Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, इन कंपनियों में निवेश का सुनेहरा मौका

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में तगड़ी बढ़त दर्ज की।उससे पहले मंगलवार के दिन अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली।

डाओ जोंस 750 अंक उछलकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई। रुपये में गिरावट से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस में जबर्दस्त कमाई के मौके दिख रहे हैं। वहीं रिलायंस में भी तेजी दिख रही है।को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIS ने कल नकद में 101 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

बुधवार के शुरुआती कारोबार में 30 कंपनियों की भागीदारी वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 755.9 अंकों की जोरदार छलांग लगाते हुए शुरुआती कारोबार में 55,523.52 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 224.9 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 16,565.45 अंक पर कारोबार कर रहा था।बुधवार के कारोबारी दिन में आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में मजबूती दिख रही है।

डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की कीमत में दर्ज़ हुई गिरावट, क्या आम आदमी पर पड़ेगी इसकी मार

रुपये की कीमत ने आज एक बार फिर ऑल टाइम लो का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। रुपये में आ रही कमजोरी सबके लिए नुकसान का सौदा नहीं है। निर्यातकों को इससे फायदा होने वाला है।भारतीय मुद्रा की कीमत आज पहली बार डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे पहुंच गयी।

इसका कारण यह है कि विदेश में सामान बेचने से डॉलर में आमदनी होती है और जैसे-जैसे रुपया कमजोर होकर गिरेगा उन्हें अपने उत्पाद की ज्यादा कीमत मिलेगी। आईटी और फार्मा कंपनियों को रुपए में कमजोरी से फायदा क्योंकि वे अपने उत्पादों का बड़े पैमाने पर निर्यात भी करते हैं। उनकी ज्यादातर आय डॉलर में ही होती है।
डॉलर इंडेक्स की मजबूती और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही बिकवाली के कारण रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है। इस वजह से पिछले लगातार आठ कारोबारी सत्रों से भारतीय मुद्रा गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रही है।

रुपये में जैसे-जैसे कमजोरी बढ़ेगी आम आदमी की मुसीबत भी बढ़ती ही जाएगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारा देश बहुत सारी चीजों के लिए आयात पर निर्भर है। ज्यादातर आयात-निर्यात अमेरिकी डॉलर में ही होता है इसलिए बाहरी देशों से कुछ भी खरीदने के लिए हमें अधिक मात्रा में रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

 रुपया आज 4 पैसे कमजोर होकर खुला है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था।पिछले एक महीने में रुपया 2% से भी ज्यादा टूट चुका है। जानकारी दें कि एक साल में रुपया डॉलर के सामने 7.4% नीचे गिर गया है।

सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए आई अच्छी खबर, पीली धातु की कीमत में बड़ी गिरावट

सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 174 रुपये सस्ता होकर 50493 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

चांदी 410 रुपये लुढ़ककर 55204 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।सोना अगस्त वायदा 92 रुपये की गिरावट के साथ 50,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का सितंबर वायदा 560 रुपये की गिरावट के साथ 55,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु समेत कई अन्य शहरों में कीमती पीली धातु की कीमत मंगलवार 19 जुलाई) को स्थिर बनी हुई है। केवल चेन्नई में कीमत में आज मामूली वृद्धि देखी गई, यहां 10 ग्राम 22-कैरेट की कीमत 46,880 रुपये रही।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39006 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42906 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29538 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2022 Maruti S-Presso, यहाँ जानिए इसकी कीमत

Maruti Suzuki ने S-Presso का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। 2022 Maruti S-Presso में इसके इंजन को अपडेट किया गया है।नया मॉडल 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है – Std, LXi, Vxi and Vxi – जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई एस-प्रेसो नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जो पिछले मॉडल में नहीं थे।

नई एस-प्रेसो नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह 5,500rpm पर 65bhp का पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के कई वेरिएंट को बंद किया था। इनमें सिंगल एयरबैग के साथ आने वाले वेरिएंट शामिल थे। अब कंपनी ने अपडेट कार के साथ वेरिएंट लाइनअप को रिफ्रेश कर दिया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) या एएमटी शामिल हैं।

2022 मारुति एस-प्रेसो AGS में 25.30 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मैनुअल वर्जन में 24.76 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है। सेलेरियो और वैगन आर जैसी कारें भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं।

Oppo के अपकमिंग फोन Reno 8 Series ने बटोरी सुर्खियाँ, ये होगा संभव मूल्य

Oppo Reno 8 Series मार्केट में तलहका मचाने को तैयार है। कंपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोपेज तैयार किया गया है. इस पर ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल के फीचर्स और फोटो को लिस्टेड किया है.

इसलिए आज हम इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और फोटो को एक बार देखने जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट रेनो 8 प्रो की पावर इफिशिएंसी को 25 प्रतिशत बेहतर बना देता है। इसके अलावा यह ग्राफिक्स की स्पीड को भी 20 पर्सेंट तक बढ़ा देता है।

1 मिनट में हो जाएगा 50 प्रतिशत चार्जओप्पो रेनो 8 सीरीज में 80वाट का वूक चार्जर मिलेगा, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेगा.बात अगर वनीला रेनो 8 की करें तो इसमें ऑफर किया जाने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट रेनो 7 के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर से काफी बेहतर है।

सबसे पहले जान लेते हैं कि ओप्पो रेनो 8 भारत में 18 जुलाई को शाम 6 बजे शुरू होगी. इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा में सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा.  1

बहुत जल्द मार्किट में लांच होगी Ola की इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

ईवी स्टार्ट अप Ola ने ने अपनी आनेवाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे भारत में बनी सबसे स्पोर्टी कार बताया है.

भाविश के इस ट्वीट से यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने इसे बहुत बड़ी खबर और EV इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया है, वहीं कुछ यूजर्स ने ओला की चुटकी लेते हुए कहा कि पहले अपना स्कूटर तो ठीक कर लो.

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए अपना प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है। इससे ओला को अपनी लागत कम रखने और उच्च स्तर के स्थानीयकरण स्तर हासिल करने में मदद मिलेगी।

ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी टीजर में नई EV का चेहरा देखने को मिला है जिसमें एलईडी डीआरएल दिखा है जो एक लाइटबार से जुड़ा हुआ है. इसके बीच में ओला का लोगो लगा हुआ है कार के पिछले हिस्से में भी अगले हिस्से जैसा एलईडी लाइट पैटर्न दिया गया है

ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ही एलान कर दिया है कि कंपनी भारत केंद्रित उत्पाद के साथ इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है।ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ओला एक अंतरराष्ट्रीय ईवी स्टार्ट-अप से मौजूदा प्लेटफॉर्म या ओनली ईवी आर्किटेक्चर ले सकती है।

Hyundai Stargazer MPV की भारत में होगी मारुति अर्टिगा और XL6 जैसी कारों से टक्कर, आखिर कौन हैं बेस्ट

भारत में 7-सीटर MPV सेगमेंट में हमेशा से मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा बना हुआ था, क्योंकि इस कीमत पर फुल पैसा वसूल MPV सिर्फ अर्टिगा ही थी.अब ह्यूंदै स्टारगेजर एमपीवी  का भी भारत में इंताजर है. भारत में इस कार की टक्कर मारुति अर्टिगा और XL6 जैसी कारों से होगी.

इस कार को कंपनी ने हाल ही में इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च किया है और अब भारत में इसकी एंट्री का इंतजार किया जा रहा है.इंडोनेशिया में इस कार की शुरुआती कीमत 12.91 लाख रुपये है और वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 16.30 लाख रुपये है.

अब माहौल बदल गया है और हाल में किआ इंडिया ने अपनी किफायती 7-सीटर कैरेंस MPV भारत में लॉन्च कर दी है.  किआ की साथी कंपनी ह्यून्दे भी भारतीय बाजार में बिल्कुल नई 3 कतार वाली 7-सीटर MPV लाने के बारे में विचार कर रही है जिसका नाम स्टारगेजर है.

कार का 6 सीटर वर्जन ट्रेंड, स्टाइल और प्राइम वेरियंट्स के साथ आता है और आपको बता दें Hyundai Stargazer को Kia Carens के मॉडिफाइड K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कुछ समय पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि हो जाती है.

OnePlus 10R के लॉन्च होते ही यूज़र्स में दिखा स्मार्टफोन का क्रेज, मिल रहे दो 5G SIM स्लॉट्स

OnePlus 10R स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि ये लेटेस्ट OnePlus Mobile फोन हाल ही में चीनी मार्केट में उतारे गए OnePlus Ace का ही रीब्रैंडेड वर्जन है।OnePlus 10R 5G में फ़्लैट डिज़ाइन दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के ऐजेज भी फ़्लैट हैं.

आपको कर्व्ड डिज़ाइन देखने को नहीं मिलेगा जैसा पहले दिया जाता रहा है. फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक की ही है जो इसे अपने से एक सेग्मेंट पीछे करती है. ग्लास मेटल दिया जाता तो ये फ़ोन और भी प्रीमियम लगता. हालाँकि ऐसा नहीं है.

फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, फॉरेस्ट ग्रीन और Sierra Black। इस लेटेस्ट OnePlus Smartphone के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट (80वॉट/5000mAh बैटरी) की कीमत 38,999 रुपये है।

फ़ोन होल्ड करने में इसकी ग्रिप अच्छी रहती है और हाथ से फिसलने का भी कोई डर नहीं है. फ़ोन ज़्यादा मोटा नहीं है और ना ही ज़्यादा पतला है. फ़ोन का वजन 186 ग्राम है जो ऐवरेज है.

अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट हैंडसेट को 150 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा गया है। आइए आपको वनप्लस 10आर की भारत में कीमत से लेकर खूबियों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Hyundai Creta facelift जल्द भारतीय सड़कों पर आएगी नजर, इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

Hyundai Creta facelift इंडोनेशिया के बाजार में पहले से सेल के लिए उपलब्ध है. भारत में इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. यह कार कंपनी की ‘Sensuous Sportiness’ डिजाइन के साथ आने वाली है.

ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट लुक देखने में काफी हद तक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा है.Hyundai Creta को साल 2015 में इंडियन मार्केट में पेश किया गया था और तब से यह देश की नंबर 1 मिड साइज एसयूवी बनी हुई है। बीते साल कंपमी ने ह्यूंदै क्रेटा को नए अवतार में पेश किया, जो कि देखने में और शानदार है।

साथ ही इसमें अपडेटेड फीचर्स थे। अब कंपनी अगले साल यानी 2022 में इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन सबसे पहले साउथ कोरिया में और फिर चीन और भारतीय बाजार में पेश करेगी, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी बायर्स को मिलेंगे. हाल ही ह्यूंदै क्रेटा फेसफिल्ट की इंडोनेशिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी, जिसमें उसकी एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में पता चला।

महंगाई का जोखिम देखते हुए बढ़ी सोने-चांदी की मांग, यहाँ चेक करें नया रेट

अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। महंगाई दर में उछाल के साथ फेडरल रिजर्व आने वाले समय में दरों में तेज बढ़ोतरी कर सकता है.

इससे डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़त देखने को मिली है पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई।

बुधवार को सोने के दाम में 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से नरमी दर्ज की गई जबकि चांदी की कीमत में करीब 23 प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इस गिरावट के बाद सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 57000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है। विदेशी बाजारों में सोने का स्पॉट मार्केट में भाव भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,728.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,726.60 डॉलर प्रति औंस पर था.

24 कैरेट वाला सोना 78 रुपये सस्ता होकर 50800 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 77 रुपये सस्ता होकर 50597 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 46533 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 59 रुपये सस्ता होकर 38100 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 46 रुपये सस्ता होकर 29718 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। स्पॉट सिल्वर 0.4 प्रतिशत गिरकर 19.11 डॉलर प्रति औंस पर, प्लेटिनम 0.8 प्रतिशत गिरकर 847 डॉलर प्रति औंस और पेलेडियम 0.5 प्रतिशत गिरकर 1964.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.