Friday , November 22 2024

बिज़नेस

PMGKAY Scheme: जल्द देश में बंद होगी मोदी सरकार की मुफ्त राशन वितरण स्कीम, ये हैं बड़ी वजह

कोरोना महामारी के समय से गरीब परिवारों को दिया जा रहा मुफ्त राशन  सितंबर महीने के बाद बंद किया जा सकता है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने एक इंटर्नल नोट में इस बात का जिक्र किया है कि टैक्स कटौती और खाद्यान सब्सिडी के समय का दायरा बढ़ने से खजाने पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

क्या अब इस योजना को बंद कर करने की तैयारी चल रही है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की एक दलील के बाद ऐसी चर्चा होने लगी है।  केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया था। गौरतलब है कि सरकार ने बजट में फूड सब्सिडी के लिए 2.07 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

PMGKAY को सितंबर महीने के बाद जारी रखने और टैक्स में किसी भी तरह की कटौती से केंद्र सरकार की राजकोषीय स्थिति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।

सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने के लिए देश भर में PMGKAY योजना की शुरूआत की थी। इसी साल मार्च में इस योजना को छह महीने का अवधि विस्तार दिया गया था।

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, सर्राफा बाजार में आज ये हैं 22 कैरेट गोल्ड का भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।  चांदी का भाव 59,666 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये के आसपास बना हुआ है। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

 

मेटल 24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50776 50853 -77
Gold 995 (23 कैरेट) 50573 50649 -76
Gold 916 (22 कैरेट) 46511 46581 -70
Gold 750 (18 कैरेट) 38082 38140 -58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29704 29749 -45

आज रेट में 77 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,573 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,511 रुपये रहा।  18 कैरेट का भाव 38,082 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,704 रुपये रहा।हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,424 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 59666 रुपये प्रति किलो पर खुला है।

आज शेयर बाजार में दिखा अस्थिरता का माहौल, Wipro और टेक महिन्द्रा के शेयरों में भारी गिरावट

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। टेक महिंद्रा  और विप्रो  के शेयर भी इसी लिस्ट में शामिल हैं।पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स ने आज 239 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 238.73 अंक की बढ़त के साथ 52,061.26 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 78.1 अंक बढ़कर 15,491.40 पर पहुंच गया।शेयर बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार टेक महिन्द्रा और विप्रो के शेयरों में आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक बढऩे वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड में गिरावट हुई।

टेक महिंद्रा के शेयर 950 रुपये से 900 रुपये तक डिमांड जोन में हैं। वहीं, विप्रो विप्रो का साइकोलाॅजिकल सपोर्ट 400 से 380 रुपये बीच का है। लाॅन्ग टर्म में ये आईटी स्टाॅक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ऐसे में इन पर दांव लगाने का सुनहरा मौका आया है। शाॅर्ट टर्म में इनको लेकर रिस्क बना हुआ है।’

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और सोल के बाजार लाल निशान में थे, जबकि हांगकांग और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

Mahindra Scorpio -N 27 जून को होगी लांच, देखने को मिलेगा पूरी तरह से नया डिजाइन

भारतीय एसयूवी निर्माता महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी Scorpio का नया अवतार लॉन्च करने जा रही है. नई Scorpio-N से 27 जून को पर्दा उठेगा.इस Big Daddy of SUVs के एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं, और इन्हीं से पता चलता है कि इस गाड़ी को GNCAP की हाई सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है.

नई स्कॉर्पियो में कई नए फीचर्स और बिल्कुल नया डिजाइन मिलने जा रहा है. हालांकि, कंपनी इसके टीजर में डिज़ाइन्स और एक्सटीरियर कई डिटेल शेयर कर चुकी है.जबकि पिछले मॉडल में पिछली सीटों पर जाने के लिए एंट्री बैक डोर से होती थी और ये साइड फेसिंग सीट थीं. इसलिए इस बार जीएनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में इस कार को हाई रेटिंग (संभतया 5-स्टार) मिल सकती है.

अब ग्राहकों को इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है. यहां आपको इसकी 5 ऐसी बातें बताने जा रहे है, जो इसे एक बार फिर एसयूवी सेगमेंट में एक खास उत्पाद बनाएंगी.नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 का जो टीजर सामने आया है, उससे पता चलता है कि इसमें तीसरी लाइन की सीट भी सामने की ओर होंगी.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन के साथ आएगी.स्कॉर्पियो देश में राजनेताओं और पुलिस का पसंदीदा वाहन रही है, ऐसे में बैक डोर से एंट्री-एक्जिट आकस्मिक स्थिति में इस कार को क्विक एक्सेस वाली गाड़ी बनाता है. फ्रंट बंपर को भी बड़े एयर इनटेक और फॉग लैंप हाउसिंग के चारों ओर सी-आकार के क्रोम ट्रिम के साथ अपडेट किया गया है. नए डिज़ाइन किए गए स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक ताज़ा रियर प्रोफ़ाइल भी शामिल हैं.

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बरक़रार, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 120 अंक गिरा

दो दिनों की तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेतो के बावजूद बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।इससे पहले 2 दिन तक बाजार में तेजी रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर आ गया जबकि निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर था।

सेंसेक्स से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 934.23 अंक की तेजी के साथ 52,532 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 288.65 अंकों के साथ 15,638 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में जहां 1.81 प्रतिशत तो वहीं निफ्टी 1.88 फीसदी की तेजी देखी गई थी।

इससे पहले मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था।

देश में 5जी ग्राहकों की संख्या 2027 तक होगी 50 करोड़ के पार, 5जी से बढ़ेगी भारत की रफ्तार

साल 2022 में भारतीयों को 5जी की सौगात मिलने जा रही है। दूरसंचार विभाग ने बताया कि 5जी इंटरनेट सर्विस की टेस्टिंग आखिरी चरण में पहुंच गयी है ।यह आंकड़ा कुल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का 39 प्रतिशत होगा.

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में 5जी नेटवर्क की वाणिज्यिक शुरुआत की योजना है. शुरुआती दौर में इससे मोबाइल ब्रॉडबैंड की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है.गत सितंबर में ही आरक्षित मूल्य, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज व स्पेक्ट्रम क्वांटम के संबंध में ट्राई से सिफारिश मांगी जा चुकी है और नियामक ने सभी हितधारक कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है।

इस रिपोर्ट में संभावना जतायी गई है कि वर्ष 2027 के अंत तक 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी, जो कुल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का लगभग 39 प्रतिशत होगा.

विभाग ने बताया कि 2022 में यह सर्विस देश में शुरू हो जाएगी। भारत में 5जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन अगले पांच वर्षों में करीब 40 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता 5जी तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हो जाएंगे.सबसे पहले 5जी सर्विस देश के 13 शहरों में शुरू की जाएगी। विभाग ने इन 13 शहरों की लिस्ट भी जारी की है।

Lightyear ने अपना पहला प्रोडक्शन रेडी व्हीकल ‘लाइटईयर 0’ मार्किट में किया पेश, ये हैं दमदार फीचर्स

सोलर कारें यूं तो काफी समय से बाजार में मौजूद है लेकिन ये ग्राहकों के बीच छाप छोड़ने में नाकाम रही है। यूं तो सोलर कारों की रेस भी होती है लेकिन ज्यादातर मामलों में ये कारें सिर्फ शोपीस ही बनकर रह गई हैंकंपनी द्वारा बनाया गया पावरट्रेन वाहन को चलाने के लिए सौर और इलेक्ट्रिक एनर्जी दोनों का इस्तेमाल करता है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक कार को 1,000 KM तक चलाया जा सकता.

नीदरलैंड्स की एक कंपनी ने सोलर कारों को लेकर हैरतअंगेज दावे कर दिए हैं।कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छह साल के रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोटोटाइप और टेस्टिंग के बाद इस सोलर कार को तैयार किया गया है. ‘लाइटईयर के CEO लेक्स होफ्सलूट ने कहा कि2016 में हमारे पास केवल एक आइडिया था. छह साल के टेस्ट, रीडिजाइनिंग, और अनगिनत बाधाओं को पार करने के बाद लाइटइयर 0 तैयार किया गया है.

खास बात ये है कि इस कार में एक अनुकूलित सोलर छत लगी हुई है जिसके चलते ये गाड़ी साल भर में 11 हजार किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है। अगर कार को हाई वे पर लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे पर चलाया जाए, तो कार पूरी तरह चार्ज होने पर 560 किलोमीटर तक चल सकती है. खास बात ये है कि गर्मियों के सीजन में तो ये कार और भी ज्यादा फायदे का सौदा साबित होती है।

 

MTNL ने अपने ग्राहकों के लिए लांच किया शानदार प्लान, 225 रुपये के प्लान में मिलेगी लाइफटाइम वैधता

टेलिकॉम कंपनी Jio, Airtel, Vi और BSNL अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट वाले प्लान्स यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। हर महीने या हर तीन महीने पर रिचार्ज कराना एक झंझट का काम होता है.

ऐसे में, हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक बार खरीदकर आपको जीवनभर के लिए दोबारा रिचार्ज प्लान नहीं खरीदना पड़ेगा.इन सभी में Jio सबसे आगे रहता है लेकिन अब Jio को भी मात देने के लिए MTNL का एक नया प्लान आ गया है। वैसे तो कंपनी इस प्लान को काफी समय से ऑफर कर रही है लेकिन कई यूजर्स इसके बारे में नहीं जानते होंगे। इस प्लान की कीमत 225 रुपये है और इसमें लाइफटाइम वैधता दी जा रही है।

आइए जानते हैं कि एमटीएनएल (MTNL) के इस प्लान की खासियत क्या है. 225 रुपये का यह प्लान एक वन-टाइम चार्ज प्लान है. आपको वीडियो कॉलिंग के लिए भी न्यूनतम 0.60 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।

रोमिंग के दौरान लोकल आउटगोइंग कॉल के लिए आपको 0.80 रुपये और वीडियो आउटगोइंग कॉल के लिए 375 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।इस प्लान की खासियत यह है कि ये सिम, अकाउंट और टैरिफ की लाइफटाइम वैलिडिटी  के साथ आता है.  इसमें आपको कॉलिंग के लिए 100 मिनट दिए जा रहे हैं लेकिन कॉलिंग के लिए आपको खर्चा करना होगा.

11,000 रुपये की राशी के साथ आप भी घर लाए मारुति सुजुकी की न्यू जेनरेशन 2022 Brezza

मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा एसयूवी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है और इसके साथ ही अब आने वाले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक लुक को अनवील किए जाने के बाद कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। नई 2022 ब्रेजा को खरीदने के इच्छुक खरीदार मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 11,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं।

मारुति ब्रेजा 2022 को लेकर अब तक जो भी जानकारी सामने आई है, उसमें पता चला है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में बेहतर लुक और ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स तो दिखेंगे ही, साथ ही नई ब्रेजा के सीएनजी ऑप्शन में आने की संभावना जताई जा रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्किंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल-न्यू ब्रेजा को नए जमाने की टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लैस किया गया है और यह “कमांडिंग ड्राइविंग स्टांस, और मस्कुलर और आक्रामक लुक” के साथ आ रही है।

यह एसयूवी “एक उन्नत डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स” के साथ आने का दावा करती है।ऐसे में आप भी फिलहाल ये जान लें कि नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा देखने में कैसी है और इसे किस प्राइस रेंज में किन-किन नई खूबियों के साथ मार्केट में पेश करने की तैयारी है?

शेयर बाजार में आज निवेश का सुनेहरा मौका, सेंसेक्स पहुंचा 51625 के पार

 शेयर बाजार में अरसे बाद रौनक लौटी है। फिलहाल सेंसेक्स 291 अंक ऊपर 51625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।इस दौरान सेंसेक्‍स 220 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 50 अंकों का उछाल दिख रहा है. बाजार में बढ़त के बावजूद आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखी. ग्‍लोबल मार्केट में उछाल आने की वजह से आज सोने का वायदा भाव 51 हजार के करीब पहुंच गया.

शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे।एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा। इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरकर 104.38 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत फिसलकर 112.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुझानों से तय होगी। निवेशकों की निगाह विदेशी कोषों के रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी।इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी।