Friday , November 22 2024

बिज़नेस

इस धमाकेदार ऑफर के अंतर्गत Airtel के ग्राहकों को फ्री मिलेगा 5 जीबी डाटा, यहाँ जानिए कैसे

भारती एयरटेल अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 5GB मुफ्त डेटा दे रही है. यह डेटा यूजर्स को तभी दिया जाएगा, जब वे एयरटेल थैंक्स ऐप को इंस्टॉल और लॉग इन करेंगे. Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा मिल रहा है। Airtel का यह डाटा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए मिलेगा।

एयरटेल थैंक्स  एयरटेल का एक इकोसिस्टम एप्लिकेशन है जो यूजर्स को रिवॉर्ड्स का दावा करने, एयरटेल पेमेंट्स बैंक तक पहुंचने, अपने वर्तमान बिल का भुगतान करने, प्लान्स को बदलने और बहुत कुछ करने की अनुमति देता है.

Airtel का यह फ्री डाटा नए ग्राहकों को मिल रहा है और कुछ लोगों को कम डाटा भी मिल सकता है लेकिन अधिकतम 5GB डाटा है। 5 जीबी डाटा के लिए आपको पांच कूपन मिलेंगे जो कि 1-1 जीबी के होंगे।

5GB डेटा यूजर्स को एकमुश्त तरीके से नहीं दिया जाएगा. इसके बजाय, इसे एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) पर प्रत्येक 1GB के पांच कूपन के रूप में जमा किया जाएगा.  आप Airtel के नए ग्राहक हैं तो Airtel Thanks एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और लॉगिन करें। अब कूपन पर सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको कूपन दिखेंगे और साथ ही कूपन को एक्टिव करने का भी ऑप्शन दिखेगा।

 

Microsoft ने Windows 11 के अगले वर्जन का अपडेट किया रोलआउट, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 2022 अपडेट पेश करना शुरू कर दिया है. नया अपडेट कई तरह के नए फीचर्स लेकर आया है, जो कि स्टार्ट मेन्यू और फाइल एक्सप्लोरर विंडो के टैब के लिए भी है.विंडोज 11 चलाने वाले विंडोज लैपटॉप और PC यूज़र्स विंडोज अपडेट सेटिंग्स स्क्रीन खोलकर अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके Settings पर जाना होगा, इसके बाद यूज़र्स को Windows Update को क्लिक करना होगा.फिर यहां ‘Check for updates’ पर टैप करना होगा. फिर अंत में उसे कन्फर्म करना होगा .

अगर अपडेट आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध है, तो आप इसे फौरन डाउनलोड कर सकते हैं या अपडेट को Pause कर सकते हैं या इसके डाउनलोड होने का समय बदल सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज 11 2022 वर्जन स्टार्ट मेन्यू में अपडेट लाया है. ये अपडेट नए फीचर्स के साथ आता है जैसे सिस्टमवाइड लाइव कैप्शन, आपकी आवाज के साथ पीसी को कंट्रोल करने के लिए वॉयस एक्सेस और अडिशनल सिक्योरिटी के लिए स्मार्ट ऐप कंट्रोल.

Lava का बजट स्मार्टफोन Blaze Pro जल्द मार्किट में देगा दस्तक, यहाँ देखिए इसके स्पेसिफिकेशन्स

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava भारत के बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro को जल्द लॉन्च कर सकती है. इसका नाम लावा ब्लेज प्रो है जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है।

Lava Blaze Pro को कंपनी द्वारा लॉन्च हालिया स्मार्टफोन Lava Blaze का अपडेटड वर्जन की तरह देखा जा रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और समय का खुलासा कर दिया है.आइए जानते हैं कि फोन में क्या-क्या खास है और इसे कितने रुपये में खरीदा जा सकता है।

लावा ब्लेज प्रो के स्पेसिफिकेशन्स 

  • लावा ब्लेज प्रो में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है।
  • इसमें रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच है।
  • बैक पैनल पर एक नैरो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है।
  • फोन में 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
  • इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • इसमें एक फ्रॉस्टेड ग्लास बैक पैनल है।
  • फोन में हेलियो जी37 प्रोसेसर दिया गया है।

कीमत की बात करें तो ब्लेज प्रो को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसे आप लॉन्च ऑफर के तहत सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।कंपनी ने अभी तक इस फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. कंपनी द्वारा इसका प्रमोशन पिछले कई दिनों से किया जा रहा है.

Amazon Great Indian Festival 2022 में कम मूल्य पर iPhone 12 खरीदने का सुनेहरा मौका

Apple ने हाल ही में नई iPhones 14 Series को लॉन्च किया है। नए आईफोन के आने के बाद ऐप्पल ने पुराने आईफोन मॉडल की कीमत में कटौती की है।वर्तमान में यह स्मार्टफोन Amazon की वेबसाइट पर तीन स्टोरेज ऑप्शन और 4 कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।

लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon आईफोन पर हैरान करने वाला ऑफर लेकर आया है.बैंक ऑफर की बात की जाए तो iPhone 12 की खरीद पर अगर SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान किया जाता है तो 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

अन्य ऑफर की बात करें तो इस दौरान एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सटेंड वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका भी दिया जा रहा है.आपको बता दें कि iPhone 12 को साल 2020 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था जो कि 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी। वहीं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और टॉप एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये थी।

जो कई लोगों का आईफोन खरीदने का सपना सच कर सकता है।  भारत में iPhone 12 ऑफिशियल साइट पर 59,990 रुपये शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।आईफोन 12 फेसआईडी फेशियल रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है। iPhone 12 एक लाइटनिंग पोर्ट पैक करता है और साथ ही मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

भारतीय शेयर बाजार में आज दिखी जबरदस्त तेजी, देखें Sensex NIFTY का हाल

महंगाई के कारण केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है. लेकिन इसके बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 20 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

आज दोपहर 1.10 बजे तक BSE Sensex 1.59 फीसदी के उछाल के साथ 60,000 अंक के उपर कारोबार कर रहा था. NSE का NIFTY 50 भी 285 अंक यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,907 अंक के उपर कारोबार कर रहा है.

इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स पैक के सभी 30-शेयर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 283 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. आज मार्केट में ये तेजी किन-किन वजहों से आई, इस बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे.

बता दें सोमवार यानी 19 सितंबर को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. Dow Jones Industrial Average 197.26 अंक यानी 0.64 फीसदी चढ़कर 31,019.68 अंक पर बंद हुआ. S&P 500 भी 26.56 अंक यानी 0.69 फीसदी चढ़कर 3,899.89 अंक पर बंद हुआ.रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 79.68 पर पहुंच गया।

 

पिछले छह महीने में इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, निवेश से पहले जरुर पढ़ ले ये खबर

एकबार फिर से त्योहारों का सीजन शुरू होने रहा है। बड़ी तादाद में लोग नवरात्रि, धनतेरस, दिवाली जैसे त्योहारों के मौके पर सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं।ग्लोबल मार्केट के कारोबारी हलचल का असर देश के सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। देश में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है।

अक्टूबर एक्सपायरी वाली एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 49,190 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं दिसंबर एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर में 0.13 प्रतिशत की मामूली तेजी है।इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना  13 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49328 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना  585 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। 56,796 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बीते छह महीने में औसत रूप से देखा जाए तो सोना छह हजार रुपये प्रति दस ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती डिमांड के बीच मार्किट में जल्द पेश होगा होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर- होंडा स्कूटर सबसे भरोसेमंद और में से एक है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन निर्माता।  भारत में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च होते हुए देखे हैं।  कंपनी एक्टिवा से भी कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है।पेट्रोल की कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी के साथ।

कुछ प्रमुख स्कूटर बेचने वाले ब्रांड जैसे। हीरो, होंडा और टीवीएस ने अभी तक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया है। नतीजतन। कई इलेक्ट्रिक खरीदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बजाज चेतक को छोड़कर।

होंडा मोटरसाइकिल और. स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी नई परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग के साथ।कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत एक मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का है। अगस्त के महीने में होंडा एक्टिवा स्कूटर के जबरदस्त मांग देखी गई थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेक फिजिबलिटी पूरी कर ली है। हम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई मॉडल्स लाना चाहते हैं। इस दशक के आखिर तक इस कैटेगरी में मार्केट का 30 फीसदी हिस्सा हासिल करना चाहते हैं।  अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी नाम एक्टिवा ही रख सकती है।

नवरात्र से ठीक पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, निवेश करने का सुनेहरा मौका

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि  से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है।बीते हफ्ते 24 कैरेट सोना काफी सस्ता हुआ है। सोने का कारोबार सोमवार को जहां 50863 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर शुरू हुआ था.

यह रेट शुक्रवार को 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार से बीते हफ्ते सोने के रेट में 1522 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन  के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना  50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई है।

995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं यह रेट शुक्रवार को 55144 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गया। इस प्रकार से चांदी का रेट बीते हफ्ते करीब 793 रुपये कम हो गया है।

 

Mahindra & Mahindra की स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने से पहले जरुर जान ले इसके फीचर्स व मूल्य

 महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो के अपडेटेड मॉडल 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो कि स्कॉर्पियो क्लासिक एस और स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 हैं।इससे पहले लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई.

इसके बाद यह देखना दिलचस्प है कि स्कॉर्पियो क्लासिक को ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी भी लॉन्च की है, जो कि अपने लुक और फीचर्स से लोगों को दीवाना बना रही है।

अगस्त की सेल की तो कंपनी ने कुल 59,049 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की. वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक की 7000 से ज्यादा यूनिट्स इस दौरान बिकीं. 59,049 यूनिट्स में से 29,516 यूनिट्स UV यानी यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल हुईं.

आज हम आपको 5 अहम पॉइंट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक के लुक-फीचर्स, इंजन-पावर और माइलेज के साथ ही बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक की माइलेज 15 kmpl तक की है।

क्या आप भी कर रहे हैं बजट स्मार्टफोन का इंतज़ार तो Tecno Pop 6 Pro इस दिन होगा मार्किट में लांच

टेक्नो जल्द ही भारत में अपना Tecno Pop 6 Pro फोन लॉन्च करने जा रही है.जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. Tecno Pop 6 Pro दो कलर ऑप्शन में आएगा.अपकमिंग Tecno Pop 6 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और भारत में इसे एक्सक्लूसिवली Amazon पर बेचा जाएगा।

टेक्नो इंडिया ने अपकमिंग टेक्नो पॉप सीरीज हैंडसेट को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर से डिवाइस के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।Tecno Pop 6 Pro फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर चलेगा, जिसके ऊपर HiOS 8.6 स्किन होगी. स्मार्टफोन पीसफुल ब्लू और पोलर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

अमेजन माइक्रोसाइट के अनुसार टेक्नो पॉप 6 प्रो में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा जो एचडी + रिजोलूशन, 480 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच की पेशकश करेगा. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. साथ ही अमेजन पर फोन की डेडिकेटेड माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है।