Friday , November 22 2024

मनोरंजन

दीपिका से लेकर युविका तक, किसी ने पति की गोद में तो किसी ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाया बेबी बंप

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्रियां फिल्मों ही नहीं अपने हर फोटोशूट से फैंस के बीच तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में, दीपिका की मैटरनिटी शूट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी। दीपिका ही नहीं सोनम कपूर और बिपाशा बसु तक ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने मैटरनिटी फोटोशूट से फैशन जगत में तहलका मचा दिया था। चलिए आपको दिखाते हैं इन अभिनेत्रियों के ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट्स।

दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में, अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर फैंस की खूब तारीफें बटोरी थीं। दीपिका पादुकोण के ब्लैक एंड व्हाइट मैटरनिटी फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री ने इन फोटोशूट को साझा कर उन ट्रोल्स को जवाब दिया है, जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। यही नहीं, अभिनेत्री के पति रणवीर सिंह ने इसे अपने इंस्टाग्राम की डीपी भी लगा दी है।

युविका चौधरी
टीवी एक्ट्रेस और प्रिंस नरूला की पत्नी युविका चौधरी भी जल्द ही मां बनने वाली हैं। दीपिका के बाद युविका ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट से लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी है। बता दें कि युविका और प्रिंस छह साल के बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। हालांकि, काफी सालों से युविका की प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगाया जा रहा था, लेकिन अभिनेत्री ने इस साल जून में इसका एलान किया था।

बिपाशा बसु
दीपिका और युविका से पहले बिपाशा बसु भी अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। बिपाशा ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तस्वीरें साझा कर एक नया ट्रेंड स्थापित कर दिया था।

करीना कपूर
जेह की प्रेग्नेंसी के वक्त भी करीना कपूर के मैटरनिटी फोटोशूट ने भी इंटरनेट पर आग लगा दी थी। अभिनेत्री ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा कर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

ऋचा चड्ढा
हाल ही में बेटी के जन्म से पहले मां बनी ऋचा चड्ढा ने शर्ट को अनबटन कर पति अली फजल की गोद में लेटर मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, फैंस को अभिनेत्री का यह फोटोशूट काफी पसंद भी आया था।

‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर पर लगा सितारों का जमावड़ा, सारा से लेकर करण जौहर तक हुए शामिल

अनन्या पांडे के शो ‘कॉल मी बे’ का ब्लू कार्पेट प्रीमियर 4 सितंबर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। यह शो 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। चंकी पांडे और भावना पांडे अपनी बेटी का समर्थन करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सफेद शर्ट और काली पैंट में करण जौहर काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने लुक को मोटो रिम वाले चश्मे से पूरा किया था। सुहाना खान भी अपनी बचपन की दोस्त अनन्या की पहली वेब सीरीज के प्रीमियर पर नजर आईं। उन्होंने खूबसूरत सफेद और गुलाबी फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी।

सारा अली खान ब्लैक डेनिम जंपसूट में इवेंट में पहुंचीं। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, तमन्ना भाटिया ऑल ब्लैक लुक में कहर बरपाती नजर आईं।करिश्मा तन्ना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री सफेद रंगी ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं। ‘कॉल मी बे’ के प्रीमियर पर वेदांग रैना को भी देखा गया। वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ ‘जिगरा’ में नजर आएंगे।

डायना पेंटी बेज रंग के आउटफिट में नजर आईं। खुशी कपूर भूरे रंग की लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी डेनिम स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, मीजान जाफरी ने नीली शर्ट के साथ नीली डेनिम जींस पहनकर प्रीमियर में शिरकत की। उनके अलावा कार्यक्रम में उर्फी जावेद, इब्राहिम अली खान, उर्वशी रौतेला, सयानी गुप्ता, आनंद एल राय, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी नजर आए।

बहराइच में मिली ‘भेड़िया 2’ की कहानी, जानिए कब रिलीज होने जा रही श्रद्धा की ‘स्त्री 3’

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद अमर कौशिक के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य जो फिलहाल है, वह है अपने पांव जमीन पर बनाए रखना और अपने निर्माता दिनेश विजन का सानिध्य प्राप्त किए रखना। ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में अमर कहते हैं, ‘कामयाबी के बाद दिमाग खराब होना आम बात है लेकिन मैं खुद को बार बार, लगातार समझाता रहता हूं कि अपने पैर जमीन पर रखने हैं और इस कामयाबी को एक जिम्मेदारी की तरह लेना है।’

फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में निर्देशकद्वय राज और डीके के सहायक रहे अमर कौशिक को फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी इन्हीं दोनों ने दी और इस फिल्म के निर्देशन का मौका भी दोनों ने खुद ही निर्माता दिनेश विजन से अमर की मुलाकात कराकर दिलाया। वह बताते हैं, ‘मैंने दोनों को अपनी शॉर्ट फिल्म ‘आबा’ की स्क्रीनिंग पर आमंत्रित किया था। दोनों ने मेरी फिल्म देखने के बाद मुझे निर्माता दिनेश विजन से मिलवाया। दिनेश विजन को मेरी शॉर्ट फिल्म तो पसंद नहीं आई लेकिन उन्हें ये समझ आ गया कि मुझे फिल्ममेकिंग आती है।’

तो क्या ये हॉरर यूनिवर्स फिल्म ‘स्त्री’ के समय से ही तय था, ये पूछे जाने पर अमर कहते हैं, ‘नहीं, तब तो इसके बारे में दूर दूर तक चर्चा ही नहीं हो रही थी। मैं भी उसके बाद ‘बाला’ करने निकल गया और यहां फिल्म ‘रूही’ बनने लगी जिससे मेरा कोई सम्बन्ध ही नहीं था। फिर जब मैं ‘भेड़िया’ बना रहा था और उसमें अभिषेक बनर्जी के किरदार को मैंने ‘स्त्री’ के किरदार जना जैसा ही रखने दिया तो मुझे लगा कि ये एक अलग दुनिया का प्राणी बन सकता है और वहां से हमने हॉरर यूनियवर्स बनाना शुरू किया।’

फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अमर पर इसकी सीक्वल यानी ‘स्त्री 3’ जल्द से जल्द बनाने का दबाव है, लेकिन वह जल्दबाजी में ये फिल्म नहीं बनाना चाहते। उनका कहना है, ‘अभी तो मैं ‘भेड़िया 2’ पर काम कर रहा हूं और उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमलों की घटनाओं को हमने अपनी फिल्म का हिस्सा भी बना लिया है। रही बात ‘स्त्री 3’ की तो इसकी कहानी लिखी जा चुकी है। पटकथा पर काम शुरू होना है और जैसे ही हम एक चुस्त दुरुस्त पटकथा हासिल कर लेंगे, इस पर काम शुरू हो जाएगा।’

केबीसी 16 में मनु भाकर ने की अपनी मां की जमकर तारीफ, बोलीं- वह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं

ओलंपिक 2024 में देश का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर जल्द ही छोट पर्दे के चर्चित शो कौन बनेगा के 16 सीजन में नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रसारण 5 सितंबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। दो कांस्य जीतने वाली निशानेबाज 2024 के पेरिस ओलंपिक में अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बारे में इस शो के जरिए लोगों को बताएंगी।

अमन के साथ आएंगी नजर
शो में वह कुश्ती में सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाले भारतीय अमन सहरावत के साथ अपनी दृढ़ता और प्रेरक कहानियां भी साझा करेंगी। कौन बनेगा करोड़पति में जब उनसे खेलों में आने की प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो मनु भाकर ने खुलासा किया कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं।

मनु बताएंगी दिलचस्प बातें
मनु ने यह भी बताया कि कैसे उनकी मां के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मुताबिक बचपन में उनका ज्यादा ध्यान स्कूल एथलेटिक्स पर रहता था। वह जीत को ही सबसे बड़ी उपलब्धि मानती थीं। मनु ने शो के दौरान यह भी बताया कि हारने पर वह निराश हो जाया करती थीं। उनके अनुसार बड़े होने के साथ ओलंपिक के बारे में उन्हें ज्यादा जानने को मिला। उन्होंने कहा कि इसके बाद स्वर्ण पदक जीतने की उनकी आकांक्षाएं बढ़ने लगीं। मनु के मुताबिक यह एक ऐसा सपना जिसे वह अभी भी पूरा करना चाहती हैं। उन्होंंने कहा कि खुद को मजबूत बनने की इच्छा से प्रेरित होकर उन्होंने शूटिंग को अपना खेल चुना था और उनके इस फैसले का उनकी मां ने पूरे दिल से समर्थन किया था।

मां को बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा
अपनी मां की तारीफ करते हुए मनु भाकर ने कहा, “मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने हमेशा एथिलीट बनने का सपना देखा था, लेकिन उनके पास कभी भी आवश्यक संसाधन या समर्थन नहीं था। हालांकि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक एथलीट के रूप में वह किस स्तर तक पहुंच सकती हैं, लेकिन वह खेलों में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने हमेशा मुझे अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने की आजादी दी। मैं जब डरती थी, तब भी वह मुझे ‘चिंता मत करो…बस खेलो’ कहकर प्रेरित करती थीं। एक तरह से देखा जाए तो उनके सपने की वजह से ही आज मैं यहां हूं। उनका समर्थन मेरे लिए एक प्रेरणा रहा है। मेरा मानना है कि जब मां मजबूत होती है तो बेटी भी निश्चित रूप से मजबूत होती है।”

‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट में कुछ चीजों से थी अनन्या पांडे को आपत्ति, बदलाव के लिए उठाई थी आवाज

अनन्या पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने साल 2019 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अपने पांच साल के करियर में उन्होंने कुछ ही फिल्में की हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2023 में रिलीज हुई ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था। इस वक्त अभिनेत्री अपनी आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस बीच उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में से एक ‘लाइगर’ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ आपत्तिजनक लगा, जिसमें उन्होंने निर्माताओं से बात कर बदलाव भी कराया।

सुचारिता त्यागी से बातचीत के दौरान अनन्या पांडे ने बताया कि कैसे नई पीढ़ी के कलाकार के रूप में, अभिनेत्री ने विजय देवरकोंडा अभिनीत ‘लाइगर’ की स्क्रिप्ट पढ़ते समय उसकी कुछ आपत्तिजनक चीजों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि एक महिला के रूप में कुछ चीजों का ध्यान रखना और उनको संबोधित करना उनकी जिम्मेदारी है। अनन्या ने कहा, “लाइगर में, उस स्क्रिप्ट में बहुत सी चीजें ऐसी थीं, जहां मैं ऐसा महसूस करती थी कि ये सब कहने के लिए मैं ठीक नहीं हूं। एक महिला के रूप में यह सही नहीं है।” अभिनेत्री ने आगे कहा कि निर्माताओं ने वो सारे बदलाव किए भी, जिससे वह काफी खुशी महसूस करती हैं कि उन्होंने तब इसे लेकर अपनी राय जाहिर की थी।

‘कॉल मी बे’ अभिनेत्री ने आगे कहा की उनका मानना है एक महिला के रूप में यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह स्क्रिप्ट में अनुचित चीजों को संबोधित करें और उनके खिलाफ बोलें। अभिनेत्री ने एक युवा और नई पीढ़ी की महिला कलाकार के रूप में सही चीजों के लिए खड़े होने को लेकर भी बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा करना कितना महत्वपूर्ण है। इस वजह से वह मानती हैं कि बतौर कलाकार फिल्मों की स्क्रिप्ट में भी कुछ आपत्तिजनक लगे, तो उसे लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जानी चाहिए।

सुमेध की परफॉर्मेंस के मुरीद हो गए थे जावेद अख्तर, कॉमेडियन को फोन कर पूछी थी फीस

देश और हरियाणा के बहुआयामी विकास पर महामंथन अमर उजाला संवाद हरियाणा हो रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, धर्म, फिल्म व कारोबार जगत की नामचीन हस्तियां रूबरू हो रही हैं। गुरुग्राम स्थित होटल क्राउन प्लाजा में कार्यक्रम चल रहा है। इस समारोह में कॉमेडियन सुमेध शिंदे ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में कॉमेडियन ने अपनी जर्नी को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं।

कैसे शुरू हुई आपकी जर्नी?
मेरी जर्नी इंडियन आइडल ऑडिशंस से शुरू हुई थी और मेरे सामने ऐसा डायरेक्टर बैठा था, जिसकी वजह से मैं सिंगर नहीं बन पाया। अनु मलिक मेरे सामने बैठे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि तुने क्या गाया है। मैं पेशे से डेंटिस्ट हूं। मैंने इंडियन आइडल के शो में जाकर मिमक्री की। बचपन से मैं आमिर खान की वॉयस कर रहा हूं। मैं दस साल से क्लिनिक कर रहा था। मैंने घर पर बैठे बैठ आमिर खान की मिमिक्री की और फिर मुझे पता चल गया कि यही मेरा रास्ता है और मुझे इसी दिशा में जाना है।

आप मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। दोनों में क्या अंतर है?
डबिंग में अलग स्क्रिप्ट होती है। आपको उसके हिसाब से सोचना होगा कि यह डायलॉग कैसे बोला जाएगा। जैसे कि अमर उजाला संवाद लिखा है तो इसे आमिर खान कैसे बोलेंगे, उनके लहजे के हिसाब से बोलना होगा। उसी तरह जॉन अब्राहम कैसे बोलेंगे उस हिसाब से बोलेंगे। अगर कोई स्क्रिप्ट मिमिक्री आर्टिस्ट पढ़ पाता है तो उसमें डबिंग कर सकते हैं। जैसे मैं एक चीज को नौ भाषाओं में डब कर लेता हूं।

15 साल से चल रहा विवाद नहीं हुआ खत्म? हनी सिंह ने बादशाह की जगह रफ्तार संग काम करने की जताई इच्छा

हनी सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह देश के मशहूर रैपर, गायक और संगीत निर्माता हैं। उन्होंने अपने गानों से लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। भारतीय संगीत की दुनिया में रैप को लाने में उनका एक अहम योगदान रहा है। रैपर-गायक हनी सिंह ने अपना एल्बम ग्लोरी रिलीज कर दिया है और अब इसके प्रचार में काफी व्यस्त हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में रैपर से बादशाह के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया। आइए जानते है रैपर ने क्या कहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कभी रफ्तार या बादशाह के साथ काम करेंगे। जिस पर उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक बातचीत में कहा, “बादशाह ने जितने मेरे ऊपर दिस गाने निकले हैं, उससे कहीं ज्यादा बादशाह ने निकाले हैं, लेकिन मैं रफ्तार की इज्जत करता हूं क्योंकि वो, सड़कों से उठा हुआ टैलेंट है और मैंने उसको चुना था, वो बात और है कि बाद में वो किसी के कहने पर मेरे ही खिलाफ हो गया वो।”

हनी ने यह भी बताया कि जब वे साथ में यात्रा कर रहे थे, तब रफ़्तार ने उनसे माफी मांगी और छह महीने बाद फिर से एक डिस ट्रैक बनाया, लेकिन फिर भी वह उनकी प्रतिभा को सलाम करते हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं।

रैपर ने आगे कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने मेरे ट्रैक लिखे हैं तो उन्हें जो भी महसूस हुआ। तो मेरे पास अपने करियर के सिर्फ दो साल थे और उनके पास अपने करियर के 7-8 साल से ज्यादा थे, तो वह अपने लिए गाने क्यों नहीं लिख सकते। अगर रफ्तार, लिटिल गोलू, इक्का इन तीनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा क्योंकि ये स्ट्रीट्स से उठे हुए स्टार्स हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो यो यो हनी सिंह ने ‘ग्लोरी’ के साथ इंडस्ट्री में वापसी की है। एल्बम ग्लोरी का गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था।

‘स्त्री 2’ के लेखक निरेन भट्ट फिल्मों से समाज को देना चाहते हैं संदेश, कहा- कहानियों का है भविष्य

इस वक्त हालिया रिलीज ‘स्त्री 2’ फिल्म काफी धूम मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म ने 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है। कलाकारों के अभिनय के अलावा फिल्म की कहानी को भी काफी सराहा जा रहा है। फिल्म के लेखक निरेन भट्ट ने हाल में इस फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी में दिखाया है, कैसे सरकटा प्रगतिशील महिलाओं पर हमले करता है और उन्हें आगे बढ़ने से रोकना चाहता है। इस बीच उन्होंने महिला सशक्तिकरण की वकालत भी की है।

हम सरकटों की दुनिया में रहते हैं- निरेन भट्ट
नीरेन भट्ट ने कहा है कि हम अभी सरकटा की दुनिया में रहते हैं। उन्होंने खलनायक सरकटा के माध्यम से पितृसत्ता का बदसूरत चेहरा उजागर किया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण की वकालत भी की है। हालांकि, यह फिल्म उस दौर में आई है, जब महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस विंडबना को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, एक फिल्म कभी भी समाज को नहीं बदल सकती है। फिल्में बातचीत को आगे बढ़ाती हैं। मलयालम सिनेमा के पीछे का अनुभव कई बार बड़े पर्दों पर भी कई बार दिखाया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने फिल्मों के जरिए समाज को संदेश देने को लेकर भी बात की।

निरेन भट्ट के लिए फिल्मों के जरिए संदेश देना महत्वपूर्ण
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि, लेखकों की जीत उनके द्वारा दिए गए संदेशों को बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचने में शामिल होता है, लेकिन बॉक्स ऑफिस सफलता उनके लिए भी काफी मायने रखती है। निरेन भट्टन ने कहा,“लेखकों को भी फिल्म के बॉक्स-ऑफिस भाग्य की चिंता होती है। अगर कोई फिल्म नहीं चलती, तो उनके भविष्य के प्रोजेक्ट संदेह में पड़ जाते हैं। मेरे लिए संदेश देना महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं उपदेश नहीं देना चाहता। मैं इसे व्यंग्य के साथ पेश करना चाहता हूं। बाला आत्म-छवि को लेकर एक व्यंग्य था, भेड़िया में पर्यावरण के बारे में बातें होती हैं और मुंज्या का आखिरी दृश्य एकतरफा प्रेमी न बनने के बारे में था। वहीं, स्त्री 3 महिला सशक्तिकरण की बात करती है।”

ऐसा रहा जीतू भैया का आईआईटी से अभिनय तक का सफर, आज मना रहे हैं अपना 34वां जन्मदिन

आज के वक्त में भारतीय मनोरंजन जगत में जितेंद्र कुमार एक लोकप्रिय और जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें टीवीएफ की सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू की भूमिका,अमेजन प्राइम की कॉमेडी सीरीज ‘पंचायत’ और फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में उनकी अदाकारी के लिए जाना जाता है। अब तक उन्हें अपने अभिनय के लिए दो फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। आज अभिनेता अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आज के समय में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले जितेंद्र कुमार इंजीनियर बनने की तैयारी में थे। आईआईटी खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्हें अभिनय का शौक लगा। इस दौरान उन्होंने आईआईटी में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामेटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज नाटक किए। इस दौरान उनकी मुलाकात द वायरल फीवर के कार्यकारी क्रिएटिव डायरेक्टर और लेखक बिस्वपति सरकार से हुई। इसके बाद उनका सफर टीवीएफ के साथ शुरू हुआ।

जितेंद्र कुमार ने 2013 में ‘मुन्ना जज्बाती: द क्यू-टिया इंटर्न’ में अभिनय किया। टीवीएफ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। इसके बाद से उन्होंने टीवीएफ के कई वीडियो में काम किया, जिनमें ‘टेक कन्वर्सेशन विद डैड’ , ‘ए डे विद’ , ‘टीवीएफ बैचलर्स’ , ‘कोटा फैक्ट्री’ आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह कई अन्य कॉमेडी स्केच, फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आए हैं।

उन्हें मुख्य तौर पर टीवीएफ के सीरीज कोटा फैक्ट्री के लिए जाना जाता है। इस सीरीज में वह अपने किरदार जितेंद्र माहेश्वरी के रूप में काफी पसंद किए गए। इस सीरीज में वह बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आए। इस सीरीज में उन्हें बच्चे प्यार से जीतू भैया बुलाते हैं। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। जितेंद्र इसके अलावा ‘टीवीएफ पिचर्स’ से एक निराश कॉर्पोरेट कर्मचारी और ‘पंचायत’ से सचिव जी के रूप में सराहना बटोर चुके हैं।

टॉम हैंक्स ने अपने फैंस के लिए जारी की चेतावनी, फर्जी विज्ञापनों से बचने की दी सलाह

एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमता, एक दो धारी तलवार जैसी है, जिससे लोगों को जीवन में सहूलियत मिलती है। वहीं, इसके गलत उपयोग से ये दूसरों के लिए परेशानी का सबब भी बन सकती है। इस बार इस कृत्रिम बुद्धिमता के शिकार बने हैं मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स। टॉम हैंक्स, एक मशहूर अमेरिकी अभिनेता, निर्माता, लेखक और निर्देशक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

फर्जी विज्ञापनों को लेकर टॉम हैंक्स ने किया सचेत
टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में उनके अभिनय से आज भी कलाकार प्रेरणा लेते हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है। हाल में ही उन्होंने अपने फैंस के लिए ऑनलाइन प्रसारित होने वाले फर्जी विज्ञापनों को लेकर चेतावनी जारी की है। उनके नाम पर कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करते हुए धोखाधड़ी की जा रही थी। अभिनेता ने अपने फैंस को सचेत करते हुए इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग कर बनाए झूठे विज्ञापन
उन्होंने लिखा, “इंटरनेट पर कई विज्ञापन हैं, जो चमत्कारिक इलाज और अद्भुत दवाओं का दावा कर मेरे नाम और आवाज का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये विज्ञापन मेरी सहमति के बिना, धोखाधड़ी से और कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करते हुए बनाए गए हैं।” हैंक्स ने साफ किया कि उनका इस तरहे के उत्पादों और उपचारों या इनका प्रचार करने वालों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें टाइप 2 मधुमेह है और वो अपना उपचार केवल अपने बोर्ड-प्रमाणित डॉक्टरों से ही कराते हैं।

पहली भी झूठे विज्ञापनों को लेकर दी थी चेतावनी
अभिनेता ने इस दौरान अपने फैंस को इस तरह के धोखाधड़ी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से ठगे न जाने और कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों को इस प्रकार गंवाने से बचने की सलाह दी है। यह पहली बार नहीं है कि किसी ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए हैंक्स की समानता का इस्तेमाल किया है। उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में अपने फैंस को ऐसी ही एक धोखाधड़ी के बारे में आगाह किया था। इसमें उन्होंने दंत चिकित्सा योजना को बढ़ावा देने वाले झूठे विज्ञापन को लेकर चेतावनी दी थी।