Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

पीएलआई का दायरा बढाने की तैयारी में केंद्र सरकार, घरेलू विनिर्माण को मिलेगा बढ़ावा

त्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दायरे को कुछ इलेक्ट्रॉनिक घटकों, फार्मा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार में चर्चा चल रही है।इस स्कीम के दायरे में खिलौने, फर्नीचर, साइकिल और कंटेनर उद्योग को पीएलआई योजना में शामिल करने पर भी चर्चा चल रही है।

इस योजना का मकसद घरेलू विनिर्माण को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, निर्यात को बढ़ावा देना और रोजगार के मौके बढ़ाना है।पीएलआई योजना के तहत किसी मोबाइल विनिर्माण इकाई को भी चयनित किया गया है। नीति आयोग ने कहा, “बड़े आकार की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाइयों के लिए संचालित पीएलआई योजना के तहत 32 लाभार्थियों को स्वीकृति दी गई है। इनमें से 10 कंपनियां मोबाइल विनिर्माण से संबंधित हैं।”

मोबाइल विनिर्माण वाली कंपनियों में से पांच घरेलू और पांच विदेशी हैं। इस योजना के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स को 53.28 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने का फैसला भी किया गया है।दो लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इस योजना को शुरू किया था। अधिकारी ने कहा, ‘योजना बनाई जा रही है। कुछ प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।’

 

सोने-चांदी में करना चाहते हैं निवेश तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जाने रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन  सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां सोना सस्ता हुआ है तो चांदी की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया है.सबसे अधिक सोने चांदी का प्रभावित हुआ है. करीब 25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है.

999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 219 रुपये सस्ता होकर 50658 रुपये का हो गया है. शुक्रवार को यह 50877 रुपये पर बंद हुआ था.

हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिवसीय पितृ पक्ष पखवाड़ा माना जाता है. ज्‍यादातर लोग इस दौरान आवश्यक सामान की ही खरीदारी ही करते हैं.

कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रडर्स के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि पितृ पक्ष में कुल मिलाकर 10 फीसदी का व्‍यापार कम हुआ है. 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 165 रुपये सस्ता मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो आज इसमें 376 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50658
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50456
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916
46402
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37993
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29635
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55076

 

WhatsApp के इस फीचर से अब पुराने मैसेज सर्च करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर

WhatsApp कथित तौर पर एक अपग्रेडेड सर्च फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को किसी खास तारीख को भेजे गए मैसेज को देखने की अनुमति देगा। iOS के लिए वॉट्सऐप पर इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए एप को यूज करने का एक्सपीरियंस बढ़ाने की कोशिश में रहती है जिसके लिए अलग-अलग फीचर्स  और अपडेट भी जारी करता रहता है।

कंपनी अपने यूजर्स के लिए मैसेजिंग एप का मजा दुगना करने के लिए एक खास फीचर पेश करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स के लिए अपने पुराने से पुराने मैसेज को सर्च करना जल्द बेहद आसान होने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कहा जा रहा है कि फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज़ में है और इसे कब तक जारी किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। iOS के लिए वॉट्सऐप को अपडेट के बाद एक बग मिला है। बग ऑटोमैटिकली म्यूट ड्यूरेशन को ‘1 सप्ताह’ से ‘8 घंटे’ में बदल देता है।।

व्हाट्सएप्प के इस अपकमिंग फीचर की मदद से आपके लिए पुराने से पुराने मैसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा। ये एक ऐसा फीचर है जो यूजर को डेट से सर्च करने की अनुमति देगा।

Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV टेस्टिंग के दौरान हुई लांच, इन दमदार गाड़ियों से होगा मुकाबला

 फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने जुलाई 2022 में अपनी नई कार Citroen C3 को लॉन्च किया। कंपनी सी3 हैचबैक पर आधारित एक नए मॉडल के साथ 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार का आधिकारिक नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV कहा जा सकता है।

Citroen C3 Plus 7-सीटर SUV में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110bhp और 190 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। उसकी मोटर को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसमें C3 हैचबैक का 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82bhp / 115Nm) ऑफर नहीं किया जा सकता है।Citroen C3 Pulse SUV अपने फ्रंट और रियर प्रोफाइल में अपने हैचबैक समकक्ष के समान है।

नई Citroen C3 7-सीटर SUV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, डोर अजर वार्निंग और स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यहाँ जानिए आज अपने शहर के पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

रकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं की हैं।हालांकि कुछ पैसों की कमी के साथ भी रेट में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हुए हैं।

यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आगरा में आज  पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के प्रति लीटर/किलोग्राम के दाम पढ़ें। लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है।

वाराणसी में पेट्रोल के दाम 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है। साथ ही कानपुर में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेट क्रूड 88.83 रुपये पर आ गया है। वहीं, US वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत भी 83.15 डॉलर प्रति बैरल रहा। जबकि महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 111 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिर भी आइए देखें कि सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल कहां बिक रहा है और आपके शहर में क्या हैं रेट?

कैसी होगी नई Tata Nexon CNG? खरीदने से पहले एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स

इस मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी सबसे आगे खड़ी नज़र आती है। इस ट्रेंड को देखते हुए अब टाटा मोटर्स भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के CNG मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का कहना है कि फास्ट चार्जर की मदद से ये कार केवल 60 मिनट में ही 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.

पिछले कुछ दिनों में कई बार Tata Nexon CNG को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ICE से चलने वाली कारें और CNG कारें एक जैसी दिखेंगी। नेक्सॉन सीएनजी लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ और भी ज्यादा पावरफुल कार होगी। इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन ईवी प्राइम 312 किलोमीटर तो वहीं मैक्स मॉडल 437 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है. हालांकि, एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि हकीकत में रेंज के कम होने की उम्मीद है.

टाटा की आगामी सीएनजी कार टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन टर्बो इंजन देखने को मिल सकता है। Nexon सीएनजी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है। केवल 56 मिनट में ही 80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है और रेगुलर चार्जर के साथ इस कार को चार्ज होने में ईवी प्राइम जितना ही समय लगेगा

पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी की सीईओ बनी भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी

भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी (Oglivy) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

अभी तक ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओ के तौर पर सर्विस दे रही थीं जो कि अब एंडी मेन का स्थान ले रही हैं. बता दें कि एंडी मेन ग्लोबल सीईओ के पोजिशन से इस्तीफा दे रहे हैं और इस साल के अंत तक वह सीनियर एडिटर के तौर पर अपनी सर्विस देते रहेंगे.

देविका बुलचंदानी को लेकर WPP के सीईओ मार्क रीड  ने कहा कि देविका क्रिएटिविटी की मास्टर हैं वह जो भी काम करती हैं जुनून और उद्देश्य के साथ करती हैं और उसे प्रभावित ढंग से पूरा करके ही मानती हैं.

अमृतसर में जन्मी बुलचंदानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से मास्टर्स किया है। नॉर्थ अमेरिका की एडवर्टाइजिंग एजेंसी मैककैन में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में 26 साल काम किया है। वो कंपनी की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। इंडिस्ट्री में वो देव नाम से पॉपुलर है।

4 वेरिएंट्स में भारतीय मार्किट में दस्तक देगी टोयोटा की एसयूवी HyRyder, 15 लाख होगा संभव मूल्य

टोयोटा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी कार HyRyder को लॉन्च कर दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा हाइराइडर को कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर के बिगर, यानी ज्यादा बड़े वेरिएंट के रूप में पेश किया जा सकता है और इसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हो सकता है।

यह जानकारी भी मिल रही है कि इसे टीएनजीए-बी प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होंगे।

टोयोटा ने अपनी इस कार की एक्सशोरूम कीमत को 15.11 लाख रुपये से शुरू किया है, जो टॉप मॉडल में 18.99 लाख रुपये तक जाती है. अभी टोयोटा ने इस कार के चार वेरिएंट्स का ही ऐलान किया है.

ये कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड दो अलग ऑप्शन में मिलेगा.जहां माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाले वेरिएंट्स में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशनऑप्शन देखने को मिलेंगे.

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाले वेरिएंट्स में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। टोयोटा हाइराइडर को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

सीट बेल्‍ट अलार्म को डिसेबल करने वाले उत्‍पादों की बिक्री पर रोक लगाए अमेजन, सरकार ने दिया आदेश

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय  ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से ई-कॉमर्स कंपनियों को ऐसे उपकरणों की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए कहने का आग्रह किया है, कार सीट बेल्ट अलार्म को डिसेबल करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।लिहाजा ऐसे उत्‍पादों का इस्‍तेमाल रोकना जरूरी है, जो सीट बेल्‍ट को उपयोगी बनाने की राह में बाधाएं पैदा करते हैं.

दिग्‍गज उद्योगपति साइरस मिस्‍त्री की कार दुर्घटना में मौत के बाद से सरकार वाहन सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. इस हादसे के बाद से कार में सीट बेल्‍ट लगाने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार छोटी और बजट रेंज की गाड़ियों में भी पर्याप्त संख्या में एयरबैग दिए जाने चाहिए, क्योंकि देश में ऐसी गाड़ियों को ही खरीदने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है.अमेजन सहित कई ऑनलाइन वेबसाइट और खुदरा बाजार में ऐसे उपकरण मौजूद हैं जो कार में सीट बेल्‍ट न लगाने पर बजने वाले उसके अलार्म को डिसेबल कर देते हैं.

सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से कहा है कि अपने प्‍लेटफॉर्म पर सीट बेल्‍ट अलार्म को डिसेबल करने वाले उत्‍पादों की बिक्री तत्‍काल बंद कर दें. साथ ही ऐसे उपकरणों के इस्‍तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. मंत्री को लगता है कि इस पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है, ताकि जब तक सभी यात्री सीट बेल्ट न लगा लें, तब तक ये अलार्म बंद न हों।

 

Crash Detection फीचर के साथ लॉन्च होगा Apple का नया iPhone 14, देखें इसका मूल्य

अब Apple ने नए iPhone 14 सीरीज को Crash Detection फीचर के साथ लॉन्च किया है.नए iPhone 14 और iPhone 14 Plus को कई eSIM के लिए सपोर्ट मिलता है। इसकी बदौलत अब यूजर्स एक ही डिवाइस पर दो eSIM स्टोर कर पाएंगे।

इस फीचर से कार एक्सीडेंट होते ही इमरजेंसी अलर्ट सेंड कर दिया जाएगा. इससे कई जानें बच सकती हैं. Crash Detection फीचर से अलर्ट मिलने के बाद सरकारी एजेंसी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर जरूरी मदद कर सकती है.

यह सुविधा iPhone 13 Series पर भी उपलब्ध थी, Apple ने आगे बढ़कर eSIM अपनाने को बढ़ावा देने के लिए सभी अमेरिकी मॉडलों पर सिम ट्रे को हटा दिया है।

नए मॉडलों को क्रैश डिटेक्शन सपोर्ट भी मिलता है जो क्रैश का सटीक पता लगाने के लिए एक नई हाई डायनेमिक रेंज जायरोस्कोप और डुअल-कोर एक्सेलेरोमीटर का उपयोग करता है।इसमें तीन नई स्मार्टवॉच और एक एयरपॉड्स प्रो शामिल हैं. कंपनी ने नए आईफोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर दिया है. ये भी काफी कमाल की फीचर है

iPhone 14 सीरीज के चारों मॉडल्स में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इस फीचर को दिया गया है. ऐसा फीचर पहले किसी फोन पर नहीं देखा गया है.