Friday , November 22 2024

बिज़नेस

Honda City Hybrid हुई तीन लाख रुपये सस्ती, खरीदने से पहले जानिए इसके फीचर्स

भारत सरकार ग्रीन (हरित) या इको फ्रेंडली (पर्यावरण के अनुकूल) वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।होंडा सिटी के इस हाइब्रिड अवतार में दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेंगे, जो कि 1.5 लीटर 4 सिलिडर पेट्रोल इंजन के साथ होंगे।

सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं, राज्य सरकारों ने भी पर्यावरण के अनुकूल कारों या बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। कई राज्य सरकारों ने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए वाहन निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं और टैक्स बेनिफिट्स का भी एलान किया है।

होंडा सिटी हाइब्रिड में इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करेंगे और एक समय के बाद यह पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी से भी पावर्ड होगी। फिलहाल आपको होंडा सिटी हाइब्रिड के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

इसका इलेक्ट्रिक मोटर इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के रूप में काम करेगा और यह 109bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा सिटी हाइब्रिड की माइलेज 30kmpl तक की हो सकती है।

पहले 10 वर्षों के लिए, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने SGST (राज्य वस्तु एवं सेवा कर) का 50 प्रतिशत लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, निर्माता राज्य के भीतर ईवी डिस्पोज करने की सुविधाओं की स्थापना के लिए 1 करोड़ रुपये तक की इंसेंटिव (प्रोत्साहन) राशि का भी लाभ उठा सकते हैं। ईवी खरीदारों को फ्लैट छूट मिलेगी।

Maruti Suzuki Brezza लांच होते ही मार्किट में मचा रही धूम, मिलेंगे पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स

मारुति सुजुकी और हुंडई भारत में सबसे लोकप्रिय कार निर्माता हैं और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. हुंडई ने नई वेन्यू,  मारुति सुजुकी ने अपडेट विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का इंतजार ग्राहकों को काफी समय से है. इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लगभग मिल चुकी है, लेकिन अगर पुरानी ब्रेजा से तुलना की जाए तो दोनों के फीचर्स में काफी अंतर है.इंजन की बात करें तो वेन्यू इस मामले में ब्रेज़ा से थोड़ी आगे है, क्योंकि इसमें कई प्रकार के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं नई ब्रेजा में पुरानी के मुकाबले कई एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं.

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें डिजाइन की गई ग्रिल, ट्विन सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, नया फॉगलैंप और 3डी एलईडी टेललैंप मिलेंगे.हाल के अपडेट के बाद दोनों एसयूवी थोड़ी महंगी हो गई हैं. ब्रेज़ा 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि वेन्यू 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका मतलब है कि वेन्यू करीब 46,000 रुपये सस्ती है.

Boult Omega Earbuds की खरीद पर ग्राहकों को मिलेगा 75% का डिस्काउंट, ये होगा संभव मूल्य

आजकल ज्यादातर लोगों का काफी समय अपने स्मार्टफोन के साथ गुजरता है। स्मार्टफोन पर कॉलिंग के अलावा वीडियो देखने और गेमिंग में लोग काफी समय दे रहे हैं। नेकबैंड से आपको हाई क्वालिटी की साउंड मिलती है जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा इससे कॉलिंग के दौरान भी क्लियर साउंड मिलती है। Boult Omega Earbuds जिनका लुक तो स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स भी जबरदस्त हैं.

अब आपको कम पैसे में डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. इन ईयबड्स में गेमिंग, ऑडियो फोन कॉल के लिये अलग अलग मोड दिये हैं. इन ईयरबड्स की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 75% का डिस्काउंट जिसके बाद 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स को ब्लैक के दो शेड, ग्रीन व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है.

  • हर चार्ज के लिए 8 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। कैरीइंग केस ईयरबड को 4 अतिरिक्त शुल्क दे सकता है जो 36 घंटे तक का प्ले टाइम बनाता है
  • टच नियंत्रण और आवाज सहायक: एक मल्टीफंक्शन बटन के साथ, आप प्ले/पॉज़ कर सकते हैं, पिछले/अगला ट्रैक और उत्तर/हैंग-अप कॉल. वॉयस असिस्टेंट फ़ंक्शन आपको सिरी/Google सहायक तक पहुंचने देता है।
  • [ऑटो पेयरिंग] जैसे ही आप उन्हें मामले से बाहर निकालते हैं, स्वचालित रूप से अपने डिवाइस के साथ जोड़ें। हर बार अपने डिवाइस पर मैन्युअल रूप से जोड़ी करने की आवश्यकता नहीं है
  • IPX5 वाटर रेज़िस्टेंट – आराम से बाहर या जिम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ससे फास्ट ट्रांसमिशन स्पीड और स्टेबल सिग्नल मिलते हैं। इसमें 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जिनसे काफी बढ़िया साउंड क्वालिटी मिलती है। इससे आप पॉवरफुल बेस के साथ सुपीरियर स्टीरियो साउंड क्वालिटी में अपना मनपसंद म्यूजिक सुन पाएंगे।

बिल गेट्स ने पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया 48 साल पुराना अपना CV, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने किया है ये काम

बिल गेट्स ने अपना रिज्यूम शेयर किया है और वो भी 48 साल पुराना.उन्होंने अपने लिंक्डइन पर अपना रिज्यूमे शेयर किया है। उनके इस पोस्ट के बाद चारों तरफ चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बिल गेट्स ने अपना रिज्यूम शेयर किया है और वो भी 48 साल पुराना. रिज्यूम से तो लगभग सभी लोग परिचित होंगे ही. करियर की दिशा में पहला कदम रखने के लिए रिज्यूम सबसे जरूरी होता है. 66 साल के बिल गेट्स ने अपना पहला रिज्यूमे शेयर किया है।

बिल गेट्स के इस रिज्यूमे को देखने के बाद दुनियाभर में लाखों लोगों का आत्मविश्वास बढ़ सकता है। बिल गेट्स के इस रिज्यूमे में उनका नाम विलियम हेनरी गेट्स लिखा है। जब वे हॉर्वड कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थे, तभी उन्होंने अपना पहला रिज्यूमे बनाया था।

Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स ने रिज्यूम शेयर कर कहा कि उन्हें यकीन है कि आज के युवाओं का रिज्यूम मेरे पुराने रिज्यूम के मुकाबले काफी बेहतर होगा. बिल गेट्स तब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे. साल 1974 के रिज्यूम में उनका नाम विलियम एच. गेट्स लिखा है. बिल गेट्स ने अपने रिज्यूम में अपने काम के अनुभव को मेंशन किया है.  एक यूजर ने कमेंट किया कि 48 साल पुराना यह रिज्यूमे आज भी शानदार दिख रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि बिल गेट्स इसे शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया। हमें अपने पुराने रिज्यूमे की एक कॉपी तो रखनी ही चाहिए।

भारत में 11.99 रूपए की कीमत के साथ महिंद्रा Scorpio N हुई लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी टेस्ट ड्राइव

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा Scorpio N से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया गया है। नई महिंद्रा Scorpio N  की प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है जिसे 5 ट्रिम लाइन:Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।इसके 4X4 और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा जुलाई में होगा.

यहां एसयूवी के बारे में बुकिंग, टेस्ट ड्राइव, वेटिंग पीरियड और डिलीवरी टाइमलाइन समेत इससे जुड़ी हर जरूरी बात बताने जा रहे हैं.Mahindra Scorpio-N में XUV700 की तरह इंजन दिया गया है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलती है, जो 197 bhp और 380 Nm विकसित करती है और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है.कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी आने वाले फेस्टिवल सीजन से मिलना शुरू होगी।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी. कोई भी इस एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकेगा.  इसकी बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी और कस्टमर्स को डिलीवरी वेरिएंट्स और पावरट्रेन के आधार पर दी जाएगी। कार बुक कराने के बाद कस्टमर्स को कलर या वेरिएंट में बदलाव करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा।

 

सैमसंग अपने इन यूज़र्स को दे रहा हैं लैपटॉप, टैबलेट और वियरेबल पर बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाए लाभ

सैमसंग ने कक्षाओं में वापस जाने वाले छात्रों के लिए अपने वार्षिक ‘स्टूडेंट एडवांटेज प्रोग्राम’ की घोषणा की है और उन्हें विभिन्न उत्पादों पर छूट की पेशकश की है।सैमसंग लैपटॉप पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है

 साल 2022 में लॉन्च हुए पूरे लाइनअप पर आपको यह ऑफर मिल रहा है. इसमें Galaxy Book Go, Galaxy Book2, Galaxy Book2 360, Galaxy Book2 Pro और Galaxy Book2 Pro 360 शामिल है.

लैपटॉप के अलावा आप टैबलेट, स्मार्टवॉच और TWS पर भी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. टैबलेट पर यूजर्स को 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. Galaxy 4 पर यूजर्स को 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. ब्रांड नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रहा है.

कंपनी भारतीय छात्रों के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, मॉनिटर और पहनने योग्य उपकरणों पर छूट दे रही है। छात्र सैमसंग के स्टूडेंट एडवांटेज प्रोग्राम के तहत विभिन्न उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

जुलाई माह के पहले दिन निवेशको को बड़ा झटका, सोना-चांदी खरीदना अब होगा और महंगा!

नए महीने की शुरुआत के साथ ही जहां आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटने की खुशखबरी मिली थी वहीं एक मायूस होने वाली खबर आ रही है.सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन आज सोने के दाम में बड़ी तेजी देखी जा रही है।

ये खबर सोने की खरीददारी करने वाले लोगों को निराश कर सकती है. ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से ग्राहकों को अब सोने की खरीदारी में ज्यादा रकम चुकानी होगी.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना  986 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51849 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना  296 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50863 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने पर एक्सपोर्ट ड्यूटी के बढ़ने से घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल आएगा. इस साल देश में मई महीने में कुल 6.03 अरब डॉलर सोना इम्पोर्ट किया गया था. जो कि पिछले साल के मुकाबले 9 गुना अधिक था.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा बदलाव, यहाँ चेक करें नया रेट

सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन एटीएफ) के अन्य देशों को निर्यात पर कर लगाया।बीते दो दिनों में कच्चे तेल की कीमत में 4 डॉलर की गिरावट आई है.ब्रेंट क्रूड का भाव 114.8 डॉलर जबकि ओपेक बास्केट में कच्चे तेल का भाव 117.6 डॉलर प्रति बैरल अपडेट हुआ है.

ओएनजीसी और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल से मिलने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी कर लगाया गया है।

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  96.72 रुपये है. डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  111.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

कोलकाता में पेट्रोल  106.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है.चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड तथा निजी क्षेत्र की वेदांता लिमिटेड की केयर्न ऑयल एंड गैस के कच्चे तेल के उत्पादन पर कर लगाने से और 2.9 करोड़ टन कच्चे तेल के घरेलू स्तर पर उत्पादन से सरकार को सालाना 67,425 करोड़ रुपये मिलेंगे

 

शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्‍स 130 अंकों से गिरा

शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.6 अंक की तेजी के साथ 15,869.70 अंक पर खुला।सेंसेक्‍स सुबह 130 अंकों की गिरावट के साथ 52,897 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई.

जबकि निफ्टी ने 24 अंकों के नुकसान के साथ 15,775 पर खुलकर कारोबार शुरू किया. बाजार में गिरावट देखने के बाद भी निवेशकों का उत्‍साह कम नहीं हुआ और खरीदारी जारी रखी. इसका नतीजा ये हुआ कि सुबह 9.27 बजे ही सेंसेक्‍स 195 अंकों की बढ़त बनाकर 53,219 पर ट्रेडिंग करने लगा 2-3 हफ्ते के लिए खरीदें Ambuja Cements और Maruti Suzuki, होगी जोरदार कमाई, जानिये कैसे The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला शेयर.

BUY Nippon Life India कुणाल ने इस स्टॉक में 272 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 265 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 300 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। निफ्टी 51 अंक चढ़कर 15,850 पर पहुंच गया.आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी मेटल, पीएसबी, तेल एवं गैस सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में ज्‍यादा तेजी दिख रही है. दूसरी ओर, रियल्‍टी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स आज दबाव में ट्रेडिंग कर रहे हैं.

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, यहाँ चेक करें आज का रेट

सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की चमक फीकी हुई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव 51000 और चांदी 60000 के नीचे आ गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 189 रुपये गिरकर 50,970 रुपये पर खुला। चांदी का भाव 59,500 रुपये पर खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 189 रुपये सस्ता होकर 50970 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये गिरकर 59500 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली ।

22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,689 रुपये रहा।  18 कैरेट का भाव 38,228 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,817 रुपये रहा।

मेटल 30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50970 51159 -189
Gold 995 (23 कैरेट) 50766 50954 -188
Gold 916 (22 कैरेट) 46689 46862 -173
Gold 750 (18 कैरेट) 38228 38369 -141
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29817 29928 -111
Silver 999 59500 Rs/Kg 59853 Rs/Kg -353 Rs/Kg

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52499 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।  आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 67413 रुपये में देगा।