फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) में यूजर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार इंस्टाग्राम यूजर्स की सटीक लोकेशन को शेयर करता है, जिससे हैकर्स और स्टॉकर्स तक आसानी से यूजर्स की जानकारियां पहुंच रही हैं।
बिज़नेस
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए ला रहा हैं ये जबर्दस्त अपडेट, सुनकर हो जाएंगे खुश
वॉट्सऐप गूगल बीटा प्रोग्राम के तहत 2.22.19.10 वर्जन का एक नया अपडेट पेश कर रहा है.WhatsApp जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने की तैयारी कर रही है।इसके अलावा WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद चैट लिस्ट से ही किसी के स्टेटस को देखा जा सकेगा।
WB ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे कि देखा जा सकता है कि ये कैसे काम करेगा. स्क्रीनशॉट देखा जाए तो अब यूज़र्स को वॉट्सऐप सेटिंग के अंदर की ऐप की भाषा बदलने का ऑप्शन मिलेगा. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.19.7 पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नया बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर अपडेट हो गया है, जहां से बीटा यूजर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा ऐप लैंगुएज को हर बार ऐप रीइंस्टॉल के समय में बदला जा सकता है.एक और खास फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है.
अब रिपोर्ट मिली है कि वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए चैट में रिएक्शन प्रीव्यू को रोलआउट किया जा रहा है. व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद व्यू वन्स या डिसएपियरिंग मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।इस फीचर के तहत अगर बातचीत में आखिरी बार रिएक्शन दिया गया है तो यूज़र्स चैट खोले बिना ही लिस्ट में से देख सकेंगे कि क्या रिएक्शन है.
HP Dragonfly Folio G3 लैपटॉप ने मार्किट में लांच होते ही मचाई धूम, आप भी देखें
एचपी ने भारत में अपने नए कन्वर्टिबल लैपटॉप के तौर पर HP Dragonfly Folio G3 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने HP 34-इंच ऑल-इन-वन (AiO) डेस्कटॉप, HP Z32k G3 4K डिस्प्ले और HP 965 वेबकैम को भी लॉन्च किया है।Dragonfly Folio G3 एक टैबलेट-कम- लैपटॉप है, जो एचपी ड्रैगनफ्लाई फोलियो पेन स्टाइलस का सपोर्ट करता है. इसमें Intel vPro के साथ 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है.
वहीं, एचपी 34 ऑल-इन-वन (AiO) डेस्कटॉप पीसी है, जिसमें एक प्रीमियम मेटल फिनिश है और इसे उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बिल्ड के मामले में बेस्ट प्रोडक्ट चाहते हैं.
पीसी में एक 16-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है, जिसे मैग्नेटिकली अलग किया जा सकता है. कैमरा एचपी कीस्टोन करेक्शन को सपोर्ट करता है, जो महत्वपूर्ण वीडियो कॉल के दौरान काफी मदद करेगा.
ड्रैगनफ्लाई फोलियो जी3 की खासियत यह है कि इस लैपटॉप को टैबलेट में भी बदला जा सकता है। कंपनी इसमें ड्रैगनफ्लाई फोलियो जी3 पेन भी दे रही है, जिसे फोलियो जी3 के किनारे पर मैग्नेटिकली अचैट किया जा सकता है। यह Intel vPro के साथ 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है।
Redmi Note 11 SE मार्किट में हुआ पेश, 128GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. डिवाइस का आधिकारिक तौर पर आज भारत में पेश किया जाएगा. Redmi Note 11 SE में पिछले साल के Redmi Note 10S के समान सटीक स्पेक्स है। इसका डिज़ाइन समान है और यह समान रंगों में भी उपलब्ध होगा।
Note 10S की तरह, Redmi Note 11 SE में 6.43-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और सेंटर में होलपंच कट-आउट है। हुड के तहत, स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है।
यह तीन रैम और स्टोरेज संयोजनों में उपलब्ध होगा – 6GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज। डिवाइस को देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा .डिवाइस को सीधे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए रखा जाएगा. भारत में Redmi Note 11 SE की लाइव स्ट्रीमिंग की ताजा जानकारी के लिए यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इसे चार कलर ऑप्शन- बिफ्रोस्ट ब्लू, कॉस्मिक व्हाइट, शैडो ब्लैक और थंडर पर्पल में पेश किया जाएगा।डिवाइस बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित MIUI 12.5 चलाता है।भारत में Redmi Note 11 SE आज लॉन्च होने जा रहा है, लेकिन कंपनी ने अभी तक लॉन्च इवेंट के बारे में कोई जानकारी अपलोड नहीं की है.
Bajaj CT 125X भारतीय मार्किट में हुई पेश, यहाँ जानिए इसकी कीमत व फीचर्स
बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकल बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च कर दी है, जो कि 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल है।बजाज ने अपनी सीटी सीरीज की बाइक को 125cc इंज के साथ उतारा है।
भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती 125cc बाइक है। कंपनी ने इसकी कीमत 71,345 रुपये रखी है, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी मोटरसाइकिलों के मुकाबले करीब 15000 से ज्यादा कम है।
बजाज सीटी 125एक्स शानदार लुक के साथ ही अच्छे फीचर्स से लैस कम्यूटर मोटरसाइकल है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में सबसे पावरफुल भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 2 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 71,345 रुपये है।
बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं।भारत का 125cc का बाजार सबसे ज्यादा हलचल में रहता है।
लगभग सभी कंपनियों के प्रोडक्ट इस रेंज में आते हैं। बजाज की CT 125X की बात की जाए तो इसका मुकाबले होंडा शाइन से है, जिसकी कीमत 77,378 से 81,378 रुपए के बीच है। बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेंगे। इसका व्हीलबेस 1285mm का होगा।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने बाज़ार में पेश होने से पहले मचाया धमाल, ये हैं इसके फीचर्स
मारुति सुजुकी सितंबर 2022 में बहुप्रतीक्षित ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च करेगीमारुति सुजुकी के पास 3,87,000 यूनिट का डिलीवरी बैकलॉग है. कंपनी ने अभी तक नई बलेनो है .लॉन्च हुई मारुति ब्रेज़ा को भी खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. नई ब्रेज़ा की 30,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी अभी बाकी है.
नई Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी को नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. इसके लिए प्री-बुकिंग पहले से खुली हुई है और आप इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि नई 2022 Maruti Suzuki Grand Vitara में क्या खास है.
मारुति ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5L K15C डुअल-जेट पेट्रोल और इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक के साथ 1.5L TNGA पेट्रोल. स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन 102bhp और 136.8Nm का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे.नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 मोनोटोन एक्सटीरियर शेड्स और तीन डुअल-टोन फिनिश के साथ उपलब्ध होगी.
कंपनी का दावा है कि यह कार 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देगी, जो कि इस कैटेगरी में सबसे अधिक है. यह भारत में सबसे अधिक फ्यूल-एफिशिएंट एसयूवी भी है.
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें ये रेट
आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोना 51430 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से महज 34 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।सुबह 10:45 बजे तक सोना 6 रुपये लुढ़ककर कारोबार कर रहा था और चांदी भी 217 रुपये नीचे ट्रेड कर रही थी.
चांदी 281 रुपये गिरकर 54829 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4824 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21189 रुपये सस्ती है।इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51224 रुपये पर पहुंच गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
मंगलवार को को चांदी में भी गिरावट आई है. समाचार लिखे जाने तक एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव (Silver Rate) 217 रुपये गिरकर 54,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,870 रुपये के स्तर पर हुई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह अपने पिछले बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगी.
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1542 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52972 रुपये हो जा रहा है।ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर दिखता है. अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं।
रेट्रो और मेट्रो वेरिएंट में पेश हुई RE Hunter 350 इस वजह से बनी ग्राहकों की पहली पसंद
रॉयल एनफील्ड ने कुछ हफ्तों पहले भारतीय बाजार में हंटर 350 को लॉन्च किया है. कंपनी ने लेटेस्ट बाइक को दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो वेरिएंट में पेश किया है.RE के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि नई हंटर 350 को साल 2016 से डिवेलप किया जा रहा था. बाइक में किया गया मोडिफिकेशन रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज 350cc प्लेटफॉर्म पर आधारित है
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कई क्लासिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं गोल आकार की हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, टेल-लाइट्स और RVM के साथ आता है. मोटरसाइकिल ओवर डिजाइन क्रूजर की तुलना में अधिक रोडस्टर है.हंटर 350 बाइक का बेस प्राइस क्लासिक 350 से 40,000 रुपये सस्ता है.
मेटियोर 350 के बेस प्राइस की तुलना में हंटर 350 बाइक 55,000 रुपये सस्ती है. कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ हंटर 350 बाइक बेस्टसेलर क्लासिक 350 से जबरदस्त टक्कर लेती है.इस बाइक में टियर ड्रॉप जैसा फ्यूल टैंक दिया गया है जो राइडर को अपने घुटनों से ग्रिप बनाने के लिए सहूलियत देता है.
स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन देने के लिए फुट पेग्स को वापस सेट किया गया है. मोटरसाइकिल को 6 रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा . इनमें रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रेबेल ब्लैक, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे जैसी कलर स्कीम्स शामिल हैं.
फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 1 की दूसरी सेल आज, मात्र इतने रूपए होगा मूल्य
Nothing Phone 1 को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर वापस से यह बिक्री के लिए तैयार है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Nothing Phone 1 की कीमत में एक हजार रुपये का इजाफा किया है यानी एक महीने के अंदर Nothing Phone 1 एक हजार रुपये महंगा हो गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi 6 Direct, ब्लूटूथ v5.2, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।फोन का स्क्रीन HDR10+ है जिसमें बैक और फ्रंट में लगा है क्लोनिंग गोरिल्ला ग्लास।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा जो फोन को और ज्यादा स्मूद और तेज बनाएगा। फोन की बैटरी भी जबरदस्त है।Nothing Phone 1 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 33,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 32,999 रुपये थी। अब 36,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है यानी सभी मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है। आज की सेल में आपको नई कीमत पर ही फोन मिलेगा।
भारत में इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi NoteBook Pro 120G, Smart TV X सीरीज के साथ होगा पेश
चीनी कंपनी Xiaomi भारत में NoteBook Pro 120G लैपटॉप और Xiaomi Smart TV X Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.NoteBook Pro 120G को शाओमी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रिवील कर दिया है। इस लैपटॉप को Fast. Fluid. Fantastic टैगलाइन के साथ पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने आने वाले दोनों नए डिवाइस की कोई जानकारी अब तक नहीं दी है।
Xiaomi NoteBook Pro 120G की संभावित स्पेसिफिकेशन हालांकि शाओमी ने Xiaomi NoteBook Pro 120G की स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं कि है पर RedmiBook Pro को ही भारत में रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है।
Xiaomi स्मार्ट टीवी X सीरीज के Mi TV 5X सीरीज के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है. Mi TV 5X Series और Redmi Smart TV X Series में 4K रेजलूशन का सपोर्ट मिलते हैं. Mi ब्रांडिंग वाला टीवी 31,999 रुपये का है और रेडमी ब्रांडिंग वाले टीवी की कीमत 27,999 रुपये का है.
Xiaomi Smart TV X Series में डॉल्बी विजन , डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है. जारी फोटो के अनुसार Xiaomi NoteBook Pro 120G को मैकबुक प्रो जैसी डिजाइन और मेटल बॉडी फिनिश में पेश किया जाएगा। इसमें इंटेल का 12th जेन वाला प्रोसेसर और डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।