Friday , November 22 2024

बिज़नेस

Moto Tab g62 की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन भारत में होगा पेश

मोटोरोला आज (11 अगस्त) भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G62 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है.  फोन का टीज़र कुछ दिन पहले से ही फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जिसका मतलब साफ है कि इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Motorola अपने इस अपकमिंग टैब के साथ डुअल टोन डिजाइन देगी जैसा कि हम पहले Moto Tab g70 के साथ देख चुके हैं।  Moto Tab g62 के साथ एल्यूमीनियम मेटल डिजाइन मिलेगी।

मोटोरोला ने अभी तक Moto Tab g62 की लॉन्चिंग को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है और ना ही आधिकारिक जानकारी दी है लेकिन फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट से टैब की लॉन्चिंग का खुलासा हो गया है।Moto G62 5G में 6.5-इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा.

जिसमें FHD + रेज़ोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.  इसमें एक राउंड शेप में रियर कैमरा मॉड्यूल है और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. ये डिवाइस डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा.

इसे 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में पेश किया जाएगा. पावर के लिए इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 20W के टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है.

Redmi Note 10S में मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी, यहाँ देखें कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस….

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए Redmi Note 10S स्मार्टफोन का एक नया 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. जिसके बाद यूजर्स इसे तीन अलग-अलग स्टोरेज मॉडल में खरीद सकेंगे.

ये बेस्ट सेलिंग AMOLED डिस्प्ले वाला है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है, और सुपर AMOLED डिस्प्ले है.  इस स्मार्टफोन  की खासियत है कि यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसका मेन सेंसर 64MP का है, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.

 

कम कीमत में खरीदे Boult के ये 32 घंटे चलने वाले Neckband, मिल रहा 4000 रुपये का डिस्काउंट

बोल्ट ऑडियो ने अपना ट्रूली वायरलैस स्टीरियो नेकबैंड Boult FXCharge लॉन्च कर दिया है. FXCharge नेकबैंड को कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मात्र 899 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है.ये एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ईएनसी) की पेशकश करते हैं जो कॉल के दौरान आ रहे बेकार के शोर को खत्म कर देते हैं।

नए बौल्ट ऑडियो FXCharge ईयरफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और 14.2 मिमी ड्राइवरों से लैस हैं। इयरफ़ोन पसीने और पानी के प्रतिरोध के लिए IPX5 रेटेड हैं। वे Google Assistant और सिरी को भी सपोर्ट करते हैं।

इयरफ़ोन में वॉल्यूम कम ज्यादा करने, संगीत ट्रैक बदलने या रोकने और कॉल रिसीव करने या एंड करने के लिए इनलाइन कंट्रोल की सुविधा है। बोल्ट ऑडियो FXCharge इयरफ़ोन अमेज़न एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी को भी सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन देते हैं।

5 मिनट में चार्ज करने पर 7 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसमें IPX5 वॉटर रेसिसटेंस और 14.2mm Hi-Fiड्राइवर का सपोर्ट और 5.2v Bluetooth ऑप्शन मिलता है. ये नेकबैंड एंड्रॉयड, IOS, MacBook और विंडो डिवाइसेस को सपोर्ट करेगा.बौल्ट ऑडियो FXCharge ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर 32 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं।

Tata Motors ने Tigor XM CNG फीचर्स के साथ मार्किट में किया लांच, देखें इसके फीचर्स

Tata Motors ने Tigor XM का iCNG वेरिएंट लॉन्च किया है। यह टिगोर सीएनजी का एंट्री लेवल मॉडल है। XM वेरीएंट एंट्री-लेवल मॉडल है और इसमें चार स्पीकर्स के साथ हरमन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, पावर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग और पीछे पार्किंग सेंसर्स जैसे फ़ीचर्स हैं। यह डेटोना ग्रे, ओपल वाइट, अरिज़ोना ब्लू और डीप रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Tata Tigor XM iCNG में कई फीचर्स मिलते हैं। इनमें 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हरमन Tm इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

XZ और XZ+ वेरीएंट्स में टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, दोहरे रंग का ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, पीछे पार्किंग कैमरा, आगे फ़ॉग लैम्प्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और इलेक्ट्रिकली अड्जस्ट होने वाले ओआरवीएम्स जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा Tata Tigor CNG में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 72bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Motorola Moto G32 आज मार्किट में होगा लांच, 16,900 रुपये होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola आज यानी 9 अगस्त को भारत में एक और नया स्मार्टफोन Motorola Moto G32 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मोटो जी32 में ग्राहकों को स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा. आइए आपको मोटो जी32 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स और उपलब्धता तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में Moto G32 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 209.99 (लगभग 16,900 रुपये) है। यह मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में भी स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास होने की संभावना है।

आगामी मोटो जी-सीरीज़ स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) और एक एलईडी फ्लैश शामिल होगा।

इस मोटोरोला मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है, बता दें कि इस हैंडसेट को सेटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे रंग में उतारा गया है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 16 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो जाएगी.

Moto G32 में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया जायेगा।  स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

 

APPLE iPad Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर डाले एक नजर, यहाँ मिल रहा भारी डिस्काउंट

यदि आप भी काफी समय से अपने लिए APPLE iPad Pro खरीदना चाह रहे है और इसके लिए बजट नहीं बना पा रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर APPLE iPad Pro की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।Exchange Offer की बात करें तो इस ऑफर में करीब 13,200 रुपए की छूट मिल सकती है।

अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर फोन अच्छी कंडीशन में होगा तो 13,200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।  iPad पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। इन ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद और भी डिस्काउंट मिल सकते हैं।

 Apple iPad Pro 12।9 इंच मॉडल में 10,000 से अधिक LED के साथ लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले ऑफर भी पेश कर रही है इसका रिजॉल्यूशन 2732×2048 पिक्सल है। यह P3 वाइड कलर, ट्रू टोन और प्रोमोशन सपोर्ट करता है।

HDR के लिए पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है जिससे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस भी मिल रहा है।  इसके रियर में 2 कैमरा सेंसर मौजूद हैं, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस है और दूसरा 10MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है।इसमें 8 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। ये iOS 15 पर काम करता है।

Moto X30 Pro और Moto Razr इस दिन मार्किट में होगा लांच, मिलेगा शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर

मोटोरोला ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन- Moto Razr 2022 और Moto Edge X30 Pro के लॉन्च को फिर से शेड्यूल करने की योजना बनाई है। कंपनी के ये फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होंगे। इन दोनों डिवाइसेज के साथ कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप फोन Motorola Edge 30 Ultra को भी लॉन्च करने की तैयारी में लगी है।

कुछ दिन पहले इस अपकमिंग हैंडसेट को TENAA पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए थे।नए स्मार्टफोन 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च होने वाले हैं। दोनों स्मार्टफोन एक ही तारीख को लॉन्च होने की उम्मीद है और घोषणा के तुरंत बाद वे बिक्री पर जाएंगे।

अब मोटोरोला का यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी आ गया है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर और ओएस के साथ रैम के बारे में भी पता चल गया है। इस साल, यह दावा किया जाता है कि मामला अलग होगा क्योंकि कंपनी ने हैंडसेट रेज़र 2022 को आगे बढ़ाने पर बहुत काम किया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर अड्रीनो 730 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा।

ओएस की बात करें तो गीकबेंच के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में फोन को 1318 पॉइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 4235 पॉइंट मिले हैं।

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Realme के इस स्मार्टफोन की खरीद पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बजट फोन से लेकर प्रीमयम रेंज तक के सभी फोन पर ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है स्काउंट के बाद फोन की कीमत 7,499 रुपए हो जाएगी। साथ ही फोन खरीदने पर कई बैंक ऑफर्स के तहत भी आपको डिस्काउंट मिलेगा। Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10% की छूट मिल सकती है।

Realme Narzo 50i में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है, और ये 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

रियलमी का ये फोन दो वेरिएंट 2 जीबी+32 जीबी और 4 जीबी+64 जीबी के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन 1.6GHz के ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है.Realme Narzo में 5 MP फ्रंट कैमरा और 8 MP रियर कैमरा दिया जाता है।

इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 4x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है. वहीं रियर कैमरा के साथ फ्लैश का ऑप्शन भी दिया जाता है। साथ ही इसमें HD Video Recording भी होती है। कंपनी की तरफ से इसमें Google Chrome Browser इंस्टॉल करके दिया जाता है।

 

शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air आज से भरेगी उड़ान, देखिए पूरी डिटेल

प्राइवेट एयरलाइन आकासा एयर का आकाश में आज सफर शुरू हो गया। इसके मालिक दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला  हैं। अकासा की पहली फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी है।

उड़ान से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) के साथ अकासा एयर की मुंबई-अहमदाबाद उड़ान का उद्घाटन किया।

विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया  और केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन किया। आकासा एयर को 7 जुलाई को विमानन नियामक डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था।

अकासा एयर ने बोइंग के साथ 26 नवंबर 2021 को 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले डीजीसीए अगस्त 2021 में मैक्स विमानों को अपनी हरी झंडी दे रहा था। राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

एयरलाइन कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। आकासा एयर 13 अगस्‍त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्‍त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्‍नई-मुंबई के लिए सेवाएं शुरू करेगी।

Noise X-Fit 2 स्मार्टवॉच भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुई पेश, देखें संभव फीचर्स

घरेलू कंपनी Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise X-Fit 2 को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। Noise X-Fit 2 को HRX के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। Noise X-Fit 2 में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है एक्स-फिट 2 में 150 वॉच फेस और अलार्म, फाइंड माई फोन और वेदर फोरकास्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं.

जिसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का विकल्प मिलता है।वॉच की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा न्वाइज की इस वॉच में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए  IP68 की रेटिंग भी दी गई है।

वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। इस वॉच में 230mAh की बैटरी मिलती है, जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। दावा है कि 2.5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

Noise X-Fit2 में 1.69 TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है. इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड और 150 वॉच फेस जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें नॉइज हेल्थ सूट दिया गया है, जिससे यह हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस लेवल पर नजर रखती है.

साथ ही इसमें ट्रैकिंग एक्टिविटिज और महिला हेल्थ मर्कर्ल भी मिलते हैं.Noise X-Fit 2 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फिलहाल स्पेशल लॉन्चिंग प्राइज पर इस वॉच को अमेजन के अलावा कंपनी की साइट से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।