Friday , November 22 2024

बिज़नेस

इनफिनिक्स ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में लांच किये ये शानदार TV, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

नफिनिक्स ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में एंट्री कर दी है. कंपनी ने ज़ीरो सीरीज़ को तीन साइज़-50 इंच, 55 इंच और QLED TV में लॉन्च कर दिया है.भारतीय बाजार का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी होने जा रहा है और ये टीवी फ्लिपकार्ट पर  लॉन्च होगा।

इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10 हजार से भी कम होने जा रही है और अपने सेगमेंट में ये सबसे कम कीमत वाला स्मार्ट टीवी हो सकता हैये प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आने वाला कंपनी का फ्लैगशिप टीवी है. ये टीवी क्वांटम DOT टेक्नोलॉजी के साथ आता है, और इसमें अल्ट्रा प्रीसाइज़ 4K डिटेल शामिल है.

इस टीवी में Dolby विज़न, HDR 10+ सपोर्ट मिलता है. इसमें 60 FPS MEMC मिलता है, जिससे यूज़र्स अपनी टीवी पर अपना पसंदीदा प्रेम रेट सेट कर सकते हैं.गौरतलब है कि साल कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था।

इस टीवी का नाम इनफिनिक्स एक्स 1 था। इस स्मार्ट टीवी के दो वेरिएंट्स देखने को मिले थे। इनमें 32 इंच और 43 इंच के वेरिएंट्स शामिल थे। इनफिनिक्स ने हाल ही में लैपटॉप सेगमेंट में भी अपनी शुरुआत कर दी है। टेलीविजन में बेजल-लैस डिजाइन मिलता है और साथ ही एक X-ब्लेड मेटल स्टैंड भी दिया गया है. स्मार्ट TV में 36W साउंड आउटपुट मिलता है, और ये टीवी स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं.

जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए ला रहा है ये जबरदस्त प्लान…

जियो अपने यूजर्स की सुविधा का खास ध्यान रखता है और इसलिए कंपनी आए दिन नए प्लान व बेनिफिट्स पेश करती रहती है. लेकिन इस बार Jio ने दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स बाजार में उतारे हैं जिनमें दिए गए बेनिफिट्स जानकर यूजर्स हैरान हो जाएंगे.कंपनी के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स हैं। खासकर यदि आप OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स चाह रहे है तो कंपनी के पोर्टफोलियो को चेक कह सकते हैं। ब्रांड के शुरुआती प्लान का मूल्य 399 रुपये है।

बेस्ट प्लान में आपको 150Mbps तक की स्पीड, अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरी सर्विसेस भी दिए जा रहे है। तो चलिए जानते हैं Jio Fiber के खास रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स।Jio ने बाजार में 1,499 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. इन दोनों ही प्लान्स की खासियत है ​कि इनमें यूजर्स को Disney+ Hotstar Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

सबसे अच्छी बात है कि यूजर्स Disney+ Hotstar Premium का इस्तेमाल एक साथ 4 डिवाइसेज पर कर सकते हैं. आप मोबाइल के साथ ही लैपटॉप, टैबलेट और टीवी पर भी Disney+ Hotstar Premium का मजा ले सकते हैं.  जियोफाइबर के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान भी दिए जा रहे है। सबसे सस्ता प्लान 30Mbps की स्पीड वाले DATA के साथ आता है। इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। जिसमे यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी दिए जाने वाले है।

iPhone 14 Series खरीदने का शानदार मौका, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 6,000 रुपये का कैशबैक

नई एप्पल 14 सीरीज और एप्पल वॉच सीरीज 8 शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. रुचि रखने वाले अब देश में एप्पल ऑथोराइज्ड रिसेलर्स और एप्पल स्टोर ऑनलाइन से आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, एप्पल वॉच सीरीज 8 और एप्पल वॉच एसई खरीद सकते हैं.लॉन्च के बाद, Apple ने भारत में अपनी iPhone 14 सीरीज के लिए कुछ दिलचस्प लॉन्च ऑफर पेश किए। यह iPhone 14 और 14 Pro मॉडल के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये तक का 5 प्रतिशत तत्काल कैशबैक दे रहा है।

ग्राहकों को iPhone 14 सीरीज के सभी डिवाइसेज के लिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, Apple चुनिंदा iPhone मॉडल पर ट्रेड-इन (एक्सचेंज) के लिए 58,730 रुपये तक की पेशकश भी कर रहा है।

भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमत रंग और उपलब्धता

–iPhone 14 128GB 79,900 रुपये की कीमत पर आता है

–iPhone 14 256GB 89,900 रुपये की कीमत पर आता है

–iPhone 14 512GB 1,09,900 रुपये की कीमत पर आता है।

साथ ही आपको बता दें फोन ब्लू, रेड, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। यह डिवाइस देश में ऐप्पल स्टोर, अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन ऐप्पल अधिकृत रिटेल स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

भारत में ग्राहक 79,900 रुपये में 6.1 इंच का आईफोन 14 और 6.7 इंच का आईफोन 14 प्लस 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं (आईफोन 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा).वे आईफोन 14 प्रो को 129,900 रुपये में और आईफोन 14 प्रो मैक्स को 139,900 रुपये (शुरुआती कीमत) में खरीद सकते हैं.

 

फिच रेटिंग्स ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर का अनुमान घटाया, ये रहा नया रेट

देश की तरक्की की रफ्तार में सुस्ती आने की आशंका है।फिच रेटिंग एजेंसी के मुताबिक घरेलू स्तर पर बढ़ती ब्याज दरें और दुनिया भर में मंदी की आशंकाओं से विकास दर पर नकारात्मक असर पड़ेगा.मौजूदा वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

भारतीय अर्थव्यवस्था जून तिमाही के दौरान 13.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है, जो कि पिछले एक साल में सबसे तेज ग्रोथ रही है. हालांकि ग्रोथ के ये आंकड़ा औसत अनुमानों से नीचे था. अधिकांश अनुमानों में ग्रोथ 15 प्रतिशत के करीब रहने की बात कही थी.अगले वित्त वर्ष में भी विकास दर 7.4 प्रतिशत के पहले के अनुमान के मुकाबले अब 6.7 प्रतिशत तक रह जाने की संभावना है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति के अलावा बढ़ती महंगाई और सख्त मॉनिटरिंग पॉलिसी की वजह से यह सुस्ती आ सकती है।इससे पहले जून में भारत के लिए 7.8 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान दिया गया था. एजेंसी ने भारत के साथ साथ दुनिया भर के लिए ग्रोथ अनुमानों में कटौती की है. एजेंसी के मुताबिक दुनिया भर में कई ऐसे संकेत देखने को मिल रहे हैं

आज कारोबार के दौरान सोना 50 हजार के नीचे फिसला व चांदी भी हुआ कमजोरी, ये रहा रेट

 भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं.सोना लाल निशान में खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं चांदी भी कमजोरी के साथ खुलकर कारोबार कर रही हैं.

सोना आज 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 382 रुपये सस्ता होकर 49918 रुपये में बिक रहा है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अक्टूबर वायदा आज भारी गिरावट के साथ लाल निशान में खुलकर 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे खुलकर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा आज 56650 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह जारी हुए रेट्स के अनुसार, 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 49718 रुपये का हो गया है.21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है 916 कैरेट वाला सोना 45725 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37439 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29423 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 56256 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

 

Mercedes-Benz EQS 580 21 सितंबर को मार्किट में होगी लांच, ये होगा इसका संभव मूल्य

Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ के लॉन्च के बाद, Mercedes-Benz ने पुष्टि की है कि EQS 580 4Matic भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होगा।कंपनी का कहना है कि यह ब्रांड का पहला ऐसा मॉडल होगा जिसे देश में ही असेंबल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में 7.8 kWh की बैटरी दी गई है जो 770 km की रेंज पैदा कर सकती है। इसकी स्पीड को लेकर कहा जा रहा है।

केवल 4.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा कीमत को लेकरअभी कोई जानकारी सामने नही आई है,लेकिन ऐसी संभावना है यह AMG के रूप में भारत में असेंबल की जाने वाली पहली Mercedes EV होगी। संस्करण और भारत में इसके अन्य ईवी – ईक्यूसी – को सीबीयू के रूप में लाया गया था।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने जनवरी में ऑटोकार इंडिया को बताया था कि “ईक्यूएस मर्सिडीज-बेंज स्थिर में पहला उत्पाद है जिसे बीस्पोक ईवीए (इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया गया है।”

बीएमडब्ल्यू पंजाब में लगाएगी नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, कंपनी के लिए ऑटो पार्ट्स का होगा निर्माण

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) पंजाब में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वर्तमान में निवेशकों को लुभाने के लिए जर्मनी के दौरे पर हैं क्योंकि उनकी सरकार पंजाब को व्यापार करने के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देती है।

यात्रा के दौरान, मान ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी में बीएमडब्ल्यू मुख्यालय में राज्य सरकार के अनुकरणीय कार्य का प्रदर्शन किया, जिसके बाद जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने पंजाब में अपनी ऑटो पार्ट निर्माण इकाई स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की।सीएम मान ने आगे कहा कि बीएमडब्ल्यू के इस फैसले से राज्य में इंडस्ट्रियल ग्रोथ को काफी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

मान ने इस मुलाकात के दौरान बीएमडब्ल्यू को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए साथ आने को कहा. बीएमडब्ल्यू आने वाले समय में ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपने फोकस को बढ़ा सकती है. ई-मोबिलिटी ऑटो दिग्गज के लिए फोकस का एक प्रमुख क्षेत्र है, जो 2030 तक अपनी वैश्विक बिक्री का 50 प्रतिशत पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने का लक्ष्य रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की ईवी नीति से एक नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है।

 

मैनचेस्टर यूनाइडेट संग जल्द खत्म होगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर, इस क्लब में होंगे शामिल

मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सफर जल्द ही खत्म हो सकता है।सउदी अरब के क्लब से उन्हें इतना बड़ा ऑफर मिला है, जिसमें यह स्टार खिलाड़ी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं।

37 साल का यह स्टार खिलाड़ी पहले ही चैंपियंस लीग खेलने की इच्छा जाहिर कर चुका है, लेकिन उनके मौजूदा क्लब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।रिपोर्ट्स की मानें तो टेन हैग मार्कस रैशफोर्ड से वे खेलने के पक्ष में थे। लेकिन अब रोनाल्डो की सीजन के अंत तक बने रहने की इच्छा कम होती जा रही है।

पूर्व में रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके रोनाल्डो के साथ यूरोपीय क्लब फुटबॉल और इस सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी के बीच संबंध समाप्त होने वाला है।चेल्सी, बायर्न म्यूनिख, पीएसजी और एटलेटिको मैड्रिड के पास रोनाल्डो को हालिया विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा।

मैन यूनाइटेड वर्तमान में चैंपियंस लीग क्लब नहीं है और ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रहे यूरोपा लीग ग्रुप स्टेज के पहले ही गेम में वह रियल सोसिदाद से 1-0 से हार चुका है। पांच बार बैलेन डि ओर खिताब जीतने वाले रोनाल्डो पहले ही अपना क्लब बदलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन यूरोप के किसी भी क्लब ने उन्हें बड़ा ऑफर नहीं दिया।

सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज फिर दिखा बड़ा बदलाव, फटाफट यहाँ करें चेक

र्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां  सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई है।जहां 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोना 297 रुपये सस्ता हो गया है.

आज इसकी कीमत 50566 रुपये है, बीते दिन शाम को यह 50863 पर बंद हुआ था. वहीं, एक किलो चांदी में आज 839 रुपये की उछाल दर्ज की गई है. यह आज 56776 रुपये में मिल रही, जबकि सोमवार शाम को 55937 रुपये पर बंद हुई थी.मंगलवार को 24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5688 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19232 रुपये सस्ती है।750 प्योरिटी वाला सोना 223 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 174 रुपये सस्ता हुआ है. हालांकि, प्रति किलो चांदी आज 839 रुपये महंगी हुई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50566
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50364
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916

46318

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37924
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29581
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56776

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स निफ्टी में दिखा उछाल, इन शेयरों में हुआ मुनाफा

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अगर कोई शेयर महफिल लूट रहे हैं तो वो हैं अडानी ग्रुप के शेयर। शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 7 कंपनियों में 4 इस अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं।निफ्टी 1 अप्रैल 2022 के बाद पहली बार 18 हजार के आंकड़ों को छूने में सफल रहा. निफ्टी 18050 अंकों तक पहुंचा.

निफ्टी ने अप्रैल के बाद पहली बार 18050 के अंक को छूकर रिकॉर्ड बना दिया. वहीं सेंसेक्स लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. रिलायंस के शेयर चढ़ रहे हैं, तो बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो के शेयरों में भी उछाल है. वहीं, एचसीएल, सिपला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

भारत के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव पर वैश्विक मार्केट का असर पड़ा है. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार खूब भागे.कंपनी ने बुधवार, 14 सितंबर 2022 को अपने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर इश्यू के लिए ‘रिकॉर्ड तिथि’ के तौर पर तय किया। अपने Q1FY23 परिणामों की घोषणा करते हुए, बजाज फिनसर्व ने कहा था कि उसके बोर्ड ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक विभाजन या इक्विटी शेयरों के एक्स-स्प्लिट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

साथ ही 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।अमेरिका के डाओ जोन्स, नैस्टैक में बढ़ोतरी देखी गई. तो एशियाई बाजार भी झूम उठे. एशिया का प्रमुख शेयर मार्केट एसडीएक्स निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है, तो कोस्पी में भी मजबूती देखी गई.