Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 623 अंक चढ़ा

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 623 अंक यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 55,507 पर खुला है और निफ्टी 175 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,527.60 पर खुलने में कामयाब रहा है.

दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक उछलकर खुला।

अपनी अलग-अलग योजनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ‘जन समर्थ’ पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। इसकी मदद से आम लोगों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा चलाई जाने वाली अलग-अलग स्कीम को एक्सेस करना आसान हो जाएगा। इनके अलावा, शेयर बाजारों की बात करें तो यह अस्थिर बने हुए हैं।

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुलकर अंत में जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ।चढ़ने वाल शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.89 फीसदी, यूपीएल 2.56 फीसदी, एचसीएल टेक 2.44 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.42 फीसदी, ग्रासिम 2.39 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.29 फीसदी, विप्रो 2.27 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

26 जुलाई से बदल जाएगी फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी, यूजर के डेटा को कलेक्ट करने पर कही ये बात

यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फेसबुक पिछले कुछ महीनों से आईफोन से तकरार चल रही है. आईफोन की सख्ती की वजह से फेसबुक को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है.अब मेटा प्राइवेसी पॉलिसी के नाम से जाना जाएगा, जिसे रिवाइज किया गया है जिससे यूजर्स के लिए आसान बनाया गया ताकि कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को समझने में दिक्कत न हो।

कंपनी यूजर डेटा को शेयर नहीं करती है। यही नहीं, कंपनी इसको लेकर ट्रांसपेरेंट भी है। नई पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी यूजर को बताएगी कि वो उनका डेटा किस तरह से इस्तेमाल करती है।

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि वह अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है. यह कवायद इसलिए की जा रही हैमेटा की यह प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से इफेक्ट में आ जाएगी।

कंपनी की ओर से भेजे जा रहे मैसेज में बताया गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू होगी. ये भी स्पष्ट किया गया है कि भारत में कंपनी यह नोटिफिकेशन यूजर्स को जानकारी देने के लिए भेज रही है.

कंपनी की यह प्राइवेसी पॉलिसी केवल Facebook, Messanger, Instagram आदि के लिए प्रभावी होगी। कंपनी ने इस पॉलिसी से अपने कई प्रोडक्ट्स जैसे कि WhatsApp, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक और मैसेंजर किड्स को अलग रखा है।

 

गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द मार्किट में होगा लांच, Galaxy Z Fold 4 को देगा कड़ी टक्कर

इस साल Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा।  फोन को Google Pixel Fold कहा जाता है। फोन को Pixel Notepad के रूप में लॉन्च किए जाने की भी अफवाह है।

स्मार्टफोन निर्माताओं ने बाजार में अपने स्वयं के फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी पेश किया जा चुका है और सैमसंग का बाजार में दबदबा बन चुका है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज के पास पहले से ही बाजार में कई पीढ़ियों के फोल्डेबल फोन हैं

विश्लेषकों रॉस यंग और जॉन प्रोसेर की नई रिपोर्ट ने इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान की है कि Google पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन कब आधिकारिक हो सकता है।Google Pixel Fold के लॉन्च के लिए एक सटीक टाइमलाइन अभी तक ज्ञात नहीं है.

लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और जानकारी सामने आएगी. रॉस यंग का दावा है कि स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी डिस्प्ले के मुद्दों के कारण नहीं है, लेकिन उनका अनुमान है कि कंपनी अगली पीढ़ी के टेन्सर चिपसेट या कुछ सॉफ्टवेयर सुधारों की प्रतीक्षा कर सकती है.

एविएशन इंडस्ट्री में निवेश करेगा Adani Group, कमर्शियल ड्रोन बनाने वाली बेंगलुरू की इस स्टार्टअप कंपनी में किया इन्वेस्ट

पब्लिक लाइफ में ड्रोन की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है. भारत सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों से ड्रोन पॉलिसी को उदार बना रही है.इस बीच बड़ी खबर आई हैं की अडानी ग्रुप  ने एविएशन इंडस्ट्री में एक और बड़ी डील की है. गौतम अडानी के लीडरशिप वाली अडानी एंटरप्राइजेज की एक सब्सिडियरी ने बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी में इन्वेस्ट किया है.

अडानी ग्रुप डिफेंस सेक्टर में भी धीरे-धीरे अपना दखल बढ़ा रहा है. समूह की Adani Defence System & Technologies ने जनरल एयरोनॉटिक्स  नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्का सौदा किया है.

अडानी एंटरप्राइजेज की तरह रतन इंडिया एंटरप्राइजेज ने भारत की अग्रणी ड्रोन निर्माण कंपनी थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएएस) में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

इतना ही नहीं इस डील में सैन्य क्षमता के लिए काम करने के साथ-साथ घरेलू कृषि सेक्टर के लिए भी समाधान विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. जनरल एयरोनॉटिक्स मुख्य तौर पर एग्री सेक्टर के लिए काम करती है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में आज दिखा बड़ा बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को  परेशान कर दिया हैं.केंद्रीय सरकार को एक्साइज ड्यूटी घटा कर कीमतों का बोझ कम करना पड़ा लेकिन एक बार फिर पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑयल इंडिया  का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,630.01 करोड़ रुपये पहुंचा. आईएल के वित्त निदेशक हरीश माधव ने शुक्रवार को जानकारी उपलब्ध करवाई.

अब इंडियन ऑयल ने शनिवार के लिए पेट्रोल- डीजल रेट्स जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत रही है. नई अपडेट के मुताबिक आज भी पेट्रोल- डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं आंकड़े बताते हैं कि सरकारी तेल कंपनी  ने किसी भी तिमाही की तुलना में जनवरी-मार्च में सबसे ज्यादा लाभ कमाया. यह पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही का लगभग दोगुना लाभ था.

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हो गई है. डीजल की कीमत में कटौती के बाद नई कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा बड़ा बदलाव, बीजेपी शासित राज्यों में ये हैं नया रेट

पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर जो राहत दी गई उससे आम जनता को फायदा मिला, लेकिन अधिकतर राज्यों ने कोई छूट नहीं दी। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

ये है बड़े शहरों में रेट दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी या उसके सहयोगियों की सरकारें वाले राज्यों में पट्रोल-डीजल के रेट

राज्य पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

उत्तर प्रदेश 96.57 89.76

उत्तराखंड 95.22 90.26

गोवा 97.68 90.23

मणिपुर 101.18 87.13

त्रिपुरा 99.49 88.44

मध्य प्रदेश 108.65 93.9

बिहार 107.24 94.04

हिमाचल प्रदेश 97.05 83.02

कर्नाटक 101.94 87.89

हरियाणा 96.2 84.26

गुजरात 96.63 92.38

असम 96.01 83.84

अरुणाचल प्रदेश 92.02 89.63

औसत कीमत 98.91 88.82

ऐसे चेक करें आज के नए दाम पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स-NIFTY का रहा ये हाल

आज सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है. आज बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंकों की बढ़त के बाद 54,252.53 पर पहुंचा. मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत इधर रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है।

BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.94% या 503 अंको की मजबूती के साथ 54,252 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) इंडेक्स 0.9% यानी 144 अंक बढ़कर 16,170 पर पहुंच गया.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.61% या 98 अंकों की बढ़त के साथ 16,274 पर ट्रेड कर रहा था.

स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.64 फीसदी चढ़कर 16,231.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 20,700.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.86 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है।

आज शेयर बाजार में प्री ओपनिंग के दौरान से अच्छे संकेत मिलने लगे थे. सेंसेक्स का ओपन प्राइस भी उछाल के बाद आज 53950.84 पर खुला. वहीं शुरुआती सेशन में ही सेंसेक्स में 350 अंकों का उछाल रहा जिसके बाद यह 54050 के आंकड़े पर पहुंचा.

गेमिंग यूजर्स के लिए बेस्ट हैं ये तीन बजट स्मार्टफोन, 20000 से भी कम कीमत में खरीदें

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहतर कंफिग्रेशन के साथ आते हैं और इनमें बेहतर स्पीड मिलती है. इसमें पोको, आइकू और कई दूसरे स्मार्टफोन शामिल हैं.

जहां तक गेमिंग या परफॉरमेंस की बात है, कुछ किफ़ायती या लोअर मिड-रेंज फ़ोन भी काफी अच्छे हैं। MediaTek और Qualcomm के कई मिड-रेंज चिपसेट कई हाई-एन्ड गेमों को काफी अच्छे से चलाने में सक्षम हैं।

Redmi Note 10 Pro Max किफ़ायती दरों में गेमिंग स्मार्टफोन ढूंढने वालों के लिए Redmi Note 10 Pro Max भी आकर्षक हो सकता है।Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi ने इस फ़ोन को ओक्टा कोर Snapdragon 732G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जिसके बेंचमार्किंग स्कोर काफी अच्छे हैं।

iQOO Z6 44W : iQOO Z6 44W को अमेजन से 16999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर एक्सचेंज के चलते 1000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यह स्मार्चटफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है.

POCO M4 Pro  फ्लिपकार्ट से पोको एम 4 प्रो 13999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद हैं, जो Snapdragon 860 चिप के साथ परफॉरमेंस को और बूस्ट करने का काम करते हैं।इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है.

Kia इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग भारतीय मार्किट में हुई शुरू, अपकमिंग Ioniq 5 के साथ करेगी कम्पीट

किआ मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है.किआ इंडिया ऑफिशियल तौर पर अगले महीने की शुरुआत में, 2 जून को देश में क्रॉसओवर लॉन्च करेगी.

अपकमिंग Kia EV6 दिग्गज कोरिया कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक कार है. जिसे भारत में एक इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जाएगा. कंपनी पहले से ही भारत में सेल्टॉस, सॉनेट, कार्निवल और केरेंस जैसे मॉडल सेल करती है.

किआ ईवी 6 बुक करने के लिए आपको 3,00,000 का टोकन अमाउंट देना है.ध्यान रखने वाली बात यह है कि किआ ईवी6 के केवल 100 यूनिट को भारत लाया जा रहा है और यह 1 साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी.

फुल चार्ज करने पर किआ EV6 424 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. कंपनी का दावा है कि किआ EV6 पूरी तरह चार्ज होने के बाद लॉन्ग रेंज में 528 किलोमीटर की रेंज को कवर कर सकता है.

किआ EV6, जिसे Hyundai की अपकमिंग Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार के साथ कम्पीट करेगी. Hyundai Group के डेडीकेटेड EV प्लेटफॉर्म को इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) कहा जाता है

शाओमी ने लांच किया Mi Band 7, पावर सेविंग मोड के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स

शाओमी के नए बैंड Mi Band 7 को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैनए डिजाइन और कई खास अपग्रेड के साथ लॉन्च की गई है, ताकि यह पुराने वर्जन की तुलना में काफी अलग नजर आए.

इसी इवेंट में Redmi Note 11T सीरीज की भी लॉन्चिंग होने वाली है। Mi Band 7 को लेकर शाओमी ने भी कुछ जानकारी सार्वजनिक की है। नया बैंड Mi Band 6 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।बता दें कि पिछले साल शाओमी ने Smarter Living 2022 में Mi Smart Band 6 को लॉन्च किया है।

शाओमी एमआई बैंड 7 को चीन में दो वेरियंट में पेश किया गया है, जिसमें से एक एनएफसी वेरियंट है और दूसरा नॉन एनएफसी वेरियंट है. एनएफसी वेरियंट की कीमत 299 युआन (करीब 3500 रुपये) और नॉन एनएफसी बैंड 7 को 249 युआन (करीब 2900 रुपये) रखी है. चीन में यह बैंड प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहले सेल 31 मई को होगी.

Mi Band 7 में जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। बैंड का मॉडल नंबर M2129B1 और M2130B1 बताए जा रहे हैं। इसका कोड नेम भी सामने आया है जो कि L66 है। Mi Band 7 के साथ पावर सेविंग मोड भी मिलेगा। बैंड में स्लीप और स्टेप काउंटर का सपोर्ट मिलेगा, हालांकि इसमें स्मार्ट अलार्म भी होगा।