Friday , November 22 2024

बिज़नेस

ऐसे हैं OnePlus Nord Watch के फीचर्स खरीदने से पहले डाले एक नजर

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से बीते दिनों अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच OnePlus Nord नाम से लॉन्च की गई है। वनप्लस की दमदार और स्टाइलिश स्मार्टवॉच को डिस्काउंट के बाद 5,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस कीमत पर मिलने वाली दूसरी वॉचेज के मुकाबले इसमें बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स मिलते हैं। इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा भी अतिरिक्त डिस्काउंट के तौर पर दिया जा रहा है।

भारतीय मार्केट में OnePlus Nord की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड और Citi Union Bank मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

इस वॉच में 105 फिटनेस मोड्स मिलते हैं और हार्ट रेट, फिटनेस मॉनीटर और वुमन हेल्थ ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं और SpO2 मॉनीटर भी मिलता है। ढेरों वॉच फेसेज के विकल्प के अलावा इस वॉच के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।

देश में तीन महीने के उच्च स्तर 8 फीसदी पर पहुंची बेरोजगारी दर, सीएमआईई ने जारी किए आंकड़े

बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 8 फीसदी पर पहुंच गई। अक्तूबर में यह 7.77 फीसदी रही थी। इस दौरान शहरी इलाकों में बेरोजगारी बढ़ी है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी में मासिक आधार पर गिरावट आई है।

शहरों में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8.96 फीसदी पर पहुंच गई। ग्रामीण बेरोजगारी अक्तूबर के 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी रह गई। राज्यों के लिहाज से देखें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी, पंजाब में 7.8 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 8.1 फीसदी और दिल्ली में 12.7 फीसदी रही।

सीएमआईई ने कहा कि इससे पहले सितंबर और अक्तूबर के दौरान देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई थी।लॉजिस्टिक, कूरियर और अन्य क्षेत्रों में भर्ती हुई थी।

इनमें सर्वाधिक

राज्य दर
हरियाणा 30.6%
राजस्थान 24.5%
जम्मू-कश्मीर 23.9%
बिहार 17.3%

 

राज्य दर
छत्तीसगढ़ 0.1 %
उत्तराखंड 1.2 %
ओडिशा 1.6 %
कर्नाटक 1.8 %

सोने और चांदी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहाँ जान ले आज का संभव मूल्य

शादियों के सीजन में सोने और चांदी खरीदारी का इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में एकबार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई।  इसके साथ ही गुरुवार को सोना करीब 53200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63200 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।  लोगों पास सोना करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 16800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।

चौथे दिन गुरुवार को सोना  404 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53181 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 2 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 52777 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

24 कैरेट वाला सोना 404 महंगा होकर 53181 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 402 रुपया महंगा होकर 52968 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 370 रुपया महंगा होकर 48714 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 303 रुपया महंगा होकर 39886 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपये महंगा होकर 31111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दिखा,  असर आज कई शहरों में जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में यूपी के कई शहरों में बदलाव किया है, लेकिन दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97 रुपये लीटर और डीजल 21 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Galaxy M54 5G फोन अगले साल मार्किट में होगा पेश, यहाँ देखें कुछ स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग का Galaxy M54 5G फोन भारत में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. लॉन्च से पहले हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं.

इसमें चिपसेट, रैम, सॉफ्टवेयर आदि की डिटेल शामिल है. Galaxy M54 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 750 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,696 अंक हासिल किए. स्मार्टफोन को सैमसंग s5e8835 SoC के साथ लिस्ट किया गया है. इसमें Exynos 1380 चिपसेट होने की उम्मीद है. इससे पहले यह अफवाह थी कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होगा,

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. गैलेक्सी M54 5G के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आने की संभावना है. सॉफ्टवेयर की बात करे, तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर रन कर सकता है.

 

OPPO A98 स्मार्टफोन के फीचर्स पर डाले एक नजर, आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

चीनी निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन ने पूरे भारतीय बाजार में धूम मचा दी है।डिजिटल चैट स्टेशन ने ओप्पो द्वारा एक नए वीवो पोस्ट से संबंधित एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया, जिसका नाम “ओप्पो ए98” है।

 OPPO A98 स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और Full HD+ रेजॉलूशन वाली फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। लेकिन ओप्पो की ओर से इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।  Oppo के इस संभावित स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में!

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, OPPO A98 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसलिए यहां इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snap Dragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

अन्य मीडिया सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा डिवाइस में सेंसर और सेल्फी कैमरा से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भारतीय बाजार में 2 लाख से ज्यादा स्कूटर युनिट्स की बिक्री करने वाली कम्पनी बनी होंडा

होंडा एक्टिवा स्कूटर की बादशाहत भारतीय बाजार में आज भी कायम है. 2 लाख से ज्यादा युनिट्स की बिक्री के साथ यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना. यही नहीं, जनवरी से अक्तूबर तक होंडा एक्टिवा लगातार नंबर 1 बना रहा.

होंडा एक्टिवा ने पिछले महीने टीवीएस जुपिटर , सुजुकी ऐक्सेस, होंडा डियो और हीरो प्लेजर  जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग स्कूटर  का खिताब अपने नाम किया.

होंडा एक्टिवा स्कूटर को पिछले महीने 2,10,623 ग्राहकों ने खरीदा. टीवीएस जुपिटर  पिछले महीने देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा. हैरानी की बात यह है कि होंडा एक्टिवा की तुलना में इसकी बिक्री लगभग एक तिहाई रही.

होंडा एक्टिवा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय बाजार में मौजूद इसके कई मॉडल हैं. भारत में होंडा अपनी एक्टिवा सीरीज के तहत तीन स्कूटर बेचती है. इनमें होंडा एक्टिवा 6जी , होंडा एक्टिवा 125  और होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन मॉडल्स आते हैं.

5,000mAh की बैटरी के साथ मार्किट में पेश हुआ Vivo Y02, देखें संभव मूल्य

Vivo Y02 को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी अफोर्डोबल स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसको एंट्री-लेवल सेगमेंट में उतारा है. Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी गई है.

Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन 720×1600 पिक्सल रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें कंपनी ने Eye Protection फीचर भी दिया है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है.

Android 12 Go Edition बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है.इसके अलावा फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फेस ब्यूटी और टाइम लेप्स जैसे एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं.

Vivo Y02 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.फोन की इंटरनल मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में डुअल नैनो 4G सिम का सपोर्ट दिया गया है. ये डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है.

UPI एकाउंट करना हैं एक्टिवेट वो भी बिना डेबिट कार्ड के तो आजमाएँ ये सिंपल स्टेप्स

UPI एकाउंट बनाने के लिए बैंक में एकाउंट के साथ डेबिट कार्ड होना जरूरी है.  जिनके पास बैंक एकाउंट तो है, लेकिन उनके पास डेबिट कार्ड नहीं है. अगर ऐसा है तो आप टेंशन ना लें.

आप फिर भी अपना यूपीआई एकाउंट बना सकते हैं. जी हां. PhonePe UPI एकाउंट आप बिना डेबिट कार्ड, सिर्फ Aadhaar कार्ड पर आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन की मदद से बना सकते हैं.

अब अपना PhonePe UPI एकाउंट सिर्फ Aadhaar card की मदद से बना सकते हैं.

1. सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें.

2. अब आप PhonePe प्रोफाइल पेज पर जाएं.

3. अब पेमेंट इंस्ट्रूमेंट टैब में जाएं, यहां ऐड बैंक एकाउंट बटन पर .

4. बैंक का चुनाव करें. अब अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें. इसके लिए आपको OTP का इस्तेमाल करना होगा.

5. PhonePe आपका बैंक एकाउंट डिटेल ले लेगा और उसे UPI से लिंंक कर देगा.

6. अब आप UPI PIN सेट करें. अब आपके पास डेबिट कार्ड और आधार कार्ड डिटेल (Aadhaar card) में एक का चुनाव करने का विकल्प आएगा.

7. आधार कार्ड नंबर का आखिरी 6 डिजिट का नंबर एंटर करें. एक OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा.

1 दिसंबर को खुदरा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के लिए पायलट शुरू करेगी RBI

इस महीने की शुरुआत में डिजिटल रुपये के एक सक्सेसफुल एक्सपेरिमेंट के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगले महीने शुरू होने वाले एक और एक्सपेरिमेंट की अनाउंसमेंट की है।

RBI देश में 1 दिसंबर को खुदरा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के लिए पायलट शुरू करेगा। पायलट कस्टमर और व्यापारियों वाले क्लोज यूजर ग्रुप  में चुनिंदा जगहों पर आयोजित किया जाएगा।

आरबीआई  ने मंगलवार को खुलासा किया कि रिटेल सेक्टर के लिए डिजिटल रुपये का पायलट 1 दिसंबर से शुरू होगा। डिजिटल रुपये का यूज डिजिटल टोकन के रूप में किया जाएगा जो लीगल टेंडर का रिप्रेजेंट करता है।

ई-रुपया  का डिस्ट्रीब्यूशन बिचौलियों यानी बैंकों के जरिए से किया जाएगा। RBI के मुताबिक , यूजर पार्टिसिपेट लेने वाले बैंकों द्वारा पेश किए गए डिजिटल वॉलेट के जरिए से डिजिटल रुपये के साथ लेनदेन करने में योग्य होंगे।

कस्टमर लोकेशन पर डिस्प्ले क्यूआर कोड का यूज करके व्यापारियों को पेमेंट किया जा सकता है। आठ बैंकों की पहचान की गई है और चार इस पायलट के पहले फेज में शामिल होंगे।