Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

महंगाई के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत, Wholesale Inflation रेट में दिखी नरमी

महंगाई  के मोर्चे पर सरकार को इस सप्ताह लगातार दूसरी राहत मिली है. खुदरा महंगाई  के बाद अब थोक महंगाई  में भी नरमी देखने को मिली है.कच्चे और खाद्य तेलों सहित वैश्विक वस्तुओं की कीमतों में कुछ नरमी के बीच, भारत की थोक महंगाई  जून में 15.18% पर आ गई।

इससे अगले महीने मौद्रिक नीति समिति की अहम बैठक  से पहले रिजर्व बैंक को भी राहत मिलेगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में थोक महंगाई  की दर 15.18 फीसदी रही. यह मई के 15.88 फीसदी की तुलना में कम है. जून 2022 में खाद्य पदार्थों की कीमतें एक साल पहले की तुलना में14.39% बढ़ी हैं। सब्जियों में मूल्य वृद्धि की दर 56.75% थी.

यह लगातार तीसरा ऐसा महीना है, जब थोक महंगाई की दर 15 फीसदी के पार रही है. इसके बाद मई में थोक महंगाई ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि जून में आंकड़ों में कुछ नरमी आने से राहत के संकेत दिख रहे हैं. जबकि आलू और फलों में मूल्य वृद्धि क्रमशः 39.38% और 20.33% थी।

ईंधन और बिजली की कीमतों में 40.38% की वृद्धि हुई। जून में कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की मुद्रास्फीति 77.29% थी। जब थोक महंगाई की दर 15 फीसदी के पार निकली है. इससे पहले साल 1998 के दिसंबर महीने में थोक महंगाई 15 फीसदी से ऊपर रही थी.

विवो के बाद अब इस चीनी मोबाइल कंपनी के 4389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से DRI ने हटाया पर्दा

राजस्व खुफिया निदेशालय  ने मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है।डीआरआई ने हाल के दिनों में टैक्स चोरी को लेकर तलाशी और छापेमारी तेज की है. इससे पहले चीन की एक अन्य कंपनी वीवो पर भी टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं.

ईडी की एक जांच में खुलासा हुआ है कि वीवो की भारतीय इकाई ने टैक्स देनदारी से बचने के लिए अपने टर्नओवर के आधे को भारत से बाहर भेजा है. ये रकम 62 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

इस छापेमारी के बाद डीआरई ने ओप्पो इंडिया की ओर से की गई 4389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का खुलासा किया गया है।जांच के मुताबिक इस रकम का अधिकांश हिस्सा चीन भेजा गया है.

ओप्पो, वीवो और वन प्लस स्मार्टफोन एक ही कंपनी अलग-अलग ब्रैंड के नाम से बनाती है. ये कंपनी है चीन की मल्टीनेशनल कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स. पिचछे दिनों ईडी ने वीवो के ऑफिस पर भी छापेमारी की थी. वीवो पर भी टैक्स चोरी का आरोप लगा था.अप्रैल में ही ईडी ने शाओमी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपये फ्रीज किए थे.

 

2022 Audi A8 L भारतीय मार्किट में इस कीमत के साथ हुई लांच, फुट मसाज की मिलेगी सुविधा

ऑडी ने भारत में  अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान कार 2022 Audi A8 L को लॉन्च कर दिया है,कार को अनलिमिटेड माइलेज के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज के साथ पेश किया जाएगा. 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. ऑडी इंडिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर A8L की टिजिंग कर रही है.

वैसे तो इस कार में कई खास फीचर्स मौजूद हैं। एक बेहद खास फीचर्स है फुट मसाज का है, सेकेंड रो साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है।जिससे इसे लॉन्च करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

कार रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी, जो क्लाइमेट कंट्रोल, सीट वेंटिलेशन, मसाज स्पीड और इंटेंसिटी, लाइट्स, ब्लाइंड्स, मीडिया और कार परफ्यूम सेलेक्शन जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकती है.

इस कार की पिछली सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्‍टम, रियर सीट रिमोट, बैंग एंड ओल्यूएफसन का एडवांस 3 डी साउंड सिस्टम (1920 वॉट, 3 स्पीकर), मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट्स, अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्लस, हेड अप डिस्प्ले भी लगा हुआ है।

कार के फ्रंट एंड में अब एक नया सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ अब इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स लगाए गए हैं, कार का सिल्हूट जर्मनी है.

सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

आज मंगलवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना, जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 281 रुपये गिरकर 46322 रुपेये पर खुला।इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 50770 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा.

वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50567 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46322 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37928 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29583 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 56046 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

मुंबई में सोने का भाव लगभग 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली में करीब 51054 रुपए प्रति दस ग्राम है.कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 51100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,567 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,322 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,928 रुपये पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा तेजी के साथ हरे निशान में खुलकर 50650 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.  आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,770 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,877 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 107 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

Range Rover EV 2022 का ये होगा भारत में संभव मूल्य, लग्जरी एसयूवी में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शंस

लैंड रोवर ने देश में रेंज रोवर एसयूवी के नए मॉडल्स की डिलिवरी शुरू कर दी है. ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी कार निर्माता ने इस साल जनवरी में नई रेंज रोवर की कीमतों का खुलासा किया था. 2022 Range Rover SUV कार निर्माता के नए लचीले मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर पर आधारित है।

यह एसयूवी की पांचवीं पीढ़ी है। नई रेंज रोवर एक नए लुक, नए इंजन ऑप्शन के साथ आती है और नई टेक्नोलॉजी के साथ ढेर सारे फीचर्स से भरी हुई है। लेकिन अब Range Rover 2022 के दामों में और इजाफा हो गया है.

कंपनी ने नई रेंज रोवर को एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन ट्रिम्स वेरिएंट में पेश किया है. इनमें से फर्स्ट एडिशन मॉडल प्रोडक्शन के पहले साल के दौरान उपलब्ध रहेगा. लग्जरी एसयूवी लंबे व्हीलबेस और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है.2022 Range Rover की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है.

जो लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन में 5.25 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इसकी चौड़ाई 2.20 मीटर, ऊंचाई 1.87 मीटर है। इसमें लगभग 3 मीटर का व्हीलबेस मिलता है, जो लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 3.19 मीटर तक जाती है।

नई रेंज रोवर एसयूवी पांच सीटों के साथ स्टैंडर्ड या लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। LWB Range Rover में सात लोगों को एडजस्ट करने के लिए तीसरी पंक्ति भी होगी।ग्राहक फर्स्ट एडिशन मॉडल को छोड़कर लंबे व्हीलबेस वर्जन को सभी ऑप्शनल थर्ड-रो सीटिंग से लैस कर सकते हैं.मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस की कीमत (एक्स-शोरूम) 2.47 करोड़ रुपये है, जबकि बेंटायगा फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम) 4.10 करोड़ रुपये है.

भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में गिरावट का दौर जारी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्ज़

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में गिरावट का दौर लगातार जारी है।भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। एक साल पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 73.21 रुपए था और अब लगभग 77.62 रुपये के स्तर पर आ गया है।विदेशी शिक्षा के लिए डॉलर भेजना महंगा हो जाएगा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपए की कमजोरी को थामने में मदद की।

रुपए के गिरावट को अगर हम 2017 से देखे तो 2017 में आपको एक डॉलर खरीदने के लिए 64 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब आपको 77 रुपये की जरूरत है। यह रुपए की कमजोर स्तर को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 107.34 पर पहुंच गया।

रुपये के गिरने या कमजोर होने का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पड़ने के अलावा हमारे व्यक्तिगत वित्त पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। भारत बड़े पैमाने पर एक आयात करता है दो रुपए का गिरना देश के आयात के लिए ठीक नहीं है।

सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव का सिलसिला, यहाँ जानें ताजा भाव

शादी-ब्याह के सीजन अब खत्म हो चुके हैं। ऐसे अगर अब भी आप सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।  सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव जारी है।इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना महज 47 रुपये महंगा होकर 50924 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 160 रुपये गिरकर 56466 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57465 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

– वहीं आज चांदी  39 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 56466 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी  453 रुपये सस्ता होकर 56427 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52451 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64000 रुपये में देगा।

शेयर बाजार में उठा पटक के बीच घरेलू और वैश्विक बाजारों में बेचैनी, बीएसई स्मॉलकैप में दर्ज़ हुई बड़ी गिरावट

पिछले नौ महीने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों  की बिकवाली जारी है.जुलाई के महीने में इनकी रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है.शेयर बाजारों में गिरावट के बीच इस साल छोटी कंपनियों का प्रदर्शन बड़ी कंपनियों से कमजोर नजर आ रहा है.

एफपीआई  ने जुलाई के महीने में अब तक केवल 4000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है.इक्विटीमास्टर के सह-प्रमुख (शोध) राहुल शाह ने कहा, यह एक ऐसा बाजार है जहां गुणवत्ता और वृद्धि को इनाम मिलता है जबकि ऊंचे मूल्यांकन और खराब गुणवत्ता को खारिज कर दिया जाता है.

ऐसे में मौजूदा खराब दौर में इनमें कहीं अधिक ‘करेक्शन’ सामान्य बात है. भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंताओं और विदेशी फंड्स की जबरदस्त बिकवाली के बीच इस साल शेयर बाजारों को कई प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ा है.

विशेषज्ञों का कहना है कि ‘अच्छे समय’ में छोटी कंपनियों के शेयर ‘लार्ज कैप’ की तुलना में ज्यादा चढ़ते हैं. ऐसे में मौजूदा खराब दौर में इनमें कहीं अधिक ‘करेक्शन’ सामान्य बात है. भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंताओं और विदेशी कोषों की जबर्दस्त बिकवाली के बीच इस साल शेयर बाजारों को कई प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ा है.

बड़ी खबर: ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर की डील रद्द करना एलन मस्क को पड़ा महंगा, वेबसाइट ने उठाया ये कदम

एलोन मस्क ने अभी कुछ ही दिन पहले 44 बिलियन डॉलर के प्रसिद्ध ट्विटर सौदे से यह कहते हुए हाथ खींच लिया कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उन्हें अपनी साइट पर नकली खातों के बारे में उचित जानकारी प्रदान करने में विफल रहा है। कुछ ही देर में ट्विटर पर लोगों ने इसका खंडन शुरू कर दिया और सभी को समझ आ गया कि किसी ने बहुत बड़ा प्रैंक (मजाक) किया है.

यह काम इतने करीने से किया गया था कि कोई भी पहली नजर में धोखा खा जाए. प्रैंक करने वाले शख्स ने @eIonmusk नाम के तथाकथित सस्पेंडेड हैंडल का स्क्रीनशॉट सर्कुलेट किया था. ट्विटर हैंडल के नाम में l को I से रिप्लेस किया गया था जो ट्विटर पर एक जैसे ही दिखते हैं. लोग जल्दी इसे पकड़ नहीं पाए और प्रैंक का शिकार हुए.वेबसाइट ने उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करके टेस्ला के आदमी पर निशाना साधा।

ब्लूबर्ड ऐप के चक्कर लगाने वाला एक चुटीला लेकिन भ्रामक वायरल ट्वीट बताता है।एलन मस्क के वकीलों ने एक याचिका में कहा कि बार-बार मांगे जाने पर भी ट्विटर अपने फेक या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी देने में विफल रहा या मना कर दिया, जो कंपनी की कारोबारी परफॉरमेंस के लिए जरूरी है.

निवेशकों के लिए बढ़िया मौका, जल्द टाटा समूह की इस कंपनी का आईपीओ मार्किट में होगा लांच

टाटा समूह की पहचान देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घराने के रूप में की जाती है। ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स की कंपनी टाटा टेक्‍नोलॉजी अपना आईपीओ लाने के लिए तैयारियां कर रही है.तो पूरे देश और पूरे बाजार की नजर उस पर अटक जाती है। 18 साल में पहली बार आईपीओ लाने की हो तो बाजार में हलचल मची  हैं।

ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स  की सब्सिडियरी टाटा टेक्‍नोलॉजी  अपना आईपीओ लाने के लिए तैयारियां कर रही है। यह 18 साल के बाद टाटा की किसी कंपनी द्वारा पेश किया गया आईपीओ होगा।टाटा टेक्‍नोलॉजी के सीईओ वॉरेन हैरिस ने पिछले साल बताया था कि कंपनी के राजस्‍व में तेजी से वृद्धि हो रही है.

टाटा समूह की करीब आधा दर्जन कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं। इसमें से सबसे आखिरी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ यानि टीसीएस (TCS) है। TCS का आईपीओ 2004 में बाजार में आया था। तब ​से किसी भी टाटा की कंपनी का आईपीओ नहीं आया है। दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में कंपनी के लिए बिजनेस के काफी अवसर हैं. साल 2022 की मार्च तिमाही में टाटा टेक्‍नोलॉजी का राजस्‍व 3,529 करोड़ रुपये रहा, जिसमें उसे 437 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. सालाना आधार पर कंपनी की रेवेन्‍यू ग्रोथ इस दौरान 47 फीसदी रही.