Saturday , November 23 2024

मनोरंजन

आधी रात को गायब हुई शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की 25 लाख की नेमप्लेट, यहाँ जानिए पूरा मामला

बॉलिवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान के आलीशान घर ‘मन्नत’ के बाहर लगी नई नेम प्लेट कथिततौर पर गायब हो गई है। गौरी खान और शाहरुख खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदली थी।अब खबर ये आ रही हैं की शाहरुख की टीम ने अस्थायी तौर पर नेमप्लेट को हटा दिया है। इसका  कारण यह है कि इसका एक हीरा नीचे गिर गया।

शाहरुख खान  के घर के बाहर लगी ये नेम प्लेट नहीं है। मन्नत नाम की ये चमचमाती नेम प्लेट जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही थी। फिलहाल किंग खान के घर के बाहर नजर नहीं आ रही है। स नेमप्लेट को घर के गार्डन में रखा गया है और इसकी मरम्मत के बाद फिर से मन्नत के बाहर लगा दिया जाएगा।

ढेरों फैंस से लेकर टूरिस्ट मुंबई में शाहरुख खान के घर की एक झलक देखने पहुंचते है ईद के मौके पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए फैंस मन्नत के बाहर उमड़े थे। शाहरुख ने भी फैंस को निराश नहीं किया और वह हमेशा की तरह अपनी बालकनी में आए और फैंस का अभिवादन किया।ऐसे में कई फैन ने नोटिस किया कि शाहरुख खान के मन्नत के बाहर से नेमप्लेट गायब है। कई यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं।

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला जूही पारेख का बोल्ड लुक, बनीं ऐसा करने वाली पहली गुजराती महिला

फिल्मकार जूही पारेख मेहता ने कांस फिल्म फेस्टिवल में गुजरात का नाम रोशन कर दिया।  फ्रांस में 75 वें कान फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की गुजराती महिला बन गईं।

पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सबसे कम उम्र की गुजराती बाला को इस तरह रेड कारपेट वेलकम मिला। जूही आने वाली फिल्म “सफेद” की सह निर्माता हैं।

 सफेद की सह-निर्माता हैं, जो संदीप सिंह के निर्देशन में पहली फिल्म है, जिन्होंने मैरी कॉम, अलीगढ़, सरबजीत और झुंड जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों का निर्माण किया है।जूही बताती हैं कि बनारस में महज 11 दिन में फिल्म “सफेद” की शूटिंग पूरी कर ली गई थी। फिल्म में काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस के घाट और कई ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘एक बच्चे के रूप में, मैं हमेशा ग्लैमर ग्लिट्ज और रेड कार्पेट पर दिवाओं से रोमांचित थी। मुझे फैशन पत्रिकाएं पढ़ना और कल्पना करना याद है कि कैसे प्रमुख महिलाएं रेड कार्पेट पर चलती हैं। ”

शो खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने के लिए केपटाउन रवाना हुए कंटेस्टेंट, पहले ही रो पड़ीं शिवांगी जोशी

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.’खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में होगी।

एयरपोर्ट से जुड़ा शिवांगी जोश का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते दिनों ही खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए सृति झा, मुनव्वर फारूकी , रुबीना दिलैक  और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया का नाम फाइनल हुआ है

इस लिस्ट में शिवांगी जोशी का भी नाम जुड़ चुका है। वीडियो में एक्ट्रेस काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने पैर छूकर मम्मी का आशीर्वाद लिया। शिवांगी जोशी के जाने के वक्त उनकी मम्मी की आंखों में आंसू नजर आए। उनके अलावा जन्नत जुबैर भी जाते-जाते भावुक नजर आईं।

इस बार शो में कई नये चेहरे नजर आएंगे, जो खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे. रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, अनेरी वजानी, निशांत भट, राजीव अदतिया, शिवांगी जोशी, सृति झा, कनिका मान, मुनव्वर फारुकी एक -दूसरे को शो में कड़ी टक्कर देंगे. कंटेस्टेंट केपटाउन के लिए रवाना हो गए है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ ने रिलीज़ के पहले दिन की इतनी कमाई, डाले कलेक्शन पर एक नजर

आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अनेक को रिव्यूज तो अच्छे मिले लेकिन कम ही लोगों ने सिनेमाघर का रुख किया।आयुष्मान खुराना की फिल्म को अपनी मार्केटिंग रणनीति का भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

आयुष्मान खुराना की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में ‘अनेक’ का नाम भी शामिल हो गया। शुरुआत से ही माना जा रहा था कि ये फिल्म मास के लिए नहीं बल्कि क्लास के लिए है।

फिल्म के अपेक्षित संख्या में होर्डिंग न लगने और फिल्म का इसके लक्षित दर्शक वर्ग के बीच प्रचार न होने से सिनेमा के सुधी दर्शक ये फिल्म देखने पहुंचे नहीं और आम जनता की समझ में आने वाली ये फिल्म है नहीं।देश में ये फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को पूरे देश में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।लोगों ने अनेक की बजाए थिएटर में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ देखना ज्यादा पसंद किया। इसके साथ ही अनीस बज्मी की इस हरर कॉमेडी ने दूसरे हफ्ते में भी अपना जलवा बरकरार रखा है।

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के लुक में नजर आए रणदीप हुड्डा, आप भी देखिए

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 139वीं जयंती के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं रणदीप हुड्डा का पहला लुक जारी कर दिया है।अब जल्द ही उन्हें अगली बायोपिक में देखा जाने वाला है, जिसमें स्वतंत्र सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा जाएगा.

इसमें उन्हें वी.डी. सावरकर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. अब आधिकारिक तौर पर भी इस फिल्म का ऐलान हो गया है.इस पोस्टर में लिखा है, ‘हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है’।

निर्देशन महेश मांजरेकर की अपकमिंग बायोपिक में अभिनेता रणदीप हुड्डा राजनेता, कार्यकर्ता और लेखक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

निर्माताओं के अनुसार, यह एक अलग स्पेक्ट्रम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगा. इस फिल्म को महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित किया जाएगा. अब इस फिल्म को लेकर रणदीप खुद भी काफी उत्साहित हैं.

सपना चौधरी ने कुछ इस तरह दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब, वीडियो में कहा-“कुछ फटफटियों से सुनते…”

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सपना की बुलंदियों के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं।  हरियाणवी क्वीन की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ रही हैं।

सपना सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। उनके फैंस उनकी वीडियोज और गाने के लिए बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। लाखों फैंस और समर्थकों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं,।

अब सपना ने एक वीडियो शेयर कर साफ कर दिया है कि वह चुप नहीं रहने वाली हैं।सपना से इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हैहरियाणा की एक छोटी सी लोक कलाकार का पूरे देश में छा जाना वाकई कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है, लेकिन इसके पीछे की जो मेहनत है वो भी नकारी नहीं जा सकती. सपना ने जमीन से आसमां तक का सफर तय किया और अपने विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया.

सपना ने इस खास मौके पर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए ट्रोल्स को फटकार लगाई। उन्होंने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये सब आपका प्यार ही है, जिसकी वजह से सपना- सपना चौधरी है। हर साल कुछ फटफटियों से सुनते हैं अब सपना खत्म हो गई है। अब वो बात नहीं रही,लेकिन ये आपका प्यार ही है जो हर बार बात और बड़ी बना देता है।’

ताबड़तोड़ कमाई कर रही कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

कार्तिक आर्यन  की फिल्म भूल भुलैया 2  लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। अनीस बज्मी की इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।फिल्म 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है. 7वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया.

अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं। अब तक कार्तिक आर्यन  ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया हैं। महज चार दिन के भीतर ही भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ की कमाई कर डाली थी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म से पहले रनवे 34, हीरोपंती 2, बच्चन पांडे, जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. भूल भुलैया 2 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनकर उभरी. पिछले दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.

खैर पहले मंगलवार की भूल भुलैया 2 इसी साल रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी से कमाई के मामले में पीछे रह गई है। विवेक अग्निहोत्री  की द कश्मीर फाइल्स ने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे।

हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए आई दुखद खबर, 67 की उम्र में रे लिओटा का निधन बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

अमेरिका के मशहूर अभिनेता रे लिओटा का  67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह डोमिनिकन गणराज्य में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई। हॉलीवुड के तमाम सितारे भी सदमें में हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के एक्टर्स भी रे लिओटा के निधन से काफी दुखी हैं.

ऐसे में हॉलीवुड के कई सितारों समेत बॉलीवुड के भी कई एक्टर्स ने रे लिओटा को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रियंका चोपड़ा उनके सहयोगी जेनिफर एलन ने कहा कि लिओटा डेंजरस वाटर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

गुडफेलस में रिओटा के साथ काम कर चुकी सह लोरेन ब्रैको ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं रे के बारे में यह भयानक खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गई हूं मैं दुनिया में कहीं भी जाती हूं और लोग मेरे पास आते हैं और मुझे बताते हैं कि उनकी पसंदीदा फिल्म गुडफेलस है।

रणवीर सिंह से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक बॉलीवुड के कई सितारों ने भी हॉलीवुड एक्टर रे लिओटा को श्रद्धांजलि दी. रणवीर ने भी अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दिग्गज हॉलीवुड कलाकार के लिए एक पोस्ट किया था.

तो क्या सच में लाइमलाइट में आने के लिए सुष्मिता सेन की भाभी ने की थी पति से लड़ाई, खुद एक्ट्रेस ने अब बताई सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले साल 7 जून को कोर्ट मैरिज की थी। इस बीच लगातार ऐसी खबरें आ रही है कि दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है।कुछ महीनों पहले ही दोनों के बीच में अनबन की खबरें सामने आईं थीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया था कि चारू और राजीव के बीच बात इतनी आगे बढ़ गई है कि हो सकता है.

राजीव सेन के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुलह करने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर टनल के आखिर में कोई लाइट होगी, तो मैं निश्चित रूप से इसे देखूंगी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि हम साथ हैं या नहीं। मैं अभी बस यह कह सकती हूं कि वह दिल्ली है और मैं यहां मुंबई में हूं। मैं भी उतना ही जानती हूं जितना आप लोग जानते हैं। भविष्य में क्या होगा, इसके लिए भगवान मुझे रास्ता दिखाएं। मैंने अब सब कुछ उस पर छोड़ दिया है।”

वो जल्द ही तलाक भी ले लें।ऐसे में चारू ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट से शादी की सभी फोटोज भी डिलीट कर रही हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको एक्ट्रेस की शादी की फोटोज से रूबरू कराने जा रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-‘यह चिंताजनक है। मुझे बुरा लगता है और मैं सोचती भी हूं कि क्या होगा, जब जियाना ये सब चीजें पढ़ेगी। आप उन चीजों को नहीं मिटा सकते जो एक बार इंटरनेट पर आ चुके हैं। 

तो क्या जल्द आएगा शहीद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का सीक्वल, निर्माताओं ने किया कन्फर्म

निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए कबीर सिंह के चरित्र को और अधिक तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर की वो फिल्म है, जिसने उन्हें 250 करोड़ के क्लब में एंट्री दिलाई थी।

निर्माता वर्तमान में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने हिंदी फिल्म उद्योग को बहुत राहत दी है।फिल्म की मेगा-सफलता के कारण, फिल्म के निर्माता टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने फ्रैंचाइज़ी के साथ जारी रखने की पुष्टि की है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब भूषण कुमार से पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलना चाहिए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, दोनों ने सीक्वल की पुष्टि की और कहा, “हम निश्चित रूप से भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी को आगे ले जा रहे हैं। परिसर में पर्याप्त गुंजाइश है और हम सही समय पर अधिक विवरण की घोषणा करेंगे।”

न केवल भूल भुलैया 2, बल्कि निर्माता जोड़ी भी अपनी पहली ब्लॉकबस्टर प्रोडक्शन कबीर सिंह (2019) को एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में आगे ले जाने की योजना बना रही है। “मुझे लगता है, हमारी फिल्म कबीर सिंह निश्चित रूप से एक फ्रैंचाइज़ी में बदली जा सकती है। यह एक प्रतिष्ठित चरित्र है और इसे दूसरे भाग में लिया जा सकता है।”