Friday , November 22 2024

बिज़नेस

फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए पांच नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स जियो ने किये लांच

ज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप-2022 यानी फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। जियो ने खासतौर पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज प्लान्स से वह कम खर्च में अपने लोगों से जुड़े रह सकते हैं और उनका मोबाइल बिल ज्यादा नहीं आएगा।

ये हैं Jio के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्सजियो ने खासतौर पर FIFA World Cup-2022 के लिए 1,122 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान्स को पेश किया है।  इन प्लान को दो कैटेगरी में पेश किया गया है, जो कि डाटा और डाटा के साथ इंटरनेशनल रोमिंग और अन्य सुविधा के साथ आते हैं।

jio के नए डाटा वाले प्लान इस कैटेगरी में दो प्लान पेश किए गए हैं, जिनमें 1,122 रुपये और 5,122 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं। 1,122 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलता है।

इस कैटेगरी में 1,599 रुपये, 3,999 रुपये और 6,799 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 1,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा, 150 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।6,799 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 5 जीबी डाटा, 500 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Poll फीचर हुआ लॉन्च जिससे अब यूज़र्स को मिलेंगे ये ऑप्शन

दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर लाती रहती है.

 WhatsApp Desktop यूजर्स भी सुरक्षित वॉट्सऐप चैट का एक्सपीरिएंस ले पाएंगे. डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स पासवर्ड सेट कर पाएंगे. इससे वॉट्सऐप चलाना ज्यादा सुरक्षित होगा.

इस फीचर के जरिए भी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में पोल फीचर भी लॉन्च किया है. यूजर्स ग्रुप और पर्सनल चैट पर पोल शुरू कर सकते हैं.

हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अपकमिंग स्क्रीन लॉक फीचर की बात करें, तो इसे चालू करने के बाद यूजर्स को डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप चलाने के लिए हर बार पासवर्ड डालना होगा.

WhatsApp के नए और अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WaBetaInfo के अनुसार स्क्रीन लॉक को अभी विकसित किया जा रहा है. हालांकि, आगे चलकर इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

जो भी पासवर्ड यूजर सेट करेंगे वो वॉट्सऐप द्वारा शेयर नहीं किया जाएगा. यह पासवर्ड लोकली सेव होगा. अगर कोई यूजर पासवर्ड भूल जाता है, तो उसे वॉट्सऐप से लॉग आउट करना होगा.

 

Jio का 799 रुपये का रिचार्ज प्लान अब ग्राहकों को देगा दुगना फायदा

OTT प्लेटफॉर्म्स का चलन पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गया है. ऐसा ही एक OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई एक्सक्लूसिव शो और मूवीज देखने को मिलती हैं.

Netflix भी लोगों में काफी पॉपुलर है. आप इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो आपको कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में जान लेना चाहिए.  ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन की वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में OTT बेनिफिट्स को बंडल करना शुरू कर दिया. इन प्लान्स के साथ आपको Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं ऐसे प्लान्स की डिटेल्स.

जियो अपने पोस्टपेड यूजर्स को Amazon Prime सब्सक्रिप्शन दे रहा है. सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 399 रुपये में आपको 75GB डेटा मिलता है. इन प्लान में यूजर्स को Amazon Prime और Netflix दोनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

799 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150GB टोटल डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को Netflix, Amazon Prime की मेंबरशिप मिलेगी. यह रिचार्ज प्लान डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है.तो 999 रुपये के पोस्डपेड रिचार्ज के साथ जा सकते हैं. इसमें यूजर्स को बिलिंग साइकिल के लिए 200GB डेटा मिलता है.

आसुस आरओजी फोन 6 हुआ लांच देखें इसकी कीमत व फीचर्स

Asus ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition को ताइवानी कंपनी ने Blizzard के साथ मिलकर लॉन्च किया है। आरओजी फोन 6 का लेटेस्ट एडिशन डियाब्लो इम्मोर्टल ग्राफिक्स के साथ ऑरा आरजीबी लोगो को सपोर्ट करेगा।

स्मार्टफोन के रियर पैनल में हेलफायर रेड सेमी-मैट डिज़ाइन होगा।  डियाब्लो थीम, आइकन और साउंड इफेक्ट जोड़ने के लिए हैंडसेट के सॉफ़्टवेयर को जोड़ और कस्टमाइज कर सकते हैं। आसुस आरओजी फोन 6 ने जुलाई में भारत में डेब्यू किया था।

आसुस आरओजी फोन 6 डियाब्लो इम्मोर्टल एडिशन, आसुस आरओजी फोन 6 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया गया है। इसमें डियाब्लो इम्मोर्टल से सामग्री और थीम शामिल हैं। स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा अभी कंपनी द्वारा नहीं की गई है।

स्पेशल-एडिशन वाला स्मार्टफोन होराडिक क्यूब जैसे दिखने वाले बॉक्स में पैक किया गया है। सीरीज के फैन्स इन सभी चीजों से परिचित होंगे।आसुस आरओजी फोन 6 डियाब्लो इम्मोर्टल एडिशन एक लिमिटेड-एडिशन शील्ड ब्लेसिंग एयरो केस बंपर .

सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं आईफोन तो आपके लिए ये डील हैं बेस्ट

दि आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज कर बोर हो गए हैं और आईफोन खरीदने के लिए एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो आईफोन खरीदने के लिए ये सही समय हो सकता है।

दरअसल, फ्लिपकार्ट की ऐप्पल डेज़ सेल में पुराने iPhone SE से लेकर सबसे लेटेस्ट iPhone 14 तक कई डील मिल रही हैं। लेकिन आपको जानकारी होगी कि सेल में एक कॉम्पैक्ट मॉडल लगभग आधी कीमत में मिल रहा है।

iPhone 12 Mini का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 59,900 रुपये है लेकिन फोन 16,801 रुपये की छूट के साथ मात्र 43,099 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन पर स्पेशल ऑफर के तहत 900 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है,  फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जो इस डील को और किफायती बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।  फेडरल बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% (1500 रुपये तक) की तत्काल छूट मिल रही है, जो 5,000 रुपये और उससे अधिक के ऑर्डर पर लागू है।

अगर आप अपने पुराने फोन में ट्रेड करते हैं, तो iPhone 12 Mini को आधी से भी कीमत में खरीद सकते हैं। पुराने फोन के एक्सचेंज पर फ्लिपकार्ट iPhone 12 Mini की खरीद पर 17,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है। आप iPhone 12 Mini को मात्र 23,199 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी एमआरपी से पूरे 36701 रुपये कम में ये फोन आपका हो सकता है।

ट्विटर के नए बॉस बनते ही एलन मस्क ने किया नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान, देखें यहाँ

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जब से ट्विटर के नए बॉस बने हैं, तब से उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए.इस बीच उन्होंने नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि ट्विटर अब निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा.

मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘नई ट्विटर पॉलिसी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि ट्विटर हेट स्पीच या निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा. इसलिए ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य आय नहीं होगी.’

उन्होंनेकहा कि कैथी ग्रिफिन, जॉर्डन पीटरसन और बेबीलोन बी के अकाउंट को बहाल कर दिया गया है.  मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं.

 अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी के एक यूजर ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था, ‘लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मलब है.’ मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए गुरुवार शाम पांच बजे तक कि समयसीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं .

NIT TRICHY में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिची में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NIT TRICHY ने लिगल सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-30 नवंबर

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- लिगल सहायक- 1 पद

लोकेशन– त्रिची

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से एल.एल.बी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 63 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIT TRICHY की आधिकारिक वेबसाइट (nitt.edu) के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

नैंसी पेलोसी नहीं होंगी नई संसद में अध्यक्ष, डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

मेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने  कहा कि वह नई संसद में अध्यक्ष पद पर नहीं होंगी.मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है.

नैंसी पेलोसी 1987 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनी गईं.  पहली बार 2007 में स्पीकर बनीं. पेलोसी अमेरिका की कद्दावर लीडर मानी जाती हैं.  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद दूसरे नंबर की नेता मानी जाती हैं

इसी साल उन्होंने ताइवान की यात्रा कर सबकों चौंका दिया था. चीन की तमाम धमकियों के बाद उन्होंने ताइवान की यात्रा की थी.  आगे का निर्णय उनके बुजुर्ग पति के कंडीशन पर निर्भर करेगा. बता दें कि पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को में पेलोसी के पति पॉल पर उनके घर में हमला हुआ था.

अमेरिका में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने  435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में मामूली बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर लिया. इस बदलाव के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाकी बचे दो साल के कार्यकाल में उनकी योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़चनें आने की आशंका है.

रिपब्लिकन पार्टी ने एक दिन पहले ही केविन मैक्कार्थी को सदन में अपना नेता चुना था। मैक्कार्थी डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पेलोसी की जगह प्रतिनिधि सभा के नए अध्यक्ष बन सकते हैं.

Twitter पर अब यूज़र्स कर सकेंगे लंबे-लंबे ट्वीट्स, सोशल साईट पर होगा ये बदलाव

Twitter पर एक बेहद काम की सुविधा शुरू होने वाली है, जिससे लंबा ट्वीट होने पर ट्वीट खुद-ब-खुद थ्रेड में बदल जाएगा।  ट्विटर केवल 280-कैरेक्टर्स में ट्वीट करने की अनुमति देता है, यूजर्स के लिए एक लंबा टेक्स्ट लिखना मुश्किल हो जाता है।

यूजर्स की इसी समस्या को खत्म करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट लंबे टेक्स्ट को थ्रेड्स में बदलने के लिए एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है। ऐप रिसर्चर जेन मानचुन वोंग द्वारा गुरुवार को पोस्ट किए गए एक ट्वीट के अनुसार, ट्विटर के कंपोजर 280-कैरेक्टर की लिमिट पार करने पर टेक्स्ट को ऑटोमैटिकली एक थ्रेड में तोड़ देगा।

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों ने हाल ही में कुछ से अधिक ट्वीट्स के साथ थ्रेड पोस्ट करने और पढ़ने के बारे में शिकायत की है – फोकस में एक 82-ट्वीट-लंबा थ्रेड था, जो क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX पर था।

मस्क ने लंबे-लंबे ट्वीट्स पोस्ट करने के मुद्दे को संबोधित किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने पहले कहा था कि सोशल नेटवर्क ट्वीट्स के लिए लॉन्ग-फॉर्म टेक्स्ट अटैच करने की क्षमता विकसित कर रहा है.

आज कैसा रहेगा घरेलू शेयर बाजार में कारोबार, डालिए एक नजर

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में  अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की गिरावट के साथ 81.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.62 पर खुला।

कारोबार के दौरान रुपया 81.45 के दिन के उच्चस्तर और 81.68 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 38 पैसे की गिरावट के साथ 81.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा विनिमय एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि अक्टूबर में अमेरिकी खुदरा बिक्री में आठ महीनों की सबसे अधिक वृद्धि हुई।दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 106.55 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 230.12 अंक की गिरावट के साथ 61,750.60 अंक पर बंद हुआ।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 386.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।