Friday , November 22 2024

बिज़नेस

कल मार्किट में दस्तक देगी मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, यहाँ देखें अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल ला रही है और इनमें जिसका सबसे ज्यादा इंतजार है, वो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा है। अगले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है।

परिवहन विभाग से अपलोड किए गए एक नए दस्तावेज़ में अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. इसके अलावा दस्तावेज़ से पता चलता है कि नई मारुति सुजुकी एसयूवी के 10 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.

आपको नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा के लुक के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फ्रंट में नई ग्रिल के साथ ही नया बंपर, ट्विन पॉड हेडलैंप्स और ए-शेप एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे।

साथ ही नया फ्रंट फेंडर और नए डिजाइन की डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगी।ICAT दस्तावेज़ के अनुसार 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आएगी.

इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Ertiga फेसलिफ्ट में भी किया गया है. जिसमें बहुत से नए फीचर्स के बारे में पता चला है।

शेयर बाजार में आज देखने को मिला बिकवाली का दौर, 53 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्‍स

भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर निगेटिव सेंटिमेंट में फंस गया है. सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 53,177 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 15,850 पर बंद हुआ. आज ग्‍लोबल मार्केट में भी दबाव दिख रहा है, जिसका असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखेगा.एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया  जल्दी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की श्रेणी में बदलाव करने वाला है.

बाजार में जारी बिकवाली आज भी जोर पकड़ी तो सेंसेक्‍स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आ सकती है.आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एलआईसी के अलावा चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स व बैंक ऑफ बड़ौदा की भी लार्ज कैप में एंट्री हो सकती है.

अमेरिका में ब्‍याज दरें बढ़ने की संभावनाओं के बाद बैंकिंग स्‍टॉक्‍स में खासी मजबूती देखी जा रही है. यही कारण कि पिछले सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में रौनक दिखी. Dow Jones 0.48% की बढ़त पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में 0.27% का उछाल आया. इसके अलावा Nasdaq Composite ने भी 0.23% की बढ़त पर कारोबार बंद किया.एएमएफआई हर छह महीने में मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की कैटेगरी बदलता है.

Oppo Reno 8 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ होगी लांच, डाले एक नजर

Oppo Reno 8  स्मार्टफोन आजकल काफी चर्चा में हैं।फोन में डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 4500mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

इसमें Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro और Oppo Reno 8 Pro+ शामिल होंगे। सीरीज को भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।रेनो सीरीज के तहत ऐसा पहली बार होगा जब ओप्पो भारत में तीन डिवाइसेस लाएगी।फोन में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है।

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। कंपनी का यह फोन भारत में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 8100 या डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दिया जा सकता है। रेनो सीरीज में अब तक कोई भी प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं किया गया है। कुल मिलाकर, रेनो 8 सीरीज के जरिए कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रख सकती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी Mahindra XUV700 में दे रही हैं ग्राहकों को ये ख़ास फीचर्स डाले एक नजर

भारतीय बाजार में देशी ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा धमाल कर रही है। कंपनी एक के बाद में एक कार को अपडेट कर रही है। जिसमें आने वाले दिनों में जल्द ही नई एसयूवी मार्केट में दस्तक देने जा रही है।

भले ही चिप की कमी हो रही हो, ऑटोमेकर कुछ सप्लाय चैन के मुद्दों का सामना कर रही है. इससे कंपनी की  Mahindra XUV700 ने बड़ी कारनामा कर दिखाया है। जिससे Mahindra XUV700 के चाहने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

कंपनी वर्तमान में केवल पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो बेचती है. जेजुरिकर ने ब्लूमबर्ग को बताया कि रेंज की चिंता और चार्जिंग बुनियादी ढांचे की कमी को अभी भी देश में सुधार की आवश्यकता है.कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिए है, जिसमें फॉरवर्ड कोलाइजन वॉर्निंग, कैमरा और रडार को ध्यान में रखते हुए ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, हाई बीम असिस्ट जैसी खूबियां हैं।

लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजार में हुई मजबूत शुरुआत, 16000 के पार पहुंचा निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार आज करीब 1.5 प्रतिशत की छलांग लगाकर खुला। हफ्ते के मध्य में बाजार को फिर हल्के झटके लगे लेकिन ये अपने अहम सपोर्ट को बनाए रखने में सफल रहा। निफ्टी में 15700 के आसपास अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

बाजार खुलने के बाद से ही कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव भी नजर आ रहा है। मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हो रही है। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।इंडेक्स 15,700 के आसपास लौट आया है जो हाल का ब्रेकडाउन प्वाइंट रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि बाजार अनिश्चितता के दायरे में है।

अब निफ्टी जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 15900-16000 का स्तर नहीं पार करता तब बहुत एग्रेसिव होकर लॉन्ग करने से बचने की जरूरत है। इस हफ्ते के शुरुआती आधे भाग में बाजार की चाल कैसी रहेगी ये देखना काफी अहम होगा।शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई है।लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 551.75 अंक .

GST काउंसिल की बैठक में महंगी होंगी ये सभी चीजें, सरकार बुधवार को ले सकती है ये बड़ा कदम

चाकू-छुरी समेत कई आइटम्स के दाम बढ़ने वाले हैं.इन आइटम्स पर रेट्स को 18 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है. रेट्स बढ़ने से ये प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण की अगुवाई में 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 28-29 जून को चंडीगढ़ में होगी. ऑनलाइन गेम खेलना या घुड़दौड़ और कसीनो में पैसे लगाने का शौक है तो आपके इस शौक पर भी महंगाई की मार पड़ सकती है।

जीएसटी परिषद बुधवार को इस पर बड़ा फैसला ले सकती है। जीएसटी की सर्वोच्च संस्था जीएसटी काउंसिल की इस सप्ताह होने वाली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है।

पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिए गए किराये पर अस्पताल के कमरे केवल उन रोगियों के लिए हैं जो उन्हें वहन कर सकते हैं. ऐसे कमरे आमतौर पर वातानुकूलित होते हैं और बड़े अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई की अध्यक्षता वाला मंत्रिस्तरीय पैनल इस हफ्ते काउंसिल को अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता हैगेमिंग के अलावा यदि आपको घुड़दौड़ और कसीनो में पैसा लगाने का शौक भी मंहगा हो सकता है।

घुड़दौड़ के मामले में जीओएम ने सुझाव दिया है कि दांव लगाने के लिए जमा की गई पूरी राशि पर जीएसटी लगाया जाए। मौजूदा जीएसटी स्लैब  के दर पुनर्गठन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट जमा करने के लिए तीन महीने का समय मांग सकता है.

फास्टैग से जुड़े इस वायरल विडियो को NPCI ने बताया नकली-“व्यक्तियों के बीच नहीं होता लेनदेन

सोशल मीडिया पर दिखाए गए वीडियो में कहा गया था कि राजमार्गों पर गाड़ी चलाने वालों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गाड़ी के शीशे की सफाई करने के बहाने लोग फास्टैग से पैसे काट लिए जाते हैं।आपकी गाड़ी पर लगे FASTag से स्‍कैन कर पैसे उड़ाने वाले वायरल वीडियो को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने क्‍लेरीफिकेशन जारी किया है.

एनपीसीआई ने इस बारे में ट्विटर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे ऐसे वीडियो निराधार और गलत हैं।NPCI ने कहा है कि प्‍लाजा पर जब भी कोई ट्रांजेक्‍शन जेनरेट होता है तो बैंक के आईडी एड्रेस के जरिये हमारे पास क्‍लीयरेंस के लिए आता है. NPCHNET कनेक्टिविटी के जरिये पूरा सिस्‍टम एक-दूसरे से जुड़ा होता है.

एनपीसीआई ने कहा, ”एनईटीसी फास्टैग केवल व्यक्ति और व्यापारी (पी2एम) के बीच लेनदेन ही करता है। इसमें दो व्यक्तियों के बीच (पी2पी) लेनदेन नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि एनईटीसी फास्टैग पारिस्थितिकी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति धोखे के लेनदेन से पैसा प्राप्त नहीं कर सकता है।”

एनसीपीआई ने कहा कि ऐसे वीडियो के खिलाफ उसने कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें सोशल मीडिया मंचों से हटाया जा रहा है। बैंक का आईपी NPCI के साथ जुड़ा होता है और NPCI की अनुमति के बाद ही बैंक टोल पर भुगतान को आगे बढ़ाता है.

कल मार्किट में दस्तक देगी Mahindra Scorpio N, 10-15 लाख रुपये के बीच होगी कीमत

महिंद्रा की 27 जून को लॉन्‍च होने वाली स्‍कॉर्पियो एन के इंजन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर लीक हुई है। आगामी एसयूवी के आउटर डिजाइन, इंटीरियर, डैशबोर्ड, सीटों के बारे में लॉन्च से पहले ही काफी जानकारी मिल चुकी है।

हमें अभी तक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बेस वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह नई-जनरेशन एसयूवी पेट्रोल व डीज़ल इंजन्‍स में उपलब्‍ध होगी, वहीं इसके टॉप वेरीएंट्स में 4डब्‍ल्‍यूडी यानी ऑल वील ड्राइव सिस्‍टम मौजूद होगा ।साथ ही महिंद्रा 2022 स्‍कॉर्पियो एन में ड्राइव मोड्स भी ऑफ़र कर रही है, लेकिन यह फ़ीचर सिर्फ़ डीज़ल वर्ज़न्‍स तक सीमित होगा।

महिंद्रा की नवीनतम स्कॉर्पियो-एन को डिजाइन लैंग्वेज के मामले में पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसमें एलईडी हेड लाइट यूनिट, एलईडी डीआरएल, एक नया फ्रंट ग्रिल, अधिक स्पष्ट बम्पर और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।दूसरा 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन के अंतर्गत लोअर वेरीएंट्स 3,750rpm पर 130bhp का पावर और टॉप वेरीएंट्स अधि‍कतम 172bhp का पावर जनरेट करेगा।

नवीनतम स्पाई शॉट्स के साथ नई स्कॉर्पियो के बारे में कुछ दिलचस्प नए विवरण मिले हैं। नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 6 और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। हालांकि वेरिएंट की कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है,इसमें XUV700 की ही तरह ज़ि‍प, ज़ैप और ज़ूम ड्राइव मोड्स मिलेंगे। ज़ि‍प मोड पर गाड़ी 136bhp, वहीं ज़ैप और ज़ूम मोड पर 172bhp पावर प्रोड्यूस करेगी।

74,590 रुपये की कीमत के साथ भारतीय मार्किट में लांच हुई Hero Passion XTec, देखें संभव मूल्य

हीरो मोटोकॉर्प ने नए जमाने के मोटरसाइकिल खरीदारों को और आकर्षित करने के लिए कई तकनीकी-आधारित सुविधाओं के साथ हीरो पैशन एक्सटेक (Hero Passion XTec) को लॉन्च कर दिया है.  नई पैशन एक्सटेक को 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लाया गया है।

हीरो पैशन एक्सटेक में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर ब्लूटूथ फीचर दिया गया है,हीरो पैशन एक्सटेक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 110cc BS6 इंजन मिलता है, जो 8 bhp की पावर और 9.79 Nm का टार्क जनरेट करता है.

Hero XTec अब ब्लू बैकलाइट को सपोर्ट करने वाले ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.जिससे अब बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और कॉलर के नाम की जानकारी मिलेगी।

नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ाता है। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने आगे कहा कि यह उत्पाद इस सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा.मोटरसाइकिल पर ब्रांड लोगो की 3डी ब्रांडिंग की गई है और रिम पर टेप लगाए गए हैं जिससे इसकी प्रीमियम अपील और भी बढ़ गई है।

InBook X1 Slim खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके कुछ धांसू फीचर्स

प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने हाल ही में अपना लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बेहतरीन फीचर्स और 30000 से कम कीमत होने के चलते बाजार में इस लैपटॉप को लेकर काफी चर्चा भी है। Infinix का दावा है कि इसमें कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स हैं, जिसका मतलब है कि हम कम कीमत में भी कई नए और अच्छे फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं।

Infinix InBook X1 Slim 14.88 मोटा है और इसका वजन 1.24kg है, जो कि Infinx के अनुसार, अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला लैपटॉप है। Infinix InBook X1 Slim में एक ऑल-मेटल बॉडी है और यह चार नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा: लाल, हरा, नीला और ग्रे। डिवाइस एक बड़ी बैटरी और टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

14 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले 300 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और 100% एसआरजीबी कलर रिप्रोडक्शन के साथ एडवांस डीटीएस साउंड तकनीक के साथ एचडी वेबकैम और टू-लेयर स्टीरियो स्पीकर

यूजर्स नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम से वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ इस पर बेसिक गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं

Infinix inbook X1 स्लिम की सेल आज से देश की मशहूर ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई है। जैसा कि नाम से पता चलता है, inbook X1 स्लिम अपने सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का लैपटॉप है।