Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

टाटा ग्रुप जल्द बनाएगा सेमीकंडक्टर चिप, 7.4 लाख करोड़ रुपए का होगा निवेश

टाटा ग्रुप अब देश में अगले कुछ सालों में सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन शुरू करेगा। इस बारे में टाटा संस के टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन एक इंटरव्यू में जानकारी दी है।  चंद्रशेखरन ने कहा, ‘टाटा ग्रुप देश में नमक से लेकर स्टील तक बनाता है, ऐसे में टाटा ग्रुप अगर सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन करने लग जाएगा तो ग्लोबल लेवल पर चिप की सप्लाई चेन का एक अहम हिस्सा बनने में देश को काफी मदद मिल सकती है। टाटा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे क्षेत्रों में कुछ और नए बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रही है।’

टाटा ग्रुप की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स देश में सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन करेगी। एन चंद्रशेखरन ने बताया कि टाटा ग्रुप्स ने अगले 5 सालों में 90 अरब डॉलर का निवेश (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) की योजना बनाई है।

टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत सेमीकंडक्टर एसेम्बली टेस्टिंग बिजनेस शुरू देश में शुरू करने की योजना पर टाटा ग्रुप विचार कर रहा है। गौरतलब है कि टाटा ग्रुप ने साल 2020 में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बनाया था।

Noise ने Colorfit लूप ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच भारतीय मार्किट में की लांच, जरुर देखें

Noise ने Colorfit लूप ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ भारत में अपने ट्रू सिंक स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार किया। यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। डिवाइस iOS और Android प्लेटफॉर्म के साथ फ्रेंडली है, और आप इसे नॉइज़फिट ऐप का यूज करके ऑपरेट कर सकते हैं।

वजन की बात करें तो यह पहनने के बाद आपकी कलाई पर हल्का महसूस कराएगा, इसका वजन केवल 37.9 ग्राम है, और सिलिकॉन स्ट्रैप के सभी फुटप्रिंट 22.6 मिमी है। आप राइट ओर दिए गए बटन से गियर को कंट्रोल कर सकते हैं। नॉइज कलरफिट लूप स्मार्टवॉच की कीमत, अवेलेबिलिटी और फीचर्स पर नज़र डालते हैं।

Noise कलरफिट लूप Flipkart और GoNoise.com पर पहले से ही मौजूद है, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। आप डिवाइस को 6 कलर ऑप्शन में ले सकते हैं: जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, मिस्ट ग्रे, डीप वाइन और रोज पिंक

Samsung Galaxy M04 मार्किट में हुआ पेश, कम दाम में मिलेगा तगड़ा स्मार्टफोन

सैमसंग ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है।सैमसंग गैलेक्सी एम04  को आधिकारिक तौर पर अमेज़न पर लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत देश में 10,000 रुपये से कम है।

 सैमसंग गैलेक्सी M04 HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी, पीछे 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, जैसे फीचर के साथ आता है। आइए भारत में सैमसंग गैलेक्सी M04 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स पर डिटेल से जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M04 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसकी कीमत अमेज़न इंडिया पर 8,499 रुपये है। हालाँकि, कंपनी 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ एक और वेरिएंट को टीज़ कर रही है.

स्मार्टफोन की बिक्री 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च की घोषणा के दौरान कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच टीज कर दी थी। सैमसंग गैलेक्सी एम04 में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का डिस्प्ले है।

उसने IPS, TFT या AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया है या नहीं। इसमें फ्रंट सेंसर लगाने के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। कंपनी गैलेक्सी M04 पर किसी भी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को टीज़ नहीं कर रही है, इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह केवल 60Hz पैनल है।

सोने की कीमत में आज दिखा बदलाव, फटाफट चेक करें आज का गोल्ड भाव

शादियों सीजन में सोना खरीदारी का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। सोने की कीमत में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है।

गुरुवार को सोना 197 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 640 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद गुरुवार को सोना करीब 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65400 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 640 रुपये की तेजी के साथ 65358 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी  70 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 64718 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53565 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49263 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 148 रुपया महंगा होकर 40335 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 115 रुपये महंगा होकर 31461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है।  चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14622 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज दिखी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए ताज़ा रेट

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.62 96.72
मुंबई 94.27 106.31
कोलकाता 92.76 106.03
चेन्नई 94.24 102.63

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है

बड़ी खबर: इन 6 लाख यूजर्स का पर्सनल डाटा हुआ चोरी, लॉगिन पासवर्ड तक…

भारत के करीब 6 लाख यूजर्स का पर्सनल डाटा चोरी करके बॉट मार्केट्स में बेच दिया गया है। इस डाटा में फिंगरप्रिंट से लेकर लॉगिन पासवर्ड तक की जानकारियां शामिल हैं।

नॉर्डवीपीएन ने अपनी स्टडी में बताया कि चोरी किए गए डाटा में यूजर्स का लॉगिन, कुकीज, डिजिटल फिंगरप्रिंट, स्क्रीनशॉट और दूसरी पर्सनल जानकारियां शामिल हैं।

पर्सनल जानकारियों की कीमत 490 रुपये तय की गई है। नॉर्डवीपीएन ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि डाटा चोरी में दुनियाभर के करीब 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा भारतीयों का डाटा चुराया गया है। भारत से करीब 6,00,000 लोगों का डाटा चोरी किया गया है, जो कि बॉट मार्केट्स में बेच दिया गया है।

नॉर्डवीपीएन ने अपनी स्टडी में तीन मेजर बॉट मार्केट जेनेसिस मार्केट, द रशियन मार्केट और 2-इजी (2Easy) को एनालाइज किया था। स्टडी के अनुसार, चोरी किए गए लॉगिन डिटेल्स गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अकाउंट्स के हैं।

क्या आपने भी अभी जल्दी खरीदी हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder, तो जरुर देखें खबर

वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीकेएम  ने अपनी हाल ही में पेश की गई मध्यम आकार की एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर  की 994 इकाइयों को वापस मंगाया है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीकेएम  कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल में अगली सीट पर लगे सीट बेल्ट की कुछ खामियां दूर करने के लिए इसकी कुछ इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगाने का फैसला किया है.

इस मॉडल की लगभग 994 इकाइयों में सीट बेल्ट की खामी हो सकती है. लिहाजा इन इकाइयों को वापस मंगाकर गड़बड़ी दूर की जाएगी. प्रभावित हिस्से के खराब होने की कोई सूचना नहीं मिली है. टीकेएम ने इस साल जुलाई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर मॉडल को बाजार में उतारा था.

iQOO Neo 7 SE खरीदने से पहले जरुर जान ले इसके फीचर्स व संभव मूल्य

हैंडसेट निर्माता कंपनी आईकू ने ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट iQoo Mobile फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है.

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और ये हैंडसेट 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा सेटअप: आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है.

Airtel ने स्पेशल ‘Airtel World Pass’ किया अनाउंस, अब इंटरनेशनल कॉल करना होगा सस्ता

FIFA World Cup Qatar 2022 मैचों के लिए इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च कर रही हैं।  Airtel ने स्पेशल ‘ Airtel World Pass ‘ अनाउंस किया है।

एयरटेल का यह स्पेशल पास इंटरनेशनल रोमिंग पैक है, जिसमें कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही तरह के नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि एयरटेल के इस रोमिंग वर्ल्ड पास में 184 देशों को कवर किया गया है।

इस इंटरनेशनल रोमिंग वाले वर्ल्ड पास में 184 देश कवर हैं। ऐसे में एक ट्रिप के अंदर कई देशों की यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदे का सौदा साबित होने वाला है।

वह एक प्लान एक्टिवेट कराकर 184 देशों में बिना किसी रुकावट के मोबाइल कनेक्टिविटी पा सकते हैं। यूजर को अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग प्लान को रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमने बताया कंपनी ने अपने नए वर्ल्ड पास के तहत पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।

OnePlus 11 खरीदने की सोच रहे हैं तो जान ले इसके फीचर्स व संभव मूल्य

चाइनीज टेक कंपनी अपना अगला पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करने को तैयार है और इसे टीज कर रही है। डिवाइस Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा और इसकी कोशिश साल 2023 में फ्लैगशिप फोन मार्केट में अपना मजबूत दावा पेश करने की होगी।

 इस इमेज से सामने आया है कि नए फोन में बड़ा सा कैमरा हंप देखने को मिलेगा और यह सेमीसर्कल जैसा दिखेगा। यह बंप ग्लॉसी फिनिश के साथ मिल सकता है, जैसा इससे पहले OnePlus 10 Pro के बैक पैनल पर देखने को मिला था।

टेक कंपनी अपने OnePlus 11 स्मार्टफोन को चीन में अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद ही यह फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि भारत में इस फोन की कीमत 43,490 रुपये रखी जा सकती है। रेंडर्स से पुष्टि हुई है कि यह फोन मैट ब्लैक और ग्लॉसी ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा।