Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

दूसरे कारोबारी दिन शेयर मार्किट में मिले जुले रहे संकेत, निफ्टी रहा सपाट

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला वहीं, निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है।

दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला। निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी।

डाओ जोन्स में 528 अंक यानी 1.58 फीसदी चढ़ा। इसी तरह नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल में आधे फीसदी की मजबूती दिख रही है और यह 78.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 1800 डॉलर के नीचे आ गया और यह 1795 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है। चांदी का भाव 23.60 डॉलर प्रति आउंस है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुआ बदलाव, जानिए अपने महानगर का ताज़ा रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट हो गए हैं।नए रेट के मुताबिक लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

यहां पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है। डब्ल्यूटीआई फरवरी वायदा 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, ब्रेंट क्रूड 77.99 डॉलर प्रति बैरल पर है। आंकड़े ब्लूमबर्ग एनर्जी के हैं।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

PM Awas Yojana में लाभ कौन उठा सकता है? और कैसे चेक करें लिस्ट में नाम देखें यहाँ

केंद्र सरकार  देश के गरीब लोगों को पक्के घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. सरकार इस स्कीम के तहत देश के उन नागरिकों पैसा देती है, जिनके पक्के के मकान नहीं हैं.सरकार भगौलिक स्थिति के अनुसार, लोगों को घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराती है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में घर बनाने के लिए मिलने वाली राशि में अंतर होता है.

पीएम अवास योजना के तहक सरकार मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देती है.  पहाड़ी इलाके में इस स्कीम के तहत घर बनाने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलते हैं. पीएम आवास योजना  का लाभ कौन उठा सकता है? इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सावल उठते हैं.

पीएम आवास परियोजना के अधिकारी राजेश त्रिपाठी कहते हैं कि इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं. पीएम आवास योजना का लाभ उन नागरिकों को ही मिलता है, जिनके घर पक्के नहीं होते हैं. स्कीम के तहत जब लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाती है, तो आवेदकों की पूरी जांच की जाती है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट करें चेक

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सोमवार को बदलाव देखने को मिल रहा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,461 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है और अब यह 68,503 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 109 रुपये टूटकर 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था.

आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

निवेशकों के लिए आज आखिर कैसा रहा शेयर मार्किट, फटाफट करें चेक

 वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स 51 अंक के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,130.57 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स एक समय 505.52 अंक यानी 0.81 प्रतिशत तक लुढ़क गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार आया।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहीं।

एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सपाट स्तर पर रहा। निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,497.15 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरावट के साथ 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

टाटा ग्रुप जल्द निवेशकों के लिए मार्किट में लांच करेगा एक नया आईपीओ

टाटा प्ले और टाटा टेक्नोलॉजीज  के आईपीओ  के अफवाहों के बीच टाटा ग्रुप  चुपचाप एक बड़ी तैयारी में जुटा है. 31 दिसंबर 2021 तक टाटा ग्रुप के 29 एंटरप्राइजेज सार्वजनिक रूप से मार्केट में लिस्टेड थे और इनकी कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 314 बिलियन डॉलर  थी.

कहा जा रहा है कि टाटा ग्रुप एक नए तरह के आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुका है.  अभी इसमें कुछ साल का वक्त लगेगा. भारत का इलेक्ट्रॉनिक उद्योग 2025 तक 300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

सेमीकंडक्टर के कारोबार में उतरने के ऐलान ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को सुर्खियों में ला दिया है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बात की पुष्टि की है.  टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत समूह की योजना शुरुआत में एक आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबल और टेस्ट (OSAT) करने की बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसारहै.

टाटा समूह OSAT के लिए मैच्योर तकनीक की तरफ नहीं देख रहा है, जिसकी मदद से उद्योग के रेवेन्यू को लगभग 75-80 फीसदी तक डेवलप कर उसे संचालित करना आसान है. कंपनी एडवांस पैकेजिंग का वैल्यूएशन कर रही है,  TSMC और Intel जैसी प्रमुख कंपनियों के पास एडवांस नोड है. लेकिन भारत में अभी तक कोई फैब्स नहीं है. इसलिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को भी बाहर से संसाधित वेफर्स लाना होगा.

पंजाब नेशनल बैंक के जिन ग्राहकों ने अब तक नहीं करवाया अपना KYC तो पढ़े ये जरुरी खबर

 पंजाब नेशनल बैंक  में अगर आपका भी खाता है तो एक जरूरी काम जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए अब आपके पास सिर्फ एक ही दिन का वक्त बचा है। दरअसल, 12 दिसंबर तक अगर आपका KYC अपडेट नहीं होगा.

पंजाब नेशनल बैंक के जिन ग्राहकों ने अब तक अपना KYC  अपडेट नहीं कराया है, उनके पास अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है। 12 दिसंबर तक जिन कस्टमर्स का KYC अपडेट नहीं होगा, उन्हें ट्रांजेक्शन में परेशानी हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस रिलीज में कहा था कि जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन नहीं हुआ है, अलावा बैंक ने 20 और 21 नवंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका नोटिफिकेशन जारी किया था।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा गया है- RBI की नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी कस्टमर्स के लिए KYC अपडेट कराना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2022 तक KYC अपडेशन के लिए ड्यू था।

अपना KYC अपडेट :
– PNB के खाताधारकों को KYC अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा।
– अगर कोई व्यक्ति ब्रांच नहीं जा पा रहा है तो ई-मेल के जरिए भी KYC अपडेट कर सकता है।
– बैंक का कहना है कि KYC अपडेट कराने के लिए किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है। अगर किसी ग्राहक को केवाईसी से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो अपनी ब्रांच में जाकर बात करने के अलावा कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकता है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर हुआ बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पेट्रोल और डीजल दोनों कच्चे तेल से तैयार होते हैं. जिसे भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तक आयात करता है. इस कच्चे तेल की कीमत में मार्च हाई के बाद से काफी गिरावट आ चुकी हैं.

 कच्चे तेल की कीमत में 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कमी देखने को मिल चुकी हैं. उसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत  में गिरावट देखने को नहीं मिली है.

मार्च के महीने में क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर होते हैं) के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम 131 डॉलर प्रति बैरल के साथ रिकॉर्ड लेवल पर थे.

मौजूदा दाम 76.10 डॉलर प्रति बैरल यानी 6,272.20 रुपये प्रति बैरल यानी 159 लीटर हैं. इस प्रति लीटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 6,272.20/159 : 39.45 रुपये है. मार्च के महीने में 140 लीटर प्रति बैरल यानी 11,538.87 रुपये प्रति बैरल को प्रति लीटर में करें तो 72.57 रुपये प्रति लीटर था.  ब्रेंट 9 महीने में 33.12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया हैं अबतक तो बढ़ सकती हैं आपकी मुसीबत

गर आपने भी अब तक अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया तो सावधान हो जाइए।इनकम टैक्स विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यह सूचना जारी की गई है।

वैसे पैन धारक जो नोटिफिकेशन नंबर 37/2017 के अनुसार छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, वे जल्दी से अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका अनलिंक्ड पैन इनॉपरेटिव हो जाएगा।  इसके लिए–किन प्रोसेस को फॉलो करना जरूरी है।

 पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। इनकम टैक्स विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यही वार्निंग दिया है। इसके अलावा ट्वीट में यह भी लिखा है कि 1 अप्रैल 2023 से आपका अनलिंक्ड पेन निष्क्रिय हो जाएगा।

अगर अभी आप अपने पैन को आधार से लिंक करवाना चाहते हैं तो आपको 1,000 रुपये का लेट फाइन लगेगा। बिना लेट फाइन के पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख बीत चुकी है।

BMW की सबसे पावरफुल कार मार्किट में हुई लॉन्च, ये होगा संभव मूल्य

BMW XM 1978 में लॉन्च किए गए प्रसिद्ध M1 के बाद M ब्रांड के तहत XM दूसरा स्टैंडअलोन उत्पाद है.XM प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ M ब्रांड से आने वाली पहली SUV भी है. 

XM में 4.4-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो ट्विन-टर्बोचार्ज्ड है. यह 644 बीएचपी का अधिकतम पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी है. इसे इलेक्ट्रिक मोड में 88 किमी तक चलाया जा सकता है. बैटरी को 7.4 kW एसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. 

बीएमडब्ल्यू एक्सएम की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. अगर कोई व्यक्ति M ड्राइवर पैकेज का विकल्प चुनता है तो टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटे तक बढ़ जाती है. 

लुक्स की बात करें तो XM में एक BMW M किडनी ग्रिल, LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ ट्विन LED हेडलैम्प्स और बड़े एयर इंटेक्स मिलते हैं. एल साइज के टेल लैंप में रोशनी के लिए एलईडी भी हैं. कार में 22 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं.