श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस की रानी बनी बैठी है। इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक छाई हुई है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं। पहले ही सप्ताह में फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये पार पहुंच गई है और अब इसने 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
मनोरंजन
पहली फिल्म के किरदार से ही दिलों में उतर गई थीं भूमिका, सलमान खान के साथ आई थीं नजर
भूमिका चावला, हिंदी सिनेमा की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। आज 21 अक्तूबर को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही अभिनेत्री ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपना नाम बनाने के बाद हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। वह साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। अपनी पढ़ाई पूरी करते ही वह मुंबई आ गई थीं, क्योंकि उन्हें बचपन से अभिनय का काफी शौक था।
भूमिका का फिल्मी करियर की साउथ सिनेमा से शुरू हुआ था। उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म युवकुडु से अभिनय करियर की शुरुआत की। यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी दूसरी तमिल फिल्म ‘बद्री’ से उन्होंने शानदार सफलता हासिल की। इस फिल्म से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। इसके बाद वह अपनी तीसरी फिल्म खुशी से अपने अभिनय करियर को एक नया आयाम दिया। यह एक तेलुगु फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।
हिंदी फिल्मों में उन्होंन सुपरस्टार सलमान खान के साथ डेब्यू किया। उनकी पहली ही फिल्म एक बड़े सुपरस्टार के साथ थी। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साह था और फिल्म लोगों का दिल जीतने में काफी सफल भी रही। इस फिल्म में उन्होंने अपनी सादगी भरे किरदार में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के बाद वह अभिषेक बच्चन के साथ रन में भी नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’ और ‘सिलसिले’ जैसी अन्य फिल्मों में काम किया।
पंजाबी परिवार से संबंध रखने वाली भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 में दिल्ली में हुआ था। उनका असल नाम रचना चावला है। अभिनेत्री ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की, इसके बाद साल 1998 में वह मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों में काम मिला था। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी फिल्मी करियर ने अंगड़ाई ली।
शूट करने में लगे तीन साल, 800 घंटे की फुटेज से बनाए तीन एपिसोड, यश को किया इस वजह से शामिल
पटकथा लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसका निर्देशन नम्रता राव ने किया है, जो अपने एडिटिंग के काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। हाल ही में, एक साक्षात्कार में उन्होंने इस सीरीज से जुड़े अपने अनुभव और इसके बनने की प्रकिया समेत कई बातें साझा की।
‘एंग्री यंग मेन’ को शूट करने में तीन साल लगे थे। इसमें कुल तीन एपिसोड है। निर्देशक नम्रता राव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान सलीम और जावेद धीरे-धीरे कैमरे के सामने सहज हुए थे, जिसके बाद दोनों ने अपनी जोड़ी के बारे में काफी कुछ बताना शुरु किया था।
नम्रता ने बताया कि ‘एंग्री यंग मेन’ की शूटिंग कोरोना महामारी में शुरू की गई थी। लोगों से मिलने-जुलने को लेकर कई तरह की चिंताएं थीं, जिसके चलते कुछ लोगों को शामिल नहीं किया जा सका। नम्रता ने अफसोस के साथ कहा कि प्रकाश मेहरा, रवि टंडन, यश चोपड़ा और देश मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में इस तरह की कई खास हस्तियों को इस सीरीज में बातचीत के लिए नहीं लाया जा सका।
इस डॉक्यू सीरीज को शूट करने के बाद नम्रता के पास 800 घंटे की फुटेज थी, जिसे एडिट कर-करके तीन एपिसोड बनाए गए और इसे दो घंटे में समेटा गया। ‘एंग्री यंग मेन’ को शूट करने से पहले नम्रता राव के पास सलीम-जावेद के कामकाज को लेकर एक बड़ा-सा खाका पहले से ही था, जैसे- वे दोनों कैसे साथ आए थे और कैसे काम शुरू हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए नम्रता और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू की थी।
‘एंग्री यंग मेन’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता यश भी सलीम-जावेद की फिल्मों पर बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें इस सीरीज में शामिल करने का कारण बताते हुए नम्रता ने कहा कि यश ने ‘केजीएफ’ में जो किरदार अदा किया है, वो विजय से काफी मिलता-जुलता है। बता दें कि सलीम-जावेद द्वारा लिखी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम विजय है। नम्रता ने बताया कि यश इस सीरीज में बातचीत करने के लिए काफी खुश थे।
‘स्त्री 2’ का जलवा बरकरार, लाखों में पहुंची ‘वेदा’ की कमाई, जानें ‘खेल-खेल में’ का हाल
इन दिनों सिनेमा लवर्स की चांदी हो रखी है। सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करा रही हैं। थियेटरों में दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। मगर इन सभी फिल्मों में से किसी ने बाजी मारी है, तो वो श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी दर्शकों का मनोरंजन करा रही है। कुछ ही दिनों में ‘वेदा’ की कमाई लाखों में सिमट के रह गई है। तो चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म कुछ ही दिनों में 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। स्त्री 2 दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म के चले बॉक्स ऑफिस पर लगभग सभी फिल्मों का हाल बेहाल हो रखे है। ‘स्त्री 2’ ने मंगलवार यानी कि छठवें करीब दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 267.4 करोड़ रुपये हो गया है।
खेल-खेल में
अक्षय कुमार तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। हालांकिस फिल्म कमाई के मामले में काफी धीमी चाल चल रही है। फिल्म का मुकबला राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ से है। मंगलवार को ‘खेल-खेल में’ ने 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने कुल 17.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वेदा
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में बुरा हाल हो गया है। एक्शन फिल्म ‘वेदा’ की कमाई चंद दिनों में लाखों में पहुंच गई है। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म उनपर खरा उतरने में फेल साबित हुई है। ‘वेदा’ ने छठवें दिन महज 60 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 16.10 करोड़ रुपये हो गया है।
सलीम साब ने कहा था कि मुझे गवाह मत बनाओ, मेरी गवाही वाली शादियां टिकती नहीं हैं, काश! मैंने..
प्राइम वीडियो की तीन एपिसोड की डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ में फिल्म लेखकों सलीम-जावेद की कामयाबी के ढेरों किस्से हैं। दोनों की बतौर राइटर्स कैसे जोड़ी बनी, दोनों पहली बार कहां मिले, कैसे दोनों के लिखने का दौर चला और कैसे दोनों ने बांद्रा मे समंदर के किनारे बनी चहारदीवारी पर बैठ तमाम यादगार सीन लिखे। लेकिन, इस सीरीज की जो सबसे खास बात है, वह है इन दोनों की निजी जिंदगी के चंद बेहद नाजुक लम्हों को उनके चाहने वालों के सामने लाना। सब जानते हैं कि दोनों की दो दो शादियां हुईं। सलीम खान अब भी अपनी दोनों बेगमों के साथ रहते हैं और जावेद अख्तर ने दूसरी शादी अपनी पहली बीवी से अलग होने के बाद की।
जावेद अख्तर ने पहली शादी अभिनेत्री और फिल्म राइटर हनी ईरानी से की। डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ बताती है कि दोनों पहली बार फिल्म ‘सीता और गीता’ की मेकिंग के दौरान ही करीब आए और जावेद अख्तर ने ही हनी का नाम फिल्म के लिए प्रस्तावित किया था। हनी ईरानी ने इस फिल्म में अभिनय किया है। इसी फिल्म की शूटिंग के दरमियान का एक किस्सा सुनाते हुए हनी ईरानी भावुक हो जाती हैं। ताश खेलते समय जावेद के लिए लकी ताश का पत्ता निकालने की बात बताते हुए वह कहती हैं, ताश की वो बाजी तो मैंने जीत ली, लेकिन असल जिंदगी की बाजी मैं हार गई।
हनी ईरानी और जावेद अख्तर की मोहब्बत बढ़ी तो दोनो का मिलना जुलना बढ़ता गया। जावेद अख्तर को यूं रोज रोज घर आना हनी के घर वालों को अच्छा नहीं लगता था और एक दिन उन्होंने अल्टीमेटम दे दिया कि या तो घर आना बंद करो या बेटी से शादी करके इसे घर से ले जाओ। शादी की बात तय हुई तो जावेद अख्तर ने सलीम खान को इस शादी के कागजात पर बतौर गवाह दस्तखत करने को कहा। सलीम खान ने इस शादी के लिए हनी ईरानी के घर वालों से मुलाकात की थी और इस दौरान बताते हैं कि जावेद की खूब आलोचना भी की थी। दोनों ने ये सीन फिल्म ‘शोले’ में रखा। डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ में हालांकि ये किस्सा नहीं है।
परदे पर आएगी युवराज सिंह की कहानी, स्टार क्रिकेटर की बायोपिक का हुआ एलान
स्टार क्रिकेटर और कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके युवराज सिंह की कहानी अब बड़े परदे पर आएगी। उनकी बायोपिक का एलान किया गया है। इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया जाएगा। भूषण कुमार और रवि भगचांदका इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे।
भूषण कुमार और रवि भगचांदका मिलकर युवराज सिंह के जीवन की कहानी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। हालांकि अभी इस बायोपिक के टाइटल का एलान नहीं हुआ है। युवराज सिंह का किरदार परदे पर कौन अदा करेगा, अभी इसे लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है।इस बायोपिक में क्रिकेट जगत में युवराज सिंह के योगदान को दिखाया जाएगा। इसके अलावा कैंसर जैसी बीमारी से जंग की उनकी साहसिक यात्रा की झलक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। युवराज सिंह के फैंस के लिए इस बायोपिक का एलान किसी तोहफे से कम नहीं है।
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही स्त्री 2, खेल खेल में आया उछाल, जानें वेदा का हाल
सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों को हॉरर, कॉमेडी और एक्शन समेत कई जॉनर की फिल्में देखने को मिल रही है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के बड़े सितारों की फिल्में भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें से कुछ फिल्मों का हाल बेहाल हो गया है। तो कुछ फिल्में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की कमाई ने अन्य फिल्मों का हाल बेहाल कर दिया है। इसके अलावा ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ के साथ कई साउथ फिल्में भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर रविवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया…
स्त्री 2
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। चंद दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेने वाली ‘स्त्री 2’ ने वीकएंड भी शानदार प्रदर्शन किया। ‘स्त्री 2’ ने चौथे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 200.8 करोड़ रुपये हो गया है।
खेल खेल में
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘खेल खेल में’ की कमाई में वीकएंड पर उछाल देखने को मिला है। ‘खेल खेल में’ ने 5.05 करोड़ की ओपनिंग के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। अब चौथे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 13.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
वेदा
अभिनेता जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में फेल होती दिख रही है। वीकएंड पर भी फिल्म की कमाई में खास सुधार देखने को नहीं मिला है। शनिवार यानी कि तीसरे दिन फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, चौथे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 13.25 करोड़ रुपये हो गया है।
थंगलान
साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’ भी 15 अगस्त पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 12.6 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग के बाद तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने चौथे दिन 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कारोबार 23.80 रुपये हो गया है।
इन कलाकारों के बीच भी है भाई-बहन का रिश्ता, दिलीप और लता ने पेश की थी मिसाल
फिल्मी दुनिया में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री की ही किसी अभिनेत्री या फिर किसी अन्य प्रमुख हस्ती को अपनी बहन के रूप में माना है। ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जब अभिनेताओं ने किसी को अपनी बहन बनाया है। भाई-बहन के ऐसे रिश्ते बहुत मजबूत और भावुक रहे हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खास रिश्तों के बारे में।
दिलीप कुमार और लता मंगेशकर
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने महान गायिका लता मंगेशकर को अपनी बहन माना था। दोनों के बीच भाई-बहन का यह रिश्ता उनके आपसी सम्मान और प्रेम को दर्शाता है। दिलीप कुमार ने हमेशा लता मंगेशकर की प्रतिभा और उनकी संगीत के प्रति निष्ठा की सराहना की और उन्हें एक बहन के रूप में अपनाया।
सलमान खान और श्वेता रोहिरा
श्वेता रोहिरा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की राखी बहन हैं। उनका सलमान के साथ रिश्ता बहुत गहरा है। श्वेता रोहिरा फिल्म अभिनेता पुलकित सम्राट की पूर्व पत्नी हैं। दोनों ने साल 2014 में शादी की थी और 2015 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। सलमान खान ही थे, जिन्होंने श्वेता की शादी के दौरान भाई की सारी रस्में निभाई थी। इस तरह दोनों का भाई-बहन का यह रिश्ता काफी खास है।
करण सिंह छाबड़ा और हुमा कुरैशी
टीवी अभिनेता करण सिंह छाबड़ा अभिनेत्री हुमा कुरैशी के राखी भाई हैं। करण ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि उनके शो के दौरान हुमा उनकी बहन बन गई थीं। उन्होंने कहा था कि हुमा जैसी प्यारी इंसान को राखी बहन के रूप में पाना एकदम सही है। बता दें कि हुमा अपनी एक फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में करण के शो पर आई थीं।
प्रियंका की राह चलने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? विदेशी फिल्मों में काम करने को लेकर कही ये बात
परिणीति चोपड़ा हिंदी सिनेमा की जान-पहचानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत ही एक बेहद सफल फिल्म ‘इश्कजादे’ से की थी। हाल में ही वो इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आईं। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी। इन दिनों अभिनेत्री यूनाइटेड किंगडम में छुट्टियां मना रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने एक बड़ी इच्छा भी जताई है।
परिणीति चोपड़ा को एक बहुमुखी अभिनय क्षमता वाली अभिनेत्री के रूप में देखा जाता है। हाल में ही ईस्टर्न आई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भारतीय सिनेमा के अलावा वेस्ट की फिल्मों में काम करने को लेकर सोचा है। इस पर उन्होंने उत्साह जताते हुए कहा कि वो वहां काम करने के लिए इच्छुक हैं और अवसर तलाश रही हैं।
अभिनेत्री ने इस सवाल का जवाबद देते हुए कहा, “ओह, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। क्यों नहीं? दरअसल, मैं वाकई यूके में काम करना चाहती हूं और अवसरों की तलाश कर रही हूं। इसमें मेरी बहुत दिलचस्पी होगी, शायद हॉलीवुड जितना वेस्ट नहीं, लेकिन यूके में ही कुछ रचनात्मक करना चाहूंगी।” गौरतलब है कि अभिनेत्री की बहन प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी काम नाम कमा चुकी हैं।
अपने करियर को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि वो अब उस पड़ाव पर हैं, जहां मात्रा से ज्यादा वो गुणवत्ता को प्राथमिकता देना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि भले ही गुणवत्ता की वजह से उन्हें सिर्फ एक ही फिल्म करनी पड़े, लेकिन वो फिल्म उन्हें अंदर से उत्साहित करनी चाहिए, जैसे ‘अमर सिंह चमकीला’ ने किया था। परिणीति ने आगे कहा कि उन्होंने दो साल पहले चमकीला की थी। उनकी सबसे बड़ी सीख है ऐसी भूमिकाएं करना, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से उत्साहित करती हैं, जिनमें होमवर्क करना पड़े और जो लोगों के दिलों को छूए।
हाईवे के लिए आलिया नहीं ये दिग्गज अदाकारा थी निर्माताओं की पहली पसंद, इम्तियाज अली ने किया खुलासा
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हाईवे’ आलिया भट्ट के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में वीरा की भूमिका में आलिया के अभिनय प्रदर्शन को खूब सराहा गया था। मगर क्या आपको पता है कि आलिया इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। इम्तियाज अली ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि लीड रोल के लिए उन्हें आलिया जैसी युवा अभिनेत्री की बजाय एक परिपक्व महिला की कल्पना की थी। हालांकि, एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर आलिया से मुलाकात ने उनका मन बदल दिया।
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान आलिया की गर्मजोशी और भावनात्मक गहराई उन्हें काफी पसंद आई। इम्तियाज अली ने कहा, ‘उनकी भावनात्मक क्षमता बहुत अधिक थी। तो मैं उनसे बात करने के लिए आकर्षित हुआ।’ उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उनकी चर्चा घर और समाज जैसे गहरे विषयों पर बात करती आलिया की असली आवाज सामने आई। इस बातचीत ने उन्हें एहसास दिलाया कि वीरा में वह भावनात्मक गहराई, जिसे वह तलाश रहे थे। वह वास्तव में उनके सामने मौजूद यंग अभिनेत्री में है।
निर्देशक ने बताया कि उनका विचार एक बड़ी उम्र की अभिनेत्री को कास्ट करना था। मतलब, ऐश्वर्या राय जैसी कोई अभिनेत्री, जिसे उन्होंने बिना मेकअप के वीरा की भूमिका के लिए एकदम सही माना। हालांकि, आलिया भट्ट से मिलने के बाद उन्होंने कभी किसी और अभिनेत्री से संपर्क नहीं किया। इम्तियाज ने बताया, ‘बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय एक बढ़िया विकल्प होंगी, लेकिन मैंने किसी से संपर्क नहीं किया।’
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘हाईवे’ साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक भावपूर्ण बॉलीवुड ड्रामा है, जो वीरा त्रिपाठी की कहानी बताती है। फिल्म में वीरा का किरदार आलिया ने निभाया था। वह एक अमीर परिवार से थीं, जिसे हाईवे पर डकैती के दौरान किडनैप कर लिया जाता है। मगर, वीरा को उसी कैद में आजादी और सुकून मिलता है, जिससे वह डरती थीं।