Saturday , November 23 2024

मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव के निधन पर बोले रोहन जोशी-“हमने कुछ नहीं खोया है ये बस एक कर्मा था…”

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में मौत से लंबी लड़ाई के बाद 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए।यूट्यूबर अतुल खत्री ने एक पोस्ट शेयर करते हुए राजू को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, RIP राजू भाई! आप बहुत से लोगों के लिए एक प्रेरणा थे। जब भी आप स्टेज पर चढ़े उसे जगमगा दिया।

स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी के दिवंगत राजू श्रीवास्तव को लेकर किए कमेंट ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने राजू की मौत पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई। बाद में उन्होंने वो विवादित कमेंट डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है।

अपने कमेंट में रोहन ने लिखा था कि ‘हमने कुछ नहीं खोया है। ये एक कर्मा था या एक तरह का रोस्ट जो खबरों में आ रहा है। राजू श्रीवास्तव ने न्यू वेव स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान न्यू कॉमिक में एंट्री पाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। जब भी कोई नई आर्ट फॉर्म आती उन्हें हर न्यूज चैनल पर बुलाया जाता, भले ही उन्हें वहां कुछ समझ नहीं आता।

उन्होंने कुछ बढ़िया जोक मारे थे, लेकिन उन्हें कॉमेडी की समझ नहीं थी।’ इसके साथ ही उन्होंने कमेंट में अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। रोहन का यही कमेंट उन पर भारी पड़ गया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जाने लगी।

अलविदा राजू श्रीवास्तव ! पंचत्तव में विलीन हुए कॉमेडियन, भरी आँखों के साथ भाई ने दी मुखाग्‍न‍ि

अपनी कॉमेडी और मजेदार चुटकुलों से सबको हंसाने वाले, हम सभी के प्यारे ‘गजोधर भैया’ अब इस दुनिया में नहीं हैं।कई जानी मानी हस्तियां भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने पहुंची हैं, जहां से तस्वीरें सामने आई हैं।

आज दिल्ली के निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे आयुष्मान ने पिता राजू श्रीवास्तव को मुखाग्‍नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। इस समय में उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। श्मशान घाट में फैंस का भारी हुजूम देखने को मिला।

हमेशा लोगों को हंसाने और उनकी दुनिया में रंग भरने वाले राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। करीब 42 दिन से मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग हार गए और सबको रोता-बिलखता छोड़ गए।

22 सितंबर को उन्हें निगमबोध घाट में मुखाग्नि दी गई और इस तरह वो सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया, जिसने अपनी रोशनी से लोगों की जिंदगी को जगमग किया। राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए।

राजू के जाने से उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है।10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था और पूरे 41 दिन बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए

फिल्म ‘चुप’ की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे हुए शामिल, वहीदा रहमान भी आई नजर

बॉलीवुड के आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप-रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ इस महीने की 23 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले देश भर के कुछ चुनिंदा शहरों में फिल्म को फ्रीरिव्यू के लिए दिखाने का एलान किया था.वहीदा रहमान हाल ही में स्पॉट किया गया जहां उनको देख हर किसी के चेहरे खिल उठे।

अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो सीढ़ियों से उतर रही हैं। वहीदा रहमान ने ग्रीन एंड व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हैं .जिसके लिए आज 12 बजे से बुकिंग शुरू हुई थी और फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुकिंग ओपन होती ही 10 मिनट में शो की सभी सीट फुल हो गईं।

फिल्म ‘चुप’ के प्रति फैंस की इस उत्सुकता को देखकर मेकर्स बेहद खुश नज़र आ रहें हैं। मेकर्स ने शो की सभी टिकटें सोल्ड आउट होने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा, “चुप फ्रीरिव्यू सोल्ड आउट इन 10 मिनट।”

…जब भरी भीड़ में पैपराजी पर फूटा तापसी पन्नू का गुस्सा कहा-“भाई साहब ऐसे नहीं होता…”

कॉमेडी की आन-बान और शान कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली. लंबी बीमारी से जंग लड़ने के बाद राजू ने 58 साल की उम्र में दम तोड दिया.इसी कड़ी में उनका लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो  भी सामने आते ही वायरल हो गया है, जिसमें वो कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के सवाल पर पैपराजी को तेवर दिखा रही हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि तापसी पन्नू से जब पपाराजी राजू श्रीवास्तव के निधन पर कुछ बोलने के लिए कहते हैं वायरल वीडियो में तापसी पन्नू रेस्त्रां से बाहर निकलती देखे जा रही हैं।

एक्ट्रेस को देख पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं और राजू श्रीवास्तव के देहांत पर कुछ कहने को बोलते हैं। ये सुन तापसी कहती हैं,’क्या बोलूं।’ इसके बाद पैप्स बार-बार उनसे राजू श्रीवास्तव के निधन को लेकर सवाल करते हैं, जिसपर वो भड़क उठती हैं और आगे कहती हैं,’भाई साहब ऐसे नहीं होता…आप पहले थोड़ा साइड हटिए।’

Taapsee Pannu का यह अंदाज फैंस और यूजर्स को रास नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, ‘तापसी अब बहुत अक्खड़ हो गई हैं।’ वहीं एक यूजर ने तापसी को ‘कंगना रनौत पार्ट 2’ बताया। हालांकि कुछ यूजर्स ने तापसी पन्नू का भी बचाव भी किया और कहा कि सिक्यॉरिटी के बिना वह खुद ही इतनी भीड़ को हैंडल कर रही हैं।

करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में लुटी मलाइका अरोड़ा ने महफ़िल, सोशल मीडिया पर हुई ये फोटो वायरल

ऋतिक रोशन अपने करियर की 25वीं फिल्म विक्रम वेधा को लेकर उत्साहित, वायरल हुआ ये वीडियो

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा की झलक के बाद फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।ऋतिक रोशन  ने विक्रम वेधा के साथ अपनी 25वीं फिल्म की हैं, और हाल में वो इसी फिल्म के लिए प्रचार कर रहे हैं,  एचआर25, ऋतिक रोशन की 25वीं फिल्म है।

अल्कोहलिया गाने के लॉन्च इवेंट से अपनी एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वीडियो में, सुपरस्टार यह बात करते दिख रहे हैं कि कैसे विक्रम वेधा के साथ, यह फिल्म उनकी 25 वीं फिल्म के रूप में चिह्नित है।इस फिल्म की दिलचस्प कहानी ने जहां फैन्स को फिल्म का इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है .

उन्होंने कहा, “यह मेरी 25वीं फिल्म है, और दर्शकों का प्यार और उत्साह मेरे लिए वास्तव में अहम है। मुझे लगता है कि हमें पहले काम देखना चाहिए, बाद में बात करनी चाहिए!” इसमें हम देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन और उनके डांस के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। यह नजारा रोमांचित करने वाला था।

रिलीज हुए विक्रम बेधा के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और जिसके बाद ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिंदी फिल्म के टीजर के रूप में सामने आया है।

स्वास्थ्य में सुधार होते होते आखिर कैसे जिंदगी की जंग हार गए राजू श्रीवास्तव, देश में दौड़ी शोक की लहर

अपनी शानदार कॉमेडी से हर चेहरे पर हंसी बिखेर देने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज सभी की आंखें नम कर गए हैं।बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं।

अंतिम कार्यक्रम यूनियन क्लब में हुआ था. होली के पहले हुए कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव ने धनबाद के लोगों को हंसी के ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया था. उनके निधन की खबर से कोयलांचल में शोक है.

डॉक्‍टरों के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हुआ है, साथ ही शरीर के कई अंग खराब हो जाना भी एक कारण है. ह भी कह दिया था कि उनका हार्ट भी काम नहीं कर रहा. डॉक्टरों ने बुधवार को उनकी फैमिली को जवाब दे दिया.

अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया. मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद खासी लोकप्रियता मिली थी.

15 मार्च को धनबाद आए थे तो लोग खुद को शो में शामिल होने से रोक नहीं पाए थे. प्रभात खबर से विशेष बातचीत की थी.बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। उनके फैंस शोक में हैं। हर कोई राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी और उनके अंदाज को याद कर रहा है।

 

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से दुखी हुए PM मोदी कहा-“हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए…”

 मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है। 58 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दुनिया को हंसाने वाले राजू आज सबको रुला गया।राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। 

उन्होंने बुधवार को सुबह सवा दस बजे के आसपास दिल्ली के एम्स अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’

राजू श्रीवास्तव जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। बॉलीवुड जगत से लेकर राजनेताओं और फैंस उनके निधन की खबर मिलने के बाद दुख व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया में हर कोई उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है।

1 अक्टूबर से शुरू होगा ‘बिग बॉस 16’, दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने शो में एंट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा

लमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। शो का प्रीमीयर 1 अक्टूबर को होने वाला है।फैनपेज पर अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं। हालांकि बिग बॉस 16 से जुड़ी कई अफवाहें साफ हो गई हैं।

मेकर्स ने उसके शुरू होने का दिन-तारीख सब बता दिया है। बस रह गया है तो उसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम। पहले 17 एक्टर्स की लिस्ट आई थी।माना जा रहा था कि दिव्यांका त्रिपाठी शो का हिस्सा बनने जा रही है, लेकिन अब खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

इसमें अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी का जिक्र किया गया था लेकिन बाद में अर्जुन ने इसे रिजेक्ट कर दिया। वहीं अब दिव्यांका त्रिपाठी ने भी फैन्स को झटका दिया है। दूसरी ओर शालीन भनोट का नाम कंफर्म बताया जा रहा है।

दिव्यांका त्रिपाठीको ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी देखा गया था, जहां एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करके दिव्यांका ने लोगों का दिल जीता। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद अब लोग उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में भी देखना चाहते थे

रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आखिरकार आया सामने, 4 अक्टूबर को होगी शादी

बॉलीवुड कपल रिचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। अब दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हो चुका है।गुड्डू भैया के शादी का कार्ड काफी मजेदार दिख रहा है. कार्ड को माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो फील दिया गया है.

जिसमें लिखा है – “कपल मैचेस” जिसमें ऋचा और अली के पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते हुए एक विचित्र स्केच है.रिचा चड्ढा के आभूषणों को बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार की ओर से कस्टम बनाया जा रहा है.  रिचा और अली 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कपल साल 2019 में शादी करने वाला था मगर कोरोना के चलते शादी में देरी हुई।

जो दुल्हन के आभूषण बनाने के लिए प्रचलित हैं. खजांची परिवार ज्वैलर्स एक सम्मानित परिवार है, जो अपने विरासत कारीगिरी के लिए जाने जाते हैं और वे ऋचा के लिए सिग्नेचर पीस डिजाइन करेंगे. इसी वजह से पिछले साल भी दोनों शादी नहीं कर पाए थे। अब आखिरकार कोरोना केसेज कम होने के साथ ही रिचा चड्ढा और अली फजल शादी करने जा रहे हैं।