Sunday , November 24 2024

मनोरंजन

रविवार का फायदा नहीं उठा सकी देवरा, अब भी करोड़ों रुपये छाप रही स्त्री 2

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही है। हाल ही में जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट वन रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में 53 फीसदी की गिरावट नजर आई। वहीं, स्त्री 2 अब भी सिनेमाघरों में मजबूती के साथ टिकी हुई है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

देवरा पार्ट वन
देवरा में जूनियर एनटीआर के अभिनय को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया है। कोरटाला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 82.5 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की।

हालांकि, यह फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार नहीं रख सकी। शनिवार के दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की बजाय काफी ज्यादा कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने 53 फीसदी की गिरावट के साथ 38.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कुछ खास सुधार नजर नहीं आया। तीसरे दिन फिल्म ने 40.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 161करोड़ रुपये हो गई है।

स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार कमाई कर रही है। रिलीज के बाद से इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जवान को पछाड़ने के बाद अब यह फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ रही है।

45वें दिन स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ताजा आंकड़ों के मुताबिक 46वें दिन इस फिल्म ने दो करोड़ 65 लाख रुपये बटोरे हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 588.25 करोड़ रुपये हो गया है।

अनन्या के काम से मिली उनकी गर्ल गैंग को सीख, बोलीं- उन्हें पता है चीजों से कैसे करना है डील

अभिनेत्री अनन्या पांडे अक्सर अपनी बचपन को दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ देखी जाती हैं। वह दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो भी शेयर करती रहती हैं। अपनी दोस्तों को लेकर अनन्या पांडे अब एक नया खुलासा करते हुए अपनी दोस्त के करियर को लेकर खुलासा किया है। अनन्या ने कहा कि हमारी गर्ल गैंग को पहले से पता है कि मीडिया के साथ कैसे डील करनी है।

अपने करियर से खुश हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने कहा कि उनकी दोस्त जो अब करियर शुरू कर रही हैं या करने वाली हैं, उनके लिए मेरी बॉलीवुड की जर्नी काफी सहायक साबित हो सकती है। अनन्या ने कहा, ‘सभी की यात्रा अलग होती है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने सही समय पर ये शुरू कर दिया। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दोस्त 24-25 साल की उम्र में इसकी शुरुआत कर रहे हैं, वे अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। उन्हें यह भी मालूम है कि मीडिया के साथ डील कैसे करना है। अनन्या ने यह भी कहा कि उनकी दोस्त सेट पर तैयार होकर आती हैं, हालांकि जब वे बॉलीवुड में आईं थीं तो उन्हें ये सब नहीं पता था।

कोरोना के बाद से लोगों की पसंद में आया है बदलाव
अनन्या पांडे ने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों की पसंद में काफी बदलाव आया है। कोरोना के बाद से लोग ओटीटी की तरफ बढ़ गए हैं। ओटीटी पर उनकी पहली कैसी होती इसका उन्हें अंदाजा नहीं है। बता दें कि सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, उनकी अगली फिल्म किंग है, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आने वाली हैं। शनाया कपूर अब दक्षिण के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल द्वारा निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म वृषभा से डेब्यू करने जा रही हैं।

निर्माता को अदालत ने सुनाई तीन साल की सजा, अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर चाकू से किया था वार

मुंबई की एक सत्र अदालत ने हाल ही में निर्माता योगेश सिंह को अक्टूबर 2020 में अंधेरी इलाके में मॉडल और टीवी अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा को चाकू मारने का दोषी पाया। इसके बाद उसे तीन साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा कि आरोपी निर्माता और महिला एक-दूसरे से परिचित थे और महिला ने उसके साथ रोमांटिक संबंध शुरू करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

कोर्ट ने कही यह बात
इस मामले में सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर एल मोरे ने योगेश सिंह को हत्या के प्रयास के आरोप में दोषी पाया। कोर्ट ने कहा, मालवी को अगर तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती तो उसकी मौत हो सकती थी। कोर्ट ने आगे कहा, “घटना के समय आरोपी के हाथ में चाकू था और पीड़िता ने जब उसे अनदेखा किया तो उसने चाकू घोंप दिया गया।” अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि घटना के समय आरोपी के पास चाकू होना और पीड़िता पर चाकू से कई वार करने की घटना से यह स्पष्ट है कि आरोपी का इरादा पीड़िता को गंभीर चोट पहुंचाने का था।

चार साल पुराना है मामला
यह मामला साल 2020 का है। मालवी 26 अक्टूबर को दुबई से लौटकर अपने घर जा रही थी, तभी रात करीब 9 बजे आरोपी ने कथित तौर पर उससे बात करने की कोशिश की। जब उसने मना किया तो योगेश ने कथित तौर पर चाकू निकाला और उसके पेट में तीन से चार बार वार किया और अपनी कार में भाग निकला। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अभिनेत्री की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऑटोरिक्शा से अस्पताल पहुंचाया।

म्यूजिक वीडियो के लिए मिले थे योगेश-मालवी
योगेश सिंह ने मई-जून 2020 में मालवी से एक म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए संपर्क किया था। कई मुलाकातों के बाद जब मालवी को एहसास हुआ कि वह उसे काम देने के लिए गंभीर नहीं है तो उसने निर्माता को अनदेखा करना शुरू कर दिया। हालांकि, योगेश इस दौरान उसके साथ अंतरंग होने और शादी करने पर जोर देता रहा।

चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल को बड़ी राहत, लेकिन चुकानी पड़ी इतनी बड़ी रकम

पिछले काफी समय तक अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं अमीषा पटेल एक बार फिर अपनी जिंदगी से जुड़े एक विवाद के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं। हम बात कर रहे हैं अमीषा पटेल के साल 2018 से चले आ रहे चेक बाउंस मामले की। रांची की एक अदालत ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ 2.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले का निपटारा कर दिया, जब उन्होंने शिकायतकर्ता को पूरी राशि का भुगतान किया।

अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को चुकाई पूरी रकम
झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आवेदन दायर करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने मामले का निपटारा कर दिया। सिंह ने 2018 में पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने कहा था कि उन्होंने ‘देसी मैजिक’ नामक फिल्म के निर्माण के लिए अभिनेत्री के बैंक खाते में लगभग 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

अभिनेत्री पर इन धाराओं के तहत दर्ज था मुकदमा
अमीषा पटेल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने कहा था कि अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर ने ‘देसी मैजिक’ नाम की एक फिल्म के निर्माण और प्रचार के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसा ब्याज समेत लौटा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ‘देसी मैजिक’ की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। जब फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने उसे नहीं लौटाया।

बतौर सहायक निर्देशक रखा था फिल्मी दुनिया में कदम, प्रेम कहानियों के लिए भी रहे मशहूर

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह मशहूर फिल्मी घराना कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं। दिवंगत दिग्गज कलाकार राजकपूर के पोते और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर के लिए फिल्मी दुनिया कभी नई नहीं थी। फिल्मी कलाकारों के बेटे होने के बाद भी स्टार किड्स और नेपोटिज्म जैसी चीजें रणबीर कपूर के आसपास भी कभी फटक नहीं पाईं, जिसके पीछे वजह है एक कलाकार के तौर पर रणबीर का काफी ज्यादा सशक्त होना।

सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया था काम
रणबीर कपूर आज भले ही एक शानदार अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय में आने से पहले फिल्म निर्माण को भी बहुत करीब से समझा है। उन्होंने कभी भी फिल्मी परिवार से आने की वजह से खुद को हल्के में नहीं रखा। उन्होंने खुद पर मेहनत कर फिल्म निर्माण की सभी बारीकियों को बखूबी समझा है। हाल में ही रॉक्स्टार के निर्देशक इम्तियाज अली ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें एक सहज कलाकार बताया था, जिसे फिल्म निर्माण की भी पूरी समझ है। रणबीर ने फिल्मी दुनिया में कदम बतौर सहायक निर्देशक रखा। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर सहायक निर्देशक पहला काम किया था।

साल 2007 में किया था डेब्यू
साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘सांवरिया’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में वह अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ नजर आए थे। इसके बाद से रणबीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वह ‘वेक अप सिड’, ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी’ आदि कई सफल और बेहतरीन फिल्मों में नजर आए। पर्दे पर उन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है। पिछले साल रिलीज हुई उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी।

‘देवरा’ की रिलीज से पहले निर्माताओं का बढ़ा धमाका, जूनियर एनटीआर की फिल्म का नया गाना ‘आयुध पूजा’ जारी

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का जबर्दस्त तरीके से अब प्रचार भी किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी जारी हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इससे पहले फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। वहीं, चौथे गाने ‘आयुध पूजा’ पर दिलचस्प जानकारी भी सामने आई थी। इस गाने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार अब निर्माताओं ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के इस नए गाने को रिलीज कर दिया है।

एनटीआर की देवरा के प्रमोशन के समय से ही निर्माता सरस्वती पुत्र रामजोगय्या शास्त्री द्वारा लिखे गए आयुध पूजा गीत का खूब प्रचार कर रहे थे। पहले थिएट्रिकल ट्रेलर के बाद निर्माताओं ने इस सामूहिक गीत को रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने अपनी योजना बदल ली और दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया।

फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। आखिरकार, फिल्म की रिलीज से कुछ घंटे पहले ‘आयुध पूजा’ को यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म का ओपनिंग सॉन्ग होगा। यह गाना तेज बीट वाला है, जिसे सुन दर्शकों के रौंगटे खड़े और जाएंगे और उनमें उत्साह भर जाएगा। अनिरुद्ध की रचना और एनटीआर के डांस मूव्स इस गाने को खास बना रहे हैं।

दुनियाभर में है यश चोपड़ा का यश, निर्देशक के नाम पर स्विट्जरलैंड में चलती है ट्रेन, बनी है सड़क

यश चोपड़ा हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम है। बॉलीवुड में रोमांस को परिभाषित करने वाले यश चोपड़ा ही हैं। निर्देशक ने फिल्मों के माध्यम से देश की सभ्यता को विदेशों तक पहुंचाया। वह यश ही थें, जिन्होंने बॉलीवुड को ‘रोमांस का बादशाह’ दिया। निर्देशक ने फिल्मी पर्दे पर प्यार की एक नई तस्वीर गढ़ी। हिंदी सिनेमा को ऊंचाई पर ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है। आज 27 सितंबर को महान निर्देशक की बर्थ एनिवर्सरी है। आइए इस मौके पर जानते हैं निर्देशक की जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से

यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को लाहौर में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई। साल 1945 में उनका परिवार पंजाब के लुधियाना में आकर बस गया था। कहा जाता है कि जब वह पढ़ाई कर रहे थे, तब वह इंजीनियर बनना चाहते थे। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लंदन भी जाने वाले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनकी किस्मत उन्हें फिल्मों की ओर लेकर आई, वह फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए मुंबई आ गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई में अपने बड़े भाई बीआर चोपड़ा के पास पहुंच गए, जहां उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखीं। इसके बाद उन्होंने साल 1959 में अपनी पहली फिल्म ‘धूल का फूल’ बनाई। यश चोपड़ा को आज भी ‘डर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर जारा’, ‘जब तक है जान’, ‘त्रिशूल’, ‘दीवार’ और ‘दाग’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। यश ना सिर्फ एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक और निर्माता थे, बल्कि देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स को चलाने वाले थे।

यश चोपड़ा के नाम कई पुरस्कार है। उन्हें सिनेमा के लिए दिए अपने योगदान के लिए कई सम्मान भी प्राप्त किए। उनके नाम 6 राष्ट्रीय पुरस्कार और 8 फिल्मफेयर पुरस्कार है। इसके अलावा उन्हें दादासाहेब फाल्के और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। यश चोपड़ा के नाम फिल्मफेयर में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने का रिकॉर्ड है। बता दें कि इस कैटिगरी में उन्हें 14 नॉमिनेशन मिले थे।

बिशन सिंह बेदी की याद में बेटे-बहू अंगद-नेहा धूपिया ने रखा इवेंट, जुटे दिग्गज क्रिकेटर

दिग्गज क्रिकेटर रहे बिशन सिंह बेदी की स्मृति में उनके बेटे और एक्टर अंगद बेदी व बहू नेहा धूपिया ने कल बुधवार को दिल्ली में इवेंट का आयोजन किया। कल 25 सितंबर को बिशन सिंह बेदी की बर्थ एनिवर्सरी पर यह आयोजन रखा गया, जहां क्रिकेट जगत की चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। कपिल देव, युवराज सिंह, विरेंद्र सहवाग, मदन लाल, आशीष नेहरा सहित तमाम क्रिकेटर जगत ही हस्तियां इस इवेंट में आईं।

‘दादा की पदचिन्हों पर पोता’
इस मौके पर नेहा धूपिया ने कहा कि उनका बेटा गुरिक सिंह धूपिया बेदी अभी से अपने दादा जी के पदचिन्हों पर चल रहा है। नेहा धूपिया ने कहा, ‘मेरे बेटे को महज ढाई साल की उम्र में यह पता है कि बॉल को कैसे हिट करना है और कैच कैसे लेना है, बल्ला कैसे पकड़ना है। इतना ही नहीं वह अपना कॉलर भी बिल्कुल उन्हीं के स्टाइल में पकड़ता है’। नेहा धूपिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से यह सभी बातें कहीं।

‘नेहा धूपिया ने सुनाए किस्से’
नेहा धूपिया ने आगे कहा कि उनका बेटा अपने दादाजी के बारे में बहुत से सवाल पूछता है। अभिनेत्री ने कहा, जब उसकी समझ विकसित होगी तो हमारे पास उसे बताने के लिए ढेर सारी कहांनियां होंगीं। नेहा धूपिया ने अपने ससुर से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि डैडी के साथ मेरी सबसे प्यारी याद तब की है जब मैं और अंगद शादी करने वाले थे। वे चाहते थे कि हम दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझें। उनके साथ किया गया डिनर और तब हुईं बातचीत काफी दिलचस्प थीं’।

‘पल भर में बदल गया सबकुछ’
नेहा ने आगे कहा, ‘उन्हें एक दिग्गज के रूप में ही हमेशा जाना था और फिर उन्हें डैडी कहने का मौका मिला। पल भर में सब बदल गया था और बहुत खूबसूरत यादें बनीं’। बिशन सिंह बेदी का 23 अक्तूबर 2023 में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने 67 टेस्ट और 10 ओडीआई भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 273 विकेट लिए। बात करें नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तो दोनों ने वर्ष 2018 में शादी रचाई। कपल के दो बच्चे हैं।

बिन्नी एंड फैमिली की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे, अपने लुक्स से छाईं ये अभिनेत्रियां

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमली’ कल यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। आइए जानते हैं अंजिनी धवन की फिल्म की स्क्रीनिंग में किन सितारों ने लगाए चार चांद।

अंजिनी धवन की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए डेविड धवन और जैकी श्रॉफ पहुंचे थे। जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में पैपराजी से मिलते दिखाई दिए। जैकी इस इवेंट में भी एक पौधा लेकर पहुंचे थे।फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान, ताहा शाह बदुशा और सुनील ग्रोवर पहुंचे। सभी अभिनेता अपने डैशिंग अवतार में नजर आ रहे थे। सुनील अपने अलग और मजाकिया अंदाज में पैपराजी से मिले। उन्होंने पैपराजी को फ्लाइंग किस भी दी।

अंजिनी धवन की फिल्म स्क्रीनिंग में खुशी कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और सौम्या टंडन ने अपनी खूबसूरत अदाओं से जलवा बिखेरा। खुशी ने इवेंट के लिए ब्लैक क्रॉप टॉप और जींस कैरी की थी। वहीं, क्रिस्टर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। सौम्या टंडन ने भी ब्लैक एंड ब्लू आउट फिट इस इवेंट के लिए कैरी किया था बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचीं। उन्होंने स्क्रीनिंग के लिए ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी थीं। अपने इस लुक में जरीन खूबसूरत लग रही थीं।

‘ये तो वही बात है कि मम्मी अच्छी हैं या डैडी’, बॉलीवुड-पंजाबी इंडस्ट्री की तुलना पर बोले गुरु

गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म ‘शाहकोट’ के साथ पंजाबी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फैंस अब तक सिंगर की आवाज के जादू को एंजॉय कर रहे थे। हालांकि, अब गुरु स्क्रीन पर अपने अभिनय का जादू भी बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं। अब हाल ही में, सिंगर ने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बीच तुलना के बारे में खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में गुरु से बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना करने और यह बताने के लिए कहा गया कि उन्हें कौन सी इंडस्ट्री बेहतर लगती है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं बेहतर हूं, और आप तुलना करने वाले लोगों से यह सवाल कर सकते हैं क्योंकि मैं चीजों की तुलना नहीं करता। मुझे लगता है कि तुलना करना खुशी का दुश्मन है। मैं किसी भी चीज की तुलना करने वाला नहीं हूं।”

गुरु ने अगर मैं बॉलीवुड में काम करता, तो मैं पूरे दिल से करता और मैं आभारी रहूंगा कि मैंने यहां काम किया है, लेकिन मैं बॉलीवुड पर निर्भर नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा, “पंजाबी फिल्मों के लिए भी यही बात लागू होती है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं इसमें काम कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपने दर्शकों के लिए कुछ करना चाहता था, कुछ ऐसा जो मेरे आसपास का हो।”

फिल्म में काम करने को लेकर गुरु ने कहा कि कुछ ऐसा करना था जो मैंने पहले कभी नहीं किया, जैसे कोई फिल्म और कुछ नए विषय, कुछ नए संदेश देते हैं। ये तो वही बात हो गई है ना कि मम्मी अच्छी हैं या डैडी। गुरु ने पंजाबी संगीत में अपनी आवाज से पहचान बनाई है। उन्हें उनके हिट गानों लगदी लाहौर दी, हाई रेटेड गबरू, इशारे तेरे, सूट सूट, डांस मेरी रानी आदि के लिए जाना जाता है।वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरु अगली बार म्यूजिकल लव स्टोरी शाहकोट में नजर आएंगे। इस फिल्म में ईशा तलवार, सीमा कौशल और राज बब्बर भी अहम भूमिका में हैं। यह राजीव ढींगरा द्वारा निर्देशित और अनिरुद्ध मोहता द्वारा निर्मित है।