Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में लगाई हाफ सेंचुरी, 50वें दिन भी बटोरे दर्शक

‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में हाफ सेंचुरी लगा ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे से जो गति पकड़ी है, उस पर बरकरार रही है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अभी भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं। बावजूद इसके यह सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है। हालांकि, फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। आइए इसके 50वें दिन के कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर इतिहास रच दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते हुए फिल्म ने अपनी दमदार कमाई जारी रखते हुए 141.4 करोड़ रुपये की धुंआधार कमाई की।

‘स्त्री 2’ ने तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते इसकी कमाई 36.1 करोड़ रुपये रही। पांचवें हफ्ते इसने 24.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे हफ्ते इसने 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 44वें दिन इसकी कमाई 90 लाख, 45वें दिन 2.1 करोड़, 46वें दिन 2.5 करोड़ और 47वें दिन 65 लाख रुपये रही। 48वें दिन (मंगलवार) को इसने 85 लाख रुपये का कारोबार किया।

महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 49वें दिन 1.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के 50वें दिन 45 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस तरह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 591.90 करोड़ रुपये हो गई है। ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी गांव सिरकटे के आतंक का सामना कर रहा है।

‘देवरा’ की कमाई में आई गिरावट, सातवें दिन रही महज इतनी कमाई

बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अभिनय वाली फिल्म ‘देवरा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी कमाई की। फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। हालांकि, फिल्म पहले दिन के प्रदर्शन को बरकरार रख पाने में कामयाब नहीं हो पाई और दूसरे दिन 53.70 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ इसका कलेक्शन आधे से भी कम हो गया। फिल्म को रिलीज को अब एक सप्ताह हो गया है। चलिए, जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अब तक क्या रहा है।

‘देवरा’ ने अपने रिलीज के पहले दिन बेहद रफ्तार के साथ शुरुआत की थी। पहले दिन फिल्म ने 82.5 करोड़ रुपये का बेहद शानदार कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार को जैसे इमरजेंसी ब्रेक लग गया और इसकी कमाई कम हो गई। फिल्म की कमाई में 53.70 प्रतिशत की गिरावट आ गई और फिल्म दूसरे दिन केवल 38.2 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। ऐसा लगा जैसे दर्शकों ने दूसरे दिन सिनेमाघरों में आने के लिए इच्छा ही नहीं दिखाई।

‘देवरा’ फिल्म को वीकेंड का भी कुछ खास लाभ नहीं मिला। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में मामूली उछाल देखा गया। हालांकि, अगर ओपनिंग डे से इसकी तुलना की जाए, तो वीकेंड पर इसका प्रदर्शन फिसड्डी ही रहा। चौथे दिन के कारोबार पर नजर डाले तो फिल्म 68.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ महज 12.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई।

फिल्म पांचवें दिन भी बहुत अच्छा नहीं कर पाई और इसके कलेक्शन में बहुत ही मामूली सुधार आया। मंगलवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी छूने के लिए संघर्ष करती दिखाई दी। एनटीआर और सैफ अली खान जैसे सितारों की फिल्म का ऐसा प्रदर्शन बेहतर नहीं कहा जा सकता। ‘देवरा’ छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर मामूली से थोड़ा ज्यादा सुधार किया। इसे गांधी जयंती की छुट्टी का थोड़ा फायदा भी मिला, जिसके चलते इसने बुधवार को 17.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इसी के साथ फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया था । इसने छठे दिन तक 205.18 करोड़ रुपये का कुल कारोबार कर लिया था, जिससे फिल्म निर्माताओं को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। अब इस फिल्म के सातवें दिन का भी रिपोर्ट आ चुका है। फिल्म ने सातवें दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही पहले सप्ताह में फिल्म का कुल कारोबार 215.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

केबीसी के सेट पर पहुंचे आमिर खान, खुद को बताया ‘बिगबी’ का सबसे बड़ा ‘प्रशंसक’, सबूत भी पेश किया

आमिर खान केबीसी के हाल के एपिसोड में शामिल हुए। आमिर खान ने इस शो में दावा किया कि वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। अभिनेता आमिर खान ने अपने आप को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा प्रशंसक बताया है। इसका आमिर ने सबूत भी पेश किया है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

आमिर खान ने किया सबसे बड़ा प्रशंसक होने का दावा
केबीसी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, ‘मेरे पास आपके लिए एक सवाल है। आपको आपकी शादी की तारीख याद है?’ इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, ‘तीन जून 1973’। इस पर आमिर खान ने जवाब दिया, कोई सबूत तो दीजिए’। इस सवाल ने अमिताभ बच्चन को कुछ समय के लिए चुप होने पर मजबूर कर दिया। इस पर आमिर खान कहते हैं, मेरे पास एक सबूत है। आपकी शादी का कार्ड। मैंने आपको सबूत दिया है कि मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। इस जवाब पर आमिर खान, अमिताभ बच्चन और वहां मौजूद दर्शक हंसने लगते हैं।

अमिताभ बच्चन को सरप्राइज देने पहुंचे आमिर खान
कुछ समय पहले जारी प्रोमो वीडियो में बताया गया था कि आमिर खान और जुनैद खान अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनसे मिलने केबीसी के सेट पर जाने वाले हैं। इस वीडियो में आमिर और जुनैद अपनी वैनिटी से निकलकर सेट की तरफ जाते हैं और कहते हैं, ‘श्श्श्श… अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। बोलना नहीं हां।

अयान मुखर्जी संभालेंगे ‘धूम 4’ के निर्देशन की कमान! रणबीर कपूर के साथ फिर मचाएंगे धमाल?

फिल्म की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही ‘धूम 4’ शहर में चर्चा का विषय बन गई है। ऐसी खबरें हैं कि रणबीर कपूर फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे और इसने पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया है। ऐसी अफवाहें थीं कि आदित्य चोपड़ा विजय कृष्ण आचार्य को निर्देशक के रूप में ला रहे हैं। हालांकि, हालिया अपडेट में कहा गया है कि विजय कृष्ण नहीं बल्कि अयान मुखर्जी फिल्म के लिए बोर्ड पर आ सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत यशराज फिल्म की ‘वॉर 2’ का निर्देशन कर रहे अयान मुखर्जी, ‘धूम 4’ का भी निर्देशन कर सकते हैं। यह फिल्म डकैती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हालिया अपडेट ने फिल्म को लेकर और अधिक चर्चा पैदा कर दी है। अगर चीजें अटकलों के मुताबिक रहीं, तो रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद फिर से साथ काम करेंगे।

हालांकि, अयान मुखर्जी इस समय ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी पाइपलाइन में ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा भाग भी है, इसलिए उन्होंने आदित्य चोपड़ा से कुछ समय मांगा है ताकि वह पहले अपनी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की भारी फैन फॉलोइंग को देखते हुए चोपड़ा सही समय पर ‘धूम 4’ को लॉन्च करना चाहते हैं।

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘आदित्य चोपड़ा धूम फ्रेंचाइजी की ताकत को जानते हैं और उन्होंने इसे अपने दिल के सबसे करीब रखा है। वह ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के मूल्य को जानते हैं और इसे सही समय पर सही कलाकारों और निर्देशक के साथ लाना चाहते हैं। उनका दिमाग भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ धूम 4 बनाने पर केंद्रित है।’

‘धूम 4’ को हॉलीवुड की एक्शन-बड़ी फिल्मों से मुकाबला करने के लिए बड़े पैमाने पर बनाने का विचार किया जा रहा है। यह रणबीर के करियर की 25वीं फिल्म भी होगी और वह चाहते हैं कि यह एक बड़ा बेंचमार्क बने, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को परिभाषित करे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर ‘रामायण 1’ और 2 के बाद ‘धूम 4’ की शूटिंग करेंगे। इसके साथ ही वे ‘एनिमल’ सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर भी काम करेंगे।

बॉलीवुड के इन सितारों का हो चुका है भयंकर हादसों से सामना, बाल-बाल बची है जान

मंगलवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अभिनेता गोविंदा खुद की ही रिवॉल्वर से गोली चलने की वजह से घायल हो गए। हालांकि, गोली उनके पैर में लगी और वह सुरक्षित है। ऐसे ही कई हादसे कुछ अन्य सितारों के साथ भी हो चुके हैं, जिसमें से ज्यादातर फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए और सड़क पर हुई दुर्घटना के चलते घायल हुए हैं। आइए आज उन कलाकारों के बारे में जानते हैं, जो कभी ना कभी, किसी ना किसी हादसे का शिकार हुए हैं और बाल-बाल बच के निकले हैं।

हेमा मालिनी
साल 2015 में अभिनेत्री हेमा मालिनी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयानक हादसे में हेमा बाल-बाल बची गई थीं। अभिनेत्री को काफी चोट भी आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके चेहरे पर कई सारे टांके भी लगे थे।

शबाना आजमी
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की कार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनके सिर और हाथ में चोटें आई थीं। हादसे के दौरान उनके पति जावेद अख्तर भी उनके साथ थे, हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई थी।

जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के एक्शन स्टार कहे जाने वाले जॉन अब्राहम फिल्म ‘पागलपंती’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। अभिनेता एक एक्शन सीन करते हुए घायल हुए थे। इस हादसे में उनके हाथों में चोट लगी थी, हालांकि, यह चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं थी और वह जल्दी ही ठीक भी हो गए थे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इसी तरह के हादसे का शिकार हो चुके हैं। अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चोट आई थी। यह चोट उन्हें एक एक्शन सीन शूट करते समय लगी थी। कहा जाता है कि वह बाइक चला रहे थे और संतुलन बिगड़ने के कारण फिसलकर चोटिल हो गए।

दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ रातों रात छोटे पर्दे को अलविदा कह गईं ये अभिनेत्रियां, देखें सूची

टीवी सितारों के भी बॉलीवुड की तरह खूब चाहने वाले होते हैं। छोटे पर्दे के ये सितारे लोगों की जिंदगी का खास हिस्सा बन जाते हैं। दर्शक हर रोज जब तक इनका शो नहीं देखते, तब तक मानो उनका दिन ही पूरा नहीं होता है। खासतौर पर महिलाओं का टीवी सीरीयल से खास जुड़ाव होता है। अपने पसंदीदा शो के सितारों के किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं। मगर कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से खूब पहचान हासिल करने के बाद अभिनय को अलविदा कह दिया। तो चलिए जानते हैं इन अभिनेत्रियों के बारे में-

दिशा वकानी
कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। दिशा वकानी अका दया बेन कई वर्षों से टीवी से गायब हैं। शो में उनकी वापसी का दर्शकों लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। मगर उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

दीपिका कक्कड़
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। दीपिका भी काफी समय से पर्दे से गायब हैं। दीपिका कक्कड़ को ससुराल सिमर का सीरीयल से घर-घर में पहचान मिली थी। टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाने के बाद दीपिका ने अभिनय की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

सनाया ईरानी
अभिनेत्री सनाया ईरानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सनाया भी लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब है। अभिनेत्री को सीरीयल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से घर-घर में पहचान मिली थी। सनाया ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं।

कविता कौशिक
अभिनेत्री कविता कौशिक ने हाल ही में टीवी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री अब अपने पति के साथ पहाड़ों में रहती हैं, जहां वे आयुर्वेदिक व्यवसाय चलाते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कविता ने कहा कि वह अब 30 दिन काम नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘टीवी तो मुझे करना ही नहीं है , मैं 30 दिन काम नहीं कर सकती। मैं वेब शो या फिल्में करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं कोई आम दिखने वाली हीरोइन नहीं हूं, जिसे आसानी से हर तरह की शूटिंग में कास्ट किया जा सके।’

अभिनय के मास्टर हैं केके मेनन, थिएटर से दर्शकों के दिल तक का तय किया सफर

जब भी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों का नाम लिया जाएगा, उस लिस्ट में केके मेनन का नाम जरूर आएगा। अपने शानदार और जीवंत अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता केके मेनन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में की हैं। अभिनेता अपने कौशल के दम पर लाखों दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने अपने किरदारों के माध्यम से बड़े पर्दे पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है। आज वह अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें जानते हैं।

केके मेनन ने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने पहली बार थिएटर में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया। एक लंबा समय थिएटर को देने के बाद साल 1995 में फिल्म ‘नसीम’ से उन्हें पहला ब्रेक मिला। हालांकि, इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में की और अपने अभिनय कौशल के दम पर दर्शकों के दिल पर छा गए।

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं अभिनेता टीवी शोज में भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं। अभिनेता ने ‘प्रधान मंत्री’, ‘लास्ट ट्रेन टू महाकाली’, ‘जेबरा 2’ जैसे शोज में भी अपना जलवा दिखाया है। अभिनेता ने बॉलीवुड की कई मशहूर और दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘लाइफ इन एक मेट्रो’, ‘हैदर’, ‘बेबी’, ‘गाजी अटैक’, ‘वोडका डायरीज’ और ‘सरकार’ जैसी कल्ट फिल्में शामिल हैं।

अभिनेता जब थिएटर कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की। अभिनेत्री उनके संघर्ष के दिनों से ही साथ है। बता दें कि निवेदिता टीवी के दुनिया में सक्रिय रहती हैं।

केके मेनन की पत्नी अभिनेत्री निवेदिता ने ‘कुंडली’ और ‘सात फेरे’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया है। निवेदिता और केके कि मुलाकात तब हुई जब वह थिएटर प्रोडक्शन में काम कर रही थी। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों ने एक-दूसरे को कई साल डेट किया और फिर शादी कर ली।

पांच दिन में 200 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी देवरा, स्त्री 2 की रफ्तार भी पड़ी धीमी

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन मुख्य रूप से देवरा और स्त्री 2 को देखने के लिए ज्यादातर दर्शक थिएटर का रुख कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कायम नहीं रख सकी। वहीं, स्त्री 2 अब भी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने मंगलवार को कैसा प्रदर्शन किया।

देवरा पार्ट वन
फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन कोरटाला शिवा ने किया है। इससे पहले वह जूनियर एनटीआर के साथ जनता गैराज नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 82.5 करोड़ रुपये से की थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 53.7 फीसदी की गिरावट नजर आई। फिल्म ने शनिवार को 38.2 करोड़ रुपये बटोरे।

तीसरे दिन इस फिल्म ने 39.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की। ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो पांचवें दिन इस फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार नजर आया। मंगलवार को फिल्म ने 13.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 186.75 करोड़ रुपये हो गई है।

स्त्री 2
स्त्री 2 को अब भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है। सातवें मंगलवार को इस फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 589.6 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जवान के हिंदी कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद यह फिल्म आने वाले समय में 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

भूमि पेडनेकर ने पूरी की ‘दलदल’ की शूटिंग, भावुक नोट साझा कर बताया इसे अपना सबसे मुश्किल किरदार

भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘दलदल’ की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी कर ली है। अमृत राज सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में भूमि एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी, जिसे वह अब तक के अपने सबसे मुश्किल किरदारों में से एक मानती हैं। अभिनेत्री ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त किए और इसे चुनौतियों और जीत से भरा एक साल का सफर बताया।

भूमि ने लिखा भावुक नोट
इंस्टाग्राम स्टोरी पर भूमि ने भावुक नोट लिखा। भूमि ने ‘दलदल’ को जीवंत करने के लिए आवश्यक समर्पण को दर्शाया। उन्होंने परियोजना के प्रति अपने जुनून को बनाए रखते हुए मुंबई के मानसून से जूझने सहित कठिन परिस्थितियों पर काबू पाने में टीम के प्रयासों के बारे में बात की। उन्होंने लिखा, ‘बेशक, मेरे सबसे मुश्किल पात्रों में से एक है यह, मैं नर्वस हूं। मुझे शो में ऐसे शानदार कलाकारों और रचनाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। हमने मुंबई के मानसून का सामना किया, सबसे कठिन परिस्थितियों में शूटिंग की और फिर भी हमारा उत्साह कभी कम नहीं हुआ। हम सभी को बधाई।

अपने किरदार के बारे में क्या बोलीं भूमि
इससे पहले एक इंटरव्यू में भूमि ने रीता के रूप में अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया था, जो एक पुरुष-प्रधान क्षेत्र में बाधाओं को तोड़ती हुई एक पुलिस अधिकारी है। भूमि ने एएनआई से कहा, ‘रीता एक सुपर अचीवर, एक ग्लास-सीलिंग ब्रेकर और पुरुषों की दुनिया में नियमों को फिर से लिखने वाली है। वह महत्वाकांक्षी है, अपने काम के प्रति जुनूनी है और आगे बढ़कर नेतृत्व करती है। ये ऐसी महिलाएं हैं, जिन्हें मैं अपना आदर्श मानती हूं।’ यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है. हालांकि रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।

भूमि की आने वाली फिल्म
‘दलदल’ के अलावा भूमि को आखिरी बार फिल्म भक्षक में देखा गया था, जहां उन्होंने वैशाली सिंह का किरदार निभाया था। भूमि अपनी अगली परियोजना ‘द रॉयल्स’ के लिए भी तैयार हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। भूमि ने 2015 में शरत कटारिया की फिल्म दम लगा के हईशा से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद से उन्हें टॉयलेट: एक प्रेम कथा और सोनचिरैया जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए पहचाना जाता है।

‘मिथुन दा’ से पहले इन सितारों को मिल चुका है ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’, देखें लिस्ट

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने का एलान किया गया है। अभिनेता को यह सम्मान 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान दिया जाएगा। अभिनेता को मिले इस सम्मान से उनके प्रशंसक काफी खुश और उत्साह में है। मिथुन चक्रवर्ती ने 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में फिल्में की हैं। अभिनेता को इस पुरस्कार के साथ 15 लाख रुपये कि धनराशि भी मिलेगी। आइए इस मौके पर जानते हैं कि मिथुन दा से पहले वो कौन-कौन से बॉलीवुड सितारें हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

आशा पारेख
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को साल 2022 में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22 साल बाद पहली बार किसी महिला कलाकार को यह सम्मान प्राप्त हुआ था। यह पुरस्कार उन्हें अपने जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले मिला था।

वहीदा रहमान
वर्ष 2023 में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत को सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए वर्ष 2019 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दक्षिण की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में अपने अभिनय का परचम बुलंद किया है।

अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के ‘एंग्री यंग मैन’ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को वर्ष 2018 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया था।

विनोद खन्ना
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को भी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2017 में मिला था।

मनोज कुमार
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ष 2015 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।