Friday , November 22 2024

मनोरंजन

फिल्म ‘इशकजादे’ को आज पूरे हुए 11 साल, अमित त्रिवेदी म्यूजिक का था काफी योगदान

11 मई 2012 को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ आज का संगीत आज भी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार अमित त्रिवेदी ने फिल्म ‘इशकजादे’ के 11 साल पूरे पर फिल्म के संगीत से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए और अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया।

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘जुबली’ की सफलता के पीछे अमित त्रिवेदी म्यूजिक का भी काफी योगदान रहा है। गीत संगीत 40 के दशक की याद दिलाता है। वेब सीरीज जुबली के अलावा अमित त्रिवेदी की फिल्म ‘कला’ और ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। ‘इशकजादे’ के रिलीज के आज 11 साल पूरे होने पर अमित त्रिवेदी कहते हैं, ‘आज भी ‘इशकजादे’ के गीत को जिस तरह से प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है, उसे देखकर अभिभूत हूं।’

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी। हबीब फैजल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए अभिनेता अर्जुन कपूर ने बड़े परदे डेब्यू किया था। उन दिनों इस फिल्म के गीत हिट साबित थे और जनता और आलोचकों दोनों ने इसकी सराहना की।

ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में अभिनेता जॉनी लीवर के साथ नजर आए अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में अभिनेता जॉनी लीवर के साथ शामिल हुए।

अक्षय कुमार ने अपने बचपन का एक किस्सा याद करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था, लगभग पांच-छह साल का तो मेरे पिता मुझे अपने घर आने वाले हर रिश्तेदार के लिए परफॉर्म करने के लिए कहते थे।

कोई रिश्तेदार आता था तो मेरे पिता कहते थे कि बेटा ब्रेक डांस करके दिखा दो। उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता है कि घर पर जब भी कोई रिश्तेदार आता है तो हमसे मुजरा क्यों करवाते हैं।

जॉनी लीवर ने भी एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह एयरपोर्ट पर थे तो एक यात्री उनके पास आया और उन्हें हंसाने के लिए कहा। इस किस्से को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि लोग आते हैं और हंसाने के लिए ऐसे कह देते हैं, हमारे पास कोई बटन है और उसे दबाते ही हम आपको हंसाना शुरू कर देंगे।

शो तारक मेहता की रोशन सोढ़ी ने निर्माता असित मोदी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आज शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी. इसके अलावा उन्होंने असित कुमार मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाये.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्य स्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

‘हल्ला बोल’, ‘क्रेजी 4’ और ‘लक बाय चांस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा साल 2016 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में भी काम किया था. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी गुई थी. एक्ट्रेस कई अवॉर्ड शोज में गेस्ट बनकर जा चुकी हैं.

जेनिफर की लवस्टोरी भी काफी अलग है. एक्ट्रेस ने कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके एक्टर मयूर बंसीवाल संग शादी रचाई है. दोनों की एक बेटी है. अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज डालते देखा जाता है.

 

 

 

विवेक ओबेरॉय ने किया खुलासा-“मैं हर दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्में करना चाहता हूं, बावजूद इसके कि…”

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। उन्होंने कई फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीता। अब अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों का चुनाव करने और फीस को लेकर खुलकर बात की है।

साउथ फिल्मों में काम करने के फैसले के बारे में बात करते हुए अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि मैंने तय किया कि मैं हर दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्में करना चाहता हूं, बावजूद इसके कि मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जितना चार्ज कर सकता हूं, उतना कहीं और नहीं कर सकता। मैं अपनी फीस कम करने को भी तैयार हूं।

कम फीस लेने के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा कि वह उन लोगों को पहले से ही जानता हूं, जिन्होंने पैसे के लिए काम किया है और गैर जिम्मेदाराना तरीके से फिल्में चुनी हैं, लेकिन मैं इन सब से बाहर हूं। आज मैं जहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि पैसे के लिए मुझे अब फिल्मों का चयन करने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैं फिल्में चुनते समय काफी सावधानी रखता हूं।

केदारनाथ पहुंची सारा अली खान शेयर की ये तस्वीर जिसे देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत केदारनाथ से की थी और इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। हालांकि उस दौरान भी वो केदारनाथ मंदिर पहुंची थीं लेकिन उनके साथ अपना कोई पर्सनल कैमरामैन नहीं था।

एक बार फिर से वो केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची हैं और उनकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें बर्फ और मंदिर से साझा की हैं और एक कैप्शन लिखा है।

उन्होने लिखा, ”मैं पहली बार इन जगहों पर आयी था- मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था, आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ जो मेरे पास है। मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूं। जय भोलेनाथ।”

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन के फैसले पर CBFC मेंबर ने कहा-“आप जनता से वो अधिकार…”

‘द केरल स्टोरी’ को केरल और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। दोनों राज्यो में मूवी को बैन करने को लेकर फिल्ममेकर्स के अलावा कई हस्तियों ने भी आपत्ति जताई है।  ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन के फैसले पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की मेंबर वाणी त्रिपाठी भी गुस्सा जाहिर किया है और इस फैसले को अलोकतांत्रिक बताया।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने राज्य में फिल्म को 8 मई को बैन कर दिया था। इस पर बात करते हुए वाणी त्रिपाठी ने कहा- आप जनता से वो अधिकार छीन रहे हैं जो उन्हें लोकतंत्र ने दिया है।

कोई फिल्म कैसी है ये तय करना जनता के हाथ में होता है। फिल्म ऑडियंस से कनेक्ट कर पा रही है या नहीं ये न तो मैं तय कर सकती हूं, न ही फिल्म का प्रोड्यूसर और न कोई सरकार। ये सिर्फ और सिर्फ जनता ही तय कर सकती है।

उन्होंने आगे कहा- जरूरी नहीं की जिस फिल्म को देखकर आपकी आंखें भर आएं वो फिल्म ही अच्छी हो।  क्योंकि हम एक डेमोक्रेसी हैं इसलिए किसी भी फिल्म को सर्टिफिकेशन देने की अथॉरिटी सिर्फ हमारे पास ही है

हेमा मालिनी ने की अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ-“मुझे उनकी परफॉर्मेंस भी बहुत पसंद आई…”

 पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपने जोरदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है। सुपरस्टार ने ‘अला वैकुंठपुरमलो’, ‘डीजे’, ‘पुष्पा: द राइज’ जैसी कR ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

हमेशा बॉक्स ऑफिस और दर्शकों, दोनों के दिलों का बादशाह बनाए रखा। बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के अलावा, अर्जुन को उनके फैन्स द्वारा उनके विनम्र और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए भी सराहा जाता है।

अल्लू अर्जुन के लिए ये दीवानगी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। हाल में बॉलीवुड की ओरिजिनल ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी भी अल्लू अर्जुन से इम्प्रेस नजर आईं और उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

अल्लू अर्जुन के बारे में बात करते हुए वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने भी पुष्पा: द राइज देखी थी, और बड़ा मजा आया देख के। कई लोगों ने फिल्म में अल्लू अर्जुन के वॉक पर आधारित डांस स्टेप किए हैं।  वह पुष्पा में लुंगी पहने हुए बेहद देहाती और बेहद अलग दिखता था। उसने ऐसा किरदार निभाया और फिर भी वह हीरो है। यह तारीफ लायक है कि वह इस तरह के लुक को स्पोर्ट करने और भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गए। हमारी हिंदी फिल्म के हीरो थोड़ी ना ऐसा दिखेंगे।

 

जिमी शेरगिल ने कंगना रणौत को दी सलाह-“कंगना अपने काम से काम रखें तो…”

हिंदी और पंजाबी फिल्मों में लंबी पारी खेल रहे जिमी शेरगिल फिल्म ‘माचिस’ के बाद से लगातार बढ़िया काम करते रहे हैं। ‘हासिल’, ‘मोहब्बतें’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में जिमी के अभिनय की खूब जय जयकार हुई है।

इस दौरान किसान आंदोलन का जिक्र चलने पर वह थोड़ा खफा भी हुए। जिमी मानते हैं कि मौजूदा दौर में कंगना रणौत से बेहतर अभिनेत्री दूसरी नहीं है।

कंगना के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम करने को जिमी महज एक संयोग मानते हैं, वह कहते हैं, ‘इस फिल्म को बनाने वाले आनंद एल राय मेरे दोस्त हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ की थी और वहीं से हमारी दोस्ती हुई।

उस फिल्म का नाम ‘स्ट्रेंजर्स’ था। उसके कई साल बाद आनंद और उनके लेखक हिमांशु मेरे पास ये फिल्म लेकर आए। उन्होंने कहानी सुनाई तो मुझे सोचने की जरूरत नहीं पड़ी कि फिल्म करनी चाहिए या नहीं। ये फिल्म करने में बहुत मजा आया।’

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए आई बुरी खबर, हितेन तेजवानी ने दिया रिएक्शन

लोकप्रिय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस शो का दीवाना है। मगर, उनके लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है।

 ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को टेलिकास्ट होगा। इसके बाद यह शो ऑफ एयर हो जाएगा। ‘कुछ दिनों पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2′ की स्टारकास्ट को बताया गया कि शो को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है।’ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लखन का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने शो के ऑफ एयर होने पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा, ‘मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा रोल दिया।

उन्होंने मुझे हमेशा अच्छा काम दिया है। मैं बालाजी टेलिफिल्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं। मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ सीन्स शूट किए और हम अच्छे दोस्त बन गए।’

 

उत्तराखंड: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में हेलिकॉप्टर चिनूक ने पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सेना के मालवाहक हेलिकॉप्टर चिनूक ने आज पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई। चिनूक से गौचर हवाई पट्टी से 150 टन पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जाएगी।

हेलिकॉप्टर ने सुबह 6 से 9 बजे तक दो शटल करी। इस दौरान केदारनाथ यात्रा में संचालित हेलिकॉप्टर सेवा बंद रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। चिनूक हेलिकॉप्टर बीते रविवार को गौचर हवाई पट्टी पर पहुंच चुका था।

चिनूक द्वारा दो डंपर, एक पोकलैंड, पुल बनाने के पाइल मशीन सहित अन्य निर्माण सामग्री पहुंचाई जाएगी। डीएम ने बताया कि पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के अधिकांश कार्य इस वर्ष पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।