Friday , November 22 2024

बिज़नेस

आज सोना हुआ महंगा तो सस्ती हो गई चांदी, 10 ग्राम सोना हुआ 52140 रुपये

सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब आपको 24 कैरेट 10 ग्राम के लिए 59000 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के लिए करीब 54112 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।916 शुद्धता का सोना आज 92 रुपये महंगा मिल रहा है.  750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 76 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 59 रुपये महंगा मिल रहा है. एक किलो चांदी आज 219 रुपये सस्ती हो गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52140
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51931
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47760
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39105
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30502
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57838

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53704 रुपये हो जा रहा है,  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65530 रुपये में देगा।

Polymatic कंपनी करेगी चिपसेट मेन्यूफेक्चरिंग और पैकेजिंग सुविधा का विस्तार, China से ख़त्म होगी भारत की निर्भरता

चीन और ताइवान इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सेमीकंडक्‍टर निर्माण में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी रखते हैं. चीन के साथ हमारी तनातनी के बाद भारत ताइवान को विकल्‍प के रूप में देख रहा है.भारत के तमिलनाडु स्थित सेमीकंडक्टर मेन्यूफेक्चरिंग  कंपनी पॉलीमैटेक  राज्य में अपने चिपसेट मेन्यूफेक्चरिंग और पैकेजिंग सुविधा का विस्तार करने जा रही है।

इसके लिए $1 बिलियन (7,952 करोड़) का निवेश करेगी। इससे भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी और रोजगार के भी अवसर खुलेंगे।मोदी सरकार ने प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इंसेंटिव स्‍कीम के जरिये सेमीकंडक्‍टर उत्‍पादन के लिए 75 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही है, लेकिन इसे असर दिखाने में अभी समय लगेगा.

कंपनी ने अपने पहले वर्ष के उत्पादन क्षमता का निर्धारण कर लिए है। पॉलीमैटेक के संस्थापक अध्यक्ष नंदम ईश्वर राव ने कहा कि पहले वर्ष 250 मिलियन चिप्स बनाने का टार्गेट रखा गया है। कंपनी ने जल्द ही इसके उत्पादन शुरू करने को कहा है।मौजूदा हालात देखें तो हम अपनी जरूरत का 90 फीसदी सेमीकंडक्‍टर चीन और ताइवान से मंगाते हैं.

तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता भी साइन किया गया है।  राज्य में कंपनी का विस्तार करने के लिए 13 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है।अगर सेमीकंडक्‍टर का आयात प्रभावित हुआ तो इन सभी उत्‍पादों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर असर पड़ेगा.

 

आज सोने की कीमत में 140 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज, 24-कैरेट गोल्ड का ये हैं ताज़ा रेट

 सोने की कीमतों में आज गुरुवार को सुबह के बाद निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखने को मिल रही है.वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.27% महंगा हो गया है। 10 ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत भारत में आज 51,450 रुपये है। सुबह के सत्र में गिरावट के बाद सोने ने तेजी दिखाई और दोपहर तक सोने में 0.60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही थी.

खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्पॉट गोल्ड का प्राइस 11 डॉलर की बढ़त के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी में भी तेजी दिख रही है और ये 20 डॉलर प्रति औंस के ऊपर ट्रेड कर रही है.अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी बढ़कर 1,787.10 डॉलर पर पहुंच गया।

ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती टेंशन की वजह से आज दोपहर में शेयर बाजारों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके उलट सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

निवेशक फेडरल रिजर्व की ब्याज दर-वृद्धि के रुख के बाद इस सप्ताह अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद कीमतों में तेज बदलाव आ सकता है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर हालिया जियो पॉलिटीकल तनाव कम नहीं होता है तो सोने में और तेजी देखने को मिलेगी.

 

Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा व iPhone 14 को देगा टक्कर

सैमसंग जल्द ही अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। खबरो से पता चला है कि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 200MP का कैमरा होगा।गैलेक्सी S23 फोन में कुछ बेहद ही ख़ास दिया जा सकता।  सैमसंग स्मार्टफोन कैमरे की रेस में एक हाथ आगे निकलने की तैयारी में है। यह 2023 के लिए अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सल सेंसर पेश कर सकता है।

आने वाले महीने में, सैमसंग के अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज की अगली रेंज के साथ आने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है गैलेक्सी S22 सीरीज़। श्रृंखला में फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा होगा और अब तक डिवाइस के बारे में जो कुछ पता चला है, सैमसंग एस 22 अल्ट्रा पर एक समान कैमरा सेटअप को नियोजित कर सकता है जैसा कि एस 21 अल्ट्रा पर देखा गया है।

गैलेक्सी S23 Ultra में प्राथमिक कैमरा के रूप में ISOCELL HP2 होगा। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 10मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा होगा। जबकि गैलेक्सी S23 Ultra के फ्रंट कैमरे के बारे में कोई सूचना नहीं है।

यह निश्चित रूप से पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा।गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 4K और 8K फॉर्मेट में वाइड व्यूइंग एंगल के साथ वीडियो शूट करने में सक्षम हो सकता है, जैसा कि GizChina ने एक रिपोर्ट में बताया है।सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 10 फीसदी डिस्काउंट.

 

यदि आके लैपटॉप की बैटरी भी जल्दी हो जाती हैं खत्म तो इन टिप्स का करें अनुसरण

अगर आपके लैपटॉप की बैटरी काफी जल्दी ख़त्म होती है तो यह स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती है.लैपटॉप की हर जनरेशन आजकल बेहतर बैटरी के साथ आती हैं। लेकिन फिर भी यह पूरे दिन तक नहीं चल सकती है। Windows अपने यूजर्स को कई विकल्प उपलब्ध कराती है जिसके जरिए बैटरी स्टैंडबाय और ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है।

अपने लैपटॉप के बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप के स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर दें. इससे स्क्रीन में इस्तेमाल होने वाली एनर्जी बचायी जा सकेगी और बैटरी लाइफ भी एक्सटेंड हो जाएगी. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने लैपटॉप के नीचे राइट कॉर्नर पर .
लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आप बैटरी सेवर फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. लेकिन, एक बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप बैटरी सेवर फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लैपटॉप में हैवी टास्किंग और बैकग्राउंड प्रोसेसिंग को बंद कर दिया जाता है. यह लैपटॉप की बैटरी को बचाने में मदद करता है। यह स्क्रीन टाइम को काफी हद तक कम कर देता है। इसके लिए स्टार्ट पर जाएं और फिर सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद सिस्टम पर जाकर पावर और बैटरी को चुनें।

आज शेयर बाजार में जोमैटो जाएगा 100 के पार जाएगा स्टॉक, एक्सपर्ट्स ने किया दावा

जोमैटो के लिए आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छा दिन रहा। आज जोमैटो का स्टॉक बाजार में तेज़ी से कारोबार करता देखा गया है। इस कंपनी का शेयर आज मार्केट में 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.

जो की इसके निवेशकों के लिए एक बेहद फायदेमंद रहने वाला है।मार्च तिमाही में हायर एक्सपेंसेज के कारण कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 130 करोड़ रुपये था।

जोमैटो के आईपीओ आने के बाद से इसके निवेशकों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है।स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर 115 रुपये पर पहुंच सकते हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो के रेवेन्यू में 75 फीसदी का उछाल आया है। जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। एवरेज मंथली ट्रांजैक्टिंग कस्टमर 1.57 करोड़ रहे हैं, जो कि ऑल-टाइम हाई है।

उतार-चढ़ाव के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में दर्ज़ हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें रेट

सोने और चांदी की कीमतों में भी आज नरमी देखी जा रही है। ग्‍लोबल मार्केट में आए उतार-चढ़ाव का आज भारतीय वायदा बाजार पर भी असर दिख रहा है। आज रेट में 231 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,231 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,116 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,578 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,091 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 2 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51437 51668 -231
Gold 995 (23 कैरेट) 51231 51461 -230
Gold 916 (22 कैरेट) 47116 47328 -212
Gold 750 (18 कैरेट) 38578 38751 -173
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30091 30226 -135
Silver 999 57622 Rs/Kg 58379 Rs/Kg -757Rs/Kg

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दिख रही है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी की वायदा कीमत 395 रुपए गिरकर 57,931 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई.

पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,261 रुपए के भाव पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से कीमत 58 हजार से नीचे आ गई। चांदी अभी पिछले बंद भाव से 0.68 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है।

6 अगस्त से शुरू होगी Flipkart Big Saving सेल, सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा ये सामान

Amazon के बाद अब Flipkart ने भी सेल की घोषणा कर दी है।  फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल भारत में 6 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।सेल के दौरान हर शुक्रवार को फ्लिपकार्ट Crazy Deals की पेशकश करेगा.

इसी तरह कंपनी Rush Hours डील भी पेश करेगी जिसकी शुरुआत 6 अगस्त को रात 2 बजे होगी.प्रिंटर, मॉनिटर पर 70% की छूट दी जाएगी. इसके अलावा अप्लायंस पर 70% का डिस्काउंट मिलेगा, और 55% के डिस्काउंट पर ACs को खरीदा जा सकता है.

आखिर में इस सेल में टिकटॉक डील्स भी पेश की जाएंगी, जिसके तहत ग्राहक दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सामान को सबसे कम कीमत में घर ला सकेंगे. सेल के दौरान अगर ग्राहक खरीदारी करने के लिए ICICI बैंक और कोटक बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10% का इंस्टेंट दिया जाएगा.

सेल के दौरान OPPO, Vivo, Apple, Realme, Poco, Samsung, और Motorola स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स मिलेंगे, जिनके बारे में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।  खरीदार इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

इन 19 शहरों में उपलब्ध होगी Citroen C3, इंजन और पावर के मामले में बड़ी गाड़ियों को देगी टक्कर

फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन ने बीते सप्ताह भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV लॉन्च करी थी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है।जबकि टॉप-एंड, फुल-लोडेड मॉडल की कीमत 8.05 लाख रुपये है. अब कंपनी ने इस कार की डिलिवरी शुरू कर दी है.

कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू कर दी थी। अब इसक मिड साइज SUV की डिलीवरी शुरू हो गई है। ये SUV इंस्पायर्ड B-सेगमेंट हैचबैक है। कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वह इसकी बिक्री देश के 90 शहरों में करेगी।

जिन 19 शहरों में ग्राहक C3 का शोरूम विजिट कर सकते हैं उनमें नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वाइजैग और कालीकट शामिल हैं.

Citroen C3 को भारत में दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 81 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल विकल्प भी मिलता है.

इसकी डिलीवरी सीधे ग्राहकों को घर पर की जाएगी। सिट्रोन की भारतीय बाजार में दूसरी कार है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।

Xiaomi जल्द मार्किट में पेश करेगी किफायती स्मार्टफोन Redmi 10, यहाँ देखें स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi देश में एक और रेडमी ब्रांडेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने शाओमी इंडिया साइट पर लिस्टेड Redmi 10 2022 हैंडसेट को देखा है।Redmi 10 2022 एक किफायती स्मार्टफोन है, जो MediaTek Helio G88 चिप से लैस है.

अब यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकता है. फिलहाल लिस्टिंग में भारत में इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है.वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए Redmi 10 2022 में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 90Hz तक है।

स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल मिलता है. Redmi 10 2022 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी से लैस हैलिस्टिंग में इस मॉडल की किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।

चीनी टेक दिग्गज ने इस हैंडसेट को इस साल की शुरुआत में फरवरी में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था। फरवरी में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर में उपलब्ध है.