Friday , November 22 2024

बिज़नेस

गेंहू के निर्यात पर प्रतिबंध लगते ही ताज़ा भाव में दर्ज हुई 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी

गेंहू के निर्यात पर रोक लगा दी है. गेंहू के निर्यात पर रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. गेहूं के निर्यात पर रोक लगने से भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। सरकार ने जमाखोरी पर लगाम कसने के लिए यह रोक लगाई है.

व्यापारियों ने बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना जारी कर गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गेहूं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।

कारोबारी जिन्हें लेटर ऑफ क्रेडिट (एलओसी) जारी हो चुके हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से गेहूं की कीमतों में लगातार तेजी आई है। किसानों को एमएसपी से ज्यादा कीमत बाजार में मिलने लगी। कंपनियों ने आर्डर रोक दिए हैं। पोर्ट पर पहुंचा गेहूं भी होल्ड कर दिया गया है। जिन कारोबारियों ने खरीद की थी।

बड़ी-बड़ी कंपनियां बिचौलियों की मदद से गेहूं खरीदकर निर्यात करने लगी थीं।गेंहू के निर्यात पर रोक लगाए जाने का फैसला गेंहू आपूर्ति संकट की वजह नहीं लिया गया है. कॉमर्स सेक्रेटरी  बी वी सुब्रमण्यम ने बताया है कि यह फैसला बढ़ती महंगाई को कंट्रोल में लाने के लिए लिया गया है.

यहां है सबसे सस्ता और महंगा Petrol Diesel, देखिए अपने शहर का ताज़ा रेट

आज यानि शनिवार 14 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई है।आज शनिवार को लगातार 38वें दिन वाहनों के ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल-डीजल की कीमत में शनिवार यानी आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है, जबकि डीजल की दर 95.87 रुपये प्रति लीटर है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे दो सप्ताह में दरों में कुल वृद्धि 10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश 120.51 रुपये और 104.77 रुपये है।

 देश में सबसे सस्ते पेट्रोल की लिस्ट में पोर्ट ब्लेयर सबसे ऊपर है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये है। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग 6 अप्रैल तक बढ़ोतरी हुई। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

गेहूं की कीमतों को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, यूक्रेन-रूस युद्ध से गेहूं आपूर्ति प्रभावित

देश में इस समय आटा 12 साल में सबसे महंगा बिक रहा है, केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लगातार बढ़ती गेहूं की कीमतों को संभालने के लिए शनिवार को बड़ा फैसला किया।

ये फैसला इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के बेतहाशा बढ़ रहे दाम के मद्देनजर लिया गया है. इसके साथ ही, हीट वेव यानी लू के कारण गेहूं के पैदावार में गिरावट की आशंकाओं और घरेलू खाद्य दामों में तीव्र बढ़ोतरी भी इस फैसले की वजहों में शामिल है.

गेहूं की कीमत में कमी आने के बाद दूसरा बड़ा फायदा ये होगा कि इसकी कीमत निर्धारित 2,015 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी के करीब पहुंच जाएगी।डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया कि सभी तरह के गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है।

दिल्ली के बाजार में गेहूं की कीमत लगभग 2,340 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि निर्यात के लिए बंदरगाहों पर 2575-2610 रुपये प्रति क्विंटल की बोली लगाई गई थी।

रूस-यूक्रेन तनाव के चलते वैश्विक बाजारों में गेहूं के दाम काफी प्रभावित हुए हैं. दरअसल, दोनों ही देश गेहूं के बड़े उत्पादक हैं. लेकिन, जब से युद्ध शुरू हुआ है, तभी से इसकी आपूर्ति बाधित हो गई है.

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट का सिलसिला जारी, प्रति दस ग्राम का ये हैं ताज़ा रेट

सोना और चांदी कीमतों में मई माह में गिरावट का दौर जारी है. चांदी कीमतों में लगातार पांचवे दिन गिरावट रही. चांदी लंबे समय बाद 62 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे आई है. कामेक्स वायदा मार्केट में भी कुछ मजबूती आने के कारण इंदौर में सोना केडबरी नकद में सुधरकर 52700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सोने के गहनों में वैवाहिक खरीदारी में भी बराबर देखी जा रही है।सोना ऊपर में 1858 नीचे में 1843 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.65 नीचे में 21.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

दूसरी ओर कामेक्स पर चांदी में लेवाल बेहद कम होने से मंदी जारी रही। सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 1200 रुपए प्रति किलो की गिरावट के साथ 61 हजार 200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही.

आज सोना कीमतों में 600 से 650 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. आज सोना 24 करैट 52 हजार रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.

Oppo Reno 8 Pro जल्द मार्किट में इस मूल्य के साथ होगा लॉन्च, मिलेगी 4,500mAh की दमदार बैटरी

OPPO अपना नया स्मार्टफोन Reno 8 लाने की तैयारी कर रही है। ताजा लीक्स की मानें तो  OPPO Reno 8 Pro को जून 2022 में लॉन्च कर सकती है।

डिजिटल चैट स्टेशन के नाम से जाने वाले टिपस्टर ने फोन को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर डिटेल्स शेयर कीं. लीकस्टर का दावा है कि Oppo Reno 8 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 MAX SoC से लैस होगा.

अभी मार्केट में मौजूद Reno 7 को यूजर्स ने काफी पसंद किया था। अब कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल Reno 8 पर काम पूरा कर लिया है और इसे मार्केट में उतारने की तैयारी में है।दूसरी तरफ, Oppo Tablet स्पेस में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि चिपसेट को कंपनी के इन-हाउस MariSilicon X NPU के साथ भी जोड़ा जाएगा. Oppo Reno 8 Pro का वजन लगभग 183 ग्राम होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 7.34 मिमी होगी.

डिवाइस बीओई से 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 32 मेगापिक्सेल सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी शूटर के लिए एक केंद्र संरेखित पंच होल कटआउट होगा.

 

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज होगा शेयर का आवंटन

एलआईसी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ में आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई थी .और आज  एलआईसी आईपीओ शेयर का आवंटन  हो सकता है.

इस आईपीओ का साइज 21,008.48 करोड़ रुपये का है, इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति रुपये ​इक्विटी शेयर तय किया गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए बोली लगाने के के बाद अब सभी की निगाहें एलआईसी आईपीओ आवंटन पर टिकी है.

बिडिंग की अंतिम तारीख करीब होने के साथ ही अब इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को यह जानने की इच्छा हो रही होगी कि इसके अलॉटमेंट की स्थिति कहां और कैसे देखें.

बाजार के जानकारों का कहना है कि एलआईसी के आईपीओ ने टियर-2 और टियर-3 शहरों से बड़ी संख्या में नए निवेशकों को आकर्षित किया है. उनका सुझाव है कि निवेशकों को एलआईसी के शेयर छोटी अवधि के बदले लंबी अवधि के नजरिये से खरीदना चाहिए.

जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

 

तो इस दिन से भारत में शुरू होगी 5G Service, जिससे इस तरह बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया

5G Mobile Network: अगर आप 5जी मोबाइल नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है की  5G Service की शुरुआत अगस्त-सितंबर महीने से हो सकती है।

अगले 2 से 3 दिनों में टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम उपलब्ध करा दिया जाएगा. ये कंपनियां ऑरिजिनल इक्विमेंट मैन्यूफेक्चरर और तकनीकी प्रदाता कंपनियों एरिक्शन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ गठजोड़ करेंगी.

सूत्रों से जब पूछा गया कि देश में पहली ‘5जी कॉल’ कब हो सकेगी, तो उन्होंने कहा कि यह अगस्त-सितंबर में संभव होगी। यहीं नहीं, रिलायंस जियो इंफोकॉम स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी मोबाइल नेटवर्क का ट्रायल करेगी. सूत्रों ने कहा कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम 20 साल या 30 साल के लिए दिया जाए, यह मुद्दा अभी खुला है।

5जी आने से होंगे ये सभी बदलाव

  1. 5जी आने के बाद ऑटोमेशन का दबदबा बढ़ेगा, फैक्ट्रियों में रोबोट का यूज बढ़ेगा
  2. ई-कॉमर्स, टेली हेल्थ और ऑनलाइन लर्निंग की पहुंच देश के गांव-गांव तक हो जाएगी
  3. ड्राइवरलेस कार, वर्क फ्रॉम होम, स्मार्ट सिटी, क्लाइड-गेमिंग ​आदि का उपयोग बढ़ेगा
  4. ड्रोन यूज तेजी से बढ़ेगा, बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा

हरे निशान पर आज कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स में दिखा 190 अंक का उछाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज भी कमजोरी का रुख नजर आ रहा है। शेयर बाजार की बात करें तो इसमें अस्थिरता देखी जा रही है। इसी बीच, लॉजिस्टिक्‍स कंपनी Delhivery का IPO भी आज से बोली लगाने के लिए खुल रहा है।

भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद ही बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.34 अंक बढ़कर 54,555.19 पर पहुंच गया। इसी तरह शुरुआती सौदों में एनएसई निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 16,305.60 पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी हुई।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 180.06 अंक की मजबूती के साथ 54,544.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 233.70 अंक की मजबूती के साथ 54,598.55 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गया।

सोने और चांदी की कीमत में आज देखने को मिली बड़ी गिरावट, सोना 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

शादियों के सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है। आज बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं  घर ने निकलने से पहले इनकी ताजा कीमत जरूर चेक कर लें, ये आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  ऑफ इंडिया पर पर सोना वायदा  0.45 फीसदी या 226 रुपये की गिरावट के साथ 50,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान चांदी की वायदा कीमतमें करीब 0.53 फीसदी या 319 रुपये की गिरावट आई और यह 60,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना  अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों से पहले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया। हाजिर सोना 0.3 फीसदी कमजोर होकर 1,832.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पीली धातु पर मुख्य रूप से डॉलर इंडेक्स में मजबूती का असर दिख रहा है, जो लगभग 20 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

इंडियन  हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( WTI) क्रूड डिमांड आउटलुक की चिंताओं के चलते 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला।इस अवधि में चांदी 61,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

आज जहाँ  देश भर में सीएनजी के दाम दो रुपये प्रति किग्रा बढ़ाए जा चुके हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल को लेकर तेल कंपनियां थमी हैं। एक महीने से अधिक वक्त से पेट्रोल  और डीजल के भाव लगातार स्थिर बने हुए हैं.

पेट्रोल डीजल के दाम अभी स्थिर रहने से आम जनता की जेब पर और बोझ नहीं बढ़ा है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्ठिर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

पिछले 34 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। इससे पहले धीरे धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था।

मूल्यवृध्दि का दौर थमने से आम आदमी ने भी कुछ राहत भी महसूस की है क्‍योंकि पेट्रोल डीजल के साथ साथ अन्‍य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है।मंगलवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।