Friday , November 22 2024

बिज़नेस

19 नवंबर को बुलाई देशव्यापी हड़ताल करेगा ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन

एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

 ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है।

19 नवंबर को तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक खुले रहते हैं। पंजाब और सिंध बैंक ने भी कहा है कि हड़ताल में देश के कई कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं। इस स्थिति में बैंक की कई शाखाओं का काम प्रभावित हो सकता है।

बीओबी ने स्टेटमेंट में आगे कहा, ‘यद्यपि बैंक हड़ताल के दिन बैंक ब्रांचों में सुचारू कामकाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।’

 

भारतीय मार्किट में पेश हुआ Jio Book, वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा दमदार एचडी कैमरा

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जहां एक तरफ भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रहा है।  कंपनी अब लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने की तैयारी में है। JioBook लैपटॉप जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Jio Book में विंड़ोज के कुछ जरूरी एप्स हैं लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम जियो का है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एचडी कैमरा भी दिया गया है।

Jio Book में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी की रैम दी गई है। पहली नजर में Jio Book, क्रोमबुक जैसा लगता है। इसके साथ विंडोज वाला कीबोर्ड ही मिलता है।इसके साथ जियो क्लाउड पीसी का भी सपोर्ट है। रिलायंस जियो ने इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है

यह एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट है। यहां पर इस लैपटॉप के कुछ फीचर्स भी देखे गए हैं। इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Jio का अपकमिंग लैपटॉप तीन वेरिएंट में देखा गया है। इंटरनल मॉडल के अलावा इसके किसी अन्य फीचर की जानकारी सामने नहीं आई है।Jio Book के साथ जियो के कुछ एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। Jio Book के कीबोर्ड में विंडोज वाले बटन पर Jio लिखा है।  दीवाली के मौके पर Jio Book को उपलब्ध कराया जाएगा।

6 अक्तूबर को मार्किट में पेश होगी Google Pixel Watch, 28,000 रुपये होगा संभव मूल्य

टेक दिग्गज गूगल 6 अक्टूबर को ‘मेड बाय गूगल’ लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. Google Pixel Watch को 349.99 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इवेंट में गूगल Pixel 7 फोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी फोन के साथ Pixel Watch भी पेश कर सकती है.  लॉन्च से कुछ दिन पहले आगामी स्मार्टवॉच के वाईफाई वर्जन का कथित डिजाइन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.

गूगल इंडिया ने Google Pixel Watch का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है। इस वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।वॉच को लेटेस्ट Wear OS के साथ पेश किया जाएगा।

Google Pixel Watch गूगल वियर OS के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगी. साथ ही स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल होगा. इसके डिस्प्ले के चारों ओर बेजल होंगे. वियरेबल में कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन होगा.Google Pixel Watch की संभावित कीमतलीक्स रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल वॉच को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक/ओब्सीडियन, गोल्ड/हेजल, और सिल्वर/चाक में पेश किया जाएगा।वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम मिल सकती है।

अक्टूबर की पहली तारीख लाई दो बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर व…

अक्टूबर महीने में त्यौहारों को भीड़ लगी हुई है ऐसे में लपीजी गैस सिलेंडर का खपत ज्यादा होगा अभी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है चलिए जानते हैं अभी सभी शहरों का एलपीजी गैस का दाम क्या है यह भी जानेंगे । इसके साथ ही हवाई जहाज में उपयोग किए जाने वाले ईंधन की कीमतों  में भी कटौती की घोषणा कर दी है।

इसके बावजूद जेट ईंधन (ATF) के दाम बीते साल के मुकाबले 9 गुने अधिक हैं।पहली बार 16 जुलाई को दाम 2.2 प्रतिशत घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार से एटीएफ के दामों में 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में एटीएफ के दाम 122028 हो गए हैं।एलपीजी सिलेंडर्स में राहत कॉमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा. इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी.

Xiaomi 12T Series में मिलेगा पावरफुल 200MP कैमरा, 4 अक्टूबर को मार्किट में होगा लांच

Xiaomi की नई Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कई लीक्स सामने आई चुकी हैं। कंपनी CEO लेई जुन ने ट्विटर पर कंपनी की नई Xiaomi 12T Series में पावरफुल 200MP कैमरा सेंसर मिलने की बात कन्फर्म की है।

अगले सप्ताह 4 अक्टूबर को शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी पैड टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है और इनकी कीमत भी पिछली रिपोर्ट्स में लीक हुई है।12टी सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की लॉन्चिंग का खुलासा किया है।

Xiaomi 12T और 12T Pro स्मार्टफोन को अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Amazon Third Generation Fire Tv Cube के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डाले एक नजर

अमेजन ने अपने एनुअल हार्डवेयर इवेंट को होस्ट किया है जिसमें कंपनी ने मल्टीप्ल डिवाइस को लॉन्च किया है, इसमें 5th जनरेशन का अमेजन इको डॉट, 2nd जनरेशन का अमेजन इको स्टूडियो और कैंडल स्क्राइब शामिल हैं। Fire TV Cube को को भी अब Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

Alexa Voice Remote Pro को एलेक्सा रिमोट के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो दो कस्टमाइजेबल बटन के साथ आता है।कंपनी के मुताबिक ये पुरानी जनरेशन की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा।

लॉन्च किया गया फायर टीवी क्यूब में काफी सारे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है जिसमें सिनेमेटिक 4K अल्ट्रा एचडी, डॉल्बी विजन, एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ इमर्सिव साउंड शामिल है।

कंपनी ने 3rd जनरेशन वाला फायर टीवी क्यूब भी लॉन्च किया है। अमेजन ने ये भी घोषणा की कि वह जल्द ही अपने नए लॉन्च किए गए थर्ड-जेन फायर टीवी क्यूब को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगा। इसे Alexa के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। Amazon Third Generation Fire Tv Cube में 4K अल्ट्रा एचडी, डॉल्बी विजन, एचडीआर और डॉल्बी एटमोस जैसे फीचर्स का सपोर्ट है।

Tata Tiago EV का इंटीरियर लुक देखकर आप भी हो जाएँगे इसके दीवाने, 11.79 लाख होगी कीमत

  घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स इस महीने के अंत में अपनी कार टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया हैं .कंपनी ने टियागो ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है.

टाटा मोटर्स ने  विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर कहा कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक श्रेणी में कंपनी का तीसरा उत्पाद होगी. टाटा मोटर्स ने अगले पांच वर्षों में बिजली से चलने वाले 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का लक्ष्य रखा है.कार में दो बैट्री पैक के मॉडल्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी.पहला बैट्री पैक 19.2 KWH का होगा जो 250 किमी. और दूसरा पैक 23 KWH का होगा जो कार को 315 किमी. की रेंज देगा.साथ ही कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स हैं जिससे आप म्यूजिक सिस्टम, कॉल और डिस्‍प्ले को एडजस्ट कर सकते हैं.टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, “आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी खंड के विस्तार की घोषणा करते हैं.” कंपनी आने वाले हफ्तों में टियागो ईवी की कीमत और अन्य विशेष विवरण को जारी करने की योजना बना रही है.

त्यौहारी सीजन में Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो उठाएं इस ऑफर का लाभ

भारतीय बाजार में त्यौहारी सीजन की वजह से रौनक छाई हुई. नवरात्रि और दिवाली के मौके पर कंपनियां ग्राहकों को बढ़िया ऑफर्स पेश कर रही हैं.ऑल ब्लैक वर्ज़न को छाड़कर ब्लैक फिनिश इंजन वाली ये बाइक नए कलर्स में आई है जिसके साथ क्रोम के इस्तेमाल को कम करने वाली बॉडी पेनल्स दिए गए हैं. बाइक के फ्यल टैंक पर 3D बैज की जगह RE लोगो का स्टीकर लगा है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ES की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 27 हज़ार रुपए है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का नया मॉडल 350ES से लगभग 22,000 रुपए सस्ता है और स्टैंडर्ड बुलेट 350 के मुकाबले ये कीमत लगभग 11,000 रुपए कम हैदिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपये है, जबकि ऑन-रोड कीमत 2,16,973 रुपये है.

इसमें RTO के अलग-अलग चार्ज और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी का भी खर्च शामिल है. लेकिन आपको इतना बड़ा अमाउंट खर्च करने की जरूरत नहीं, क्योंकि 10,849 रुपये के साथ आप Bullet 350 को खरीद सकते हैं.बाइक के स्पोक व्हील्स को क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है.बुलेट 350 में सामान्य मॉडल वाली सीट, फ्लैट हैंडलबार और Instrument Console के साथ कई और पुर्ज़े दिए गए हैं.

Hero MotoCorp जल्द मार्किट में उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इसके फीचर्स

 Hero MotoCorp 7 अक्तूबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। आगामी 7 अक्टूबर को हीरो मोटोकॉर्प के विदा ब्रैंड  का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। जयपुर स्थित रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद टीवीएस, बजाज, ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी समेत अन्य कंपनियों के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने बड़ी चुनौती पेश होगी।

आपको बता दें कि पिछले साल ही हीरो मोटोरकॉर्प ने जयपुर स्थित अपने आर एंड डी सेंटर पर एक प्रोडक्ट शोकेस किया था, आप स्कूटर के एक्सटीरियर लुक और साइज का अंदाजा लगा सकते हैं।

बाकी इस स्कूटर के बारे में जानकारी इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद ही पता चलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च करजिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था और अब फेस्टिवल सीजन में इस विदा ब्रैंड के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील किया जाएगा और फिर इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें हीरो मोटोकॉर्प ने विदा सब-ब्रैंड को 1 जुलाई 2022 को लॉन्च किया था। विदा सब-ब्रैंड के तहत आने वाला ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अपने इस प्रोडक्ट के जरिये कंपनी मास मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी कंपनी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी।

11.79 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय मार्किट में लांच हुई Tata Tiago EV, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है भारत – टाटा टियागो ईवी।यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो केवल पहली 10,000 यूनिट्स बुकिंग पर मान्य है।

इसकी बुकिंग 10 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी। वर्तमान में यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।इसे दो बैटरी आकार विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है और छोटे 12.2 kWh बैटरी पैक के लिए 8.49 लाख रुपये और बड़े 24 kWh बैटरी पैक के लिए 9.09 लाख रुपये की प्रारंभिक कीमत के साथ आता है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि यह कीमत Tiago EV बुक करने वाले पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू है। इनमें से टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी के मौजूदा ग्राहकों के लिए 2,000 स्लॉट रखे गए हैं। Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।रेगुलर आईसीई पावर्ड टियागो कार और टियागो इलेक्ट्रिक के डिजाइन में कोई ज्यादा अंतर नहीं है।

टियागो ईवी एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें क्लॉज्ड ग्रिल, ब्लू इनसर्ट, नए व्हील, नए कलर्स और ईवी बैजिंग आदि शामिल है। Tata Tiago EV, Tata Motors के Ziptron आर्किटेक्चर के साथ आती है और इसके परिणामस्वरूप, बैटरी पैक और मोटर को IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है। कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर, जो भी पहले आए, की वारंटी देगी।