Saturday , November 23 2024

मनोरंजन

एक बार फिर लोगों का मनोरंजन कराने आ रही ‘तुम्बाड’, मेकर्स ने पोस्टर जारी कर किया रिलीज डेट का खुलासा

अभिनेता सोहम शाह स्टारर 2018 की बहुचर्चित फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की। मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए बताया कि ये फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में शानदार वापसी करेगी। ‘तुम्बाड’ ने एक काल्पनिक पौराणिक गांव में स्थापित हॉरर कहानी से दर्शकों की खूब प्रशंसा पाई।

फिल्म का नया पोस्टर किया साझा
फिल्म को पहले 13 अगस्त को रिलीज किया जाना था। मगर बाद में इसकी रिलीज को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसे 13 सितंबर कर दिया। फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में ऐतिहासिक हॉरर फिल्म के खौफनाक सार को दर्शाया गया है। पोस्टर में विनायक राव अपने छोटे बेटे को लालटेन के साथ रात में कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है।

अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक मिलने पर सितारों ने जताई खुशी, पोस्ट साझा कर दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में पदक हासिल करने पर भारतीय पैरा-एथलीट अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल को हर कोई बधाई दे रहा है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इन्हें जीत की शुभकामनाएं दी हैं। अवनि लेखारा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएचवन फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़त बनाई, जो उनका दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। चलिए जानते हैं किन किन सितारों ने इन्हें जीत की बधाई दी।

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर विजयी एथलीटों की एक कोलाज पोस्ट करते हुए अपनी खुशी साझा की। अपनी स्टोरी में उन्होंने अवनि, मोना, मनीष और प्रीति को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ साथ में दिल और तिरंगे वाले इमोजी भी लगाए।

आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया पर पदक विजेताओं की तस्वीरें साझा की हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पैरालिंपिक में भारत के लिए यह कितना शानदार दिन था। बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ अपने पोस्ट में अभिनेता ने प्रत्येक एथलीट को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। वहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अवनी और मोना की एक कोलाज फोटो साझा कर पदक वापस आने पर गर्व महसूस किया है। दिल और तिरंगे वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘पदक फिर से घर आ गए हैं।’

अभिनेता सोनू सूद, जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपने समर्थन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने निशानेबाजों को बधाई देने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने अवनि और मोना की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे विजय चिन्ह दिखा रही हैं। सोनू ने लिखा, ‘आप दोनों पर गर्व है।’

कंगना ने रणबीर कपूर को क्यों कहा था सीरियल स्कर्ट चेजर? बोलीं- ‘जैसे वो स्वामी विवेकानंद…’

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री अपने तीखे बयानों को लेकर भी अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। कुछ साल पहले कंगना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था। उनके इस बयान से सभी चौंक गए थे। अब हाल ही में कंगना ने इसपर खुलकर बात की है।

कंगना रणौत एक नए इंटरव्यू में रणबीर कपूर के बारे में अपनी विवादित टिप्पणी के बारे में खुलकर बात करती हुई दिखाई देंगी। इसका टीजर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से छाया हुआ है। बातचीत के दौरान कंगना से इस टिप्पणी के बारे में सवाल पूछे जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि आप रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहती हैं।

अभिनेत्री ने हंसते हुए इसका जवाब देते हुए कहा, ‘आप तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे वो स्वामी विवेकानंद हों।’ गौरतलब है कि अगस्त 2020 में कंगना रणौत ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा कर रणबीर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था। उन्होंने लिखा था, ‘रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर है, लेकिन कोई भी उसे बलात्कारी कहने की हिम्मत नहीं करता है।’

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा था, ‘दीपिका मानसिक बीमारियों की मरीज हैं, लेकिन कोई भी उन्हें साइको कहने की हिम्मत नहीं करता। यह नाम पुकारना केवल साधारण बाहरी लोगों के लिए आरक्षित है, जो छोटे शहरों और विनम्र परिवारों से आते हैं।’

यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने रणबीर के बारे में बात की है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने रणबीर की मुख्य भूमिका वाली फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने वो ठुकरा दी थीं। क्योंकि उन्हें वह भूमिका उतनी महत्वपूर्ण नहीं लगी। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘संजू’ में अनुष्का शर्मा की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की हो रही है काफी चर्चा, अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोल्स पर साधा निशाना

अमिताभ बच्चन इस वक्त भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा नाम हैं। भारत का हर कलाकार उनके साथ स्क्रीन साझा करना चाहता है। फिल्म इंडस्ट्री में दशकों लंबे करियर के बाद भी उनके प्रति फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। अमिताभ भी फैंस के प्रति दायित्व और अपने काम के प्रति लगाव की वजह से उम्र के इस पड़ाव पर भी लगातार सक्रिय हैं। हालांकि, इसके बावजूद सोशल मीडिया के इस दौर में उन्हें भी कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार उन्होंने ही ट्रोलर्स को ट्रोल कर दिया है।

अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर अपने लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता सोशल मीडिया के द्वारा भी अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। वह अपने फैंस से लगातार संवाद करते रहते हैं। वह ब्लॉग और एक्स, जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा वह जब भी मौका मिलता है, तो ट्रोलर्स को भी ट्रोल करने से नहीं चूकते। हाल में ही ‘कल्कि 2898 एडी’ अभिनेता ने अपने हालिया पोस्ट से सभी को हैरान किया है। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।

एक्स पर साझा की गई इस पोस्ट में, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से ली गई एक तस्वीर शामिल है। इस तस्वीर में वह अपने मुंह पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। इस कैंडिड पोज से उन्होंने सांकेतिक भाषा में ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “कुछ नया कहने को नहीं है, तो।”

इसके अलावा उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी दिल की बात लिखी है। उन्होंने इस दौरान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर होने वाले अनुभवों को भी शब्दों में पिरोया है। उन्होंने लिखा, आप केबीसी के प्रतिभागियों के जीवन और परिस्थितियों से खुद को अलग नहीं कर सकते। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जो उनकी दुनिया से काफी अलग है। हमें उनके अस्तित्व का कोई एहसास नहीं है, लेकिन जब दोनों मिलते हैं, तो उस समय में हमारे सामने वास्तविकता का का विस्फोट होता है।

उन्होंने आगे कहा, “उनकी आंखों में आश्चर्य की भावना उनकी वास्तविक अनुभूति है, जो पहली बार अपनी दुनिया से परे की दुनिया का अनुभव कर रहे हैं। हमारी आंखों में यह सवाल है कि यह कैसे होता है, लेकिन यह होता है और जब ऐसा होता है, तो इस दुनिया में हम जो प्रशंसा और विस्मय महसूस करते हैं, वह कमजोर होने लगता है, क्योंकि उनकी अनुभूति अधिक होती है।” बताते चलें कि केबीसी के अलावा, अमिताभ रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘वेट्टैयान’ में भी नजर आने वाले हैं।

स्त्री 2 का धांसू प्रदर्शन जारी, बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई खेल खेल में-वेदा, जानें कुल कारोबार

सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए काफी फिल्में लगी हुई हैं। कॉमेडी-हॉरर से लेकर एक्शन तक कई जॉनर की फिल्में थियेटरों में प्रदर्शित हो रही हैं। वहीं, दर्शकों के दिलों में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ बस गई है। इस फिल्म के आगे सभी फिल्मों की हालत खस्ता हो गई है। कई तो सिनेमाघरों से उतरने की कगार पर पहुंच गई हैं। ‘स्त्री 2’ के साथ ही ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों की कमाई न के बराबर हो रही है। इसके अलावा साउथ फिल्म ‘थंगलान’ भी बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ की आंधी के बाद भी मजबूती से टिकी हुई है। चलिए जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…

स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई की तरफ तेजी से बढ़ रही है। फिल्म को वीकडेज पर भी सिनेमाघरों में भारी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ने 15वें दिन आठ करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह से अब इसका कुल कलेक्शन करीब 432.80 करोड़ रुपये हो गया है।

खेल-खेल में
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तरस रही है। 15 दिनों में ये फिल्म 50 करोड़ रुपये के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है ‘खेल खेल में’ ने 15वें दिन 56 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही अब इसका कुल कलेक्शन 26.01 करोड़ रुपये हो गया है।

वेदा
जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘वेदा’ भी सिनेमाघरों से उतरने की कगार पर है। अपनी रिलीज के इतने वक्त बाद भी ये फिल्म अब तक 50 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने मुश्किल से 15 दिनों में 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘वेदा’ ने 15वें दिन 23 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 20.48 करोड़ रुपये हो गया है।

जल्द आएगी क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी 2’, शाहिद कपूर के सह-कलाकार भुवन ने सीजन 2 पर दिया अपडेट

‘फर्जी’ ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बनकर इतिहास रच दिया था। इस सीरीज में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और भुवन अरोड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी। क्राइम थ्रिलर इस सीरीज ने अपने पहले सीजन से ही काफी चर्चा बटोरी थी। अब जब निर्माता ‘फर्जी’ का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं, ऐसे में ‘फर्जी’ में शाहिद के दोस्त की भूमिका निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने बहुप्रतीक्षित सीजन ‘फर्जी 2’ के बारे में अपडेट साझा किया है।

भुवन अरोड़ा ने दिया ‘फर्जी 2’ पर अपडेट
भुवन अरोड़ा ने वेब सीरीज ‘फर्जी’ में फिरोज की भूमिका निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान भुवन ने कहा कि “राइटर्स रूम चालू है” यानी की वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ पर जोरों से काम चल रहा है। इसके साथ ही भुवन ने बताया कि वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ के प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। भुवन ने कहा, “आ रही है, पक्का आ रही है। लेखकों का कमरा तैयार है। हमने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि हम यह कर रहे हैं। इस समय हर कोई व्यस्त है। सब लोग अपना अपना काम कर रहे हैं।”

भुवन ने की विजय और शाहीद की तारीफ
भुवन ने राज एंड डीके सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए। ‘फर्जी’ अभिनेता ने विजय को “शानदार अभिनेता” और शाहिद को “प्यारा अभिनेता” कहा। उन्होंने के के मेनन की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने काम में “शानदार” हैं। गुलाब का उदाहरण देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह उनके आस-पास “ऑर्किड” जैसा महसूस करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने पुष्टि की थी कि ‘फर्जी 2’ बन रही है क्योंकि इसको मिला दर्शोकों का रिस्पांस सबसे अद्भुत था। शाहिद ने कहा था, क्योंकि पहला सीजन ‘फर्जी’ ओपन-एंडेड था, इसलिए सीरीज 2 में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। बता दें ‘फर्जी’ का पहला सीजन आठ एपिसोड तक चला और इसका प्रीमियर 10 फरवरी, 2023 को हुआ था। इसमें राशि खन्ना, रेजिना कैसेंड्रा और मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे।

राजनीति में शामिल होने के महीनों बाद कंगना रणौत का बड़ा बयान, कहा- मुझे एक्टर होने से नफरत है

बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। कंगना करीब 18 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्हें एक्टर होने से नफरत है। मगर निर्देशक बनना पसंद है।

कंगना रणौत से बातचीत के दौरान पूछा गया कि अभिनेत्री होना या फिल्म निर्माण करना, क्या अधिक चुनौतीपूर्ण है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, अभिनय बिल्कुल भी चुनौतीपूर्ण नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे लिए अभिनय बहुत निष्क्रिय है। मुझे एक्टर बनना बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे इससे बहुत नफरत है। यह मैं आपको नहीं बता सकती क्योंकि आप सेट पर आते हैं और हमेशा यही सोचते रहते हैं कि क्या हो रहा है?’

कंगना ने आगे कहा, ‘इसके अलावा आप सोचते हैं कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है? मैं क्या कर रही हूं? आप जानते हैं, कितना समय बर्बाद हो रहा है। हम सभी के पास इतना सीमित समय है और ये मेरे जीवन के सबसे अच्छे साल हैं। फिर वहां एडी है, जो कहता है कि हम तैयार हैं और जब आप तैयार होते हैं। तो वे कहते हैं रुको, रुको, भले ही आप मुख्य भूमिका में हों। आप जानते हैं, मुझे इससे नफरत है।’

अभिनेत्री ने कहा, ‘निर्देशक होने के नाते मुझे निर्देशक बनना पसंद है। आप सब जानते हैं, आप मुझसे पूछते हैं कि क्या चल रहा है? मुझे पता है। मैं आपको बताऊंगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उन बेहतर निर्देशकों में से एक हूं, जो समझते हैं कि एक अभिनेता होना कितना असुरक्षित है। आप जानते हैं कि एक्टर्स सेट पर मेरे पसंदीदा लोग हैं। क्योंकि मैं जानती हूं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। इसलिए मुझे उनका ख्याल रखना पसंद है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कहती हूं यहां आकर बैठो। देखो अभी यह चल रहा है। मुझे उनका मार्गदर्शन करना अच्छा लगता है। मुझे अभिनेता बनना पसंद नहीं है।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ‘इमरजेंसी’ 1975 में सामने आई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘गणेश चतुर्थी’ के दिन ‘गेम चेंजर’ पर आ सकता है बड़ा अपडेट, फिल्म को लेकर प्रशंसक हैं उत्साहित

पैन इंडिया स्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी। ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है कि आने वाली इस साल की गणेश चतुर्थी के साथ फिल्म को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।

फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नासर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

‘गेम चेंजर’ इस साल रिलीज होने वाली एक ऐसी फिल्म है, जिसकी रिलीज का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की मेकिंग काफी समय से चल रही है। मेगापॉवर स्टार राम चरण अभिनीत यह एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है। फिल्म में राम चरण एक से ज्यादा किरदार निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माता दिल राजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब ‘गेम चेंजर’ क्रिसमस के मौके पर ही बड़े पर्दे पर आएगी।

हाल ही में, कुछ जानकारियों में यह सूचना दी गई थी कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी, जिसकी वजह से प्रशंसक बेहद उदास हो गए थे और सोशल मीडिया पर सही जानकारी की मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब अभिनेता की पीआर टीम ने अफवाहों को विराम लगाते हुए बता दिया है कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की जाएगी, जिससे अब प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट इस गणेश चतुर्थी के दिन निर्माता सामने लाएंगे। अब तक, यह स्पष्ट नहीं है कि अपडेट किस बारे में होगा। प्रशंसक त्यौहार के लिए एक झलक या एक टीजर या फिर फिल्म में गणेश चतुर्थी पर एक बेहतरीन गाने की उम्मीद कर रहे हैं।

जब विजय और रजनीकांत के बीच प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें, खुद सुपरस्टार को देनी पड़ी सफाई

फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों की बीच प्रतिद्वंदिता अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे कई प्रकरण अब तक सुर्खियां बटोर चुके हैं। रजनीकांत और दलपति विजय के बीच भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। दरअसल, एक बार रजनीकांत ने अपने एक बयान में कौवे और हंस का उदाहरण दिया था, जिसके बाद लोग यह अनुमान लगाने लगे कि रजनीकांत ने यह बातें विजय पर कटाक्ष करने के लिए कही हैं।

प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें
इसके बाद दोनों सितारों के प्रशंसक एक दूसरे के सामने आ गए थे। ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा कि दोनों सितारों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता है। हालांकि, इन सब के बावजूद विजय और रजनीकांत के बीच वास्तविक समीकरण कभी भी खराब नहीं हुए। फिल्म लाल सलाम के ऑडियो लॉन्च के दौरान रजनीकांत को इन अफवाहों का खंडन तक करना पड़ा।

रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई
इन अफवाहों को निराधार बताते हुए तब रजनीकांत ने लोगों से कहा था कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिलाया था कि उन्होंने विजय को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते हुए देखा है। एक दूसरे के विरोधी होने की आशंकाओं को खारिज करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि वह विजय 13 साल के थे तब वह उनसे मिले थे।

विजय को बचपन से जानते हैं रजनीकांत
रजनीकांत ने कहा था, “विजय मेरे सामने ही बड़े हुए। कई पुरानी फिल्मों की शूटिंग विजय के घर पर ही हुई थी। जब विजय 13 साल के थे, तब फिल्मकार एसए चंद्रशेखर ने मुझे उनसे मिलवाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विजय से कहूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। तब मैंने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करें।”

असफलता से कैसे निपटती हैं वाणी कपूर? अभिनेत्री ने साझा किया अपना सीक्रेट

वाणी कपूर ने शुद्ध देसी रोमांस, बिफिक्रे, वॉर, चंडीगढ़ करे आशिकी और शमशेरा सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इन दिनों अभिनेत्री अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में नजर आ रही हैं। बतौर कलाकार उन्होंने इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वाणी ने करियर यात्रा में सामने आई चुनौतियों का सामना कैसे किया और असफलता से निपटने का क्या मंत्र है हाल ही में उन्होंने साझा किया।

असफलता को बताया सीखने की प्रक्रिया
वाणी कपूर ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में असफलताओं से निपटने, अपनी ग्रोथ को समझने को लेकर खुलकर बात की। वाणी कपूर ने स्वीकार किया कि असफलता से निपटना एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि वे खुद को इमोशनली असफलताओं से अलग करने की कोशिश कर रही हैं और यह पहचान रही हैं कि यह भी जीवन का ही हिस्सा हैं। वाणी ने आगे कहा, ‘इससे सीखने का प्रयास करें’।
फिल्म के प्रदर्शन पर रखी ये राय
अभिनेत्री ने फिल्म मेकिंग में सहयोग पर भी बात किया और कहा कि एक फिल्म कैसी साबित होगी, उसका परिणाम उनके कंट्रोल से बाहर की चीज है। इसमें कई फैक्टर काम करते हैं। एक फिल्म को बहुत सारे लोगों के प्रयास के साथ बनाया जाता है। फिल्म एडिट टेबल पर भी बनाई जाती है। एक बैकग्राउंड स्कोर होता है। अन्य लोग और किरदार होते हैं। इसलिए यह सब सिर्फ आपके कंधों पर नहीं है। इसके बावजूद, वाणी ने यह बात भी स्वीकारी की वह अक्सर फिल्म के प्रदर्शन का बोझ अपने ऊपर ले लेती हैं, लेकिन वह असफलताओं को भी सहजता से लेना सीख रही हैं।
अपने इस किरदार को मानती हैं खास
अपने करियर पर बात करते हुए वाणी ने अपने तमाम किरदारों का जिक्र छेड़ा और कहा ‘बेफिक्रे’ में अपना किरदार शायरा की उनके लिए एक खास जगह है। उन्होंने कहा कि फिल्म को वह प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी, इसके बावजूद वह इस किरदार से जुड़ी हुई हैं। वाणी ने कहा, ‘मेरे पूरे करियर में मेरे सारे किरदार खास रहे हैं, मुझे पता है कि इस फिल्म को वह प्यार नहीं मिला जो मैं चाहती थी, लेकिन मैं ‘बेफिक्रे’ में शायरा के किरदार से बहुत जुड़ी हुई थी’।