Friday , November 22 2024

बिज़नेस

11 मई को भारतीय मार्किट में दस्तक देगी नई टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, लांच से पहले जानिए इसकी कीमत

भारत में लगभग हर हफ्ते कोई न कोई कार लॉन्च होती ही रहती है  इस सप्ताह टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी अपग्रेड मॉडल लॉन्च कर रही है.

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाटा मोटर्स अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी का अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करेगी, जिसका नाम टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा.

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स इलेक्ट्रिक कार में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. नई नेक्सन ईवी में 40kWh बैटरी पैक होगा, जो मौजूदा मॉडल की 30.2kWh इकाई से 30 प्रतिशत बड़ा है. वर्तमान मॉडल में सिंगल चार्जिंग में 312 किमी की रेंज का दावा किया जाता है.

नई नेक्सॉन ईवी मैक्स में पार्क मोड, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी।

इस हिसाब ने नए मॉडल में 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की बात कही है जा रही है. जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। साथ ही कंपनी नेक्सॉन ईवी मैक्स को 6.6kW AC चार्जर के साथ पेश करने वाली है, जिससे कि आप घर पर भी इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिली बड़ी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए आज का रेट

महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी खबर आई है।देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये है और डीजल ₹ 85.83 लीटर है।

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार 9 मई (9 May) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 33वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
परभणी 123.47 106.04
श्रीगंगानगर 122.93 105.34
मुंबई 120.51 104.77
भोपाल 118.14 101.16
जयपुर 118.03 100.92
रांची 108.71 102.02
पटना 116.23 101.06
चेन्नई 110.85 100.94
बेंगलुरु 111.09 94.79
कोलकाता 115.12 99.83
दिल्ली 105.41 96.67
आगरा 105.03 96.58
लखनऊ 105.25 96.83
अहमदाबाद 105.08 99.43
चंडीगढ़ 104.74 90.83
पोर्ट ब्लेयर 91.45 85.83

आपको बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। पिछले साल 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक दोनों ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस एडवेंचर बाइक की टेस्टिंग की शुरू, यहाँ देखिए नई बाइक में क्या है खास?

ऑटो : एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है, रॉयल एनफील्ड ने सेकेंड जेनरेशन हिमालयन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.

भारत के अलावा हिमालयन बाइक दुनिया भर के कई देशों में उपलब्ध है। इससे पहले भी खबर आई थी कि रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन को 450 सीसी इंजन के साथ पेश कर सकती है.

जो मौजूदा 411 सीसी वाले मॉडल से हल्की हो सकती है और इसका मुकाबला बजाज डोमिनार 400 और केटीएम एडवेंचर 390 से होगा। सालों में रॉयल एनफील्ड ने ग्राहकों द्वारा बताई गई कई समस्याओं को ठीक किया। इन्हें हल करने के लिए कंपनी ने हिमालयन को कई बाद अपडेट किया।

इसमें एक रीशेप्ड फ्यूल टैंक मिलता है, जो मौजूदा मॉडल से बड़ा लगता है। स्प्लिट सीटों को संशोधित किया गया है और यह अधिक आरामदायक प्रतीत होती है।

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग एडवेंचर बाइक न्यू हिमालयन 450 के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह हिमालयन 411 से काफी मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।

नई हिमालयन के पहले की तरह 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक वाले पहियों पर चलने की उम्मीद है। हिमालयन 450 में एक बिल्कुल नया 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है।

लखनऊ सहित इन जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के साथ दिखा सीएनजी के दामों में बड़ा उछाल

भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल  के ताजा भाव जारी कर दिये हैं।  पेट्रोज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।लगातार बढ़ रही प्राकृतिक गैसों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते सीएनजी के दामों में दो रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

सीएनजी के दाम अब लखनऊ में 85.80 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। अभी तक लखनऊ में सीएनजी के दाम 83.80 पैसे प्रति किलोग्राम थे ।देश के प्रमुख महानगर के शहर मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में और डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है।

लखनऊ के अलावा उन्नाव और आगरा में भी सीएनजी के दामों में वृद्धि की गई है। वहीं अयोध्या में अब सीएनजी के दाम 86.25 पैसे प्रति किलोग्राम होंगे।  अयोध्या में सीएनजी की दरें 84.25 पैसे प्रति किलोग्राम थी। ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक, प्राकृतिक गैसों का विदेश से आयात होता है जिससे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पुणे- पेट्रोल 120.30 रुपये और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर है

कानपुर- पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल का भाव 96.52 रुपये प्रति लीटर ह

लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है

नागपुर- पेट्रोल 120.17 रुपये और डीजल102.90 रुपये प्रति लीटर है

पटना- पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर है

ठाणे- पेट्रोल 120. 70 रुपये और डीजल 14.94 रुपये प्रति लीटर है

नासिक- पेट्रोल 120.60 रुपये और डीजल 103.28 रुपये प्रति लीटर है

रांची- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर है

ग्वालियर- पेट्रोल 118.37 रुपये और डीजल 101.37 रुपये प्रति लीटर

Reliance Jio ने पेश किये चौथी तिमाही के नतीजे, सालाना राजस्व बढ़कर हुआ 77356 करोड़ रुपये

देश के सबसे अमीर उद्योगपति व  टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो  के मालिक मुकेश अंबानी की ने चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का  कर पश्चात मुनाफा 24 पीसी बढ़ गया और यह उछलकर 4,173 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का समेकित पीएटी वित्त वर्ष 2021 में 12,071 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया है।

जबकि, परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है और यह बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 70,127 करोड़ रुपये था।

परिचालन से वार्षिक राजस्व में वित्त वर्ष 2021-22 में लगभग 10.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 70,127 करोड़ रुपये था।

लखनऊ में रसोई गैस की कीमत में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी, अब आम आदमी को देने होंगे इतने पैसे

रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत ने देश के आम आदमी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं सिर्फ इतना ही नहीं इसका असर पेट्रोल डीजल, सीएनजी, पीएनजी और  एलपीजी गैस सभी की कीमत ने आसमान छू लिया हैं

इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है। अब घरेलू सिलेंडर लखनऊ में 1037.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपए थी। इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. करीब डेढ़ साल में 400 रुपये दाम बढे हैं. नवंबर 2020 में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी जो आज करीब दोगुनी हो गई है.

अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए थी। हांलाकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कुछ राहत दी है। व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

Hyundai Creta Knight Edition आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, डाले एसयूवी के फीचर्स पर एक नजर

भारत में लोगों को Hyundai Creta Knight Edition के फेसलिफ्ट का बेसब्री से इंतजार है और यह एसयूवी जल्द ही अपडेट होकर आने वाली है। जो की आज ऑटो मार्किट में दस्तक देगी.

भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड के मूल्य 19.5 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह सिर्फ टॉप ZX वेरिएंट में पेश की जा चुकी है. इसकी तुलना में, टॉप ऑफ द लाइन पेट्रोल ऑटो सिटी जेडएक्स का मूल्य 15.07 लाख एक्स शोरूम रुपये है.

एक्स शोरूम मूल्य में हाइब्रिड सिटी पेट्रोल सिटी की तुलना में लगभग 4.4 लाख रुपये महंगा कर दिया गया है. Hyundai Creta Petrol 1.5 IMT ट्रांसमिशन ऑप्शन को Creta S वेरिएंट में पेश किया गया है । क्रेटा एस पेट्रोल मैनुअट ट्रांसमिशन से आईएमटी वेरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये ज्यादा है।

ह्यूंदै ने अपने 2 वेरिएंट को डिसकंटीन्यू करने के साथ ही क्रेटा के 5 नाइट वेरिएंट्स पेश किए हैं, जो कि Creta Petrol 1.5L ऑप्शन में S IMT, S+ MT Knight, 1.5 SX (O) IVT Knight के साथ ही Creta Diesel 1.5L में S+ Knight MT और SX (O) AT Knight हैं।

होंडा सिटी भारत में मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में एक प्रमुख प्लेयर रही है, एक ऐसा सेगमेंट जो हाल के दिनों में सभी साइज की SUV के लिए बढ़ती प्राथमिकता की वजह से सिकुड़ गया है.

क्या पडोसी देश हैं भारत में बढती महंगाई की असली वजह, भारत का भी हो जाएगा श्रीलंका जैसा हाल ?

आर्थिक विकास के मार्ग में महंगाई एक ऐसी फांस बनकर रह गई है, जिसका तत्काल स्थायी हल उपलब्ध ही नहीं है।  इसकी सबसे बड़ी वजह कंपोनेंट सप्लाई की कमी होना है. इसके अलावा फ्रेट कंटेनर के जरूरी पोर्ट पर फंसने की वजह से भी मैन्युफैक्चरर को कंपोनेंट की कमी हो रही है.आर्थिक संकट का अंदेशा पैदा करती है

कॉपर और एल्यूमीनियम जैसे मेटल्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा प्लास्टिक भी महंगे हुए हैं. करेंसी एक्सचेंज रेट्स बढ़ने से भी कीमतें बढ़ी हैं.समय-समय पर सरकारों द्वारा महंगाई को नियंत्रण में रखने के प्रयास भी किए जाते हैं।

पड़ोसी देशों में लगे लॉकडाउन की वजह से भी सप्लाई प्रभावित हो रहा है. AC और रेफ्रिजरेटर जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स में यूज होने वाले कंप्रेसर की सप्लाई भी भारत में प्रभावित हो रही है.

ब्याज की दरों में कमी की जाती है। इसका उद्देश्य जहां व्यक्ति को आर्थिक संरक्षण देना होता है, वहीं उसकी क्रय क्षमता में गिरावट को रोकना भी होता है, वरना अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। बढ़ती महंगाई ने कई देशों को आर्थिक संकट में डाला है।  श्रीलंका की आर्थिक बर्बादी है। आजकल अमेरिका में भी इसे लेकर खूब असंतोष है।

 

‘Audi A8 L’ के लिए भारत में कंपनी ने शुर की बुकिंग, 10 लाख रुपये की टोकन राशी के साथ करें बुक

 जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी नई सेडान ‘Audi A8 L’ के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. ऑडी ए8 एल प्री-बुकिंग के लिए ग्राहक ऑडी की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम पर जा सकते हैं.

नई ऑडी ए8 एल कई मल्टीपल कस्टमाइज पैकेज के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें रिक्लाइनर के साथ रियर रिलैक्सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं. ऑडी ए8 एल को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देकर बुक किया जा सकता है.

इंजन के संदर्भ में, नई ऑडी ए8 एल 3.0-लीटर टीएफएसआई इंजन का उपयोग करेगी जो 48 वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलकर 340 एचपी की भारी शक्ति और 540 एनएम की पीक टॉर्क का मंथन करेगी। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘भारत में ऑडी ए8 एल के प्रशंसक हैं और हमें भरोसा है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी. अच्छी मांग को देखते हुए हम हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रमुख कारों पर ध्यान दे रहे हैं.’

 

सोने-चांदी की कीमतों में आज देखने को मिला भारी उछाल, यहाँ चेक करें नया रेट

सोना और चांदी की कीमतों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोना एक बार फिर महंगा हुआ.आज गुरुवार को सोने की कीमतों  में उछाल देखी गई.   ग्लोबल लेवल पर भी गोल्ड की डिमांड फेड के ऐलान के बढ़ गई है

 चांदी में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को सोना के दामों में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ सोना 24 कैरेट 52,950 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि सोना जेवराती 50,600 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना 18 कैरेट 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

इसी तरह 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 562 रुपये बढ़कर 51,413 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया है. 916 और 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमतें भी क्रमश: 518 रुपये और 424 रुपये बढ़ी हैं. अब इनकी ताजी कीमत 47,284 रुपये और 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं.

सोना की कीमतों में उछाल के बावजूद कारोबारी रंगत बनी हुई है. चांदी की कीमतों में कमी से थोक खरीद फिर से उछाल पर है. सोना 24 कैरेट 52,950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा है, वहीं चांदी भी 63 हजार 350 रुपए प्रति किलो बोली गई है.