Friday , November 22 2024

मनोरंजन

हंसल मेहता बोले- वे लोग टिप्पणीकार बन जाते हैं, जिनका फिल्म निवेश से लेना-देना नहीं

द बकिंघम मर्डर्स को सिनेमाघरों में आने के बाद आलोचकों की सराहना तो मिली, लेकिन इसका टिकट खिड़की पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और अब तो इसे एक-एक करोड़ रुपये कमाने के लिए भी बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने एक हालिया साक्षात्कार में इसकी कम कमाई को लेकर बात की है।

हंसल मेहता ने कहा कि फिल्मों को केवल एक संख्या तक सीमित कर दिया जाता है। उन्हें लगता है कि इससे काम को काफी कम करके आंका जाता है। हंसल ने कहा कि उनका मानना है कि फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए होती है, इसलिए वक्त पर सोच-विचार किया जा सकता है, लेकिन अब हम फिल्म को समय ही नहीं देते।

हंसल ने डीएनए को दिए साक्षात्कार में आगे कहा कि वे लोग जिनका फिल्म और उसमें हुए निवेश से कोई नाता नहीं है, वे भी टिप्पणीकार बनकर ऐसा बर्ताव करते हैं, जैसे वे हितधारक हो और वो भी बगैर ये जानें कि फिल्मों का बिजनेस मॉडल काम कैसे करता है।

हंसल मेहता ने कहा कि मैं अब फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे छोड़ देता हूं, ताकि आगे बढ़ा जा सके, नहीं तो आप इसमें फंस सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर वो ऐसा कहेंगे कि वो घबराते नहीं हैं, तो ये झूठ होगा। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि फिल्मों को एक बहुत छोटा खेल बना दिया गया है, एक वीकेंड गेम।

ऐश्वर्या राय की तारीफ में बोले अभिनेता चियान विक्रम, ‘मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं’

अभिनेता चियान विक्रम और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साल 2010 में आई फिल्म रावण में साथ में काम किया था। तेलंगाना अभिनेता अक्सर ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नजर आते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐश्वर्या के काम, उनके डांस और साउथ सिनेमा में उनकी छाप को लेकर बात की है।

ऐश्वर्या राय के लिए बोले अभिनेता चियान विक्रम
ऐश्वर्या राय के लिए अभिनेता चियान विक्रम ने कहा, ‘उसने हमेशा सभी का दिल चुराया है। ऐश हमेशा उस पूर्णता की तस्वीर का प्रतीक रही हैं जिसे हम देखते हैं। मैंने हमेशा उनकी फिल्में देखी हैं और यह सिर्फ उनकी फिल्मों और उनकी सुंदरता के बारे में नहीं था। यह इस बारे में था कि वह किस चीज के लिए खड़ी थीं। उन्हें हमेशा देखा जाता है, उन्हें हमेशा परफेक्ट रहने की जरूरत होती है और उन्होंने इसे स्टाइल में किया है’।

ऐश्वर्या राय के नृत्य की तारीफ की
चियान ने कहा, “यह एक ईमानदार स्वीकारोक्ति है। वह बहुत खूबसूरती से नृत्य करती है। मैं उनके प्रशंसकों में से एक हूं और उनके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है और उन्हें फिर से देखना बहुत अच्छा है। नंदिनी, निश्चित रूप से, एक बहुत ही मजबूत चरित्र है और वह विरोधी नहीं है।” चियान ने कहा कि जब ऐश्वर्या मिस वर्ड के स्टेज पर उतरी थीं तो एक बार लड़खड़ाई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ फिर से रैंप पर उतरकर शांती और शालीनता से वॉक किया था।

हिंदी सिनेमा की तरह साउथ में भी अभिनेत्री की है अलग पहचान
चियान ने बताया कि ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि आराध्या बच्चन और अभिषेक बच्चन के भी बेहद करीबी हैं। चियान ने कहा, ‘आप जहां भी जाएंगे, यहां तक कि चेन्नई में भी, उनकी तस्वीर के साथ आभूषण और साड़ी की दुकानें होंगी और यह उनका करिश्मा है। आखिरकार, जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने उनका दूसरा पक्ष देखा, जहां वह पेशेवर हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हिंदी में रावण में उनके साथ जोड़ी बनाने का मौका मिला’।

अब्दु रोजिक ने छह महीने बाद मंगेतर अमीरा से तोड़ी सगाई, सांस्कृतिक मतभेदों के कारण लिया यह फैसला

रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर मशहूर हुए अब्दु रोजिक ने इस साल की शुरुआत में यूएई के शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। हालांकि, अब छह महीने बाद उन्होंने सांस्कृतिक अंतर के कारण अपनी मंगेतर के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है।

इस वजह से टूटी अब्दु की सगाई
हाल ही में, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, उन्हें कुछ सांस्कृतिक मतभेदों का सामना करना पड़ा, जिसने आखिरकार इस फैसले को प्रभावित किया। अब्दु ने कहा, “मुझे दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में पहचाना जाता है। आए दिन मैं कोई न कोई परेशानियों से होकर गुजरता हूं और कई मुश्किलों को झेलता हूं। ऐसे में इसके लिए एक ऐसे साथी की जरूरत होती है जो मानसिक रूप से मजबूत हो।”

खुद को दिया सफलता का श्रेय
अब्दु ने आगे कहा कि वह अपनी सफलता का खुद को पूरी तरह अपनाने को देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं जो हूं। आप सभी के सामने हूं। मैं अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत आभारी हूं और मैं जो हूं, उसके कारण आप सभी मुझे जानते हैं और आपने हर मोड़ पर मुझे सपोर्ट किया है, जिससे मुझे इतना प्रसिद्ध होने में मदद मिली है।”

फैंस का किया धन्यवाद
इसके अलावा, अब्दु ने कहा कि उनका मानना है कि सही समय आने पर प्यार उन्हें फिर से मिल जाएगा। उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं अभी आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। हालांकि, अब्दु के इस फैसले से उनके फैंस को झटका जरूर लगा है क्योंकि अब्दु के फैंस उनके निकाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई बात नहीं आपको आगे जीवन में प्यार जरूर मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘छोटे भाईजान के लिए दुखी हूं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘हम हर वक्त में आपके साथ हैं अब्दु।’

राखी सावंत ने घर बेचकर बनाया था ‘परदेसिया’ का म्यूजिक वीडियो, फराह बोलीं – तू पागल है क्या?

राखी सावंत अपने ह्यूमर के साथ कभी किसी प्रशंसक का मनोरंजन करने से पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में फराह खान राखी सावंत के घर अपने कुकिंग ब्लॉग के शूट के लिए गई थीं। इस दौरान फराह खान और राखी सावंत ने कई खुलासे किए हैं। फराह खान ने बताया कि निर्देशक-निर्माता ने बताया कि राखी सावंत ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो में खुद को लॉन्च करने के लिए अपना घर बेच दिया था। आइए आपको बताते हैं क्या है ये दिलचस्प किस्सा।

अपना घर बेचकर बनाया था म्यूजिक वीडियो
फराह खान ने शूट के दौरान राखी से बात की। उन्होंने कहा, ‘राखी तुझे याद है मैं हूं ना रिलीज होने के पहले तूने मुझे बोला था, मैडम में एक म्यूजिक वीडियो बना रही हूं और मैं अपने घर बेचकर वो म्यूजिक वीडियो को फाइनेंस करने वाली हूं। इस पर मैंने कहा था तू पागल है क्या, तू अपने पैसे क्यों लगा रही है?

हिट हो गया था राखी का म्यूजिक वीडियो
इसके जवाब में फराह खान ने कहा, ‘और मैंने बोला था, तू पागल है क्या, तू अपने पैसे क्यों लगा रही है? लेकिन इस लड़की का दृढ़ विश्वास देखिए, उसने अपना घर बेच दिया… ‘परदेसिया’… खुद का वीडियो, खुद को लॉन्च किया और वो म्यूजिक वीडियो सुपर डुपर हिट हो गया’। फैंस आज भी उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं।

शाहरुख खान ने की थी राखी सावंत की तारीफ
राखी सावंत ने कहा, ‘शाहरुख जी ने भी बोला था तेरा बहुत अच्छा गाना आया था वो। (एक अच्छा म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है)’ परदेसिया गाना साल 2004 में रिलीज हुआ था। यह गाना रिलीज के बाद काफी वायरल हुआ था और पार्टियों में खासतौर पर चलाया जाता था। फराह खान के निर्देशन में राखी ने फिल्म ‘मैं हूं न’ की शुरुआत की थी। फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘और उसके बाद तू राखी सावंत बन गईं।’

इस दिन से शुरू होगी ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग! शेड्यूल में सनी देओल के साथ दिखेंगे वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ

बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर की अगली कड़ी है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। घोषणा के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में है और प्रशंसक इसके बारे में हर अपडेट के लिए उत्सुक हैं। वहीं, अब हाल ही में फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसकी शूटिंग से जुड़ी हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी। ‘बॉर्डर 2’ उत्तर भारत में 25 नवंबर को फ्लोर पर आने वाली है। यह फिल्म निर्माता भूषण कुमार और जेपी दत्ता के बीच पहली बार सहयोग करने वाली फिल्म भी है। इसे अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे।

दावा किया गया है कि बॉर्डर 2 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम एक साल से चल रहा है और टीम 25 नवंबर से शूटिंग शुरू करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग सिंह और उनकी टीम एक हफ्ते के भीतर फिल्म के लिए रेकी शुरू करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने पहले दो स्थानों जम्मू और श्रीनगर को चुना है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बॉर्डर 2 की टीम फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को भारत के सीमावर्ती इलाकों के नजदीक वास्तविक स्थानों पर शूट करने की योजना बना रही है। वे फिल्म को विशेष सशस्त्र बलों के क्षेत्रों के आसपास शूट करेंगे, ताकि दर्शकों को फिल्म से प्रामाणिक, वास्तविक और देहाती एहसास मिले।

बॉर्डर 2 की शूटिंग नवंबर से मई तक छह महीने की अवधि में की जाएगी और इसे 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। बॉर्डर 2 जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। सनी, दिलजीत और वरुण के साथ-साथ फिल्म के अन्य कलाकार भी इस फिल्म की शूटिंग की तैयार में लगे हुए हैं।

कर्ज के संकट से जूझ रही हैं गायिका मारिया कैरे, ज्यादा खर्च करने की है आदत

मशहूर गायिका मारिया कैरे को लेकर खबर आ रही है कि वो आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उन पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है। मारिया अपने पेंटहाउस के कारण गहरे संकट से जूझ रही हैं। मारिया के बारे में कहा जाता है कि वो काफी खर्च करने वाली इंसान हैं और खरीददारी में काफी पैसा उड़ाती है।

हर महीने एक मिलियन डॉलर खर्च कर देती हैं मारिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया कैरे पर 18.6 मिलियन डॉलर का कर्ज है। रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया कैरी को ज्यादा खर्च करने की आदत ने उन्हें हर महीने एक मिलियन डॉलर खर्च करने को मजबूर कर दिया है। डेली मेल की रिपोर्ट में भी सूत्रों के हवाले से ऐसी ही बात कही गई है। सूत्र ने बताया है कि मारिया डिजाइनर कपड़ों, शैंपेन कलेक्शन और तोहफों पर बड़ी आसानी से पैसा खर्च करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 350 मिलियन डॉलर है।

इस तरह बढ़ता गया मारिया का लोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने फरवरी 2009 में जेपी मॉर्गन चेस बैंक से आठ मिलियन डॉलर का होम लोन लिया था। इसके बाद 2015 में उन्होंने सिटी नेशनल बैंक से 2.6 मिलियन डॉलर का कर्ज लिया था। इसके अगले ही साल उन्होंने फिर से जेपी मॉर्गन चेस बैंक में अपने आठ मिलियन डॉलर के कर्ज को 17.6 मिलियन डॉलर में तब्दील कर दिया। मालूम हो कि मारिया ने साल 1999 में अपने ट्रिबेका पेंटहाउस को नौ मिलियन डॉलर में खरीदा था और फिर उसके नीचे वाले अपार्टमेंट को भी प्रॉपर्टी में शामिल कर लिया था।

अभिनेत्री को फंसाने के मामले में निलंबित हो गए तीन आईपीएस अधिकारी, 42 दिन तक जेल में रखा

आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन पर मुंबई की एक अभिनेत्री को फंसाने, गिरफ्तार करने और परेशान करने का आरोप लगा है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई
निलंबित होने वाले आईपीएस अधिकारियों के नाम पीएसआर अंजा नेयुलु, कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी है। एक जांच रिपोर्ट में तीनों के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग करने और बड़ी चूक करने की बात सामने आई, जिसके बाद तीनों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वकील और रिश्तेदारों से भी नहीं मिलने दिया
अभिनेत्री ने दावा किया कि जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया हुआ था तो पुलिस ने उसे और उसके माता-पिता को कानूनी अधिकारों से वंचित कर दिया था। उन्हें अपने वकील और रिश्तेदारों तक से भी नहीं मिलने दिया गया था। उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने ये धमकी भी दी कि अगर मुंबई की शिकायत वापस नहीं ली तो दूसरे राज्यों में झूठे मामले दर्ज होंगे।

फरवरी में माता-पिता के साथ किया था गिरफ्तार, 42 दिन तक जेल में रखा
कादंबरी ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन आईपीएस अधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायी और वाईएसआरसीपी के नेता कुक्कला विद्यासागर के साथ मिलकर उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने की साजिश रची। उन्हें 2 फरवरी को अपने माता-पिता के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें 42 दिनों तक जेल में रखा गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया था।

मदालसा शर्मा ने इस वजह से छोड़ा ‘अनुपमा’ शो, अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

टीवी शो अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शो से कई किरदारों ने घर-घर में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इन्हीं में से एक नाम मदालसा शर्मा का भी है। धारावाहिक में काव्या के रूप में वह दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहीं। हालांकि, अब वह इस शो को अलविदा कह चुकी हैं।

शो को छोड़ने के बाद मदालसा के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब अभिनेत्री ने एक बातचीत में इसके पीछे की वजह बताई है। शो छोड़ने के लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके सह-कलाकार सुधांशु पांडे की तरह उनका निर्णय अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि पिछले कुछ समय से वह इस पर विचार कर रही थीं।

उन्होंने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा, “जब शो 2020 में शुरू हुआ था इसके तो तीन मुख्य किरदार अनुपमा (रूपाली गांगुली), वनराज (सुधांशु पांडे) और काव्या थे। यह काव्या ही थी, जिसने अनुपमा के जीवन को उथल-पुथल कर दिया थाऔर सभी के लिए चीजें बदल दी थीं।”

मदालसा ने आगे कहा, “काव्या को एक स्वतंत्र और मजबूत महिला के रूप में दिखाया गया था, जिसमें एक शादीशुदा आदमी से प्यार करने और उसका पीछा करने की हिम्मत थी। मेरे किरदार में जबरदस्त विकास हुआ, लेकिन पिछले एक साल में मुझे लगा कि कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से आगे बढ़ गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे किरदार में ज्यादा मसाला या आग नहीं बची थी। अगर काव्या ने पहले जैसा ग्रे किरदार निभाना जारी रखा होता तो मैं इस शो का हिस्सा बनी रहती। क्रिएटिव टीम पिछले कुछ महीनों से मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। इसलिए राजन शाही सर (निर्माता) और मैंने आपसी सहमति से फैसला किया कि मेरे लिए शो को अलविदा कहना ही बेहतर है।”

‘द बियर’ और ‘बेबी रेनडियर’ ने लूटी महफिल, चार प्रमुख श्रेणी में जीता एमी पुरस्कार

76वें एमी पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन स्थित पीकॉक थिएटर में किया गया, जहां अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में ‘द बियर’ और ‘बेबी रेनडियर’ सीरीज का जलवा देखने को मिला है। दोनों ने चार-चार श्रेणी में पुरस्कार जीते हैं।

एबन मॉस-बचराच ने ‘द बियर’ कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब जीता है। इसी सीरीज के लिए जेरेमी एलन व्हाइट ने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता और लिजा कोलोन-जायस ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। क्रिस्टोफर स्टोरर को कॉमेडी सीरीज के लिए उत्कृष्ट निर्देशक के एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘द बियर’ को 23 नामांकन मिले थे और इसने चार प्रमुख श्रेणियों के पुरस्कार अपने नाम किए।

‘बेबी रेनडियर’ के लिए रिचर्ड गैड को सीमित या संकलन सीरीज या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला। इसी शैली में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ लेखन का एमी पुरस्कार जीता। जेसिका गनिंग ने सीमित या संकलन श्रृंखला या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। ‘बेबी रेनडियर’ को सर्वश्रेष्ठ सीमित या संकलन सीरीज का भी पुरस्कार मिला।

अवॉर्ड जीतने के मामले में ‘शोगन’ सीरीज भी पीछे नहीं रही। इसने भी चार पुरस्कार जीते। इसने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता। एना सवाई ने ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और हिरोयुकी सनाडा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। खास बात ये है कि एना सवाई और हिरोयुकी सनाडा एमी पुरस्कार जीतने वाले पहले जापानी अभिनेता हैं। ‘शोगन’ के लिए फ्रेडरिक ई.ओ. टोये ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार अपने नाम किया।

अमेरिका में रिलीज से पहले ‘देवरा’ का जलवा, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अब बना डाला यह खास रिकॉर्ड

जूनियर एनटीआर की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में होती है। आरआरआर में अपनी शानदार अदाकारी दिखाने के बाद वह देवरा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

रिलीज से पहले विदेश में भी देवरा पार्ट-वन की धूम साफतौर पर देखा जी सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एनटीआर का तूफान देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में देवरा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही 15 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है और रिलीज से पहले इस फिल्म की निगाहें 30 लाख डॉलर के क्लब में शामिल होने पर हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार शुक्रवार रात तक अमेरिका में देवरा ने 40,000 टिकटें बेच ली हैं। फिल्म के भव्य प्रीमियर में 12 दिन शेष हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलीज के बाद यह फिल्म कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। देवरा अमेरिका में प्री-सेल में सबसे तेजी से 40 हजार टिकट बेचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

देवरा का निर्माण नंदमुरी कल्याण राम, मिक्कीलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा ने किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान भी हैं। इसमें वह नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, जान्हवी कपूर भी इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं।हाल ही में फिल्म के गाने रिलीज किए गए थे, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।