Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई जिगरा, विक्की विद्या, वेट्टैयन और देवरा पार्ट वन ने भी टेके घुटने

सिनेमाघरों में एक के बाद एक फिल्मों का आना जारी है। हालांकि, इनमें से कुछ ही फिल्में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ पा रही हैं। साल 2024 में अब तक कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। तो वहीं कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, सिनेमाघरों में लगी हुईं हालिया रिलीज बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। आइए आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की ‘वेट्टैयन’ और जूनियर एनटीआर जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

‘जिगरा’ में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिला है। फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना ने भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.55 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली ‘जिगरा’ ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, मूवी ने रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह आलिया की फिल्म का अब तक का कुल कारोबार 23.60 करोड़ रुपये ही रहा है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े निराश करने वाले हैं। फिल्म की कमाई के ये आंकड़े साल 2019 में आई ‘राजी’ से भी काफी कम है।

राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ दर्शकों का दिल जीतने से चूक गई है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 5 करोड़ 25 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 27.00 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, आठवें दिन ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका टोटल 28.35 करोड़ रुपये हो गया है।

रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फाजिल और राणा दग्गुबाती जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘वेट्टैयन’ का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद कमाल दिखाने में सफल नहीं रही। ‘वेट्टैयन’ ने अपनी रिलीज के आठ दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 122.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के नौंवे दिन अपने खाते में 2.65 करोड़ रुपये जोड़े। इस तरह ‘वेट्टैयन’ का अब तक का कुल कलेक्शन 124.80 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

शाहरुख खान ने कॉमेडी को लेकर किया खुलासा, बोले- हंसी-मजाक वह है जहां मैं…

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान सभी के पसंदीदा अभिनेता हैं। अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते आए किंग खान ने कॉमेडी को लेकर बात की। किंग का मानना है कि हर मौके पर ऐसा ना करना बेहतर होता है, क्योंकि लोग बहुत संवेदनशील हो गए हैं। एसआरके ने यह भी कहा कि वह कॉमेडी में असफल रहें क्योंकि यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू के दौरान, शाहरुख खान ने अपने स्वाभाविक हंसी-मजाक के रवैया के बारे में चर्चा की। किंग ने कहा कि उनमें दूसरों को हंसाने की क्षमता है, लेकिन ऐसा अक्सर कम मौकों पर हो पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम अक्सर उन्हें संयम बरतने की सलाह देती है, क्योंकि उनका मजाक हमेशा सभी को समझ में नहीं आता।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने कहा कि जहां लोग आसानी से नाराज हो जाते हैं और यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि उन्हें क्या परेशान कर सकता है। आज किसी भी बात पर मजाक में अपनी प्रतीक्रिया देना गलतफहमी पैदा कर सकता है। इसलिए इसे रोकने के लिए मजाक से पूरी तरह बचना ही समझदारी होती है। पठान अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, “अब लोग बहुत संवेदनशील हो गए हैं। आप कुछ कहते हैं और कोई न कोई परेशान हो जाता है। मजाक की भावना ना रखना ही बेहतर होता है।”

शाहरुख खान ने यह भी माना कि कॉमेडी करना चुनौतीपूर्ण होता है, यहां तक कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे इसमें महारत हासिल करने में सफल नहीं हुए हैं। शाहरुख के हिसाब से कॉमेडी करना अभिनय के सबसे कठिन पहलुओं में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने कहा, “कॉमेडी एक ऐसी कला है, जिसमें ज्यादातर अभिनेता असफल रहे हैं। मैं भी असफल रहा हूं।”

‘जिगरा’ को पछाड़ आगे निकली ‘विक्की विद्या’, बॉक्स ऑफिस पर पस्त ‘देवरा’, ‘वेट्टैयन’ का जानें हाल

बॉलीवुड में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ दर्शकों को लुभाने की पुरजोर कोशिशें कर रही हैं। वहीं, साउथ में जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ और रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में जी-जान लगाती नजर आई हैं। हालांकि, इन चारों ही फिल्मों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। कोई भी फिल्म दर्शक और समीक्षकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

वसन बाला के निर्देशन में बनी 80 करोड़ी फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन जोरो-शोरों पर किया गया। इतना ही नहीं फिल्म में खूबसूरत आलिया भट्ट एक्शन अवतार में नजर आई हैं। बावजूद इसके फिल्म का हाल बेहाल है। वेदांग रैना ने भी अपने किरदार से न्याय करने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, इन सबके बावजूद कई जगहों पर ‘जिगरा’ के शो कैंसिल कर दिए गए हैं, क्योंकि दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे हैं। फिल्म पर पहले ही बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लग चुका है। वहीं, यह आलिया के अब तक के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है। ‘जिगरा’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल 22.45 करोड़ रुपये हो गया है।

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की भी हालत खस्ता है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम के साथ सेट की गई है और हमें पुराने दिनों की याद दिलाती है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ से हुआ है। हालांकि, जिगरा की ही तरह ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को भी दर्शक जुटाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने ‘जिगरा’ को मात दे दिया है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के सात दिन का कुल कलेक्शन 26.95 करोड़ रुपये हो गया है।

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फिल्म ‘हम’ के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘वेट्टैयन’ के जरिए नजर आए हैं। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर यह फिल्म ‘जेलर’ जैसी रफ्तार हासिल नहीं कर सकी है। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 160 करोड़ रुपये है। कमाई के आकंड़ों पर गौर फरमाएं तो, 10 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने आठवें दिन 3.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ‘वेट्टैयन’ की अब तक की कुल कमाई 122.10 करोड़ रुपये ही हो पाई है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बजाया अभिनय का डंका, देखें ओम पुरी की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट

हिंदी सिनेमा के दिग्गजों का नाम जब भी लिया जाएगा उसमें अभिनेता ओम पुरी का नाम जरूर आएगा। ओम पूरी ने अपने अभिनय के दम पर फिल्म जगत में वो मुकाम हासिल किया, जिसके लोग सपने देखते हैं। शायद ही कोई सिनेप्रेमी हो जो ओम पुरी के अभिनय से प्रभावित ना हो। ओम पुरी ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में बेहद दुख झेल, लेकिन टूटे नहीं। फिल्म जगत में आने के बाद भी उन्हें अपने लुक्स और खुरदरे चेहरे की वजह से कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, लेकिन दिग्गज अभिनेता ने अपनी प्रतिभा से सभी का मुंह बंद कर दिया और अपना नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की सूची में दर्ज करा लिया। आज ओम पुरी की बर्थ एनिवर्सरी है। 18 अक्टूबर 1950 को ही ओम पुरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस मौके पर हम उनकी दस बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानेंगे।

अर्ध्य सत्य
ओम पुरी की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो साल 1983 में आई फिल्म ‘अर्ध्य सत्य’ पहले नंबर पर आएगी। इस फिल्म के लिए अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म में ओम पुरी के साथ स्मिता पाटिल नजर आई थीं।

जाने भी दो यारों
ओम पुरी की शानदार फिल्मों की लिस्ट में ‘जाने भी दो यारों’ शामिल है। हास्य और व्यंग्य से भरपूर इस फिल्म में ओम पुरी ने भ्रष्ट बिल्डर आहूजा का किरदार निभाया था, जो खूब घोटाले करता है। इस फिल्म में अभिनेता ने लोगों को खूब हसाया था।

आक्रोश
साल 1980 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ में भी ओम पुरी ने शानदार अभिनय किया। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। ओम पुरी को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।

माचिस
गुलजार के लेखन और निर्देशन में बनी फिल्म ‘माचिस’ में ओम पुरी ने बेहद गंभीर अदाकारी की है। इस फिल्म में भी उन्होंने अपने अभिनय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

नवंबर में शुरू करेंगे पिता डेविड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग? वरुण धवन का गोवा शेड्यूल तय

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बन्नी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वरुण के साथ इस सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु धमाकेदार एक्शन करती नजर आएंगी। इस सीरीज के अलावा वरुण इन दिनों एक और फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम ‘है जवानी तो इश्क होना है’ बताया जा रहा है।

रोमांटिक फिल्म का नाम होगा..
रोमांटिक-कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जदह बना चुके वरुण धवन लगातार कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं। उनकी कई आगामी फिल्में हैं, जिनका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वरुण अपने प्रशंसकों के पसंदीदा अभिनेता हैं और उनके बीच अपनी खास जगह रखते हैं। वरुण इस समय सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। उनके पास बेबी जॉन से लेकर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी तक कई फिल्में हैं। हो सकता है कि अब नरुण नवंबर में अपने पिता और फिल्म निर्देशक डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी का गोवा शेड्यूल शुरू करेंगे। इस फिल्म का नाम है जवानी तो इश्क होना है बताया जा रहा है।

गोवा में होगी शूटिंग
वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म है जवानी तो इश्क होना है की शूटिंग 6 नवंबर को गोवा में शुरू होगी। गोवा शेड्यूल के बाद, डेविड ने मुंबई में एक महीने का कार्यक्रम तय किया है। महबूब स्टूडियो में एक सेट बनाया जाएगा, जहां वे दिसंबर के बीच तक इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। हो सकता है कि अगले साल की शुरुआत में इसके कुछ सींस की शूटिंग विदेशी में की जा सकती है।

फिल्म है जवानी तो इश्क होना है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रमेश तौरानी के प्रोडक्शन की इस फिल्म का नाम है जवानी तो इश्क होना है रखा गया है। यह एक अनोखा शीर्षक है, जो उस दुनिया से मेल खाता है जिसे डेविड धवन वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और श्रीलेला के साथ बनाना चाहते हैं। यह तीनों के प्रेम त्रिकोण के साथ एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन फिल्म साबित होगी।

बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक डेविड धवन की सभी कॉमेडी फिल्मों की तरह, यह भी शानदार कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म होगी, जिसमें वरुण धवन फिर से कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में वरुण की प्रेमिका की भूमिका निभाने के लिए श्रीलीला को चुना गया है। काम की बात करें तो वरुण धवन सामंथा रूथ प्रभु के साथ सिटाडेल में नजर आएंगे। राज और डीके द्वारा निर्देशित, सिटाडेल इसी नाम की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का भारतीय रूपांतरण है, जिसे निर्देशक जोड़ी, रुसो ब्रदर्स ने बनाया था। यह सीरीज 7 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

आलिया की ‘जिगरा’ पर भारी पड़ी ‘विक्की विद्या’, ‘देवरा’ की कमाई में ‘वेट्टैयन’ ने लगाई सेंध

सिनेमाघरों में हालिया रिलीज हुईं बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक का हाल बेहाल नजर आ रहा है। जहां 10 अक्तूबर को रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने दस्तक दी तो वहीं, 11 अक्तूबर को आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ थिएटर में आई। वहीं, 27 सितंबर को रिलीज हुई जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ भी दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। आइए इन फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

80 करोड़ रुपये के बजट में बनी आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिला है। बावजूद इसके फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है और इसका नतीजा इसके कलेक्शन पर भी साफ दिख रहा है। ‘जिगरा’ ने टिकट खिड़की पर 4 करोड़ 55 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी। इसने दूसरे दिन 6 करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन इसने अपने खाते में 5.5 करोड़ रुपये जोड़े थे। चौथे दिन इसने 1 करोड़ 65 लाख रुपये की कमाई की। पांचवें दिन इसका कारोबार 1.6 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन की बात करें तो आलिया की ‘जिगरा’ ने 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 21.10 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। दशहरे के त्योहार के अवसर पर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए छह दिन पूरे हो गए हैं। तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 1.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 24.73 करोड़ रुपये हो गया है।

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ इस साल की बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक रही है। हालांकि, टिकट खिड़की पर इसकी हालत भी खस्ता नजर आई है। फिल्म को ‘जेलर’ जैसी रफ्तार हासिल नहीं हो सकी है। ‘वेट्टैयन’ ने पहले दिन 31.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये बटोरे थे। तीसरे दिन इसका कलेक्शन 26.75 करोड़, चौथे दिन 22.3 करोड़, पांचवें दिन 5.6 करोड़ और छठे दिन 4.25 करोड़ रुपये रहा। सातवें दिन के आकंड़ों पर गौर फरमाएं तो ‘वेट्टैयन’ ने बुधवार को 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका टोटल 118.80 करोड़ रुपये हो गया है।

70 के दशक की सबसे बोल्ड हसीना थीं ये अभिनेत्री, टॉपलेस सीन ने मचा दिया था बवाल

सिमी ग्रेवाल की गिनती 70 से 80 के दशक की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्रियों में होती है। सिमी ग्रेवाल अपने दौर में बेहतरीन अदाकारी और अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती थी। यहां तक की उन्होंने एक फिल्म में टॉप लेस सीन भी शूट किया था, जिसके चलते काफी बवाल मचा था । सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। अभिनेत्री को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन घर वाले चाहते थे कि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण करें।

घरवालों ने सिमी को पढ़ाई के लिए बहन के साथ इंग्लैंड भेज दिया। वहां जाकर अभिनेत्री ने अपनी शिक्षा पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह फिर से अभिनय की दुनिया की ओर लौटीं। उनकी पहली फिल्म वर्ष 1962 में रिलीज हुई। यह एक अंग्रेजी फिल्म थी, जिसका नाम ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ था। इस फिल्म में सिमी ग्रेवाल के साथ फिरोज खान भी नजर आए थे।

इसके बाद अभिनेत्री ने महबूब खान के साथ ‘सन ऑफ इंडिया’ में काम किया। इस फिल्म में भले ही उनका किरदार छोटा रहा हो, लेकिन अपनी अदाकारी से उन्होंने गहरा प्रभाव छोड़ा। इसके बाद राज खोसला के साथ ‘दो बदन’, राज कपूर के साथ ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, अभिनेत्री को 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन देवियां’ से असली पहचान मिली।

सिमी ग्रेवाल अपने जमाने की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक थीं। फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके एक दृश्य ने सनसनी मचा दी थी। फिल्म सिद्धार्थ में भी उन्होंने बोल्ड दृश्य दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं उस दौरान बहुत नर्वस थी, मैंने कमर के नीचे बॉडी स्टॉकिंग पहना, लेकिन ऊपर से मुझे टॉपलेस रहना था। ऐसे में मैं किसी से नजरें भी नहीं मिला पा रही थी।’

36 साल बाद आएगा शाहरुख खान के शो ‘फौजी’ का सीक्वल, विक्की जैन के साथ गौहर खान होंगी इसका हिस्सा

शाहरुख खान का पहला शो ‘फौजी’ 36 साल बाद सीक्वल के साथ वापसी कर रहा है। 1988 में लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर द्वारा निर्देशित इस शो ने शाहरुख को एक प्रमुख भूमिका में टेलीविजन पर लॉन्च किया और उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया। अब, यह पता चला है कि ‘फौजी’ का सीक्वल बन रहा है। ‘फौजी 2’ को लेकर हाल ही में दिलचस्प जानकारी सामने आई। ‘फौजी 2’ में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के मुख्य भूमिका में नजर आने की खबरें हैं।

गौहर खान भी होंगी ‘फौजी 2’ का हिस्सा
‘फौजी 2’ में गौहर खान भी नजर आएंगी। शो में अभिनय करने के अलावा, विक्की संदीप सिंह के साथ इसके सह-निर्माता भी हैं। यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। यह बड़ी खबर संदीप सिंह ने साझा की, जिन्होंने टीजर पोस्ट किया और कैप्शन दिया, ‘भारत में अब तक का सबसे प्रतिष्ठित शो वापस आ रहा है। हमें फौजी 2 की वापसी कराते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है। इस उल्लेखनीय यात्रा में हमारे साथ जुड़ें। अपडेट के लिए बने रहें।’

एलान से उत्साहित प्रशंसक
इस एलान ने शो की पहली किस्त के दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, वाह, वाह, क्या वापसी है। बिग बॉस में अपनी यादगार उपस्थिति के बाद अगर विकास जैन वहां हैं तो यह ड्रामा से भरपूर होगा। ये तो हिट होने वाला है।’ एक अन्य यूजर लिखा, ‘हमारे प्यारे विक्की भैया के डेब्यू के लिए बेहद उत्साहित हूं। शुभकामनाएं मिस्टर जैन। अच्छी खबर। फौजी 2 जरूर देखना चाहूंगा।’

कौन हैं विकास जैन?
विकास जैन की बात करें तो वह मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति हैं। उन्हें ‘बिग बॉस 17’, ‘लाफ्टर शेफ्स’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कर्नल संजय सिंह की भूमिका निभाएंगे, जबकि गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर की भूमिका में नजर आएंगी।

लाखों दिलों पर राज करती हैं ये भोजपुरी अभिनेत्रियां, नहीं रखतीं यूपी और बिहार से ताल्लुक

भोजपुरी फिल्मों गानों और उनके कलाकारों की पहुंच अब राष्ट्रीय स्तर तक हो गई है। यूट्यूब पर भोजपुरी के गाने ट्रेंड करते हैं और इन पर करोड़ों व्यूज आते हैं। एक समय था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहुंच केवल यूपी और बिहार तक ही थी, लेकिन अब इसने बॉलीवुड तक अपने पैर पसार लिए हैं। भोजपुरी फिल्म उद्योग ने रवि किशन जैसे सुपरस्टार दिए हैं जो बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक काम कर चुके हैं। वहीं, ‘स्त्री 2’ में पवन सिंह के गाने ‘आई नई’ को काफी पसंद किया गया। हालांकि, इस फिल्म इंडस्ट्री ने सिर्फ फिल्में और गाने ही नहीं दिए हैं, बल्कि ऐसी कई अभिनेत्रियां भी दी हैं, जो अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी फिल्म उद्योग में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो यूपी और बिहार से ताल्लुक नहीं रखतीं, लेकिन यूपी से लेकर बिहार तक और अन्य राज्यों में भी अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी अभिनेत्रियां हैं?

मोनालिसा
भोजपुरी फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा भले ही यूपी और बिहार से ताल्लुक नहीं रखतीं, लेकिन उनकी अदाओं का जादू भोजपुरी फिल्म प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोलता है। अपनी अदाकारी और बोल्ड अंदाज के लिए मोनालिसा भोजपुरी फिल्म उद्योग में काफी मशहूर हैं। मोनालिसा का जन्म कोलकाता में हुआ और वह ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

काजल राघवानी
भोजपुरी फिल्मों का शायद ही कोई ऐसा प्रेमी हो जो काजल राघवानी को ना जानता हो। अभिनेत्री ने खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन साझा किया है। वह अपनी खूबसूरती, अदाकारी और बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं। काजल राघवानी गुजराती हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से ही की थी।

पाखी हेगड़े
एक समय था जब भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचा दिया था। अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती के चलते पाखी ने लाखों प्रशंसक बनाए। उनका नाम दिनेश लाल यादव के साथ भी जोड़ा गया। उन्होंने कई फिल्में उनके साथ की। हालांकि, इस समय पाखी ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना रखी है। बता दें कि पाखी महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश से कभी नहीं मिली हेमा मालिनी, बोलीं- ‘मैं उनका सम्मान करती हूं’

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। आज भी हेमा उतनी ही सुंदर और आकर्षक हैं, जितनी वह कुछ दशक पहले दिखा करती थीं। हेमा की अदाकारी और शास्त्रीय नृत्य आज भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता हैं। आज भी हेमा के प्रशंसक उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। हेमा आज भी बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं। हेमा ने अपने जीवन में कई कठिन फैसले भी लिए। हेमा ने धर्मेंद्र से शादी की, जबकि उनकी पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चे पहले से ही थे।

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की जोड़ी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी है। आज भी प्रशंसक उन्हें एक साथ ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन देखकर खुश हो जाते हैं। हेमा और धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं। दरअसल, हेमा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कभी इसलिए नहीं मिली क्योंकि वह किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं, वह बस धर्मेंद्र द्वारा उनसे शादी करने के बाद उन्हें जो कुछ भी प्यार, सम्मान और खुशी मिली, वह उससे काफी संतुष्ट थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी धरमजी की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बात नहीं करती हैं, लेकिन उनका बहुत सम्मान करती हैं।

कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी से नहीं मिली हेमा
हेमा कभी भी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं और ना ही उनकी पहली पत्नी से कभी मिलीं। वह अपनी बेटियों के साथ अकेली रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार-फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई अपनी जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में इस बारे में बात की थी। उन्होंने धर्मेंद्र के घर न जाने की वजह बताते हुए कहा था कि वह कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से क्यों नहीं मिलीं।

उन्होंने कहा कि वह प्रकाश कौर से इसलिए नहीं मिली क्योंकि वह धर्मेंद्र की फैमिली में कोई दिग्गत पैदा नहीं करना चाहती थीं। हेमा ने कहा, ”मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहती थी, जो भी कुछ धर्मेंद्र जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए किया है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने एक अच्छे पिता होने का फर्ज निभाया है, जैसा कि कोई भी पिता करता है। आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है।”