Friday , November 22 2024

मनोरंजन

काजोल और अजय देवगन की रियल लाइफ में नहीं बन पाई थी केमिस्ट्री तब मिला था काजोल को शादी का मौका

आमिर खान, जूही चावला और अजय देवगन, काजोल स्टारर फिल्म ‘इश्क’ साल 1997 की हिट फिल्मों में से एक है.  फिल्म की कहानी, किरदार और गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था फिल्म में काजोल और अजय देवगन की केमिस्ट्री ने तो कमाल ही कर दिया था.

इसी फिल्म के बाद काजोल और अजय एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.  काजोल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि पहले इस फिल्म के लिए जिस एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था, वह अब फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं.

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘इश्क’ 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.

फिल्म ने रिलीज के बाद ही सफलता के झंड गाड़ दिए थे. अजय और काजोल की ऑन स्क्रीन जोड़ी कब ऑफ स्क्रीन जोड़ी बन गई थी पता ही नहीं चला. लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाने वाले Salman Khan का फिर टूट गया ये सपना !

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म  किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है. फिल्मों के अलावा एक्टर बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते है.

इस बीच एक इंटरव्यू में दबंग खान ने बताया कि वो खुद का बच्चा चाहते थे. चलिए आपको बताते है पूरी बात.सलमान खान ने शो आप की अदालत में कई सारे टॉपिक पर बात की. इसमें उन्होंने बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा, अभी क्या बोलू वो तो प्लान था.

प्लान था बहू का नहीं था, बच्चे के था. लेकिन अब वो कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में नहीं हो सकता. तो अब देखेंगे क्या करें. एक्टर ने फिल्म निर्माता करण जौहर के दो बच्चों के पिता होने पर भी रिएक्ट किया. इसपर सलमान ने कहा, वही मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन वो कानून शायद बदल गया है. तो अब देखेंगे.

 

अनन्या पांडे के बॉडीगार्ड ने फैन को सेल्फी लेने से रोका तो लोगों ने जमकर किया ट्रोल

बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे  काफी चर्चा में आ गई है।

अनन्या पांडे एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। अनन्या पांडे की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अनन्या पांडे को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए हैं। तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे का ये वीडियो क्यों काफी चर्चा में है।बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

फैन अनन्या पांडे के साथ फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा है।  अनन्या पांडे के बॉडीगार्ड ने फैन को सेल्फी लेने से रोक दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

अनन्या पांडे की इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इन्हें भगवान मत बनाओ। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनकी तरफ तो देखना भी नहीं चाहिए….’।

जिया खान की आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने सुनाया फैसला, जिया रोती- तड़पती रहीं, सुसाइड नोट

मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत शुक्रवार  को एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में अपना फैसला सुना सकती है, जो 3 जून 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थीं।

कुछ देर पहले उन्हें कोर्ट के लिए निकलते हुए देखा गया था। लगभग 10 सालों के बाद इस केस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है। बता दें, पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। जिसमें सूरज के साथ उनके रिलेशनशिप का जिक्र था।

अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा था, “पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी। और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, हर दिन..”

इरफान खान के निधन के बाद उन्हें याद कर भावुक हुए बाबिल, किस करते हुए वीडियो वायरल

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान इस दुनिया को तीन साल पहले अलविदा कह गए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें मदारी, अंग्रेजी मीडियम, पीकू जैसी फिल्में शामिल हैं।

 साथ ही उनके दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं।  एक्टर के बेटे बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबिल अपने पिता के फिल्म ते पोस्टर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्टर इरफान खान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इरफान खान एक आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं, जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गई थीं।

हाल ही में सिनेमाघर में इरफान खान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान इरफान के बेटे बाबिल भी पहुंचे थे। सिनेमाघर में फिल्म का बड़ा पोस्टर लगा हुआ था.

संजय लीला भंसाली को मिला फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड

सिनेमा के दिग्गजों जैसे- वी शांताराम, के. आसिफ, बिमल रॉय, महबूब खान के बीच शामिल होने वाले संजय लीला भंसाली ने अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी निर्देशन किया.

इस फिल्म के म्यूजिक से लेकर प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, स्टोरीलाइन तक हर जगह उनके ट्रेडमार्ट स्टाइल की छाप नजर आई, जिसकी सबने तारीफ भी जी भर कर की.

फिल्म के लिए वाकई एक बड़ी जीत है. इस अवॉर्ड नाइट की एक और बड़ी हाईलाइट थी 2023 के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जो मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भसांली और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम हुआ.  जिसमें निर्देशक की पिछली फिल्मों जैसे बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ने अतीत में कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे.

फिल्म ‘गाइड’ की वजह से मिली थी इस एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी, धर्मेंद्र के साथ कर चुकी हैं काम

बला की खूबसूरत और डांस में पारंगत बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान  की फिल्म ‘गाइड’ की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.

कुछ ही एक्टर्स ऐसे थे जिनके साथ वहीदा ने कई फिल्मों में काम किया, उनमें से एक धर्मेंद्र  भी थे.  धर्मेंद्र के लिए वहीदा के साथ काम कर पाना आसान नहीं रहता था. इसकी बड़ी ही अजीबो-गरीब वजह बॉलीवुड के ही मैन ने बताई थी.

वहीदा से धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘मैं आपके साथ काम करना पसंद करता हूं लेकिन कर नहीं पाता. वहीदा सेट पर अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती थी लेकिन धर्मेंद्र उनकी तरह नहीं रह पाते. वहीदा ने बताया कि धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘आप समय से सेट पर आती हैं, आपके डायलॉग्स सटीक होते हैं. मुझे जोश लाने के लिए खराब भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है…आप के आस-पास मैं.. मैं नहीं रह पाता..मेरी जुबान बंद हो जाती है’.

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म वेद का इंतज़ार हुआ खत्म, देखें अपडेट

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की सुपरहिट मराठी फिल्म वेद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अच्छी बात यह है कि फिल्म को हिंदी में भी स्ट्रीम किया जा रहा है।

वेड एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था। वेड 28 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 2022 में रिलीज हुई वेड ने मराठी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

30 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर अपना 50 दिन का सफर पूरा किया और 74 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसमें से नेट कलेक्शन 60.67 करोड़ रहा।

वैद रितेश देशमुख के निर्देशन में पहली फिल्म भी हैं। वैद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने के साथ-साथ साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म है।

ए आर रहमान का ये वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, पत्नी सायरा बानो को सरेआम टोका

स्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल, यह वीडियो एक पब्लिक इवेंट के दौरान का है.

‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ आते हैं और स्पीच देते हैं. जिससे वह उन्हें उनकी गलती नोटिस करके बता सकें.

रहमान, अपनी पत्नी को माइक दे देते हैं और उनसे कहते हैं कि वह हिंदी में नहीं, तमिल में बात करें. बता दें कि ए आर रहमान ने अलग- अलग भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है, पर तमिल को लेकर उनका एक अलग लगाव रहा है.

99 सॉन्ग्स के लॉन्च पर म्यूजिक कंपोजर स्टेज से उतरकर चले गए थे, जब ईहान भट्ट ने उनसे हिंदी भाषा में सवाल कर लिया था. दरअसल, रहमान ने 99 सॉन्ग्स को को-रिटन और प्रोड्यूस किया था.  वीडियो में देखा गया था कि ईहान जब हिंदी में सवाल कर रहे थे

रहमान ने बाद में कहा था कि मैंने तुमसे पूछा तो था कि तुम्हें तमिल भाषा आती है या नहीं, पर तुम समझे नहीं. हालांकि, रहमान उस समय मजाक कर रहे थे.

कवि गुलजार साहब ने 13 साल से मणिरत्नम से की इस चीज़ की मांग, सुनकर उड़ जाएंगे होश

शहूर गीतकार और कवि गुलजार साहब ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों को अपने शानदार गीतों से सजाया है। हिंदी भाषा पर उनकी मजबूत पकड़ है। मगर, हाल ही में उन्होंने बताया कि वह तेलुगू और मलयालम भाषाएं सीखने की भी तैयारी कर रहे थे और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि मणिरत्नम हैं।

मणिरत्नम, गुलजार साहब और एआर रहमान, इन तीनों की तिकड़ी हमेशा कमाल करती आई है। तीनों ने मिलकर ‘दिल से’, ‘गुरू’ और ‘रावण’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं। अब करीब 13 वर्ष के लंबे ब्रेक के बाद गीतकार, मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन सीरीज में साथ आए हैं। लंबे वक्त बाद मणिरत्नम और एआर रहमान के साथ काम करके गुलजार साहब की खुशी का ठिकाना नहीं और हाल ही में वह इसे जाहिर करते नजर आए।

‘पोन्नियन सेल्वन 2’ में मणिरत्नम के साथ काम करने को लेकर हाल ही में गुलजार साहब ने बात की। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘सिर्फ अब ही नहीं, बल्कि मैं पूरे 13 वर्षों तक उनसे पूछता रहा कि मुझे दोबारा ब्रेक कब मिलेगा? मुझे दोबारा चांस कब मिलेगा? हकीकत तो यह है। नहीं तो इसके अलावा उनके साथ काम करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है।’

इस मौके पर एआर रहमान भी अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘जब भी हम तीनों मिलते हैं तो मैं और मणिरत्नम हमेशा गुलजार साहब से उनकी कविता और गीत सुनने की फरमाइश करते हैं, क्योंकि हमें उनकी आवाज बेहद पसंद है।’ इस पर गुलजार साहब ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि मैं हिंदी में बात करता रहता हूं।