Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन की लांच होने से पहले ही लीक हुई तस्वीरें, यहाँ देखिए विडियो

आसुस जल्द ही अपना Zenfone 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। एक ट्वीट के जरिए फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।जेनफोन 9 का प्रोडक्ट ऑनलाइन वीडियो सामने आया है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने गलती से Zenfone 9 हैंडसेट का प्रोडक्ट वीडियो अपलोड कर दिया है.

इस वीडियों में फोन के स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में विस्तार से बताया गया है. वीडियो के अनुसार हैंडसेट कथित तौर पर कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर को बनाए रखेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 5.9-इंच का सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. आप वीडियो के स्क्रीनशॉट में साफ देख सकते हैं कि इसमें गिंबल स्टेबलाइजेशन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

फोन में सेल्फी कैमरे के लिए बाएं कोने में एक पंच-होल कटआउट होगा.इस वीडियो को कथित तौर पर YouTube पर पब्लिश करने के बाद हटा लिया गया था। फोटो में इस स्मार्टफोन का रियर डिजाइन काफी हद तक Oneplus Nord 2T जैसा नजर आ रहा है। आइए एक नजर डालते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस पर।

आज सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, जल्दी से यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर शुक्रवार यानी 8 जुलाई को सोने में मजबूती  देखी जा रही है।चांदी का भाव 56,626 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है।

IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव.एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने का रेट 46,850 रुपये प्रति किलो पर है। जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,877 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,673 रुपये पर बंद हुआ।

मेटल 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50877 50883 -6
Gold 995 (23 कैरेट) 50673 50679 -6
Gold 916 (22 कैरेट) 46603 46609 -6
Gold 750 (18 कैरेट) 38158 38162 -4
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29763 29767 -4
Silver 999 56626 Rs/Kg 56881 Rs/Kg -255 Rs/Kg

आज रेट में 6 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,673 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,603 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,153 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,763 रुपये रहा।

MG Astor एसयूवी के 4 नए वैरिएंट्स मार्किट में हुए लांच, जानिए आखिर कितना होगा संभव मूल्य

एमजी मोटर इंडिया ने VTi-Tech मैन्युअल ट्रिम के लिए ₹ 9.78 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में नई Astor कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है. यह कीमतें सबसे महंगे शार्प ट्रिम के लिए ₹ 16.78 लाख तक जाती हैं

MG Astor एसयूवी के नए वैरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। इनका नाम Astor Ex (एस्टर एक्स) वेरिएंट्स है, और इनकी कीमत लगभग एक साल पहले इस ट्रिम में लॉन्च किए गए समान वैरिएंट्स की तुलना में 12,000 रुपये कम है। दूसरा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल है जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ आठ-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आया है

एस्टर का स्टाइल वैरिएंट, जिसकी कीमत 10.28 लाख रुपये है, अपने एक्स वैरिएंट से 6,000 रुपये ज्यादा महंगा है। सुपर और स्मार्ट वैरिएंट भी अपने-अपने पूर्व वैरिएंट से इतने ही महंगे हैं।सभी कीमतें एक्स-शोरूम. लेवल 2 ADAS सुरक्षा फीचर कार के VTi-Tech Sharp सीवीटी और 220 Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे. 2021 एमजी भारत में बिक्री के पर जाने वाली देश में कंपनी की पांचवीं कार है और MG ZS EV का पेट्रोल है.

कार ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश भी है. सुपर एक्स वैरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि स्मार्ट एक्स वैरिएंट की कीमत 13.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शार्प एक्स वैरिएंट की कीमत 14.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह उसी ट्रिम में पहले से उपलब्ध वैरिएंट से 12,000 रुपये सस्ती है।

भारतीय बाजार में MINI Cooper SE की बुकिंग हुई शुरू, ये होगा संभव मूल्य

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में मिनी कूपर SE थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक (MINI Cooper SE) को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 47.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.Mini Electric का डिजाइन Mini Cooper की तरह ही रखा गया है, हालांकि इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलते हैं।

MINI India ने Cooper SE के दूसरे बैच के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इस दूसरे बैच में कंपनी ने 40 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को शामिल किया है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं।

Cooper SE मिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और BMW iX के बाद भारतीय बाजार में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का पहला बैच नवंबर 2021 में 2 घंटे के भीतर पूरी तरह से बिक गया था.इस वजह से इस इलेक्ट्रिक कार में एग्जॉस्ट भी देखनें को नहीं मिलेगा। यह कार 184 hp के पॉवर के साथ 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। MINI ने घोषणा की है कि पहले बैच की डिलीवरी और दूसरे बैच के लिए बुकिंग मार्च 2022 में कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी.

Samsung Galaxy Z Flip 4 खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके संभावित फीचर्स व प्राइस

Samsung अगली जनरेशन के Galaxy जेड फोल्ड और Galaxy जेड फ्लिप 4 को लॉन्च करने जा रही है। यह न केवल इंटरनेशनल मार्केट्स बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके सात Galaxy वॉच 5 भी लॉन्च हो सकती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स लीक सामने आए हैं. अगर आप भी फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस फ़ोन को देख सकते हैं.

Galaxy Z Flip 3 की तरह Flip 4 में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 12 MP का मेन कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है.Samsung Galaxy जेड फोल्ड 4 एक बेहतर डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Galaxy जेड फ्लिप 4 बेहतर हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, Samsung की अपकमिंग Galaxy वॉच 5 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी दी जा सकती है।Samsung Galaxy Z Flip 4 में 10 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

सैमसंग इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.फ्लिप फोन होने के कारण इसमें 2 डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी. इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.

ओला कंपनी ने जारी किया कर्मचारियों की छंटनी का आदेश, 400 से 500 लोग होंगे बेरोजगार

बायजू, अनअकेडमी जैसी कंपनी में छंटनी की खबरें पिछले दिनों मीडिया में चली हैं।एक और बड़ी देसी कंपनी में छंटनी की खबरें आ रही है।टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला अपने 400 से 500 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है।ओला के कोर मोबिलिटी बिजनेस 1,000-1,100 कर्मचारी काम करते हैं। इलेक्ट्रिक सेग्मेंट पर फोकस करने के लिए ही ओला दूसरे खर्चीले बिजनेस बंद कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओला अपने आईपीओ लाने की योजना में देरी और फंडिंग को लेकर चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में, कंपनी अपनी लागत को कम करने की कोशिश के तहत कर्मचारियों की छंटनी का कदम उठा सकती है।

ओला में कर्मचारियों की छंटनी का अंदेशा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अभी हाल ही में कंपनी ने कपनी क्विक कॉमर्स बिजनेस ओला डैश को बंद कर दिया था।

ओला डैश जैसा खर्चीला कारोबार बंद करने और कर्मचारियों की लागत में कटौती से कंपनी का ऑपरेशनल मार्जिन बढ़ जाएगा और अगर कंपनी आईपीओ की दिशा में आगे बढ़ती है तो यह उन्हें मुनाफा कमाने वाले कारोबार के तौर पर भी दिखाएगा।

अपनी इलेक्ट्रिक वाहरों के सेगमेंट पर फोकस करने के लिए कंपनी ने अपनी सेकेंड हैंड कारों के बिजनेस ओला कार्स को भी बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की ओर कहा गया है कि इन कंपनियों को बंद करने का उद्देश्य कंपनी के इलेक्ट्रिक सेंगमेंट के सफर को तेज बनाना है।

पुण्यतिथि: जब 500 रुपए लेकर मायानगरी आए थे धीरूभाई अंबानी, रिलायंस को दिग्गज कंपनी बनाने की ये थी पूरी कहानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज जिस मुकाम पर है, उसका सबसे ज्यादा श्रेय धीरूभाई अंबानी को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही इसकी नींव रखी थी। आज उनकी पुण्यतिथि है। रिलायंस की स्थापना करने वाले स्व. धीरूभाई अंबानी ने मात्र 500 रुपये से बिजनेस की शुरुआत की थी। आज 6 जुलाई उनकी पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि विशेष पर हम धीरूभाई अंबानी के फर्श से अर्श तक का सफर को आपसे साझा कर रहे हैं।

साथ ही यह भी बताएंगे कि धीरूभाई अंबानी के बाद कैसे मुकेश अंबानी ने और बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया है।अपनी मेहनत के दम पर धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शुमार है।

क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी ने कैसे इस बिजनेस की शुरुआत की? आइये आपको बताते हैं कि कैसे 300 रुपये सैलरी के तौर पर लेने वाले धीरूभाई अंबानी इस मुकाम तक पहुंचे।धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1933 को गुजरात के छोटे से कस्बे में हुआ था। उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था।

घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद ही छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए। महज 17 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए वह अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन चले गए और पेट्रोल पंप पर काम शुरू किया।

कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक की बढ़ी मुश्किलें, रिजर्व बैंक ने इस वजह से लगाया एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना

निजी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर नियमों को न मानने के चलते रिजर्व बैंक ने जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई) ने कहा कि उसने कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक को रेगुलेटरी नियमों में कोताही बरतने का दोषी पाया है।भारतीय रिजर्व बैंक ने दोनों बैंकों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

रिजर्व बैंक ने इन दोनों पर लगभग एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चार सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाने का फैसला किया है।आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार (5 जुलाई) के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और दोनों ही इंडेक्स दमदार तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1860 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने यहां न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.

यहां निवेशकों को 10-20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. इंडसइंड बैंक पर सेबी ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना ‘अपने ग्राहक को जानो’ केवाईसी) मानकों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है।

डुकाटी ने आज स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक से हटाया पर्दा, 34.99 लाख रुपये होगा संभव मूल्य

इटली की मशहूर बाइक निर्माता डुकाटी ने आज स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक लॉन्च कर दी है. Streetfighter V4 SP एक दमदार बाइक है और कंपनी ने इसे ‘स्पोर्ट्स प्रोडक्शन’ के तौर पर पेश किया है.लुक की बात करें तो इसमें टी स्पोर्ट्स में बॉडी पैनल के लिए मैट ब्लैक, विंग्स के लिए मैट कार्बन फिनिश, फ्यूल टैंक के लिए ब्रश्ड एल्युमिनियम शेड और रेड की कुछ स्ट्रीक्स जैसे कई शेड्स का कॉम्बिनेशन है।

भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये है. नई स्ट्रीटफाइटर बाइक 1,103cc Desmosedici Stradale V4 इंजन के साथ आती है.  आप डुकाटी स्ट्रीटफाइटर के स्पेसिफिकेशंस के बार में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम वील्स दिए गए हैं। कोर्स विंटर टेस्ट कलर्स की वजह से यह बाइक काफी आकर्षक दिखती है।

डुकाटी ने बेहतर परफार्मेंस के लिए नई स्ट्रीटफाइटर का वजन हल्का रखा है. बाइक मौजूदा स्ट्रीटफाइटर V4 S का लाइट वर्जन है. स्ट्रीटफाइटर V4 SP का वजन 196.5kg है, जो स्ट्रीटफाइटर V4 S से 2.5kg कम है. एल्यूमिनियम व्हील के मुकाबले मैग्नीशियम रिम 0.9kg हल्के हैं.इस बाइक में स्मार्ट EC 2.0 इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन समेत Ducati Streetfighter V4 S के जैसा चेसिस मिलता है। इसमें नए Brembo Stylema R मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स से भी दिए गए हैं।

कंपनी के मुताबिक ये ट्रैक डे के दौरान कई लैप्स के बावजूद बेहतर स्टॉपिंग पावर देते हैं।इससे यूजर्स बाइक को आसानी और तेजी के साथ मोड़ या घुमा सकते हैं. डुकाटी की नई स्ट्रीटफाइटर का बॉडीवर्क भी स्ट्रीटफाइटर V4 S के जैसा है.

10 हजार रुपये से कम के वो स्मार्टफोन्स जिसमे मिलेगा 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा

बजट सेगमेंट में हाल के कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन्स में भी प्रीमियम फीचर्स ऑफर करने की कोशिश कर रही हैं।

कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखना चाहते हैं लेकिन कई बार बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं.बेहतर कैमरा के साथ ये बजट फोन बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल बैटरी के साथ भी आ रहे हैं। जो 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आता हो, तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।

realme narzo 50i
रियली का नया स्मार्टफोन नारजो 50i एक सस्ते बजट का स्मार्टफोन है. कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 9,000 रुपये के आस-पास पड़ती है. कंपनी इसे 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ मिंट ग्रीन के आकर्षक रंग में खरीदने का ऑफर देती है.
स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी मिलती है.

Oppo A15s
ओप्पो भी कम बजट के स्मार्टफोन में अपना शानदार मॉडल ओप्पो A15s पेश करती है. कीमत की बात करें तो इसे कंपनी 10 हजार से कम कीमत में लाया गया है. स्मार्टफोन को 4230 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है.