Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

उत्तर प्रदेश में आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई, अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी

त्तर प्रदेश सरकार इन दिनों फरवरी में होने वाले UP Global Investors Summit की तैयारियों में व्यस्त है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का लक्ष्य इस समिट के माध्यम से राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित करना है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि बृजेश पाठक ने अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पैसेफिक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इसमें खाद्य उत्पाद, कृषि और आईटी इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन शामिल रहे. उपमुख्यमंत्री ने सभी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया.

बृजेश पाठक ने जानकारी दी कि राज्य में लैटिन अमेरिकी खाद्य उत्पाद कंपनी आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई है. इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है.  इसमें चॉकलेट, आइसक्रीम और कुकीज सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा कंपनी कई और कन्फेक्शनरी उत्पाद भी बनाती है.

यूपी और बिहार के कई शहरों में आज कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार दो दिन तेजी के बाद आज फिर बड़ी गिरावट दिख रही है. यूपी और बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी आई है.

आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 1 पैसे सस्‍ता होकर 96.64 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ में भी पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 96.44 रुपये लीटर हो गया,

ब्रेंट क्रूड आज सुबह करीब 1.5 डॉलर गिरकर 81.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब सवा डॉलर की गिरावट के साथ 76.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

 पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Realme 10 Pro को Flipkart पर सस्ते दाम में खरीदने का सुनेहरा मौका, जल्द देखें

 हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने ग्राहकों के लिए पिछले हफ्ते अपनी Realme 10 Pro Series के अंतर्गत रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन को उतारा था.आज यानी 16 दिसंबर से इस रियलमी मोबाइल फोन की बिक्री Flipkart पर ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. सेल 12 बजे से शुरू होगी

रियलमी 10 प्रो 5जी मोबाइल फोन की कीमत, इस हैंडसेट में दी गई खूबियां और इस डिवाइस के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

 इस रियलमी मोबाइल में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

इस रियलमी 5जी स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. इन मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 18,999 रुपये और 19,999 रुपये है. इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है.

Flipkart Big Saving Day Sale की कल से होगी शुरुआत, मिलेगी स्मार्ट टीवी पर शानदार छूट

फ्लिपकार्ट पर 16 दिसंबर से Flipkart Big Saving Day Sale की शुरुआत होने वाली है। यह सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली है। इस सेल में कई कंपनियों के स्मार्ट टीवी पर शानदार छूट मिलेगी।

Blaupunkt के बयान के मुताबिक फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल में ग्राहकों को Blaupunkt के 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी की खरीद पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं मात्र 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है।

स्मार्ट टीवी पर 30 फीसदी तक के डिस्काउंट की घोषणा की गई है। इन मॉडल पर मिलेगा डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की इस सेल में जर्मन-रूटेड कंपनी Blaupunkt स्मार्ट टीवी के 55 इंच वेरियंट को 40,999 रुपये, 50 इंच वेरियंट को 35,999 रुपये और 65 इंच वेरियंट को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्मार्ट टीवी के साथ 60 वॉट स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, गूगल टीवी में 360 डिग्री सराउंड साउंड का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप वॉयस कमांड देकर अपने टीवी को स्विच ऑन-ऑफ और ऑपरेट कर सकते हैं।

वीवो एस16 जल्द मार्किट में देगा दस्तक, 22 दिसंबर को इस मूल्य के साथ होगा लांच

वीवो अपनी नई सीरीज पर काम कर रही है, जिसका नाम वीवो एस16 है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन 22 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इनके नाम वीवो एस16 प्रो, वीवो एस16 और एस16ई होंगे।

इन स्मार्टफोन्स के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।  तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स। Vivo S16 Pro को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर सामने आ चुके हैं। इसमें कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की संभावना है।

बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका उपयोग चौकोर आकार के मॉड्यूल में किया जाएगा। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैमरा बंप में ग्लॉसी सरफेस देखा जा सकता है।

इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo S16 में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

मेटा ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया HMA टूल, कंटेंट को हटाने में करेगा मदद

 मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद, बाल शोषण और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए ‘हैशर-मैचर-एक्शनर’ यानी एचएमए नाम का एक विशेष ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है।

मेटा ने कहा कि एचएमए टूल प्लेटफॉर्म को अपना डेटाबेस बनाने और चलाने की अनुमति देता है। इसके साथ ही उन्हें हैश डेटाबेस को ऑपरेट करने की भी सुविधा मिलती है। कंपनी ने आगे कहा कि इस टूल से प्लेटफॉर्म नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को आसानी से पहचान सकेंगे और हटा सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल वैश्विक सुरक्षा पर 5 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं और 40 हजार से ज्यादा लोग इस पर काम कर रहे हैं। आगे बताया गया कि कंपनी के पास सैकड़ों लोगों की एक टीम है जो विशेष रूप से आतंकवाद फैलाने वाली पोस्ट को ब्लॉक करने के काम में लगी हुई है। टीम में कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर आतंकवाद और प्रति-कट्टरता में अकादमिक अध्ययन के लोग शामिल हैं।

मैक्सिमा ने नई स्मार्टवॉच मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो इस मूल्य के साथ मार्किट में की पेश

घरेलू कंपनी मैक्सिमा ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो लॉन्च कर दी है। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है और इसके लिए एचडी माइक और एआई वॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट दिया गया है।

मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच 1.83 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आती है और 100 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्रे में पेश किया गया है।

डिस्प्ले के साथ 600 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। घड़ी के साथ 100 से अधिक घड़ी चेहरे और 200 से अधिक खेल मोड समर्थित हैं। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो से आप फोन के कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकेंगे।

मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच इनबिल्ट गेम्स, हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स और एक्सक्लूसिव मैक्सिमा स्मार्टफिट ऐप के लिए सपोर्ट के साथ आती है।  मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच के अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो यह सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच टाइमर, फीमेल हेल्थ एंड पीरियड ट्रैकर, डीएनडी/पावर सेवर आदि जैसे फीचर्स के साथ आती है।

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ने पेश किया ये कमाल का फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप एप्लिकेशन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कॉन्टैक्ट के नाम से ग्रुप सर्च करने के फीचर सर्च ग्रुप को जारी कर दिया है।

 व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए कॉलिंग बटन को शामिल जारी किया है।सर्च ग्रुप फीचरव्हाट्सएप के नए फीचर को लेटेस्ट स्टेबल व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन में रोल आउट किया जा रहा है। आपको अब तक यदि यह सुविधा नहीं मिली है, तो आप नए वर्जन को अपडेट करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आपको अब ग्रुप खोजने के लिए पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ ग्रुप से जुड़े किसी एक कॉन्टैक्स का नाम सर्च कर लीजिए और आपको उससे जुड़े सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी।

ऐसे काम करेगा फीचरव्हाट्सएप के इस फीचर को पहले से स्मार्टफोन और टैबलेट वर्जन में यूज किया जा सकता है।  फीचर की मदद से ग्रुप खोजने के लिए आपको सर्च बॉक्स में जाना और यहां पर कॉन्टैक्स टाइप करना है और सर्च करना है। अब आपको उस कॉन्टैक्स से संबंधित सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आप दोनों मेंबर हैं।

मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही इस मूल्य व दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में होगा पेश

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। कंपनी का आगामी फोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है।

मोटो ई सरीज के बारे में गीकबेंच प्लेटफॉर्म से काफी कुछ पता चला है। डेटाबेस की लिस्टिंग ने फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया है। इसमें फोन की बैटरी, कैमरा समेत कई जानकारियां हासिल हुईं हैं।

GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर ARM Unisoc T606 प्रोसेसर होगा, जहां प्रत्येक कोर 1.61GHz पर क्लॉक किया जाएगा।

मोटोरोला की ई-सीरीज़ के फोन बजट डिवाइस हैं और Moto E13 एक एंट्री-लेवल मॉडल लगता है।  स्मार्टफोन में एक यूनिसोक T606 चिपसेट पैक होने की उम्मीद है, जो 2GB रैम के साथ समर्थित होगा। हैंडसेट में 3GB से कम रैम के साथ शिप हो सकता है।

Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए पेश किया धमाकेदार ऑफर, 8 रुपये में मिल रहा 2.5GB डेटा

Reliance Jio अक्सर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आता रहता है।अगर जियो के ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाते हैं तो उन्हें एक साल तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।

इस प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 2.5GB डाटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान से रिचार्ज कराने पर मेंबर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को करीब 912.5GB डाटा मिलेगा। 365 दिनों की वैलिडिटी पर नजर डालें तो रोजाना का खर्चा महज 8.27 रुपये आता है।Jio Apps के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इनमें JioTV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud शामिल हैं।

यह जूमिन से 299 रुपये मूल्य के 2 मिनी मैग्नेट का एक सेट मुफ्त में खरीदने के विकल्प के साथ आता है। इसके अलावा Ferns & Petals, Ixigo, Ajio और Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।