Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

आज इन्वेस्टर्स एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगा सकते हैं दांव, जल्द मारें एक नजर

शेयर मार्केट का खेल बहुत बड़ा है और हर समय इसका क्रेज बना रहता है। कोई भी दौर रहा हो, यह बीते दशकों से खूब फलफूल रहा है। आजकल युवाओं में भी शेयरों को लेकर खूब चर्चा रहती है।RBI द्वारा 50 बीपीएस रेपो दर वृद्धि की घोषणा के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने सुपर वोलाटिलिटी के साथ कारोबार किया।

ब्रॉडर टाइम फ्रेम पर देखें तो शेयर के भाव में 14 वीक का समेकन ब्रेकआउट देखने को मिला है। काउंटर अपने ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही इस शेयर में 603 रुपये के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पॉलिसी पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस TVS Motor Company: Buy | LTP: Rs 751 | Stop-Loss: Rs 714 | Target: Rs 804 | Return: 7 percent Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि टीवीएस मोटर ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।भारतीय बाजार में अत्यधिक अस्थिरता और अनिश्चितता देखने को मिल रही है।

हालांकि, इसमें किस्मत तो है ही, लेकिन इसकी स्टडी करना भी बेहद जरूरी है। वहीं, जानकारों से जुड़ा रहना चाहिए, वे अच्छे शेयरों को लेकर सही जानकारी देते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20 ऐसे शेयर हैं, जिसकी आपको लिस्ट बना लेनी चाहिए।

RBI ने की रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, कच्चे तेल का औसत अनुमान 105 डॉलर किया

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा बुधवार को पेश चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक की .आरबीआई ने जून माह में एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला किया है।  आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट 4.40 प्रतिशत से बढ़कर 4.90 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि गर्वनर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया है।

आज रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का ऐलान करते हुए कच्चे तेल के लिए औसत प्राइस 105 डॉलर प्रति बैरल रखा है. अप्रैल में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए कच्चे तेल के भाव का औसत अनुमान 100 डॉलर प्रति बैरल रखा था.

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद अब होम लोन से लेकर ऑटो लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा। बता दें कि जिन लोगों ने पहले से ही होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई अब और महंगी हो जाएगी।

पिछले सप्ताह कोटक सिक्यॉरिटीज ने कच्चे तेल को लेकर अपने अनुमानों में बदलाव किया. ब्रोकिंग फर्म ने 2022-23 के लिए कच्चे तेल के अपने औसत अनुमान को 90 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ाकर 105 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है.

 

नई Volkswagen Virtus कल भारतीय मार्किट में इस कीमत के साथ देगी दस्तक, मिलेंगे बेहतरीन कलर ऑप्शन

फॉक्सवैगन इंडिया 9 जून को भारतीय मार्किट  में अपनी ऑल-न्यू Volkswagen Virtus को लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्कोडा वर्टस MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

वर्टस दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इनमें 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर TSI इकाई शामिल है जो 115hp और 175Nm के साथ-साथ 1.5-लीटर, चार सिलेंडर TSI यूनिट जो 150hp और 250Nm जनरेट करती है।

नई वर्टस दो अलग-अलग वैरिएंट लाइनों में उपलब्ध होगी। डायनेमिक लाइन, जिसमें सभी 1.0 टीएसआई वेरिएंट शामिल हैं, और परफॉर्मेंस लाइन, जिसमें 1.5 टीएसआई वेरिएंट शामिल हैं।

Volkswagen Virtus को 6 कल ऑप्शन के साथ कंपनी भारतीय बाजार में इसे पेश करेगी, जिसमेंराइजिंग ब्लू मैटेलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड कलर शामिल हैं।

1.0 TSI वैरिएंट पर 2 गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध होंगे – एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक। इसका 1.5 TSI केवल 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

आरबीआई की बैठक के बीच आज सोना 5300 और चांदी 18000 रुपये से भी ज्यादा हुआ सस्ता

सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा है.आज सोना 262 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 924 रुपये प्रति किलो की नरमी देखी जा रही है।

दाम गिरने के कारण ग्राहकों में भारी सोने की खरीद को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है।इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी पीली धातुओं की कीमत में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

फेडरल रिजर्व जून और जुलाई में ब्याज दर में आधे अंक की वृद्धि के लिए तैयार है. पिछले हफ्ते की नौकरियों की रिपोर्ट ने यू.एस. केंद्रीय बैंक के और सख्त होने का संकेत है.

इस गिरावट के बाद सोना एकबार फिर 51000 और चांदी 62000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रही है।ये कीमती धातु भी एक टाइट रेंज में कारोबार कर रही हैपिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सर्राफा बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बनी हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

भारतीय मार्किट में Honda U-Go जल्द होंगी लांच, ये होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और फीचर्स

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड को देखते टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Honda भी जल्द ही एंट्री करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। काफी समय से होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर  को लेकर खबर सामने आ रही हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था और इसके तुरंत बाद, जापानी निर्माता ने भारत में भी स्कूटर के लिए एक पेटेंट दायर किया। पेटेंट 2021 के अगस्त में रजिस्टर किया गया था और अब इसे जर्नल किया गया है।

गौरतलब है कि गुआंगज़ौ मोटर्स ग्रुप कंपनी और जापान होंडा मोटर द्वारा स्थापित एक संयुक्त उद्यम, वूयांग-होंडा मोटर्स (गुआंगज़ौ) कंपनी के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया जा रहा है। आइए आगे आपको चीन में लॉन्च हो चुके U-Go Electric Scooter की खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

जापान की यह दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया लाने वाला है।  कंपनी ने इसका पेटेंट इंडिया में दर्ज कराया है, जिसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गए हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 65 किमी की रेंज का दावा करात है। जो अभी भारत में उपलब्ध ज्यादातर प्रमुख ईवी की तुलना में थोड़ा कम है। दूसरा बैटरी पैक जोड़कर रेंज को दोगुना कर 130 किमी किया जा सकता है।

स्लिम टॉप सेक्शन में टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। U-Go का प्रोफाइल दिखने में साधारण है और यह उपयोगितावादी नजर आता है। हालांकि, इसमें स्मार्ट अलॉय व्हील्स मिलते हैं और इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।

सोने-चांदी के भाव में आज दिखी उथल-पुथल, यहाँ जानिए आज का ताजा भाव

 सोने-चांदी के भाव में उथल-पुथल चल रही है। छह दिन तक सोने का भाव स्थिर था। चांदी भी ठहर गया था।  सोना एकबारगी 500 रुपये चढ़ गया, तो चांदी भी 10 रुपये चढ़कर 660 का हो गया।सोमवार, 06 जून 2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त वायदा सोने का भाव  0.30 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ गया जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 1.31 फीसदी प्रति किलोग्राम चढ़ गई.

दूसरे दिन 21 मई को सोना 100 रुपये चढ़ गया। इससे अनुमान है कि एक बार फिर सोना धीरे-धीरे चढ़ने लगा है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम 1,850.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक दिन में सोने का भाव इस तरह से बढ़ा हो। एक दिन में या कहें रातों-रात 24 कैरेट का सोना 1300 रुपये, 22 कैरेट 1200 रुपये और 18 कैरेट सोना 1000 रुपये बढ़ गया।

चांदी की कीमत बढ़कर 22 डॉलर प्रति औंस हो गई. केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है.सोमवार को बुलियन बाजार खुला, लेकिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि तीसरे दिन सोना 200 रुपये तक सोना बढ़ गया था

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, पहले कारोबारी दिन Sensex और Nifty का रहा ये हाल

ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों के का आसर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखने को मिल रहा है।सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 226.7 अंक गिरकर 55,542.53 अंक पर था।

दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 67.05 अंक गिरकर 16,517.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाटा स्टील और टाइटन गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

बाजार खुलने के 15 मिनट के अन्दर ही निफ्टी का 16500 का स्तर टूट गया है. निफ्टी करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

ससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 48.88 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ था 117 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव हावी रहेगा. इस हफ्ते रिजर्व बैंक की बैठक, क्रूड ऑयल की कीमत, यूएस से आने वाले आंकड़े और जियो पॉलिटिकल स्थितियों पर मार्केट की चाल निर्भर करेगी.इसके अलावा आज 31 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 14 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 97 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 62 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

7 सीटर MPV Hyundai Custo जल्द भारतीय सड़कों पर आएगी नजर, MG Hector जैसी कारों को देगी टक्कर

पॉपुलर कार कंपनी Hyundai आने वाले समय में एक अच्छी MPV Hyundai Custo को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. जो मार्केट में मौजूद MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta समेत अन्य सस्ती-महंगी 7 सीट मल्टी पर्पज वीइकल्स से मुकाबला करेगी।

Hyundai Custo के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा ह्यूंदै पेइचिंग ने चाइनीज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर ह्यूंदै कस्टो की इमेज शेयर की है.

इस कार को 8-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। Hyundai Custo को भारत में 15 लाख रुपए से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

ह्यूंदै कस्टो में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, स्लाइडिंग रियर डोर, रियर में ह्यूंदै लोगो, सिंगल पीस टेललैंप डिजाइन, शार्क फिन एंटिना समेत अन्य खूबियां बाहरी तौर पर दिखेंगी। इस एमपीवी की लंबाई 4.95 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और हाइट 1.73 मीटर है।

जिससे इस धांसू कार के शानदार लुक का पता चलता है। इसके साथ ही ह्यूंदै कस्टो के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के बारे में भी बताया गया है, जिससे पता चलता है कि यह एमपीवी काफी

Stock Market के इन तीन शेयरों में इन्वेस्टमेंट करके आप भी अपने पैसे को कर सकते हैं डबल

Share Market को डुबोने में विदेशी निवेशक कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी रहा।बाजार के जानकार सुमित बगड़िया के मुताबिक, छोटी अवधि में अच्छे रिटर्न के लिए कोल इंडिया अच्छा विकल्प है

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस तरह 2022 में एफपीआई अबतक 1.69 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने मई में शेयर बाजारों से कुल 39,993 करोड़ रुपये की निकासी की है। भारतीय बाजारों में कमजोरी की एक बड़ी वजह एफपीआई की निकासी ही है।

बाजार के जानकार सुमित बगड़िया के मुताबिक, छोटी अवधि में अच्छे रिटर्न के लिए कोल इंडिया अच्छा विकल्प है. अल्पकाल में निवेशक इस शेयर से 10 से 12 फीसदी रिटर्न कमा सकते हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने हालांकि कहा कि अब एफपीआई की बिकवाली की रफ्तार धीमी हुई है।

अगर किसी स्टॉक पर आप दांव लगाना चाहते हैं तो आप टाटा मोटर्स पर आंखें मूंदकर दांव लगा दीजिए. आने वाले समय में यह स्टॉक बेहतरीन रिटर्न देगा. जी हां, शेयर बाजार के एक्सपर्ट सुमित बगड़िया के सबसे पसंदीदा शेयरों में टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है. उ

जगुआर F-Pace SVR एडिशन खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके कुछ फीचर्स

अपनी रेसिंग विरासत से प्रेरित होकर, जगुआर ने एफ-पेस एसवीआर एसयूवी के एक नए विशेष संस्करण का खुलासा किया है। संस्करण 1988 कहा जाता है, यह जगुआर की रेंज-टॉपिंग एसयूवी का पहला सीमित संस्करण है। दुनिया भर में एफ-पेस एसवीआर संस्करण 1998 की केवल 394 यूनिट की बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएंगी।

एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 के डिजाइन स्टैंडर्ड एफ-पेस के जैसा है लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं। नए डिजाइन एलिमेंट्स में मिडनाइट एमेथिस्ट ग्लॉस पेंटवर्क, शैम्पेन गोल्ड सैटिन 22-इंच के अलॉय व्हील्स और सनसेट गोल्ड एक्सेंट इसे और खास बनाते हैं।

दुनिया भर में केवल 394 उदाहरण बनाए जाएंगे – जगुआर XJR-9 M द्वारा 1988 ले मैंस 24 घंटे जीतने के लिए पूरे किए गए लैप्स की संख्या के समान।कम्फर्ट ड्राइव मोड को सलेक्ट करने पर थ्रॉटल मैपिंग, गियर शिफ्ट पॉइंट, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और सस्पेंशन के सेटिंग को बदला जा सकता है। वहीं डायनेमिक मोड में ड्राइवर स्टॉपवॉच, जी-मीटर और पेडल ग्राफ को बदल सकता है।