Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

दिल्ली में अचानक बंद हुई 200 शराब की दुकानें, इस वजह से शराब व्यापारी कर रहे लाइसेंस सरेंडर

राजधानी में रिटेल लिकर स्टोर्स व्यवसाय में घाटा होने की​ स्थिति में व्यापारी अपना लाइसेंस सरेंडर कर रहे हैं. इसका प्रमुख कारण नई एक्साइज पॉलिसी के कारण हुआ आर्थिक घाटा माना जा रहा है.लाइसेंसधारियों ने वित्तीय नुकसान और नई आबकारी नीति व्यवस्था के तहत उनके सामने आने वाली समस्याओं के कारण व्यवसाय छोड़ दिया है।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल अपनी आबकारी नीति 2021-22 के तहत कुल 849 शराब दुकान लाइसेंस जारी किए थे। हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मई के अंत तक केवल 639 स्टोर ही खुले थे।

बता दें कि 31 मई को excise policy 2021-22 को खत्म होने वाली थी लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से इसे दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके लिए निश्चित फीस देकर दो महीने के लिए लाइसेंस रीन्यू किया जा सकता था. लेकिन बहुत से शराब व्यापारियों ने अपना लाइसेंस रीन्यू नहीं करवाया. उन्होंने अपनी दुकानों को बंद करना बेहतर समझा क्योंकि उन्हे अपना स्टॉक बेचने में लगातार समस्या आ रही है.

इसके अलावा जब रिटेलर्स को अपने हिसाब से लिकर पर डिस्काउंट की छूट देने की परमिशन मिली तो हर रिटेलर ने अपने स्टॉक के अनुसार डिस्काउंट देना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, 272 नगरपालिका वार्डों में से 100 गैर-अनुरूप थे जहां दिल्ली मास्टर प्लान नियमों के उल्लंघन के खिलाफ नगर निकायों की कार्रवाई के कारण दुकानें नहीं खुल सकीं।

एयरटेल के 666 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को मिलेगा प्रतिदिन 1.5GB डाटा

Airtel टेलीकॉम कंपनी ने 666 रुपये का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान भारत में पेश किया है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपने प्रीपेड मोबाइल रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब गुपचुप तरीके से इस नए प्लान को लाया गया है। इन प्लान्स में आपको इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना डेली डाटा लिमिट के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।

नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान यूज़र्स को डेली 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ प्राप्त होता है। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी 598 रुपये (अब इस प्लान की कीमत 719 रुपये है) के प्लान की वैलिडिटी से कम है।

एयरटेल के इस प्लान की वैधता कुल 84 दिनों की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना इंटरनेट उपयोग के लिए 1.5GB डाटा मिल रहा है। प्लान में आपको रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है

इससे सस्ते रीचार्ज प्लान की बात करें, तो 549 रुपये के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं, जिसकी वैलिडिटी 56 दिन तक की है। इस प्लान में  ग्राहकों को एक महीने तक Amazon Prime Video Mobile Edition, तीन महीने तक के लिए Apollo 24/7, Shaw Academy एक्सेस और FASTag ट्रांसजेक्शन.

इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद आपको अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री ट्रायल भी 30 दिनों के लिए मिल रहा है। इस प्लान में विंक म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के अलावा भी कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं।

Tecno Spark 9 Pro 48MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ मार्किट में हुआ लांच, देखें धांसू फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी “टेक्नो” ने बजट के अनुकूल अर्थव्यवस्था श्रेणी में अपना नया फोन “स्पार्क 9 प्रो” आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया, जिसे आज वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया। फोन चार कलर ऑप्शन- क्वॉंटम ब्लैक, ब्यूरैनो ब्लू, होली वाइट और हैकर स्टॉर्म में पेश किया गया है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ड्यूल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी “टेक्नो” ने बजट के अनुकूल अर्थव्यवस्था श्रेणी में अपना नया फोन “स्पार्क 9 प्रो” आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया, जिसे आज, गुरुवार को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया।

नए फोन में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन “एफएचडी+” (1080 x 2460 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।फोन में कंपनी 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच वाला है और इसके बेजल्स भी थोड़े थिक है।

घरेलू सर्राफा बाजार में आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहाँ चेक करें आज का रेट

वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गयाआज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,702 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में 149 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 423 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.इस दौरान चांदी हाजिर 1.74 प्रतिशत की तेजी लेकर 21.87 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 163 रुपये उतरकर 50684 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 142 रुपये टूटकर 50685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही।

995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 421 रुपये की गिरावट आई है.आज सोने के साथ चांदी के भाव में गिरावट रही. बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 60,765रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 556 रुपये की कमी दर्ज हुई है.995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

शेयर बाज़ार में आज देखने को मिली गिरावट, शुरुआती कारोबार में 246 अंक लुढका सेंसेक्स

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 246 अंक गिर गया।Greaves Electric Mobility की 3238 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर डील है।

ऐसे 20 स्टॉक्स जिनमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमा फोकस में TATA MOT/ASHOK LEYLAND CESL की 50 हजार EV बस के लिए मेगा टेंडर की योजना है। अगले 5 साल के लिएEV बस का मेगा टेंडर होगा । टेंडर की प्रक्रिया जून के अंत तक शुरू हो सकती है।

फोकस में RELIANCE Plastic Legno SPA के साथ Reliance Brands ने JV किया है। खिलौने की मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने के लिए JV किया है। Plastic Legno के भारतीय कारोबार में 40% हिस्सा लेगा खरीदेगा।

तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 246.06 अंक की गिरावट के साथ 55,135.11 अंक पर खिसक आया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 79.7 अंक कमजोर होकर 16,443.05 अंक पर आ गया। BPCL /HPCL / IOC पर फोकस महीने दर महीने आधार पर मई में पेट्रोल बिक्री 8% बढ़कर 2.8 मिलियन टन रही है। मई 2019 के मुकाबले 12% ज्यादा रही पेट्रोल बिक्री है।

सेंसेक्स  को 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत नुकसान के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 16,522.75 अंक पर रहा था।

1 June: जून माह के पहले दिन आम आदमी को मिली राहत, 135 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

जून महीने का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.नई कीमतें 1 जून से ही लागू हो गई हैं.देश की प्रमुख गैस कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 135 रुपये की की भारी कटौती की है.घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कीमतें घटने से पहले कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये प्रति सिलेंडर था. इससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 105 रुपये, 1 अप्रैल को 250 रुपये और 1 मई को 102.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.

19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है और इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327.00 रुपये घटा दी गई है. इसकी नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं.

19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर बुधवार से 135 रुपये सस्ता हो गया है. अब राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 2219 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.

ईमुद्रा लिमिटेड ने आज की शेयर बाज़ार में एंट्री, कंपनी के एक शेयर पर मिला 15 रुपये का मुनाफा

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को फिर शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ईमुद्रा लिमिटेड  की बुधवार, 01 जून 2022 को शेयर बाजार में एंट्री हो गई. बीएसई पर eMudhra का शेयर 5.85 फीसदी प्रीमियम पर 271 रुपये पर लिस्ट हुआ.

लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी आई और यह 279 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान 256.40 रुपये का निचला स्तर बनाया. ईमुद्रा का आईपीओ 20 मई को खुला और इश्यू 24 मई को बंद हुआ था. इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. वहीं प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 98.35 लाख शेयरों की बिक्री की.

सेंसेक्स 221 अंक या 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 55,787 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 63 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 16,647 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 359 अंक की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 77 अंक फिसलकर 16,585 के स्तर पर बंद हुआ था।

20 से 24 मई के दौरान इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 4.05 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 1.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Oppo Reno 8 Pro को खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लें इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस

OPPO बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Pro लॉन्च करने जा रहा है. कल एक प्रसिद्ध टिपस्टर ने आगामी ओप्पो रेनो 8 प्रो के प्रमुख विनिर्देशों का खुलासा किया है. सीरीज के तहत Reno 8, Reno 8 Pro, और Reno 8 Pro+ डिवाइसेस लाए गए हैं। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ओप्पो रेनो 8 प्रो को भारतीय बाजार में लाने जा रही है।

हाल ही में इस स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है।  कंपनी Oppo Reno 8 Pro को जून के आखिरी या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।चीन में लॉन्च होने के चलते हमें इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा है।

ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.62 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।दूसरी ओर, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर शामिल है. हुड के तहत, स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी पैक द्वारा संचालित होगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होगी।टिपस्टर ने कुछ अतिरिक्त विवरण भी शेयर किए, जिसमें एक्स एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और एनएफसी है. इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा और डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

माह के आखरी दिन आज Stock Market में दिखी गिरावट, खुलते ही Sensex 400 अंक गिरा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज फिर गिरावट का दौर जारी है. LIC निवेशकों की कंपनी के तिमाही नतीजे और बोर्ड की बैठक पर निगाहें थीं. बाजार प्री-ओपन में ही नुकसान में जा चुका था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक तक गिरा हुआ था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 300 अंक टूटकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16600 के नीचे खुला। फिलहाल सेंसेक्स 332 अंक की गिरावट के साथ 55,594 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 85 अंक फिसलकर 16,577 के स्तर पर पहुंच गया है।

एनएसई निफ्टी भी 0.50 फीसदी गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी से गिरावट के साफ संकेत मिल रहे थे. सेशन शुरू होते ही सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 55,550 अंक से नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 334 अंक से ज्यादा गिरकर 55,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 85 अंक के नुकसान के साथ 16,570 अंक के पास था.

इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1041 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल भरते हुए 55926 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

शहरों के पेट्रोल और डीजल  के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं.  आज 30 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद एक लीटर से कुछ ज्यादा पेट्रोल मिलने लगा है।कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ये राहत ही है

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  96.72 रुपये हो गई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  111.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है.21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.

जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे. इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.