्रति किलोग्राम

अगर आप सोना में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.  सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. सरकार सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी सीरीज खोलने जा रही है.

आज चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आया बदलाव, फटाफट करें चेक

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कमी आई है. ब्रेंट क्रूड 2.17 डॉलर (2.67%) गिरकर 79.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.

आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 0.96 रुपये बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.93 रुपये महंगा होकर 93.66 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 रुपये बढ़कर 103.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.59 रुपये की तेजी के साथ 96.55 रुपये पर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.