Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सोने और चांदी की कीमत में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड हुआ 50422 रुपये

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है.आज 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी को लेकर आक्रामक रुख जारी रखेगा. हाल की बढ़त बाद भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ताजा आंकड़ों में कमजोरी के संकेत नहीं है इससे फेडरल रिजर्व अपना फोकस महंगाई को नियंत्रित करने में लगा सकता है.

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है।  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने की कीमतों में गिरावट सोने की निवेश मांग घटने की वजह से है. एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 973 टन से घटकर 971 टन पर आ गई है.

ट्रस्ट दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड पर आधारित ईटीएफ है. वहीं चांदी के स्पॉट भाव 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस तक आ गए हैं। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा।

Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G को भारत में इस मूल्य के साथ किया लॉन्च

Xiaomi  भारतीय बाजार में अपने सबब्रांड Redmi के तीन बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।कंपनी आज 6 सितंबर को Redmi 11 Prime 5G, Redmi 11 Prime 4G और Redmi A1 को पेश करेगी।Redmi 11 Prime 5G को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। वहीं Redmi 11 Prime 4G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12:00 बजे से करेगी।Redmi A1 में 6.52-इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। माना जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए22 एसओसी से लैस होगा। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल सेंसर और AI कैमरा शामिल है

फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का लेंस हो सकता है। Redmi 11 Prime के 5जी वेरियंट को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4जी वेरियंट को MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस किया गया है।

Redmi 11 Prime 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है।

महिंद्रा अपनी नई कार XUV400 EV 8 सितंबर को करेगी पेश, किया डिजाइन और कलर का खुलासा

भारत में एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स को कड़ी टक्कर दे रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए ये  महीना,  बेहद खास रहने वाला है, जहां वह अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल को दुनिया को सामने पेश करेगी। कंपनी इस कार से 8 सितंबर को पर्दा उठाएगी। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है

इस बीच अच्छी खबर यह आ रही है कि इस साल फेस्टिवल सीजन में महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।  महिंद्रा एसयूवी400 ईवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं.

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में LG कंपनी की बैटरी लगी होगी, जो कि काफी पावरफुल होगी और यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

जिसके साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं, जो ‘एल’ के आकार में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार के सामने का डिजाइन एक्सयूवी300 से मिलता-जुलता है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी स्पीड के मामले में भी अच्छी होगी।

Hyundai Venue के N-Line वर्जन को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर

Hyundai की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक Venue N-Line को करीब चार वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. कंपनी मंगलवार (6 सितंबर) को यह मॉडल लॉन्च कर देगी. यह मॉडल रेग्युलर मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आएगा.

हुंडई वेन्यू एन-लाइन को उसी 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश करेगी जिसका उपयोग वह आई20 एन-लाइन और कई अन्य मॉडलों पर करती है।इनमें N6 ट्रिम के लिए सिंगल टोन और डुअल टोन विकल्प और टॉप-स्पेक N8 ट्रिम के समान वेरिएंट शामिल हैं।

हुंडई वेन्यू के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.97 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप मॉडल को आप 12.72 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत 1 रुपये ज्यादा हो सकती है. यानी इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

I20 N-Line या Venue के नियमित वेरिएंट के विपरीत, SUV के N-Line संस्करण को iMT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ पेश नहीं किया जाएगा। Hyundai Venue N-Line SUV में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन DOHC पेट्रोल इंजन मिलेगा।

जिसका इस्तेमाल i20 N-Line हैचबैक में भी किया गया है। यह इंजन 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।हुंडई ने पहले ही नए मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें जारी कर दी हैं.

एक नजर में आपको दीवाना बना लेगी HOP OXO Electric Bike, 1.25 लाख रुपये की कीमत के साथ हुई लांच

 भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख हर कोई इलेक्ट्रिक कार्स, स्कूटर्स और बाइक्स को चुन रहा है।HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने OXO के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स – HOP OXO और HOP OXO X में लॉन्च की गई है। इसकी कीमत ओला, टीवीएस, एथर और इसी तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर जितनी है। अपने सेगमेंट में यह बाइक Revolt RV400, Oben Rorr जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।

नई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4 जी कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल शामिल है जो स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स सहित कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं।

नई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में 6200 वॉट की पीक पावर मोटर के साथ 72 V आर्किटेक्चर है। यह मोटर रियर व्हील टॉर्क पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

 

6 सितंबर को मार्किट में दस्तक देगा Realme C33, Unisoc T612 प्रोसेसर से होगा लैस

रियलमी कंपनी Realme C33 फोन को भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लांच करने जा रही है। फोन के कई फीचर्स तो मीडिया रिपोर्ट द्वारा पहले ही लीक हो चुके थे लेकिन अब कंपनी ने खुद अपनी वेबसाइट पर फोन के कुछ फीचर्स लिस्ट भी कर दिए हैं। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

कैमरा: रियलमी द्वारा जारी किये गए फोटो से देख पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप फ्लेश लाइट के साथ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इसमें 50 MP मेन बैक कैमरा मिलेगा जो AI टेक्नोलॉजी से लेस होगा।

फोन को स्लिम बॉडी और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन में आपको 8.3mm स्लिम डिजाइन और 187 ग्राम वजन मिलने वाला है। साथ ही फोन को तीन कलर ऑप्शंस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड में पेश किया जाएगा।

वजन: इस फोन का वजन 187 ग्राम और मोटाई 8.33 mm है। कंपनी इसे अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन बता रही है।

प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा सकती है।

डिस्प्ले: इस फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है।

फोन को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Realme C33 को एंड्रॉयड 12 और Unisoc प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा सेटअप मिलेगा।

Citroen India ने अपकमिंग C5 Aircross का पहला ऑफिशियल टीजर किया लांच

सिट्रोएन (Citroen) ने 2021 में भारत में C5 Aircross के साथ एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी छोटी कार सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) लॉन्च की थी.C5 एयरक्रॉस को एक नया फ्रंट मिलता है जो अपने पिछले समकक्ष से बिल्कुल अलग है। मौजूदा C5 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जबकि यह फेसलिफ्ट पर सिंगल पीस यूनिट में बदल जाएगा।

अपडेट के एक हिस्से के रूप में ट्विन लाइन डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी तकनीक भी होगी। फेसलिफ्ट में वर्टिकल एयर इंटेक के साथ एक रेस्टाइल्ड फ्रंट बंपर भी मिलता है। रियर में नए एलईडी टेल लैंप ग्राफिक्स दिखाई देंगे, जबकि फीचर अपडेट में 18 इंच के अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक मिरर कैप और मैट ब्लैक रूफ रेल के साथ-साथ सिट्रोएन लोगो भी शामिल होगा।

इस सेगमेंट में मार्केट में काफी ग्रोथ देखी जा रही है. नई C5 एयरक्रॉस को एक नया फ्रंट मिलता है जो अपने पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है. मौजूदा C5 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जबकि यह फेसलिफ्ट पर सिंगल पीस यूनिट में बदल जाएगा. अपडेट के एक हिस्से के रूप में ट्विन लाइन डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी तकनीक भी होगी.Citroen India ने अपकमिंग C5 Aircross का पहला ऑफिशियल टीजर शेयर किया है।

किसानो के लिए अब लोन लेना होगा और भी आसान, ऋण आपूर्ति व्यवस्था को बदलने जा रहा RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को डिजिटल बनाने के लिए योजना शुरू की है.जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड  की सभी सेवाएं डिजिटल होने जा रही हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  अपने एक बयान में कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड के एंड टू एंड डिजिटलाइजेशन का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इस पायलट परियोजना से हासिल सबक को ध्यान में रखते हुए देशभर में किसान क्रेडिट कार्ड के डिजिटलीकरण का अभियान चलाया जाएगा.ये काम की सहायक संस्था रिजर्व बैंक इनोवेशन हब  के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य लोन बांटने की दर को कई गुना बढ़ाना है।

प्रोजेक्ट की शुरुआत इसी महीने की जाएगी। बैंक में केसीसी  के तहत लोन देने की कई प्रक्रियाओं को ऑटोमेटिक और सिस्टम को सीधा सर्विस प्रोवाइडर से जोड़ दिया जाएगा। केसीसी डिजिटलाइजेशन का उद्देश्य लोन लेने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना और लागत को कम करना है।पायलट परियोजना मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के चुनिंदा जिलों में क्रमशः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और फेडरल बैंक के साथ चलाई जाएगी.

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसके तहत किसानों को कृषि संबंधित खर्चों की पूर्ति के लिए लोन उपलब्ध कराना है। KCC के जरिए लिए गए लोन से किसान अपनी फसल संबंधी जरूरतें, जैसे-बीज, उर्वरक आदि खरीदने के अलावा निजी जरूरतें भी पूरी करते हैं।

Jabra ने Jabra Elite 5 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स मार्किट में इस मूल्य के साथ किये पेश, डाले एक नजर

जबरा के पास वर्तमान पेशकशों के साथ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स का काफी संग्रह है, जिसमें एलीट 7 प्रो, एलीट 7 एक्टिव, एलीट 4 एक्टिव और एलीट 3 शामिल हैं। आज, जबरा ने एलीट 5 मॉडल की घोषणा की और मैं पिछले कुछ समय से उनका उपयोग कर रहा हूं। हफ्तों का।Jabra Elite 5 की कीमत $149 (11,897 रुपये) है और यह टाइटेनियम ब्लैक और गोल्ड बेज रंग ऑप्शन में आता है।

जबरा एलीट 5 हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आता है जो आसपास के शोर को रोकने का वादा करता है।एलीट 5 एक ठोस ईयरबड है जब तक आप एक शक्तिशाली और ध्यान देने योग्य सक्रिय शोर-रद्दीकरण अनुभव की तलाश में नहीं हैं।

बेशक, यह पता लगाना थोड़ी चुनौती है कि आपके लिए कौन सा Jabra Elite ईयरबड सबसे अच्छा है,  सबसे पहले कीमत के साथ शुरुआत करूंगा क्योंकि वे सभी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं।डिवाइस क्वालकॉम के QCC3050 ब्लूटूथ चिपसेट द्वारा संचालित है और AAC, और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करता है।

Jabra Elite 5 के 6 माइक्रोफोन के साथ आता है जो क्लियर कॉल क्वालिटी और 6mm स्पीकर प्रदान करता है। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.2 को सपोर्ट करते हैं और IP55 रेटिंग के साथ आते हैं जो उन्हें वाटर-रेसिस्टेंट बनाता है।

Elite 5 की कीमत उस कीमत से शुरू होती है, जो Elite 7 Pro के लॉन्च के मुकाबले $50 कम है। हालाँकि, Jabra की ओर से $20 की छूट पर “सीमित लॉन्च ऑफ़र” है, जो उन्हें अभी के लिए समान कीमत पर रखता है।

 

Kia Sonet एक्स-लाइन 13.99 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्किट में हुई लांच, देखे इसके फीचर्स

कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में आज अपनी स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet एक्स-लाइन’ को लॉन्च कर दिया।किआ की ये एसयूवी SONET GTX+ वैरिएंट का अपडेट वर्जन है।किआ सॉनेट एक्स लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपये है जो 13.99 लाख रुपये तक जाती है.

इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।कंपनी ने किआ सोनेट को मैट ग्रे कलर में पेश किया है। खास बात ये है की इस कलर में देश के अंदर पहली बार कोई सब-4-मीटर एसयूवी लांच हुई है। वहीँ डिजाइन की बात करे तो सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में  स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।इसके बाहरी शीशे ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं

किआ ने स्टैंडर्ड सॉनेट के मुकाबले एक्स लाइन के साथ इसे आकर्षक बनाने और दिखाने के लिए कई एक्सक्लूसिव पुर्जे दिए हैं. यहां ग्रिल और स्किड प्लेट्स पूरी तरह बदल गए हैं, इनमें ग्रिल को हाई ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है, रियर स्किड प्लेट डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट में आई है.किआ ने सोनेट एक्स-लाइन को रेगुलर सोनेट जीटी लाइन वेरिएंट से भी ऊपर रखा है और ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया है. किआ ने इसके फ्रंट में अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी है. वहीं रियर में नई स्किड प्लेट्स मिलती है