बिज़नेस
बड़ी खबर: भारतीय मार्किट में बंद होगी Honda City, Jazz, WR-V, कंपनी ने बताई ये वजह…
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के लिए पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी की कारों की सेल्स में गिरावट आ रही है। सेल्स डाउन होने की वजह से कंपनी का पोर्टफोलियो भी नहीं बढ़ पा रहा है।5th जेनेरेशन के सिटी और अमेज के अलावा, होंडा की बाकी कारें कॉम्पटिशन के कारण अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
उसके पोर्टफोलियो में गिरावट भी आ रही है। सेल्स डाउन होने के चलते कंपनी को ग्रेटर नोएडा का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बंद करना पड़ा। कंपनी ने इस प्लांट में 2020 के आखिर तक अपने प्रीमियम सेगमेंट की कार जैसे सिविक और CR-V का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
होंडा ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि जैज़ की न्यू जेनेरेशन जैज जिसकी 2020 में ग्लोबल मार्केट में सेल शुरू की गई थी लागत की कमी के कारण भारत नहीं आएगी. WR-V, जिसे भारत में वर्तमान में सेल के लिए जैज़ के क्रॉसओवर डेरिवेटिव के रूप में पेश किया गया था इस कार को भी कंपनी भारत में सेल के लिए नहीं लाएगी.होंडा कार्स इंडिया इस फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक यानी मार्च 2023 तक अपनी 3 कारों को बंद कर देगी।
होंडा जैज का प्रोडक्शन अक्टूबर 2022 में बंद हो जाएगा। होंडा दिसंबर 2022 में 4th जनरेशन सिटी सेडान का प्रोडक्शन और आखिर में मार्च 2023 में WRV क्रॉसओवर का प्रोडक्शन बंद कर देगी। पिछले कुछ वर्षों में, होंडा ने सिविक और सीआर-वी जैसी अपनी प्रीमियम प्रॉडक्ट्स को भी बंद कर दिया है
सोने-चांदी की कीमत में आज दर्ज़ हुआ ताबड़तोड़ उछाल, जानिए शुक्रवार के रेट
आप अगर सोना खरीदने की सोच रहे थे, तो अब शायद दे हो रही है। सोने की कीमतें बीते कई दिनों से उफान मार रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 592 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 51,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम 1,335 रुपये की तेजी के बाद 56,937 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 55,602 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.सोना शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया।
शहर | 22 कैरेट | 24 कैरेट |
दिल्ली | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
मुंबई | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
कोलकाता | 47,100 रुपये | 51,380 रुपये |
चेन्नई | 47,670 रुपये | 52,000 रुपये |
अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,752.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मई के मध्य के बाद से सोना अपने सबसे अच्छे सप्ताह के लिए ट्रैक पर है, अब तक कीमतों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत की मजबूत के साथ 20.01 डॉलर प्रति औंस हो गई।
आखिर कब भारत में दस्तक देगी Tata की इलेक्ट्रिक कार Avinya, यहाँ देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Tata जल्द ही भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक कार Avinya को लॉन्च करने वाली है.देखने पर यह कार किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकती है।नए डिजाइन और बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा.
डिजाइन की बात करें तो यह एक हैचबैक, एमपीवी और एक क्रॉसओवर के बीच का मिश्रण है। इसमें यूनीक ‘टी’ लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर और घूमने वाली सीटें दी गई हैं।Tata ने अपनी इस कार में इस्तेमाल किये गए मोटर का फिलहाल खुलासा नहीं किया है.
इस कार के लेकर कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.कंपनी की मानें तो इसे यात्रियों के लिए ज्यादा स्पेस, हाई सेफ्टी, डस्ट प्रोटेक्शन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है।
फ्रंट में बड़े ब्लैक पैनल, LED DRL और ब्लैक बोनट मिलता है। साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ कार के अंदर और बाहर आने के लिए चौड़े दरवाजे दिए गए हैं।
OnePlus 10T 5G खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लें इसका संभव मूल्य
OnePlus 10T 5G रेंडरर्स से जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक कलर फिनिश का भी पता चलता है जो जाहिर तौर पर भारत में OnePlus 10T 5G पर पेश किया जाएगा।वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस ऐस प्रो 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ आएगा.
पीछे की तरफ चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल OIS के समर्थन के साथ 50-मेगापिक्सेल IMX 766 प्राथमिक कैमरा रखता है. सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
OnePlus 10T 5G की कीमत भी 49,999 रुपये होने की अफवाह है और 6 अगस्त को Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिक्री पर जाने की उम्मीद है। अपकमिंग OnePlus Ace Pro और भारत में OnePlus 10T 5G के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है.
वनप्लस 10T भारत में लॉन्च के समय दो कॉन्फिगरेशन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में उपलब्ध होगा. लॉन्च से पहले वनप्लस द्वारा फोन के बहुत सारे हार्डवेयर की पुष्टि की गई है.
अपकमिंग OnePlus Ace Pro स्मार्टफोन 16GB रैम के साथ आएगा. स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी + एमोलेड डिस्प्ले होगा. फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. फोन में Android 12 पर चलेगा.OnePlus 10T 5G के साथ शिप होने की उम्मीद हैशीर्ष पर ऑक्सीजनओएस 12 के साथ।
आज घरेलू शेयर बाजार में लौटी रौनक, इन कंपनियों के शेयर्स चढ़े जिससे निवेशकों को होगा फायदा
आज गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों से उत्साहित बीएसई में दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 542 अंक से अधिक चढ़ गया।
इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 147.45 अंकों की बढ़त के साथ 16,789.25 अंक पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 55,816.32 अंक पर पहुंच गया था.अतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत चढ़कर 107.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़ गए, वहीं डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
एशिया के अन्य बाजारों में सियोल, शंघाई और टोकियो के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे हालांकि हांगकांग के बाजार नुकसान में रहे। 1 दिन पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।
सोने-चांदी के दाम में आज दर्ज़ हुई बड़ी तेज़ी, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट
आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। आज कई दिनों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है.
999 और 995 प्योरिटी वाला सोना 20 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 18 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता वाला सोना 15 रुपये महंगा हुआ है.आज गोल्ड का रेट 50780 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 50760 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस प्रकार आज सोना 20 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।
शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दामसोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50780
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50577
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46514
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38085
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29706
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54411
मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50577 रुपये में बिक रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 1,718.73 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Royal Enfield Shotgun 650, मिलेगा दमदार पैरेलल-ट्विन इंजन!
रॉयल एनफील्ड 2022 में एक के बाद एक शानदार बाइक्स लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. स्क्रैम 411 के बाद जल्द मार्केट में हंटर 350 और नई बुलेट 350 पेश की जाने वाली है.Royal Enfield Shotgun 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस बाइक की पूरी तरह ढककर टेस्टिंग की जा रही थी।
फ्रंट फेंडर सिल्वर में फिनिश किया गया है जबकि रियर फेंडर काले रंग का है। मोटरसाइकिल अब एक अवधारणा के रूप में अधिक है क्योंकि यह बहुत मोटे टायरों पर चलती है और पहिए भी इसे उत्पादन मोटरसाइकिल में नहीं बनाएंगे।
हैंडलबार के अंत में लगे बार-एंड मिरर भी हैं।कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड 650 सीसी सेगमेंट में एक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है। अब खबर आ रही है कि इसे रॉयल एनफील्ड 650 शॉटगन नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है।
इसी के साथ एक और बाइक 400 सीसी की आएगी और इसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 हो सकता है।बाइक के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं और संभव है कि ये ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएगी. यहां ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो संभावित रूप से ट्रिपर नेविगेशन के साथ आएगा.
5जी स्पेक्ट्रम के Auction में भाग लेंगी ये दिग्गज कंपनियां, 4.3 लाख करोड़ रुपये लगाई जाएगी बोली
5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई जिसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी। बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई।नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, गौतम अडानी की अडानी डेटा नेटवर्क, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया हिस्सा ले रही हैं.
सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है. इसका मूल्य करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये है. नीलामी प्रक्रिया का आगे भी जारी रहना आने वाली बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा। स्पेक्ट्रम की बिक्री आरक्षित मूल्य के आसपास ही होगी।5जी की नीलामी में मुकेश अंबानी के साथ ही भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के भी उतर जाने से मामला दिलचस्प हो गया है.
आज हो रही इस नीलामी में दोनों दिग्गज कारोबारियों के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल सकती है. सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है.रिलायंस जियो ने नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये की राशि विभाग के पास जमा कराई है जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।
आज शुरुआती कारोबार में डाउन हुआ निफ्टी तो वही सेंसेक्स में दिखी 283 अंक की कमजोरी
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों मानक सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली।तीस शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 282.85 अंक के नुकसान के साथ 55,483.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 88.8 अंक गिरकर 16,542.20 अंक पर मौजूद था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में चल रहे थे। वहीं बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में चल रहे थे। अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “दरअसल निवेशकों के बीच इंतजार की प्रवृत्ति देखी जा रही है। उनकी नजरें बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई हैं।”
सेंसेक्स 306.01 अंक की गिरावट के साथ 55,766.22 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 88.45 अंक गिरकर 16,631 अंक पर रहा था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 106.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।