जब किसी स्टार्टअप के पास टाटा ग्रुप जैसे बड़े कारोबारी समूह का साथ हो, तो उसे क्या ही मुश्किल हो सकती है. ये बात बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी बिगबास्केट पर एकदम सटीक बैठती है.
अब टाटा समूह का हिस्सा बन चुकी इस ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी के आईपीओ की हलचल तेज हो गई है. इसके लिए टाटा ग्रुप ने एक बड़ा प्लान भी तैयार किया है. बिगबास्केट का इस समय पूरा फोकस अपनी ऑल इंडिया पहुंच बढ़ाने पर है. कंपनी बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है. हाल ही में बिगबास्केट ने नई फंडिंग जुटाई है.
बिगबास्केट के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपुल पारेख का कहना है कि कंपनी अगले 24 से 36 महीनों के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर सकती है. पर उससे पहले वह अधिक संख्या में प्राइवेट कैपिटल जुटाएगी.