Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार इस दिन मार्किट में होगी पेश, डिजाइन और कलर ऑप्शन पर डालिए नजर

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया इंडिया (Kia India) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. अगले महीने 2 जून को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 लॉन्च करेगी.

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. किया इंडिया (Kia India) देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है.

किआ ईवी6 को दो मोटर सेटअप आरडब्ल्यूडी के साथ सिंगल मोटर और एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ ड्यूल मोटर में पेश किया जाएगा. सिंगल मोटर 225 बीएचपी और 350 एनएम पर पीक पावर देती है.

इसके बाद कंपनी ने कार्निवल प्रीमियम एमपीवी, सॉनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और Carens एमपीवी को भारतीय बाजार में पेश किया. इन सभी प्रोडक्ट्स ने अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. डुअल-मोटर सेट-अप और AWD के साथ टॉप-स्पेक GT वैरिएंट 585 हॉर्स पावर की शक्ति और 740 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कहा जा रहा है कि किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक कार महज 3.5 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.

यदि आप भी सोने-चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो जान ले आज का ताज़ा रेट

आज यानी 24 मई को देश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं देखे गए.सोना हरे निशान में खुलकर 51000 के ऊपर कारोबार कर रहा हैं  चांदी मजबूती के साथ 61200 के आसपास कारोबार कर रही हैं.

देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,430 रुपये है, जो कि कल जितना ही है. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 51,580 है, जो कल भी 51,580 रुपये था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,848.96 डॉलर प्रति औंस हो गया, पहले सत्र में कीमतें 12 मई के बाद के उच्चतम स्तर 1,853.55 डॉलर पर पहुंच गईं. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,847.90 डॉलर पर पहुंच गया.

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन इसका रेट 62,100 था,जो आज घटकर 61,300 रुपये हो गया है. यानी 800 रुपये प्रति किलो की कमी.

हाजिर चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 958.10 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,978.45 डॉलर पर पहुंच गया.

 

Stock Market में आज दिखा उतार चढ़ाव, सेंसेक्‍स ट्रेडिंग के दौरान लाल निशान पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह मामूली बढ़त पर खुला तो लेकिन ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों में असमंजस की स्थिति साफ देखी जा रही है.प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक की बढ़त दर्ज की.इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया.

थोड़ी देर बार ही दोनों ही एक्‍सचेंज लाल निशान के करीब दिखने लगे. निवेशक इस दौरान बिकवाली और खरीदारी के असमंजस में दिखे जिससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 70 अंकों की तेजी के साथ 54,368 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 20 अंक चढ़कर 16,335 पर टिका हुआ था.

सेंसेक्स 91.51 अंक गिरकर 54,197.10 अंक पर और निफ्टी 50.20 अंक गिरकर 16,164.50 अंक पर था।एशिया के बाजारों में मंगलवार सुबह मिलाजुला रुख दिखा. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्‍केई 0.27 फीसदी गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा था.अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सोल और तोक्यो में भी गिरावट का रुख था।

 

Oppo के इस 6 कैमरे वाले स्मार्टफोन को खरीदने का शानदार मौका, 19,990 रुपये में ले जाएं घर

फ्लिपकार्ट पर 6 कैमरे वाले फोन ओप्पो F17 Pro को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 25,990 रुपये के बजाए सिर्फ 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ओप्पो F17 Pro में टोटल 6 कैमरे, 30W की फास्ट चार्जिंग, 6.43 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.ओप्पो F17 प्रो में 6.43 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.

जिसके HD+ रेजोलूशन के साथ आने की उम्मीद है. कैमरे के रूप में ग्राहकों को फोन में 6 कैमरे मिलेंगे, जिसमें बैक पैनल के चार और फ्रंट के दो कैमरे शामिल हैं. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन नें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते हैं.

ये फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256 तक बढ़ा भी सकते हैं. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है. ओप्पो का यह स्मार्टफोन मैट गोल्ड, मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मैटेलिक वाइट इन 4 कलर ऑप्शन में आता है.

Reliance Jio ने अपने इन कस्टमर्स को दिया तोहफा, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त कॉलिंग

Reliance Jio की तरफ वैसे तो तमाम तरह के रिचार्ज प्लान पेश किये जाते हैं। Jio की ये सर्विस उन यूजर्स के लिए है जो असम और नॉर्थ ईस्ट के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रहते हैं.

Jio की तरफ से No Daily Limit कैटेगरी प्लान पेश किये गये हैं। इसके तहत सभी प्लान को बिना डेली लिमिट के साथ पेश किया गया है। मतलब एक दिन में यूजर्स अपनी अधिकतम डेटा लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंपनी ने इस सर्विस को अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है ताकि उन्हें अपने परिवार और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में कोई परेशानी न हो.

सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स 4 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स और डेटा बेनिफिट्स का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑफर के लिए यूजर को किसी तरह का कोई रीचार्ज कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस ऑफर के तहत यूजर को डेली का 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में दी जाएगी.

उसके बाद टॉप लेफ्ट कार्नर में दिए गए हैमबर्गर मेनू को सेलेक्ट करना होगा. ते ही आपको My Plans का ऑप्शन दिखने लगेगा. इस ऑप्शन पर ते ही आपको पता चल जाएगा कि आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं या नहीं.

यदि आप भी खरीदना चाहते हैं लैपटॉप जिनकी कीमत हो 25,000 रुपये से भी कम तो ये हैं बेस्ट आप्शन

मौजूदा दौर डिजिटिलाइजेशन का दौर है. इसलिए जीवन के लगभग हर क्षेत्र में कंप्यूटर और  Laptop आज एक आवश्यकता बन गए हैं.बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही देश में बजट टीवी और  की भारी डिमांड है।

भारत में आसुस, लेनोवो, ऐसर और एचपी समेत अन्य कंपनियों के अच्छे लैपटॉप कम दाम में मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आपका ऑफिस का काम हो जाता है, बच्चें ऑनलाइन क्लास भी कर लेते हैं .

अगर आप भी एक किफायती और शानदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं  कुछ बेहतरीन लैपटॉप जिनकी कीमत 25,000 रुपये से भी कम है. इस तरह आपको लैपटॉप की जांच-परख के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

HP 15Q Pentium BU015TU Laptop

एचपी का यह लैपटॉप एक मल्टी-टास्किंग और फास्ट प्रोसेसिंग लैपटॉप है. यह लैपटॉप Intel Pentium Quad Core प्रोसेसर के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 15.6 इंच की HD LED बैकलिट ब्राइटव्यू डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप में यूजर्स को 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क मिलती है. यह लैपटॉप विंडोज 10 के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप Bidbuddy पर 23,490 रुपए में उपलब्ध है.

Dell Vostro Notebook

डैल का वोस्ट्रो नोटबुक 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 4GB रैम और 500GB की हार्ड डिस्क मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो डैल का यह लैपटॉप 4th Gen i3 प्रोसेसर की सपोर्ट के साथ आता है. यह लैपटॉप यूजर्स को 3.5 घंटे का पावर बैकअप भी देता है. इसमें भी विंडोज 10 मिलती है और ब्लूटुथ 720HD कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाजार में वोस्ट्रो नोटबुक की कीमत 21,600 रुपए है.

ASUS VivoBook 15
आसुस बजट सेगमेंट में अच्छे लैपटॉप के लिए जानी जाती है। इसका मॉडल ASUS VivoBook 15 काफी पॉप्युलर है। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप ऐमजॉन पर इसे ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई या सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है।

सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में हुई शानदार बढ़ोतरी, अगले हफ्ते दिखेगा ये बदलाव

शेयर बाजार में आखिरी सप्ताह थोड़ी राहत भरा रहा है। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1532.77 अंक की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 484 अंक की बढ़त लेकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 691.19 अंक चढ़कर 22506.85 अंक और स्मॉलकैप 1035.54 अंक उछलकर 26351.29 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षात्मक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये हो गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार पूंजी 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 16,515.02 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

निवेश सलाह देने वाली कंपनी स्वास्तिका इन्वेस्टमाटर् लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”वैश्विक अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति और मंदी निवेशकों के लिए चिंताजनक है। इसलिए, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली कर रहे हैं।  घरेलू निवेशकों के समर्थन के कारण भारतीय शेयर बाजार बेहतर स्थिति में हैं।”

New Hyundai Tucson जल्द भारतीय मार्किट में देगी दस्तक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Hyundai मोटर भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी टक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।Hyundai Tucson में पुराने मॉडल के समान 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में सिक्स-स्पीड मैनुअल यूनिट और सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हो सकते हैं।आगामी कार की विशेषताओं के संबंध में हमारे पास जो भी तथ्यात्मक डेटा है

चौथी पीढ़ी की हुंडई टक्सन को एक बिल्कुल नया बाहरी डिज़ाइन मिलेगा जिसमें एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक नई ग्रिल, एक व्यापक एयर डैम के साथ एक नया बम्पर, नए हेडलैम्प्स, एंगुलर बॉडी क्लैडिंग, एक फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन, नए 19-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।

कार निर्माता ने घोषणा की है कि नई टक्सन, जिसे पहले ही वैश्विक बाजारों में पेश किया जा चुका है, इस साल की दूसरी छमाही में भारतीय बाजारों में दस्तक देगी। चौथी पीढ़ी की टक्सन एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

टेल लाइट्स के लिए एक दांतेदार डिज़ाइन, बूटलिड की चौड़ाई पर चलने वाली एक एलईडी पट्टी, और हुंडई लोगो जो अब विंडशील्ड पर बैठता है।  टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, एसी वेंट के लिए टच कंट्रोल और पारंपरिक गियर लीवर की कमी होने की उम्मीद है।

देश की जनता को लगा महंगाई का झटका, एक बार फिर सीएनजी के दाम में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी

महंगाई ने जनता का जीना दूभर कर रखा है। हर दिन किसी ना किसी मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर सामने आती रहती है। दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो हो गया है

देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं।  नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में सीएनजी दाम 78.17 रुपये प्रति किलो हो गया है. गुरुग्राम में भी सीएनजी के दामों में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

इसका रेट वहां पर 83.94 रुपये किलो हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय गैस की कीमतें जब से बढ़ना शुरू हुईं, तबसे शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही समय-समय पर गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं.

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है।  गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो पहुंच गया है।

नई बढ़ोतरी के साथ सीएनजी की कीमत दिल्ली में अब 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी.दिल्ली से लेकर यूपी तक देश के कई शहरों में CNG के दाम बढ़ गए हैं।

 

पोस्ट आफिस की इस मंथली इनकम स्कीम के तहत अब निवेशकों को मिलेगा 5000 रुपये तक का रिटर्न

अगर आप कही पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं और सेफ रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में  आपका अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही साथ ही और भी कई फायदे मिलेंगे।

इस योजना के अंतर्गत सालाना 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है। यानी 5 साल इंवेस्ट करने के बाद आपको इसका फायदा मिलने लगेगा और आप 5000 रुपये हर महीने पाने लगेंगे। संयुक्त खाता के तहत 2 बालिक और एक नाबालिक भी खाता खोल सकते हैं।

ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है, लेकिन इसे तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है।पोस्ट आफिस की यह आपको हर महीने 5000 रुपये के आसपास की कमाई कराएगी और भविष्य को लेकर भी चिंता कम करेगी।

पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत बेनेफिट मिलता है.पोस्‍ट आफिस के मंथली इनकम स्‍कीम में हर साल अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के में सिंगल और ज्‍वाइंट में खाता खोला जा सकता है।

इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं।