Saturday , November 23 2024

मनोरंजन

भगवान कृष्ण की कई छवियों को जीवंत कर देते हैं ये गीत, गोविंद की भक्ति में डूब जाते हैं भक्त

कृष्ण जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व का भारतीय संस्कृति में खास स्थान है। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हैं और संगीत इस उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा है। हिंदी फिल्मों में भगवान कृष्ण पर आधारित कई अमर गीत रचे जा चुके हैं, जिन्हें भक्त जन्माष्टमी पर सुनते हैं और आनंद लेते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ गीतों के बारे में।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

फिल्म ‘गीत गाता चल’ का गाना ‘श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम’ भगवान कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन और मीरा की उनके प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है। इस गीत की धुन और बोल भक्तों के दिलों में एक अलग ही तरह की उमंग पैदा कर देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इस गाने को काफी सुना जाता है।

मधुबन में राधिका नाचे रे

‘कोहिनूर’ फिल्म के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ को भी कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण के भक्त सुनते हैं। यह गाना भगवान कृष्ण और राधा के मधुर प्रेम का एक प्रतीक है। गीत में राधा का नृत्य, उनके अलौकिक प्रेम को चित्रित करता है। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर गाए जाने वाले इस गीत को मोहम्मद रफी ने गाया था।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला

फिल्म ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्’ का यह गीत यशोदा और कृष्ण के बाल रूप के बीच के अद्भुत संवाद को दर्शाता है। इस गीत में एक मां और बेटे के बीच के स्नेह और प्रेम को दिखाया गया है, जो किसी भी कृष्ण भक्त के दिल को छू जाता है। जन्माष्टमी के पर्व पर इस गीत को सुनना, भगवान कृष्ण के बालरूप की महिमा का अनुभव करने जैसा है।

इन अभिनेत्रियों पर चढ़ा कान्हा की भक्ति का रंग, ग्लैमर वाली दुनिया से तोड़ दिया नाता

ग्लैमर वर्ल्ड का एक आकर्षण है। लाइट, कैमरा, एक्शन, चकाचौंध भरी दुनिया। बड़ी संख्या में फैंस, दौलत और शोहरत…हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में इन चीजों के सपने देखता है। इसके लिए ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं और तब कहीं जाकर सफलता मिलती है। लेकिन, भगवान की भक्ति का रंग इससे भी गाढ़ा होता है, यह रंग जिस पर चढ़ जाए उसे सारी चकाचौंध फीकी ही लगती है। तभी तो कुछ सितारों ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद भक्ति मार्ग पर जाने के लिए एक पल में इंडस्ट्री से मुंह फेर लिया। आज हम आपको उन एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जिन पर जिन पर कृष्ण भक्ति का ऐसा रंग चढ़ा कि उन्होंने एक पल में अपना करियर छोड़ दिया और अब सामान्य जिंदगी जी रही हैं

अनघा भोसले
‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री अनघा भोसले को नंदिनी के रोल में खूब पसंद किया गया, मगर अब वह अभिनय से दूर हैं। बीते वर्ष उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ कृष्ण भक्ति में रमने का एलान किया था। अनघा भोसले का कहना था कि वह चकाचौंध से दूर रियल वर्ल्ड से कनेक्ट रहना चाहती हैं।

नुपुर अलंकार
‘शक्तिमान’, घर की लक्ष्मी बेटियां और दीया और बाती हम जैसे शो में नजर आ चुकीं नुपुर अलंकार भी कृष्ण भक्ति में लीन हैं। 2022 में में नुपुर ने चकाचौंध भीर दुनिया छोड़ संन्यासी बनने का फैसला किया था। अब वह पारिवारिक मोह माया से दूर कृष्ण भक्ति में डूबी दिखती हैं।

प्रियंका पंडित
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका पंडित भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कृष्ण भक्ति करने का फैसला किया, वह अक्सर भक्ति भरे सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियंका पंडित एक समय में फेक MMS वायरल होने को लेकर खबरों में आई थीं। कुछ वक्त बाद ही उन्होंने अभिनय से ब्रेक लेकर श्री कृष्ण की भक्ति करने का फैसला किया।

नुपुर ने सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी
नुपर अलंकार ने तो न सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड से बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है। बीते वर्ष अगस्त में उन्होंने आखिरी पोस्ट किया था। इसके बाद अब वे इस प्लेटफॉर्म पर भी नजर नहीं आती हैं। हालांकि, प्रियंका पंडित और अनघा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। हालांकि, इनके पोस्ट पूरी तरह धार्मिक हैं।

हां, ‘मुगल ए आजम’ पर बनी ‘मैंने प्यार किया’, सुमन में उस लड़की की छवि जिसे मैं चाहता था

हाल ही में घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को मिला है। स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम ‘वार्तालाप’ में इस बार सूरज की बारी रही और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों की मेकिंग के दिलचस्प किस्से सुनाए। उन्हीं की जुबानी पढ़िए ये किस्सा उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की मेकिंग का…

‘मैंने प्यार किया’ हमारी आखिरी फिल्म होती
राजश्री की कई फिल्में चली नहीं थीं उन दिनों, तो ये था कि ‘मैंने प्यार किया’ बनेगी और अगर नहीं चलेगी तो ये आखिरी फिल्म होगी हमारी। पिताजी (राजकुमार बड़जात्या) ने कहा कि पहली पिक्चर है ये तुम्हारी तो ‘बी सेफ’। आप यकीन नहीं करेंगे कि उन्होंने मुझे लिखकर दिया एक टेम्पलेट कि ‘मुगले आजम’ बनाना है। एक अकबर होगा। एक सलीम होगा। एक अनारकली बाहर से आएगी। मोहब्बत होगी और फिर सलीम जाएगा। मैंने कहा ये तो बन चुका है। मैं क्या बनाऊं? उन्होंने कहा कि यही बनेगा लेकिन तुम अपने हिसाब से बनाओ। लेखक के बारे में पूछा तो निर्देश मिला कि तुम लिखो। मैंने कहा, मैंने कभी ऐसे नहीं लिखा। उन्होंने सीधे कहा, मुझे ऐसे वाला चाहिए ही नहीं।

मैं लिखता गया, फिल्म बनती गई

‘मैंने प्यार किया’ (1989) का हीरो 21 साल का है। मैं तब 21 का होने वाला था। पिताजी ने कहा कि जो जिंदगी तुमने जी है, वो लिखो। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैंने पहला सीन वह लिखा जहां सुमन को प्रेम के घर से निकाला जाता है और उसके पिता आ जाते हैं। ये कुछ ऐसा था कि अकबर अपने महल से अनारकली को निकल जाने को कह रहे हैं और उनके पिता आ जाएं। सुमन के पिता तब कहते हैं, आपका घर अगर फाइव स्टार होटल है तो मैं इसमें रहने की कीमत चुकाऊंगा। मुझे फिल्म लेखन का विज्ञान भी नहीं पता था कि फर्स्ट एक्ट क्या होता है, सेकंड एक्ट क्या होता है, थर्ड एक्ट क्या होता है। मैं लिखता और मेरे पिताजी अलग करते जाते कि ये थर्ड एक्ट में जाएगा, ये फर्स्ट एक्ट में जाएगा, ये सेकंड में..वगैरह वगैरह।

 

‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं..,’ ‘किंग’ से पहले इन फिल्मों में गैंगस्टर बन छा गए शाहरुख खान

बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर देखा गया है कि अभिनेता किसी गैंगस्टर या डॉन का किरदार निभाते हैं। ऐसे कई कलाकार हैं जो कि इन नकारात्मक किरदारों को निभाकर रातों-रात लोकप्रिय हो गए। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। बात करें अगर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की तो वो कई फिल्मों में बतौर गैंगस्टर या डॉन नजर आ चुके हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे कि जिसमें शाहरुख ने नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। वहीं अब वो एक बार फिर से अपने इस अंदाज को दोहराने वाले हैं-

किंग
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालिया इंटरव्यू में मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ये खुलासा किया है कि फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि इस मूवी में सुहाना
रईस साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि लोग दंग रह गए थे। बता दें कि फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख ने गैंगस्टर रईस आलम का किरदार निभाया था। उनके इस रोल को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था।

डॉन 2
फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान ने ऐसी एक्टिंग की थी कि आज तक लोग इस मूवी को देखते हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ने एक डॉन का किरदार निभाया था जिसके पीछे 11 मुल्कों की पुलिस पड़ी थी।

डुप्लीकेट
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘डुप्लीकेट’ में शाहरुख खान का दो अलग-अलग अंदाज देखने को मिला था। जहां एक किरदार में शाहरुख एक सरीफ इंसान थे। तो वहीं दूसरे रोल में वो एक गैंगस्टर बने थे।

जोश
शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ साल 2000 में सिनेमाघरों में आई थी। इस मूवी में उनके साथ अदाकारा ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं। फिल्म में शाहरुख खान गैंगस्टर बने थे। उनका ये अंदाज लोगों को इतना पसंद आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।

दर्शकों पर छाया ‘स्त्री 2’ का खुमार, ‘खेल खेल में’ का नहीं चला जादू, जानें वेदा का हाल

इस दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ का खुमार देखने को मिल रहा है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दर्शकों पर ऐसा जादू चला है कि सिनेमाघरों में लगीं अन्य फिल्मों का हाल बुरा हो गया है। ‘स्त्री 2’ के अलावा अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘वेदा’ लगी हुई है। इन दोनों ही फिल्मों की हालत खस्ता हो गई है। इन फिल्मों के साथ कुछ साउथ सिनेमा की फिल्मों ने भी दस्तक दी थी, जिनका हाल भी अब बोरिया बिस्टर समेटने वाला हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…

स्त्री 2
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म एक हफ्ते में 300 करोड़ के पार पहुंच गई है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने नौवें दिन 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 308.15 करोड़ रुपये हो गया है।

खेल खेल में
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ का जादू दर्शकों पर चलने में असफल रहा है। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। ये उन उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल साबित हुई है। अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी फिल्म ने नौवें दिन 62 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने कुल 19.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

वेदा
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर ‘वेदा’ भी इन फिल्मों के साथ 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म उनपर खरा उतरने में असफल साबित हुई है। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेहद ही बुरा हाल देखने को मिल रहा है। ‘वेदा’ ने नौवें दिन महज 22 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.82 करोड़ रुपये हो गया है।

‘एसएसएमबी 29’ के शीर्षक से उठा पर्दा? महेश बाबू-राजामौली की फिल्म के नाम पर टीम ने दिया मजेदार अपडेट

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ‘एसएसएमबी 29’ के जरिए पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर दर्शक लगातार नई जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के नाम को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर प्रशंसक अपडेट मांग रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

एसएसएमबी वहीं अब फिल्म के नाम की चर्चा तेज हो गई है। भले ही निर्माताओं ने अभी तक फिल्म पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एसएसएमबी 29 की स्टार कास्ट और क्रू के बारे में कुछ दिलचस्प अटकलें काफी समय से चल रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रोजेक्ट का आधिकारिक शीर्षक लगभग तय हो गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एसएस राजामौली ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म का शीर्षक तय कर लिया है, जो महेश बाबू के साथ उनका पहला ऑनस्क्रीन सहयोग है।

भले ही निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं की है, लेकिन विजुअल डेवलपमेंट आर्टिस्ट टीपी विजयन के हालिया अपडेट ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। वे वर्तमान में एसएसएमबी 29 के लिए राजामौली के साथ काम कर रहे हैं। तस्वीर में क्रू मेंबर ने गोल्डन ईगल विंग्स प्रॉप्स की एक जोड़ी की तस्वीर साझा की। इस बीच राजामौली का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने एक ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गरुड़’ के बारे में बात करते हैं।

अब सोशल मीडिया पर अटकलें हैं कि महेश बाबू अभिनीत यह फिल्म भी वही प्रोजेक्ट हो सकती है और इसका नाम ‘गरुड़’ हो सकता है। इस बीच कुछ यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म में पौराणिक और काल्पनिक चीजें भी शामिल हो सकते हैं, जो गरुड़ से जुड़े हैं, जिसे भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर इस बारे में खबरें चल रही हैं, लेकिन एसएसएमबी 29 की टीम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जब अल्लू अर्जुन ने प्रभास से की थी ऋतिक रोशन की तुलना? बोले- ‘वह नंबर वन हैं’

साउथ और बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से ही प्रशंसकों के बीच काफी प्रसिद्ध रहे हैं। उनसे जुड़ी हर एक खबर पर भी उनके प्रशंसकों की नजर रहती हैं। अब एक अल्लू अर्जुन का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऋतिक रोशन और प्रभास की तुलना करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो इस बीच सामने आया है क्योंकि हाल ही में अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर प्रभास के बारे में टिप्पणी की थी, जो प्रभास के प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास की भूमिका के बारे में अरशद वारसी की टिप्पणियों ने हलचल मचाना जारी रखा है। एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रभास की तुलना आपस में कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अल्लू अर्जुन ने ऋतिक और प्रभास की तुलना में कहा कि ‘प्रभास के आगे ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं हैं’ उस दौरान वहां पर निर्देशक एसएस राजामौली के अलावा कई साउथ सिनेमा के दिग्गज मौजूद थे। ऋतिक रोशन को प्रभास से कमतर बताने की अल्लू की क्या वजह रही होगी, यह तो कुछ नहीं कहां जा सकता, लेकिन अल्लू की इन बातों से प्रभास के प्रति उनका प्रेम साफ झलकता नजर आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू ने प्रभास के लिए कहा, “वह बेहतरीन फाइट करते हैं और सभी में नंबर वन हैं। जैसा कि एसएस राजामौली ने कहा, ‘ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ भी नहीं हैं।” अल्लू की इस टिप्पठी पर अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वह ऋतिक को किसी रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे इसमें कोई दुर्भावना नहीं दिखती।” एक और यूजर ने लिखा, “ऋतिक सुपरस्टार हैं और यह सभी जानते हैं, वे वहां प्रभास को प्रमोट कर रहे थे।” एक और यूजर ने लिखा, “यह सच में चापलूसी करने वाला एंगल है।

बता दें हाल ही में अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के बारे में कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जो उनके प्रशंसकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा था कि नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में उन्हें अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन का अभिनय पसंद आया, लेकिन वे प्रभास के लुक से प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रभास को मेल गिब्सन जैसा दिखना चाहिए था।

अरशद वारसी के कम भुगतान के दावे पर बोनी का कटाक्ष, कहा- वे स्टार नहीं थे, इतनी बड़ी रकम कौन देता

अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में दावा किया कि बोनी कपूर की 1993 की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में एक गाने की कोरियोग्राफी के लिए उन्हें कम पैसे दिए गए थे। उन्होंने एक बातचीत को दरान बताया कि उन्हें इस काम के लिए एक लाख रुपये देने का वादा किया गया था। मगर चार दिनों की बजाय तीन दिनों में शूटिंग पूरी करने के बाद उन्हें केवल 75 हजार रुपये दिए गए थे। इसे मामले में अब बोनी कपूर ने उनपर कटाक्ष किया है।

अरशद के बयान पर बोनी कपूर का कटाक्ष
बोनी कपूर ने इस दावे को हंसी में उड़ाते हुए कहा, ‘मैंने उनका बयान पढ़ा और यह मजेदार लगा। यह 1992 में हुआ था और वे अब इस बारे में बात कर रहे हैं। उस समय वे स्टार नहीं थे; उन्हें इतनी बड़ी रकम कौन देता?’ उन्होंने ये स्पष्ट किया कि अरशद को प्रतिदिन 25,000 रुपये दिए जाते थे, जो तीन दिन के काम के लिए कुल 75 हजार रुपये थे। बोनी ने बताया कि पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित इस शूटिंग की शुरुआत में चार दिन की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे तीन दिनों में पूरा कर लिया गया था।

मीडिया अटेंशन चाहते हैं अरशद?
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह याद भी नहीं है। ऐसा नहीं था कि उन्हें कोई निश्चित राशि देने का वादा किया गया था। उन्हें काम किए गए दिनों के हिसाब से भुगतान किया गया था।’ बातचीत के दौरान बोनी कपूर से पूछा गया कि क्या अरशद ने पहले कभी उनसे इस बारे में बात की थी। इसपर उन्होंने कहा, ‘नहीं, उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की। हम मलाइका अरोड़ा और फराह खान के साथ एक टीवी शो में थे। उन्होंने तब कभी इस बारे में बात नहीं की। अब अचानक, वह इसके बारे में बात कर रहे हैं। हर कोई मीडिया का ध्यान आकर्षित करना चाहता है, और मैं एक आसान तरीका हूं।’

अरशद वारसी ने कही ये बात
बताते चलें कि अरशद वारसी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘मैंने एक लाख रुपये फीस चार्ज की और अनुमान लगाया कि गाने को पूरा करने में चार दिन लगेंगे। हालांकि, प्रोडक्शन टीम ने पूछा कि क्या मैं लागत कम करने के लिए इसे पहले ही पूरा कर सकता हूं। मैंने तीन दिनों में शूटिंग पूरी कर ली, उम्मीद थी कि वे मेरी काम की सराहना करेंगे। मगर जब मैं अपनी फीस लेने गया, तो उन्होंने मुझे एक लाख रुपये के बजाय 75,000 रुपये दिए। उन्होंने कहा कि चार दिनों के लिए यह एक लाख रुपये है और तीन दिनों के लिए यह 75,000 रुपये है, जो मुझे उचित नहीं लगा था।’

वे तीन मौके जब महिला सुरक्षा पर बोले थे शाहरुख खान, अपने बेटों को देते हैं यह सलाह

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। नागरिक इस घटना से काफी नाराज है और जगह-जगह इस मामले को लेकर विरोध जताया जा रहा है। इस मामले के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है। मनोरंजन जगत से भी इस केस को लेकर प्रतिक्रियाएं सुनने को मिली है। कई कलाकारों ने महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। शाहरुख खान भी कई साल पहले अलग-अलग मौकों पर इस मामले पर अपनी ओर से सुझाव दे चुके हैं।

यह बात उन दिनों की है, जब शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का प्रचार कर रहे थे। यह 2013 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान उनसे कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर सवाल पूछा गया था।अपने जवाब में शाहरुख खान ने बच्चों की परवरिश के तौर-तरीके में बदलाव करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा था कि लड़कों को बताया नहीं जाता कि उन्हें किस तरह से सम्मानजनक, विनम्र और अच्छा होना चाहिए।

शाहरुख खान ने साल 2017 में भी अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि माता-पिता को अपने बेटे को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए। वहीं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ वाले प्रचार कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जब वो आर्यन से लड़कियों के बारे में बात करते हैं तो उन्हें सलाह देते हैं कि लड़की के साथ नरमी से पेश आओ। अगर किसी महिला के खिलाफ हुए अत्याचार को नजरअंदाज करोगे तो मैं और तुम्हारी मां माफ नहीं करेंगे।

‘एक रात हम डिनर पर गए और फिर बातचीत शुरू हुई’, ऐसे हुई मनीष-करण की दोस्ती की शुरुआत

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और निर्देशक करण जौहर इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के लिए काफी मशहूर है। वे एक-दूसरे को तब जानते थे, जब उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में साथ काम किया था, जहां करण ने सहायक के तौर पर काम किया था और मनीष ने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। अब हाल ही में मनीष ने करण के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं।

मनीष ने हालिया इंटरव्यू में अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा कि एक दोस्त के साथ प्रोफेशनली काम करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने करण की कहानी को भी बताया कि उनके बीच एक बार प्रोफेशनली असहमति थी, जिसके दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर लहंगे फेंके थे।

वी आर युवा यूट्यूब चैनल पर मनीष ने कहा, “मैं आपको बताऊंगा कि मैं उनसे कैसे मिला। श्रीदेवी ने मुझे गुमराह के लिए बुलाया था, जिसे यश जौहर जी ने प्रोड्यूस किया था और सेट पर ही मेरी मुलाकात करण से हुई थी। और फिर, जब भी मैं सवालों के लिए यश जी को फोन करता, करण फोन उठाते। मैं बस यही कहता, ‘क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं?’

मनीष ने आगे कहा, एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम कभी हाय नहीं कहते और मैंने कहा, “ओह, मुझे बहुत दुख है। हाय करण, आप कैसे हैं, क्या मैं यश जी से बात कर सकता हूं’। तो ऐसा ही हुआ। और फिर मैं उनसे सेट पर एक-दो बार मिला और एक रात हमने डिनर पर जाने का फैसला किया और उस समय हमने बातें कीं। इस तरह हम दोस्त बन गए।”

मनीष ने कहा कि यह 1993 की बात है। जब उनसे पूछा गया कि किस बात ने उन्हें करण की ओर आकर्षित किया, तो उन्होंने कहा, ”करण को कपड़ों में बहुत दिलचस्पी थी। मैं जो करता हूं, फिल्मों के लिए डिजाइनिंग में उनकी बहुत रुचि थी। हम दोनों को फिल्में पसंद थीं। इस तरह हम करीब आए।” और फिर डुप्लीकेट बन रहा था और मैं जूही चावला के कपड़े बना रहा था, और मुझे याद है कि वह कपड़ों में दखल दे रहे थे। हालांकि, मैं करण का बहुत आभारी हूं। दिलवाले उन्हीं के जरिए बनी है।