Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

10 लाख रुपये की टोकन राशी के साथ आप भी करवा सकते हैं Range Rover Sport SUV की बुकिंग

लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर ने अपनी नई 2023 Range Rover Sport SUV को हाल ही में पेश किया था  वही अब खबर आ रही हैं की  कंपनी ने इस शानदार SUV के लिए आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है

इस रेंज टॉप मॉडल को बुक करने के लिए आपको 10 लाख रुपये की टोकन मनी देनी होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.64 करोड़ रुपये रखी गई हैं।

2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें- डायनेमिक SE, डायनेमिक HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. फर्स्ट एडिशन वैरिएंट प्रोडक्शन के पहले वर्ष के दौरान उपलब्ध रहेगा.

2023 रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें- डायनेमिक SE, डायनेमिक HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. फर्स्ट एडिशन वैरिएंट प्रोडक्शन के पहले वर्ष के दौरान उपलब्ध रहेगा.
नई थर्ड-जेन रेंज रोवर स्पोर्ट में पहले की तुलना में कई अपडेट किए गए हैं. डिजाइन के मामले में, यह फ्लैगशिप फिफ्थ-जेनरेशन रेंज रोवर एसयूवी से इंस्पायर्ड है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था.रियर-व्यू मिरर के अंदर एक क्लियरसाइट शामिल है। पीछे के छोर पर समान पैटर्न को जारी रखते हुए टेललाइट नया बंपर और कॉपर ऐक्सेन्ट मिलता है।

एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों को प्रभावित कर रहे रतन टाटा, Nano गाड़ी से पहुंचे ताज होटल

देश के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक  रतन टाटा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। दुनिया में यदि विनम्र व्यवसायियों की गिनती होती है तो उन्हें पहले स्थान पर रखा जाता है।

रतन टाटा चाहते तो किसी भी लग्जरी कार का खर्च उठा सकते थे लेकिन उन्होंने ₹1 लाख की कार में यात्रा करना चुना, जिसे उनकी कंपनी ने 2008 में आम भारतीय नागरिकों के कार रखने के सपनों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया था।

इसी क्रम में एक ताजा वाकया सामने आया है जहां उनकी सादगी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उन्हें ‘लीजेंड’ कह रहे हैं। आखिर रतन टाटा एक बार फिर से क्यों सुर्खियों मे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा बिना सुरक्षा गार्ड के नैनो कार में मुंबई के ताज होटल में पहुंचते नजर आ रहे हैं।

इस कार ने देश में लॉन्च होते ही बहुत तेजी से बिकने लगी थी लेकिन कुछ समय बाद लगातार गिरती मांग और कई अन्य समस्याओं के चलते कंपनी को 2018 में इस कार की बिक्री भारत में बंद करनी पड़ी थी।

रतन टाटा चाहते तो किसी भी लग्जरी कार का खर्च उठा सकते थे लेकिन उन्होंने ₹1 लाख की कार में यात्रा करना चुना, जिसे उनकी कंपनी ने 2008 में आम भारतीय नागरिकों के कार रखने के सपनों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया था।

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ चेक करें नया रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से आग लग सकती है। सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित नहीं कर सकती है।तेल कंपनियों ने लगातार 43वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं।

इससे पहले तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं.

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94

 इसकी प्रमुख वजह है कि देश में मुद्रास्फीति बढ़ गई है और हाल के दिनों में ईंधन की कीमत भी बढ़ी है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक भारत अपनी ईंधन जरूरतों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भरता कम करने के लिए तेल का उत्पादन नहीं बढ़ाता, तब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें अस्थिर बनी रहेंगी।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने छोड़ा सभी देशों को पीछे, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर प‍िछले करीब डेढ़ महीने से म‍िल रही राहत के द‍िन पूरे होने वाले हैं. रूस-यूक्रेन जंग की वजह से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगातार ऊंची बनी हुई है.

मार्च में पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजे आने के बाद तेल कंपन‍ियों  की तरफ से तेल की कीमत में इजाफा क‍िया गया था.उस समय कंपन‍ियों ने 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच 10 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी. भारत में पेट्रोल की कीमत 1.35 अमेरिकी डॉलर प्रति लीटर है. रुपये में बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 105.41 रुपये है.

इस लिहाज से यह दुनिया में 42वें स्थान पर है. ब्रिटेन, हांगकांग, फिनलैंड, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ग्रीस, फ्रांस, पुर्तगाल और नॉर्वे जैसे देशों में पेट्रोल की कीमत 2 डॉलर प्रति लीटर से ज्यादा है.

दूसरी तरफ अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच तेल के रेट को लेकर सरकार की च‍िंता भी बढ़ गई है. कीमतों पर लगाम लगाने के ल‍िए सरकार की तरफ से जल्‍द नई पॉल‍िसी की भी घोषणा क‍िए जाने की भी उम्‍मीद है

Share Market में एक बार फिर वापस लौटी रौनक, सेंसेक्स 237 अंकों के साथ 54555 के पार

पिछले डेढ़ महीने में 11 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद निफ्टी बैंक इंडेक्स इस समय काफी आकर्षक नजर आ रहा है।सेंसेक्स 237 अंकों की बढ़त के साथ 54555 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है तो वहीं, निफ्टी 91 अंक ऊपर 16350 के स्तर पर है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिख रहा है। आज बाजार की ओपनिंग मजबूती के साथ हुई है।GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि अगर हम 2020 को अपवाद मान ले तो बैंक निफ्टी का PE इस समय अपने 5 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। जो आगे बैंकिंग इंडेक्स की संभावित तेजी का अंदाजा लगाने के लिए अपने में पर्याप्त है।
जो लोग मध्यम से लंबी अवधि के निवेश नजरिए से निवेश करना चाहते है इस समय उनके लिए SBI और Kotak Mahindra Bank जैसे क्वालिटी बैंकिंग स्टॉक में दांव लगाने का बेहतर मौका है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंकों के बढ़त के साथ 54554 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ 16,318.15 के स्तर से की।

 

सोने-चांदी की कीमत में आज दिखा उछाल, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

सफारा बाजार में आज सोने- चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर मंगलवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 157 रुपये बढ़कर 50,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है

अमेरिकी बाजार में सोना 1,825.24 डॉलर प्रति औंस के हाजिर भाव पर बिक रहा है और इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट्स में तेजी से इजाफा हुआ है .

सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने का भाव आज 50,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 98 रुपये की गिरावट आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

मंगलवार  को सोने-चांदी के भाव जारी  कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

सुबह एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग की शुरुआत 50,399 के रेट पर हुई और जल्‍द ही मांग बढ़ने से 0.31 फीसदी उछाल के साथ 50,405 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जब‍ इसके दाम 50 हजार के भाव से भी नीचे उतर गए थे.

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो की तस्वीरें हुई लीक, इतनी कीमत में मिलेगे दमदार फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा  अपनी नई स्कॉर्पियो को जल्द लॉन्चिंग की तैयारी में हैं.नेक्स्ट-जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। छलावरण परीक्षण खच्चरों के विपरीत, ये असेंबली लाइन से नए पूर्व-उत्पादन मॉडल प्रतीत होते हैं।

महिंद्रा के अनुसार आने वाली स्कॉर्पियो डी-सेगमेंट पर कब्जा करने के लिए तैयार है। ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ के जून में लॉन्च होने की उम्मीद है जब स्कॉर्पियो अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रही है।

मुंबई में महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (एमआईडीएस) द्वारा डिजाइन और चेन्नई के पास महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) में इंजीनियर, नई स्कॉर्पियो का कोडनेम Z101 है।

महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर एसयूवी के नए महिंद्रा स्कॉर्पियो होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एसयूवी आउटगोइंग स्कॉर्पियो का एक विकास है और नवीनतम स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि महिंद्रा ‘एसयूवी के बिग डैडी’ के रूप में क्या छेड़ रहा है।

सोने चांदी में आज निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो खरीदने से पहले चेक करें ताज़ा रेट

हिंदू कलेंडर के हिसाब से शादी का सीजन शुरू हो गया है। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.16 फीसदी यानी 81 रुपये की तेजी के साथ 49, 954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमतों में 0 15 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी ने 0 38 प्रतिशत का उछाल आया है। जिसके बाद चांदी के भाव 58,558 रुपये हो गये हैं।

एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.32 फीसदी यानी 59,519 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.  पिछले हफ्ते  को सोना जून वायदा 49,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 59,332 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

आप किसी भी तरह के भ्रम में न रहें। सोमवार को सोने की कीमतों की बात करें तो 10 ग्राम सोने के दाम 49,947 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये हैं। वहीं चांदी 58558 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही है।

तीन महीने से ज्यादा निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को सोना बढ़ गया, क्योंकि कम अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड ने शून्य-यील्ड बुलियन की मांग को लगभग 1,800 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख मनोवैज्ञानिक समर्थन स्तर से ऊपर रखा.

 हर महानगर में सोने और चांदी के दाम अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने शहर से सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं और रेटों को लेकर असमंजस में हैं तो परेशान न हो।

Range Rover Sport का भारत में हुआ अनावरण, खरीदने से पहले यहाँ डालिए डिजाइन और फीचर्स पर नजर

नई रेंज रोवर स्पोर्ट का भारत में अनावरण कर दिया गया है।यह अपने आधुनिक, और सबसे उन्नत अवतार में शक्तिशाली पावरट्रेन के साथ आती है.नई रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा ऑपरेटेड है।

3.0 लीटर इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन 345bhp की मैक्सिमम पॉवर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

2005 में पहली बार पेश की गई, रेंज रोवर स्पोर्ट ने दुनिया की सबसे शानदार आधुनिक लक्जरी कार के रूप में नए मानक स्थापित किये थे. नई रेंज रोवर स्पोर्ट असंदिग्ध रूप से एक रेंज रोवर है जिसमें दमदार डिटेलिंग इसके गतिशील रुख को और बढ़ाती है.

शॉर्ट ओवरहैंग्स, बोल्ड फ्रंट एंड, और फ्रंट और बैक पर स्टीपली रेक्ड ग्लेज़िंग कुछ चिर-परिचित रेंज रोवर स्पोर्ट स्टाइल हैं जिन्हें पिछले मॉडल से लिया गया है.

दूसरी ओर नई रेंज रोवर स्पोर्ट 234 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। भविष्य में हम उम्मीद करते हैं कि लैंड रोवर एसयूवी के हाइब्रिड और वी8 संस्करणों की पेशकश की जा सकती है।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इस ट्वीट से उन्हें Bollywood से फिल्म के लिए मिल रहे ऑफर

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल एक ट्वीट से ‘रॉकस्टार’ बन गए हैं।उनके एक ट्वीट से अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कबाड़-धातु कारोबार से शुरुआत कर इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित करने की अपनी कहानी बताई थी।

अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कबाड़-धातु कारोबार से शुरुआत कर इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित करने की अपनी कहानी बताई थी।इस कहानी का खुलासा करने के बाद उनका ऐसा स्वागत हो रहा है, जैसा किसी ‘रॉकस्टार’ के लिए देखने को मिलता है। सिर्फ यही नहीं उन्हें किताब लिखने के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं और उनके जीवन पर फिल्म बनाने के लिए पैसे की भी पेशकश हो रही है।

इस साल फरवरी में 68 वर्षीय अग्रवाल ने पहले बिहार से मुंबई की अपनी यात्रा के बारे में ट्वीट किया। फिर उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के बारे में बताया जहां उन्होंने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी प्राकृतिक संसाधन कंपनी की अगुवाई की। 2001 में उस समय चर्चा में आए थे जब उनकी कंपनी ने सरकारी एल्युमीनियम कंपनी बाल्को का अधिग्रहण किया था।