Friday , November 22 2024

बिज़नेस

यदि आपने भी किया हैं क्रिप्टो मार्किट में इन्वेस्ट तो पढ़े ये जरुरी खबर अथवा होगा नुक्सान

 शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. ये गिरावट कब जाकर थमेगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.  कॉइनडेस्क के अनुसार बिटकॉइन, जो सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है, वह 10.75 प्रतिशत टूटकर 19,000 डॉलर से नीचे पहुंच गया।

जिसके कारण बिटकॉइन में भी गिरावट देखने को मिली है. बिटकॉइन की कीमत अब 20,000 डॉलर से नीचे आ चुकी है. इस साल अप्रैल महीने के बाद से बिटकॉइन की कीमत करीब आधी से भी ज्यादा कम हो चुकी है.दुनिया भर में केंद्रीय बैंक तेज मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं, जिसके चलते निवेशक जोखिम वाली संपत्तियां को बेच रहे हैं।

क्रिप्टोकरेंसी में बिकवाली आने से बिटकॉइन का मार्केट कैप केवल 367.68 अरब डॉलर रह गया है। इसी तरह इथेरियम का भाव भी बीते 24 घंटे में 8.30% और 7 दिन में 35% से ज्यादा गिरा है। इथेरियम का मार्केट कैप अब 121.95 अरब डॉलर रह गया है।

इस स्तर के बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गई है. वहीं इस स्तर पर पहुंचने के बाद से बिटकॉइन 70 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. भारतीय मुद्रा के मुताबिक नवंबर 2020 में बिटकॉइन की कीमत करीब 14 लाख रुपये के करीब थी. रूस-युक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई व फेडरल बैंक द्वारा की गई ब्याज दरों में वृद्धि ने बाजार का मूड खराब किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में और बड़ी गिरावट आ सकती है।

मारुति 2022 Brezza जल्द मार्किट में देगी दस्तक, अपकमिंग ब्रेजा की बुकिंग के लिए देने होंगे इतने पैसे

 इस हफ्ते की शुरुआत में Hyundai ने नई 2022 Venue को लॉन्च किया था और अब मारुति 2022 Brezza को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसे महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इसी के साथ ही कुछ-कुछ डीलरशिप ने अपकमिंग ब्रेजा की बुकिंग भी शुरू कर दी है। फिलहाल हम आपको 2022 ब्रेजा के टॉप वेरिएंट के लीक फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

लॉन्च होने से पहले ही 2022 Brezza को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं. न्यू ब्रेजा में स्पोर्टियर प्रोफाइल दिया गया है और इसके अंदर की तरफ कई अपग्रेड किए गए हैं. जी हां, लॉन्च से पहले ही पता चल गया है कि ब्रेजा 2022 के टॉप वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिक डीलरशिप ने 10 हजार रुपये की टोकन राशि लेकर इसकी अनौपचारिक बुकिंग शुरू कर दी है. नई ब्रेजा के फुल-लोडेड टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत लगभग 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.2022 ब्रेजा में ORVMs के साथ इंटिग्रेटिड टर्न सिग्नल, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह फीचर मौजूदा ब्रेजा में उपलब्ध हैं.

2022 ब्रेजा में हेडलैंप और डीआरएल, फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप केसिंग और बम्पर में बदलाव के साथ एक अपडेटेड फ्रंट मिलेगा. साइड प्रोफाइल में चौड़े बॉडी क्लैडिंग और डोर मोल्डिंग के साथ नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जी हां, लॉन्च से पहले ही पता चल गया है कि ब्रेजा 2022 के टॉप वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ चेक करें नया भाव

सोने और चांदी के आभूषणों की मांग हर समय बनी रहती है।इससे पिछले सप्ताह सोने में 1.60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह 51701 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1842 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह यह 1875 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

सोने की कीमत पर इस सप्ताह दबाव देखा गया, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में मजबूती आई है. 24 कैरेट सोने के भाव 52,120 रूपये से 52,130 रुपये हो गए हैं। वहीं वह सोना जिसके ज्यादातर आभूषण बने होते हैं, उनके भी दामों में सामान्य रूप से केवल 10 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

बाजार में कुछ अंतराल पर थोड़ी मंदी जरूर आती है पर यह बाजार सभी परिस्थितियों में सामान्य बना रहता है। उतार चढ़ाव के बावजूद बाजार में सोने और चांदी महत्ता बानी रहती है।भारत एक काफी बड़ा देश और कहीं न कहीं सोने और चांदी के डिमांड बने रहते हैं।

जिसके साथ 22 कैरेट सोने के के दाम 47,780 रूपये से बढ़कर 47,790 रूपये हो गए हैं। ऊपर दिए गए सोने और चांदी के भाव दिल्ली के हैं, भाव राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स से ऊपर निचे होते हैं।

बाजार को सबसे ज्यादा डर आर्थिक सुस्ती की बढ़ती संभावनाओं को लेकर है. महंगाई और आर्थिक सुस्ती की संभावनाओं के बीच महंगे धातुओं की मांग में तेजी आएगी जिससे कीमत में उछाल आएगा.

नेनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार ने मचाई मार्किट में खलबली, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 230km

स्विट्जरलैंड की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी  काफी चर्चा में है। इस कंपनी ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया है जो दिखने में तो कार जैसा है लेकिन ये कार नहीं कुछ और है। महज 535 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक वाहन को एक बार चार्ज करने के बाद 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि इस वाहन के बेस मॉडल की रेंज सिर्फ 115 किलोमीटर के आसपास ही है।

कंपनी ने ये भी कहा कि इस छोटी सी कार को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में 230 लीटर ट्रंक स्पेस है और ये कार दरअसल एक कॉम्पैक्ट चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी का कहना है कि इस कार को सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया है।

Microlino यूरोप का एक क्लास L7e वाहन है जिसका अर्थ है कि यह तकनीकी रूप से एक चार पहिया साइकिल है लेकिन एक कॉम्पैक्ट कार की तरह डिज़ाइन की गई है। इसमें एक यूनीबॉडी चेसिस, छोटी बैटरी और नाममात्र का कार्बन फुटप्रिंट है। इसके 90% पुर्जे यूरोप में बने हैं।

इस तरह इस कार को बिना दोबारा चार्ज किए आराम से सप्ताह भर चलाया जा सकता है।दरअसल माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नाम की कंपनी ने एक अनूठा प्रयोग किया है और मोटरसाइकिल और कार के डिजाइन का मिश्रण कर ये अद्भुत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है। खास बात ये है कि ये देखने में टाटा नैनो से भी छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-“डिजिटल तरीके से कर्ज प्रदान करने की प्रणाली को सुरक्षित और मजबूत बनाएंगे “

 भारत की केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास  ने कहा कि जल्द ही सुरक्षित डिजिटल लेंडिंग सुनिश्चित करने के लिए नियमों को अनवील किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को इस पर चिंता जताते हुए सख्‍त रुख अपनाया।

शक्तिकांत दास ने कहा कि ब्लॉकचेन प्लेयर्स को रेगुलेट करने के लिए ग्लोबल कॉर्डिनेशन की आवश्यकता है।  गवर्नर ने जबरन लोन वसूली करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए भी सख्त नियम लाया जाएगा, जो जबरन कर्ज वसूली करते हैं।

खासकर एजेंट की ओर से आने वाले फोन कॉल्‍स को लेकर बैंकों को पर्याप्‍त गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और उन्‍हें दिशा-निर्देश भी दिए जाने चाहिए।दास ने कहा कि डिजिटल तरीके से कर्ज प्रदान करने की प्रणाली को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए रिजर्व बैंक जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा।

उन्‍होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि किस तरह डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर लोगों के साथ कर्ज बांटने के नाम पर ठगी की जा रही है।लोन वसूली के लिए एजेंट गलत समय फोन कर रहे हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अस्वीकार्य है।

आज सोने और चांदी के दाम में दिखी जबर्दस्त बढ़ोतरी, यहाँ चेक करें नया रेट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार- चढ़ाव और उच्च ट्रेजरी यील्ड की वजह से शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।इसका असर सेफ- हेवन मेटल की मांग पर पड़ा।24 कैरेट सोना  सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है.

पीली धातु मई के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से रुपये को मजबूती मिली है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपये की बढ़त सीमित रही।

22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा  करीब 0.10 फीसदी या 52 रुपये की गिरावट के साथ 50,934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच चांदी वायदा  0.21 फीसदी या 128 रुपये की गिरावट के साथ 61,399 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

ग्‍लोबल मार्केट में आज घट गए सोने-चांदी के दाम, इन्वेस्ट करने से पहले जाने ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद बृहस्‍पतिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल दिखा. सोना बड़ी बढ़त के साथ एक बार फिर 51 हजार की ओर चल दिया है, जबकि चांदी 61 हजार के ऊपर बिक रही.सोने-चांदी के भाव में फिर से उतार- चढ़ाव हुआ है। कई माह के बाद सोने का भाव 52 हजार के नीचे आया है।

सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा.  एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 363 रुपये चढ़कर 61,060 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया.मालूम हो कि लग्न का सीजन होने के कारण लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर सोने-चांद के भाव को लेकर भी काफी उत्सुकता है।

इससे बाजारों पर असर पड़ा। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगभग 0.40 फीसदी या 202 रुपये की तेजी के साथ 50,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.70 फीसदी या 424 रुपये की तेजी के साथ 61,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अभी कुछ दिन पहले पहले ही अक्षय तृतीया पर वाराणसी में सोने के आभूषणों की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई थी।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,233 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी आने से वायदा भाव कुछ नीचे आ गया.

आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्किट में दिखी बढ़त, इन शेयरों में करें इन्वेस्ट

मजबूत वैश्विक रुझान के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखी गई।हालांकि बजाज फाइनेंस ट्विंस, ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेस और मेटल शेयरों ने गिरावट को कुछ हद तक सीमित कर दिया। कल सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 पर और निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,692.20 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.35 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की तेजी आई। कल के ट्रेड में Strides Pharma Science और Indraprastha Gas में एक्शन देखने को मिला।

इससे पहले बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,541.39 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ था।आज सुर्खियों में रहने वाले RIL, Usha Martin, Jyothy Labs और अन्य स्टॉक्स इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश AB=CD पैटर्न भी बनाया है। इसके साथ ही रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 30 लेवल के पास एक इंपल्सिव स्ट्रक्चर बना रहा है।

5G Spectrum Auction: देश में 5G की लौन्चिंग को लेकर भारत सरकार का बड़ा ऐलान, जुलाई में होगी नीलामी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएं शुरू करने की दिशा में अहम फैसला किया है. मोदी मंत्रिमंडल ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है.जुलाई के अंत में 5G स्पेक्ट्रम ( 5G Spectrum Auction ) की नीलामी होगी.

भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत की औपचारिक घोषणा का वक्त अब नजदीक आ गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दी है.टेलीकॉम सेक्टर में सुधारों की रफ्तार को जारी रखते हुए कैबिनेट ने इज ऑफ डुईंग बिजनेस के लिए आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के माध्यम से बोलीदाताओं द्वारा प्राप्त किए जाने वाले स्पेक्ट्रम के संबंध में अलग-अलग विकल्पों की घोषणा की. पहली बार सफल बोलीदाताओं द्वारा अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्य जरूरत नहीं है.

स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 समान वार्षिक किस्तों में किया जा सकता है जिसका भुगतान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में एडवांस में किया जाना है.जानकारी के अनुसार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले महीने यानि जुलाई से शुरू होगी. सरकार कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी. नीलामी में सफल बोली लगाने वालों को देश की जनता और उद्यमों को 5 जी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम का लाइसेंस दिया जाएगा.

स्कोडा कार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, SUV का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Kushaq का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने एलान किया है कि Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT वेरिएंट जो अब बिना सनरूफ और कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा। इस वैरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगी। इस वजह से इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट की कीमत कम हो गई है। इस वैरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है।

Kushaq SUV का नो सनरूफ वैरिएंट 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 115 PS का पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

स्कोडा ने अन्य वैरिएंट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके टॉप लाइन मॉडल में एक बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है स्कोडा ने अन्य वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150Ps/250Nm) भी दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।।