Friday , November 22 2024

बिज़नेस

Samsung galaxy S23 में ग्राहकों को मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा, देखें इसके कुछ फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 और गैलेक्सी Z Fold 4 के लॉन्च के बाद अब फैंस को कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी S23 का इंतज़ार है.कंपनी के Galaxy S23 Ultra पर 200MP कैमरा सेंसर होने की अफवाह है.  आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल कैसा दिखेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का सैमसंग एचएम1 आईएसओसेल सेंसर होगा.इससे पहले पॉपुलर टिप्सटर Ice Universe ने भी अपने दावे में कुछ ऐसी ही बात कही थी, जिसमें ये बताया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर मिलेगा.

यह उल्लेखनीय है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 जैसे प्रोसेसर 200MP तक के अधिकतम सिंगल-कैमरा रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करते हैं.इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नया सैमसंग एस सीरीज फोन 60fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा. आखिर में बता दें कि फिलहाल सैमसंग की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

लाइनअप में दो अन्य मॉडल, गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 प्लस में 108-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है. तीनों मॉडल बैक पैनल पर कई कैमरा सेंसर के साथ आएंगे.

Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशंस हुए रिवील, Android 12 पर होगा बेस्ड डाले एक नजर

Vivo अपने कई Y-Series के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. टिपस्टर पारस गुगलानी के अनुसार, उनमें Vivo Y02s, Y16, Y35, Y22, Y22s और Y01A शामिल हैं.  इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo Y22s में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल है।

सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए Vivo Y22s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मारट्फोन Qualcomm Snapdragon 680 SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB RAM है जो कि इन बिल्ट RAM को 16GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाई जा सकती है।

रिपोर्टों से पता चला है कि Vivo Y22s एक 6.55-इंच एलसीडी पैनल को सपोर्ट करेगा जो एक एचडी + रिजॉल्यूशन प्रदान करता है.आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. डिवाइस के बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल (मैक्रो/डेप्थ) सेंसर शामिल होगा.

Tata Altroz CNG टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ग्राहकों को मिलेगा नए फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज

 भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की तरफ बढ़ा है। इलेक्ट्रिक कारों के ज्यादा ऑप्शंस लोगों के पास हैं नहीं, ऐसे में सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ी है। अपकमिंग टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के बारे में बताएं तो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की टाटा अल्ट्रोज सीएनजी  में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है.

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज 28 km/kg तक की होने की संभावना है. प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz CNG में फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट के साथ ही 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा।टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को हाल ही में पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Altroz XZ+ वेरिएंट को सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.

भारतीय बाजार में टाटा पंच सीएनजी और टाटा नेक्सॉन सीएनजी भी लॉन्च होने वाली हैं. हाल के महीनों में इन दोनों एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और टाटा मोटर्स सीएनजी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई को कड़ी टक्कर देने की कोशिशों में लगी हुई है.

टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारें फॉसिल फ्यूल वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये तक महंगी हो सकती हैं। आने वाले समय में टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों के बारे में डिटेल जानकारी आएगी तो हम भी आपके सामने सारी जानकारी लेकर हाजिर होंगे।

Vivo Y77e (t1 version) मार्किट में हुआ पेश, यहाँ जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो  भारत समेत कई देशों में काफी पसंद किया जाता है और इसके स्मार्टफोनस को बहुत खरीदा जाता है. इससे पहले Vivo Y77e 5G को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।

Vivo Y77e t1 Version लॉन्च किया है. इसमें आपको दमदार बैटरी और धमाकेदार कैमरे के साथ और भी कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं.इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन यानी ( लगभग 21,000 रुपये) है।

Vivo Y77e t1 Version में आपको 6.58-इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी+ डिस्प्ले, 1080 x 2408 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 60Hz के रिफ्रेश फ्रेट, 180Hz के टच सैंपलिंग रेट और 401ppi की पिक्सल डेन्सिटी दी जा रही है.

ये फोन 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. Vivo Y77e t1 Version में 5000mAh की बटेरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है.Vivo Y77e (t1 version) का कैमरा फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्रायमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

नई मारुति ऑल्टो के10 आखिर क्यों बनी कार लवर्स की पहली पसंद, इसके ये फीचर्स हैं बेहद ख़ास

नई जनरेशन की मारुति ऑल्टो के10 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी इस गाड़ी के साथ ऑल्टो 800 की बिक्री भी बज़ार में जारी रखेगी।कंपनी ने इसे नई पहचाना स्टाइलिश अंदाज में लॉन्च कर दिया हैकंपनी ने इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है कंपनी ने इस स्टीयरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है

नई वाली आल्टो की हाइट 1520 एमएम है तो पुरानी कि 1475 एमएम है इस तरह व्हीलबेस की बात करे तो नई आल्टो के व्हीलबेस 2380 एमएम और पुरानी का 2360mm है नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को कुल चार ट्रिम्स: STD, LXI, VXI, VXI+ में लाया गया है. जहां मैनुअल गियरबॉक्स के साथ STD वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है

भारत में 2022 मारुति ऑल्टो के10 की प्राइस 4 लाख से 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड से है, वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति एस-प्रेसो से भी रहेगी।

नई वाली ऑल्टो में मारुति सुजुकी अल्टो K10 ट्रैकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है वह दोनों गाड़ियों की माइलेज की तुलना करें तो मारुति सुजुकी का का माइलेज नई आल्टो से ज्यादा माइलेज देगी और बता दें कि पुरानी ऑल्टो 22.05km/l माइलेज देती है.कंपनी ने इस नई हैचबैक के साथ दो एसेसरी पैक्स समेत कई सारे इंडिविजुअल एसेसरी आइटम की पेशकश भी की है।

सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, फटाफट चेक करें आज का मार्किट रेट

सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51974 रुपये पर खुला, जो बुधवार के बंद रेट से 60 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51766 रुपये पर आ गई है। आज सोना 60 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 1171 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। 22 कैरेट 47608, 18 कैरेट 38980 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30404 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

फिलहाल सोना 52000 रुपये और चांदी 57000 रुपये के नीचे बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 4,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23,000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।

वहीं, चांदी 1171 रुपये गिरकर होकर 56650 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 136 रुपये की दर से महंगा होकर 51,679 रुपये के स्तर पर है।अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4280 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18358 रुपये सस्ती है।

यदि आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो 31 अगस्त तक निपटा लें ये जरुरी काम

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के नाम एक जरूरी सूचना जारी की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि सभी बैंकों के कस्टमर को केवाईसी  अपडेशन करवाना जरूरी है।

पीएनबी ने कहा है कि खाते में जिन लोगों का ‘ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) डिटेल अपडेट होना बाकी है, वे 31 अगस्त तक यह काम जरूर निपटा लें, वर्ना उनका खाता बंद हो जाएगा.PNB के मैनेजिंग डायरेक्टर एके गोयल ने बताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में पीएनबी ने 32,000 करोड़ रुपये की रिकवरी का लक्ष्य बैड लोन से रखा है। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के दौरान 7,057 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है।

पीएनबी ने ग्राहकों के नाम एक ट्वीट भी जारी किया है. ट्वीट में लिखा है, आरबीआई के निर्देश के मुताबिक हर ग्राहक के लिए केवाईसी अपडेशन जरूरी है. अगर आपके खाते में 31 मार्च 2022 तक केवाई अपडेट होना बाकी है, तो आपको अपने बैंक की बेस ब्रांच में जाना होगा और 31 अगस्त तक केवाईसी अपडेट का काम पूरा कर लेना जरूरी है.बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा कि डेडलाइन तक KYC अपडेशन नहीं करने पर अकाउंट को बंद किया जा सकता है।

पीएनबी के मुताबिक ग्राहक को टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 या 1800 103 2222 या टोल नंबर 0120-2490000 पर फोन कर सकते हैं. इस नंबर पर आपको केवाईसी अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.

सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप भी जान लें आज का ताज़ा रेट

आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है।  लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है.आज यानी बुधवार को 24 कैरेट सोना 52147 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 86 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1564 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 53711 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5371 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 59082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं.

999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 86 रुपये , 916 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 64 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 50 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 284 रुपये महंगी हो गई है.GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 59745 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65719 रुपये में देगा।22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.

 

5000mAh की बैटरी और 90Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला Realme 9I 5G इस दिन होगा मार्किट में लांच

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपने Realme 9i 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Realme का आगामी हैंडसेट 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Realme ने हाल ही में ट्विटर पर अपना टीज़र जारी किया है और आगामी हैंडसेट को “द 5G रॉकस्टार” कहा है।

इस मोबाइल फोन के बारे में पहले ही कंफर्म किया जा चुका है कि यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आएगा.  टच सैंपलिंग रेट्स 180 हर्ट्ज का होगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है.इसके पीछे 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। आगे की तरफ, इसमें 8MP का सेल्फी लेंस होने की संभावना है।

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ भी आने की संभावना है।इस स्मार्टफोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें फोन की फोटो से लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया है, जिसमें बैटरी और रिफ्रेश रेट्स की जानकारी है. लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में लगभग सभी स्पेसिफइकेशन की जानकारी शेयर की गई है.

गूगल ने Android 13 मोबाइल OS मार्किट में किया लांच, डिजिटल वेलबींग के साथ मिलेगा स्मार्ट क्लिपबोर्ड

गूगल ने आज Android डिवाइस यूजर्स के लिए Android 13 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. Android Smartphones पर जिस company का OS चल रहा है वो Google है। जी हाँ, अगर आपके पास एक Android smartphone है तो उसमे आप Google का OS यानि operating system इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google समय-समय पर Android के नए-नए versions लाता रहता है ताकि अपने user को एक नया और बेहतरीन अनुभव दे सके। इसी के साथ Google अपना एक नया Android version ले आया है जिसका नाम है Android 13.

एंड्रॉयड 13 यूजर्स को उनके स्मार्टफोन पर ओएस और ऐप्स के यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज करने के लिए ज्यादा फ्लेकिसिबिलिटी देता है. Google का कहना है कि Android 13 के जरिए यूजर्स गूगल ऐप्स को अपने फोन की वॉलपेपर थीम के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसके अलावा कंपनी ने मीडिया प्लेयर को भी अपडेट किया है.अभी Android 13 का Beta version release हुआ है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। Android 13 के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल से जुड़े रहें।