Friday , November 22 2024

बिज़नेस

वीवो ने मार्किट में पेश किया Vivo X90, यहाँ डालिए इसकी कीमत व मूल्य पर नजर

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को लॉन्च कर दिया है।सीरीज के तहत Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro Plus को लॉन्च किया गया है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X90 को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 3699 चाइनीज युआन यानी 42,400 रुपये रखी गई है।   Vivo X90 Pro+ को 6,499 चाइनीज युआन यानी करीब 74,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस मॉडल में भी 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Vivo X90 में 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,800×1,260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+, 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।फोन के साथ 4,810mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

ट्विटर, मेटा और अमेजन के बाद अब ये कंपनी करेगी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी

ट्विटर, मेटा और अमेजन के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट कथित तौर पर अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. कंपनी खराब वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बीच अपने छह फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

गूगल एक नई रैंकिंग और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट योजना के जरिए अपने कर्मचारियों की परफॉर्मेंस का आकलन करेगी. जब टेक की तीन शीर्ष कंपनियों मेटा, ट्विटर और अमेजन ने बीते कुछ हफ्तों में दुनियाभर में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है.

शुरुआत में उम्मीद से कमतर परफॉर्म करने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इसके साथ ही मैनेजमेंट, टीम के सदस्यों को रैंक करने और उन्हें उसी के अनुरूप बोनस और स्टॉक ग्रांट दे सकेगा.गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अभी तक आधिकारिक रूप से छंटनी की पुष्टि नहीं की है.

 

भारतीय कू ऐप का दिखा विदेश में जलवा, ब्राजील में दो दिन में 10 लाख प्लस डाउनलोड

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कू ऐप  को ब्राजील में यूजर्स से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है. ब्राजील के बाजार में पेश किये जाने के 48 घंटे के अंदर कू ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है.

ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी कू का उद्देश्य ऐप को और अधिक देशों में उपलब्ध कराकर तथा कई वैश्विक भाषाओं में शुरू करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना है. यह घोषणा ऐसे समय में आयी है,

कू ने बयान में कहा,  इसे 11 मूल भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है. कू ने कहा कि मंच को यहां ऐप की पेशकश के 48 घंटे के अंदर 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता डाउनलोड के साथ जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है.

कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ब्राजील में पहचान पाने के 48 घंटे के भीतर यहां गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों में ही यह शीर्ष पर है.

Flipkart पर लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE की सेल हुई शुरू

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में OnePlus के नए फोन ने धांसू एंट्री मारी है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE की बिक्री शुरू हो गई है.

इस फोन को यूजर्स मात्र 14,979 में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि अभी तक ये फोन भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर यह फोन बिक्री के लिए मौजूद है.

Flipkart से आप ना केवल OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन को लॉन्च होने से पहले खरीद सकते हैं, बल्कि फोन खरीदकर बढ़िया बचत भी कर सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से फोन खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Flipkart की वेबसाइट के मुताबिक OnePlus Nord N20 SE में यूजर्स को 6.56 इंच की स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा स्मार्टफोन में 1612×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा. स्टोरेज के लिए इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

यह फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाया जा सकता है. यूजर्स को इसमें 5,000mAh बैटरी की पावर मिलेगी, जो 33W SuperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

एसबीआई ने अपने ग्राहको के लिए पेश की WhatsApp सर्विस, अब घर बैठे उठा सकेंगे ये लाभ

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई की तरफ से ट्विट में लिखा गया हैं कि ग्राहक अपना जो पेंशन स्लिप हैं उसको वाट्सएप के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।एसबीआई ने ट्विट किया और उस ट्विट में बताया है कि अब आप अपना पेंशन स्लिप को व्हाट्सएप की सहायता से डाउनलोड कर सकते है।

एसबीआई की तरफ से यह जो सुविधा दी जा रही हैं इसकी सहायता से ग्राहक पेंशन स्लिप देख सकते हैं।  इसके बाद ग्राहकों को पेंशन स्लिप वाले विकल्प हैं उस पर ना होगा। इसके बाद ग्राहकों जो ग्राहक हैं.

उनको जिस महीने की पेंशन स्लिप चाहिए। ग्राहकों को उसको सारी जानकारी देनी होगी। कुछ समय का इंतजार करें। उसके बाद आपकी जो पेंशन स्लिप हैं वो ओपन हो जायेगी।

अगर ग्राहकों को एसबीआई की तरफ से दी जा रही इस सुविधा का फायदा लेना है, तो फिर इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले एसबीआई में जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हैं। उस मोबाइल नंबर से ‘WAREG’ स्पेस अपना खाता नंबर लिखकर होगा।  इस तरह आप आसानी से व्हाट्सएप को सहायता से एसबीआई की कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

 

बजट 2023 की तैयारियां हुई शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्री-बजट बैठकें

बजट 2023 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से उद्योग जगत के लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ अपनी प्री-बजट बैठकें शुरू करेंगी।

जिसमें स्टेकहोलडर्स से 2023-24 के बजट बनाने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।वित्त मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया था कि वित्त मंत्री 21 नवंबर 2022 को दो समूहों में इंडस्ट्री लीडर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज के एक्सपर्ट्स के साथ बजट 2023 के लिए परामर्श करेंगी।

इसके बाद वित्त मंत्री 24 नवंबर को स्वास्थ्य, शिक्षा, जल और स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के अलावा सर्विस सेक्टर और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी। अलग-अलग सेक्टरों के रेप्रेजेंटेटिव और स्टेकहोल्डर्स 2023-24 के बजट पर सुझाव देंगे, जिनके आधार पर 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सरकार को बजट के लिए अपना ज्ञापन दे दिया है।  कैपिटल गेन टैक्स की दरों और होल्डिंग अवधि पर फिर से विचार करने की बात भी कही गयी है।

बहुत जल्द Pulsar 150 से उठ सकता है पर्दा, जानिए इसका संभव मूल्य

 पिछले साल बजाज ने पल्सर N250 और F250 मॉडल्स लॉन्च किए थे. पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ पेश करने की योजना है, जो कि N160 के साथ पहले से ही क्लियर है जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था.

बजाज सबसे पहले अपने बेस्टसेलर को अपग्रेड करने पर ध्यान देगी. ऐसे में N150 के जल्द ही लॉन्च होने की प्रबल संभावना है. N150 के टेस्ट म्यूल को हाल के महीनों में कई बार देखा गया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

सबसे प्रतीक्षित में से एक KTM के सहयोग से विकसित की जा रही एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल 2030-35 के आसपास ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर काफी कब्जा कर सकते हैं,

जैसा कि बजाज-केटीएम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को स्क्रैच से डिवेलप किया जा रहा है. जहां वर्तमान में चेतक का निर्माण किया जा रहा है. आने वाली KTM और Husqvarna इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण भी इसी फैसिलिटी में किया जाएगा. बजाज द्वारा दायर किए गए कुछ ईवी-जैसे ट्रेडमार्क नामों में डायनमो, टेक्निका और टेक्निक शामिल हैं.

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर दर्ज हुई गिरावट, प्रति 10 ग्राम का दाम हुआ 52,515 रुपये

सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स 73 रुपये या 0.14 फीसदी गिरकर 52,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

एमसीएक्स पर Silver की कीमत 0.78 फीसदी या 472 रुपये की गिरावट के साथ 60,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिले.

स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिरकर 1,746.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  10 बजे के करीब, यूएस डॉलर इंडैक्स फ्यूचर्स 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 107.200 पर था. रुपया अपने पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.85 पर पहुंच गया.

सोने में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, जब तक फेडरल रिजर्व से किसी तरह का साफ संकेत नहीं मिलता है. उम्मीद से ज्यादा मजबूत रिटेल सेल के डेटा ने अमेरिका में आक्रामक ब्याज दरों में बढ़ोतरी को कम किए जाने की कुछ उम्मीदों को खत्म कर दिया है.

 

अब इस कम्पनी ने की कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, नाम जानकर लगेगा झटका

मेटा, अमेजन और ट्विटर के बाद अब बड़ी टेक कंपनी सिस्को ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने 5 प्रतिशत करीब 4,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। पहले मेटा ने करीब 11,000 और अमेजन ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है।

 सिस्को के पास अभी करीब 83,000 वर्कफोर्स है जिनमें से कंपनी करीब 4,100 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। यह छंटनी पुनर्संतुलन अधिनियम के व्यवसायों का अधिकार के तहत की जा रही है।इस सप्ताह अपनी पहली तिमाही की आय रिपोर्ट (Q1 2023) में, सिस्को ने राजस्व में 13.6 बिलियन डॉलर की सूचना दी है।

  • ट्विटर- कंपनी ने करीब 50 फसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। करीब 3700 लोगों की छंटनी की गई है।
  • मेटा- मेटा से करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।
  • नेटफ्लिक्स- 500 कर्मचारियों को निकाला गया।
  • एलएंडटी- कंपनी ने 5 फीसदी वर्कफोर्स घटाया है।
  • इंटेल- कंपनी 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है।
  • सी-गेट- कंपनी ने 8 फीसदी कर्मचारियों की छंटने करने की तैयारी कर ली है। करीब 3,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
  • लिफ्ट– पिछले एक महीने में ही कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। करीब 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ।
  • स्ट्राइप – कंपनी 14 फीसदी वर्कफोर्स कम करने की तैयारी कर रही है, इससे करीब 1,120 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी।
  • ओपनडोर – कंपनी 18 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है, इससे 550 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान ले इसके फीचर्स

Samsung  स्मार्टफोन मार्केट में अपने कई नये स्मार्टफोन्स पेश करने वाली है. इनमें से एक Galaxy A14 5G स्मार्टफोन भी हो सकता है. यह एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है  इसकी कीमत भी भारत में करीब 20 हजार रुपये हो सकती है. पहले ही इसके कुछ संभावित फीचर्स और स्पेक्स लीक हो चुके हैं.

लीक्ड जानकारी की अगर मानें तो यह स्मार्टफोन Exynos 1330 चिपसेट के साथ आ सकता है. Samsung Galaxy A14 4GB रैम के साथ आ सकता है और वहीं इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को भी मिल सकता है. Galaxy A14 5G 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

फिलहाल कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन, इसके फीचर्स और स्पेक्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि Samsung Galaxy A14 5G की कीमत करीबन 20 हजार रुपये हो सकती है.