Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

घरेलू शेयर बाजार में करना हैं निवेश तो ICICI बैंक, एसबीआई और BoB दे रहा बढ़िया रिटर्न

सप्ताह का पहला कारोबारी दिन (सोमवार) घरेलू शेयर बाजार पर दबाव वाला दिन बनता नजर आ रहा है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.86 पर खुला।

शुरुआती सौदों में रुपया 79.81 के ऊंचे स्तर और 79.87 के निचले स्तर तक गया।सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले और लगातार कमजोरी में ही कारोबार कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई बड़ा आर्थिक झटका नहीं लगता है, तो यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. वर्ष 2022 की शुरुआत से अबतक बीएसई बैंक सूचकांक पांच फीसदी बढ़ा है. इसके उलट बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली नजर आ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अभी तक 93.05 रुपये लुढ़क चुके हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में इस शेयर में 1,261.12 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हो चुकी है।

लाभ कमाने वाले शेयरों में केनरा बैंक 15 फीसदी, बंधन बैंक करीब 13 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 12 फीसदी उछला है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक सात-आठ फीसदी चढ़े हैं. इंडसइंड बैंक छह फीसदी चढ़ा है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक करीब दो फीसदी बढ़ा है.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी हुआ सस्ता, यहाँ जानिए 14 कैरेट गोल्ड का रेट

 सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। सुबह के 11.50 बजे डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 86 रुपए की गिरावट के साथ 50558 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,803 रुपये पर खुला और इसमें 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50794 रुपए के स्तर पर और दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50987 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने पर आज दबाव है। इस समय यह 5 डॉलर की गिरावट के साथ 1722 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,600 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,536 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,102 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,720 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 25 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50803 50816 -13
Gold 995 (23 कैरेट) 50600 50613 -13
Gold 916 (22 कैरेट) 46536 46547 -11
Gold 750 (18 कैरेट) 38102 38112 -10
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29720 29727 -7
Silver 999 54402 Rs/Kg 55009 Rs/Kg -607 Rs/Kg

चांदी का रेट सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 54,402 रुपये रहा। चांदी का बीते शुक्रवार दाम 55,009 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 607 रुपये की गिरावट आई।

5000mAh की दमदार बैटरी और 50MP कैमरा के साथ मार्किट में लांच हुआ Vivo Y30 5G

5G टेकनोलॉजी और शानदार फीचर्स से लैस अगर एक सस्ता स्मार्टफोन मिल जाए तो उसे कोई क्यों हाथ से जानें देगा. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Vivo Y30 5G लॉन्च कर दिया है.

इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिया गया है. इस फोन में वॉटरड्रॉप डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत का है. इसमें पावर बटन पर ही स्कैनर को एम्बेड किया गया है.

इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी है, जो बायोमैट्रिक तरीके से मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता है.कम कीमत वाले इस 5G स्मार्टफोन की डिजाइन और कलर तो इसे खूबसूरत बनाता ही है, इसके फीचर्स भी इसे बेहद खास बना देते हैं.

वीवो वाई 30 5जी के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 6 जीबी रैम और 2 जीबी एक्सेटेंड रैम का फीचर्स दिया गया है. यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

इस बजट स्मार्टफोन की कीमत $237 (लगभग 18,923 रुपये) है. Vivo Y30 5G को आप स्टारलाइट ब्लैक और रेन्बो फैंटसी, दो रंगों में खरीद सकते हैं.  इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो स्टैंडर्ड चार्जिंग के साथ आती है.

 

भारतीय मार्किट में ग्राहकों के बीच बढ़ा Mahindra XUV700 का क्रेज, बुकिंग का आंकड़ा 1.5 लाख के पार

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई SUV Mahindra XUV700 ने भारत में धमाल मचा दिया है। जी हां, जैसे ही महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू हुई हैंमहिंद्रा ने हाल में ऐलान किया है कि कंपनी ने नई XUV700 के लिए 1.5 लाख बुकिंग लॉन्च के महज 11 महीने में हासिल कर ली है.

 ग्राहकों को इस SUV पर लंबी वेटिंग दी जा रही है जो फिलहाल कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त को 11.99 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर इसे भारत में लॉन्च किया था और अब इसके बेस एमएक्स पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.18 लाख रुपये हो चुकी है.

भारतीय मार्केट में XUV700 का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हैक्टर प्लस और हालिया लॉन्च किआ कारेंस जैसी कारों से हो रहा है.आपको बता दें कि Mahindra XUV700 5 Seater वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है।

Mahindra XUV700 7 Seater वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये कीमत में पेश किया गया है। भारत में महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा बड़ा बदलाव, यहाँ चेक करें नया रेट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में बड़ा बदलाव हुआ। इसके बावजूद भारत में इसकी कीमतों को लेकर राहत लगातार जारी है। पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।क्रूड में पिछले 24 घंटों में 1 डॉलर की गिरावट आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव भी जारी कर दिए हैं।

आज भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। यूपी में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ पैसों की गिरावट आई है।  पेट्रोल की कीमत 96.44 रुपये है। आप यहां अपने शहरों के तेल के दाम देख सकते हैं।

दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपए लीटर मिल रहा है। आज सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 103.2 डॉलर प्रति बैरल रहा जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई घटकर 94.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी प्रकार लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 तथा पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Maruti Suzuki Grand Vitara की बुकिंग के लिए अब देने होंगे इतने पैसे, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बिल्कुल नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (2022) से पर्दा उठाया है. इसे आने वाले फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.कंपनी इस SUV के फीचर्स को लेकर कई टीजर जारी कर चुकी है। ये भी साफ है कि इसे नेक्सा आउटलेट्स से बचा जाएगा।

इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है।खास बात यह है कि ग्रैंड विटारा लोगों को इतनी पसंद आई है कि लॉन्च से पहले ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 6 दिन में इसकी बुकिंग 13 हजार से ऊपर पहुंच गई है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पहली एसयूवी है. इस एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है. यह ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. 13 हजार में से 54 प्रतिशत बुकिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए की गई है. इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है।

ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी के लिए मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होने जा रहा है. इसके जरिए इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा करना चाहती है. मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलेगा। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है।

शेयर बाजार में लौट रही है हरियाली, सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन ये रहा हाल

शेयर बाजार में इन दिनों बहार आई हुई है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की।

आरबीएल बैंक के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई और यह दोपहर बाद 90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका दिन का लो लेवल 89.55 रुपये है।तीस कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 293.33 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 55,975.28 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 92.5 अंकों की बढ़त के साथ 16,697.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 5,400 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि 52 वीक का हाई 221.20 रुपये है, जो 10 नवंबर 2021 को था। वहीं, बीते 20 जून को 74.15 रुपये पर रहा, यह 52 वीक का लो लेवल है।

दोपहर लगभग 1 बजे सेंसेक्स 300 से अधिक तो निफ्टी 90 अंक बढ़ोतरी पर था. लेकिन बैंक निफ्टी में 500 से अधिक अंक का जबरदस्त उछाल आया है. सुबह कमजोर दिख रही चांदी भी सोने के साथ कदमताल करते हुए सपाट है.सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी होने से इनके शेयर चढ़ गए।

स्कॉर्पियो N की डिलीवरी डेट से महिंद्रा ने हटाया सस्पेंस, कुल इतनी SUV का होगा प्रोडक्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते दिनों अपनी पावरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल स्कॉर्पियो-एन लॉन्च किया, जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में है।कंपनी की योजना है कि वो इस साल स्कॉर्पियो की 20 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी.

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लुक और फीचर्स के बारे में डिटेल से बताने से पहले आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार स्कॉर्पियो एन पेट्रोल और स्कॉर्पियो एन डीजल वेरिएंट्स की माइलेज कितनी है?  आज हम आपको पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई स्कॉर्पियो-एन 2022 के बारे में सभी जरूरी बातें डिटेल में बताते हैं।

दूसरा इंजन 2.2L डीजल इंजन 130bhp और 370Nm की पावर जेनरेट करता है. महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो को पांच अलग अलग वेरिएंट्स में बांटा है. इन वेरिएंट्स का नाम Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L है. ऑटो वेबसाइट Rush Lane के मुताबिक 26 सितंबर से नई स्कॉर्पियो की डिलीवरी ग्राहकों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

आपको बता दें कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी शुरू होगी। बीते 5 जुलाई से 30 प्रमुख शहरों में नई स्कॉर्पियो एन की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है। स्कॉर्पियो की प्रमुख फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी इसमें AI आधारित 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे रही है.

नई स्कॉर्पियो एन के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, मल्टीपल ड्राइव मोड और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई खास खूबियां हैं।

ऑल्टो का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल अगले महीने मार्किट में मचाएगा धूम, ये होंगे संभव फीचर्स

भारत में कार इंडस्ट्री के लिए जुलाई का महीना बेहद खास रहा है।  मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी अनवील होगी और सिट्रोएन सी3 की कीमत का खुलासा होगा।कार के स्पाई शॉट्स से पता चला है कि अगली पीढ़ी की ऑल्टो में पूरी तरह से नया डिजाइन और बॉडी शेल है. कार के हैचबैक लुक को बरकरार रखा जाएगा. इसका डिजाइन सेलेरियो की तरह हो सकता है.

नई ऑल्टो की स्टाइलिंग को शार्प किया गया है, जहां हेडलैम्प्स ऊपर की ओर झुके हुए हैं और फॉग लैंप्स को चंकी बनाया गया है. इस बीच, मेश ग्रिल को फ्रंट बंपर में मिलाने के लिए बनाया गया है. नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी हो सकती है, जबकि इसके दरवाजे भी थोड़े बड़े हो सकते हैं.

इन सबके बीच यह बताना और भी जरूरी है कि अगले महीने, यानी अगस्त में भारत में 5 शानदार एसयूवी का दीदार होने के साथ ही उनमें से कुछ कीी कीमतों का भी खुलासा होगा। इनमें नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो के साथ ही मारुति विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 के साथ ही नई ह्यूंदै टुसों प्रमुख हैं।

मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत का खुलासा अगले महीने किया जा सकता है। नेक्सा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग जारी है और इसके लुक और फीचर्स के साथ ही सभी एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल्स दुनिया के सामने आने वाली है।

Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज़, यहाँ जानिए नया रेट

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट और तेल कंपनियों के भारी दबाव के बीच सरकार ने 3 हफ्तों के भीतर ही पेट्रोल डीजल और जेट फ्यूल पर लगाया विंडफॉल टैक्स वापस ले लिया है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें  दो महीने से स्थिर हैं. सरकार ने 1 जुलाई को ईंधन के निर्यात पर यह अप्रत्याशित टैक्स लगाया था। तब

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव  में आई गिरावट के बीच सरकार ने आज, 20 जुलाई 2022 को पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स  में कटौती की है.

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सरकार के इस फैसले से पेट्रोलियम उत्पादों की सबसे बड़ी भारतीय निर्यातक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज  समेत ओएनजीसी  जैसी सरकारी तेल कंपनियों को फायदा होगा. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी रही तो राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.