Friday , November 22 2024

मनोरंजन

डेब्यू फिल्म में नहीं चला था इन अभिनेत्रियों की आवाज का जादू, डबिंग आर्टिस्ट ने बोले थे इनके डायलॉग

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म करते समय भाषा और लहजे की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अक्सर डायलॉग्स के लिए किसी अन्य कलाकार या फिर अन्य अभिनेत्रियों की मदद लेते थे। आपको यह जानकर हैरानी होगी की इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म से उनकी असली आवाज गायब है। हालांकि, आगे चलकर अपनी आवाज से ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिनकी डेब्यू फिल्म में आवाज डब की गई।

श्रीदेवी
श्रीदेवी ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने वर्ष 1967 में तमिल फिल्म ‘मुरुगा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म ‘सोलवां सावन’ से डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब वे हिंदी में बात करने में सहज नहीं थीं, इसलिए हिंदी फिल्मों में उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब जाती थी। फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में श्रीदेवी की आवाज को अभिनेत्री रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म ‘चांदनी’ में अपने संवाद के लिए डब किया था।

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा बॉलीवुड में कई अच्छी फिल्मों के कारण जानी जाती हैं। प्रीति जिंटा ने पहली ही फिल्म में एक अनमैरिड टीनेज प्रेग्नेंट का किरदार निभाया था। यह फिल्म ‘क्या कहना’ थी। वहीँ, बतौर लीड एक्ट्रेस प्रीटी ने ‘सोल्जर’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। साल 1998 में आई इस फिल्म में प्रीति बॉबी देओल के अपोटिज नजर आई थीं। प्रीति की फिल्म में ओरिजिनल आवाज नहीं थी। उनकी वॉइस को डब किया गया था।

जैकलीन फर्नांडिज
साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नांडिज एक श्रीलंकाई अभिनेत्री व मॉडल हैं। जैकलीन फर्नांडिज ने साल 2009 में रिलीज हुई ‘अलादीन’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी ओरिजनल आवाज नहीं थी बल्कि डब की गई थी। मर्डर 2 और हाउसफुल 2 में भी जैकलीन के संवाद डब किए गए थे।

बिपाशा बसु
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत अब्बास मस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से की है। इस फिल्म में बिपाशा के साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म में बिपाशा ने एक नकारात्मक किरदार निभाया है और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा की ‘अजनबी’ फिल्म में उनके डायलॉग्स किसी और की आवाज में थे। ‘अजनबी’ के अलावा बिपाशा की आवाज राज और जिस्म जैसी मशहूर फिल्मों में भी डब की गई थी।

उलटी पर औरों में कहां दम था की चाल, उलझ का बंटाधार, डेडपूल एंड वूल्वरिन का जानें हाल

भारतीय सिनेमा का स्तर व्यापक होता जा रहा है। हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है और दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करती है। फिल्म की रिलीज से पहले जबर्दस्त प्रमोशन भी किया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर का रुख करें। हालांकि, बीते कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों की हालत खस्ता है। साल 2024 में कई बड़े सितारों की फिल्में फुस्स हो चुकी हैं। वहीं, हालिया रिलीज फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। आइए लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

जान्हवी कपूर ने अपनी हालिया रिलीज सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ का जबर्दस्त प्रमोशन किया था। हालांकि, जान्हवी की एक और फिल्म फ्लॉप की राह पर है। ‘उलझ’ में जान्हवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सितारों के अभिनय की तो तारीफ हो रही है, लेकिन यह कमाई के मामले में काफी पिछड़ी हुई है। सुधांशु सारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 50 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसका अब तक का कुल कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज से सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद थी। हालांकि, उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है। 100 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लागत का दस प्रतिशत भी नहीं कमा पाई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म के सातवें दिन की कमाई की बात की जाए तो इसने 60 लाख रुपये की कमाई की। ‘औरों में कहां दम था’ का अब तक का कुल कारोबार 10.05 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कमाई में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। टिकट विंडो पर 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 42.85 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 14.15 करोड़ रुपये करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने गुरुवार को यानी रिलीज के 21वें दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ‘बैड न्यूज’ ने अबतक अपने खाते में 61.60 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।

ग्यारह ग्यारह की स्क्रीनिंग में जुटे सितारे, व्हाइट ड्रेस में कृतिका ने ढाई कयामत

राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा अभिनीत वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ रिलीज होने वाली है। इसकी स्ट्रीमिंग में सिर्फ एक दिन का अंतर और बचा है। उससे पहले आज रात बुधवार को इसकी स्क्रीनिंग हुई। सीरीज की रेड कारपेड प्रीव्यू स्क्रीनिंग में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। इस सीरीज की लीड हीरोइन कृतिका कामरा व्हाइट ड्रेस में सबसे अलग नजर आईं।सीरीज के प्रोड्यूसर करण जौहर और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा भी नजर आए। ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने करण जौहर के साथ मिलकर यह सीरीज प्रोड्यूस की है। सीरीज जी 5 पर 9 अगस्त से स्ट्रीम होगी।

इनके अलावा अपारशक्ति खुराना और सान्या मल्होत्रा भी सीरीज की स्क्रीनिंग के अवसर पर पहुंचे। सान्या ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, अपारशक्ति चेक शर्ट में नजर आए। इसके साथ उन्होंने गले में पर्ल नेकलेस कैरी किया। दोनों सितारों ने सीरीज की स्टारकास्ट को शुभकामनाएं दीं।

टीवी जगत की भी कई हस्तियां सीरीज की सक्रीनिंग में चार चांद लगाती नजर आईं। टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना नजर आए। उनके अलावा एक्टर अनूप सोनी भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। कई चर्चित सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री गौतमी कपूर भी लंबे अरसे बाद नजर आईं।

वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम एक्टर फैसल मलिक, एक्टर जमील खान समेत कई और चर्चित स्टार्स सीरीज की स्क्रीनिंग में जुटे। राघव जुयाल ‘ग्यारह ग्यारह’ सीरीज में पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे।

धैर्य बोले- पुलिसवाले असली हीरो, हम तो नाटक करते हैं, कहा- मुझे लंबाई का फायदा हुआ

अभिनेता धैर्य करवा जल्द ही वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी का रोल अदा किया है। यह सीरीज 09 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के दर्शकों के बीच पहुंचने से पहले धैर्य ने ‘अमर उजाला’ के कार्यक्रम ‘शुक्ल पक्ष’ में अपने करियर और सीरीज से जुड़ी कई बातें साझा की।

वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ एक कोरियन सीरीज पर आधारित है। धैर्य से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस सीरीज पर काम करने से पहले मूल सीरीज को देखा था। इसका जवाब ना में देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें देखने के लिए मना किया गया था और इसकी वजह एकदम सही भी थी, क्योंकि अगर आप मूल सीरीज को देख लेते हैं तो वो आपके जहन में रह जाती है और आप उसे ना चाहते हुए भी रिक्रिएट करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि आपके आप एक संदर्भ होता है।

धैर्य ‘गहराइयां’ फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में दोनों को एक साथ देखा गया था। इसे लेकर उनसे सवाल पूछा गया कि क्या बड़े कलाकारों के साथ काम करने का हैंगओवर रहता है। इस पर धैर्य ने कहा कि बड़े कलाकार यह महसूस ही नहीं होने देते कि वो इतने बड़े स्टार है। धैर्य ने फिल्म से जुड़ी बात याद करते हुए कहा कि उन्होंने और दीपिका ने शूटिंग से पहले एक साथ काफी वक्त बिताया था। दोनों की वर्कशॉप में भी मुलाकात हुई थी और वो एक-दूसरे को जानने लगे थे।

धैर्य ने दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा कि वो काफी साधारण इंसान हैं और जब आप उनके साथ होते हैं तो वो आपको महसूस नहीं होने देती कि वो बड़ी कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि दीपिका इस बात को लेकर सतर्क रहती हैं कि नए लोगों को सहज महसूस कराया जाए।

धैर्य सीरीज में पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं। क्या पुलिस का रोल करने के लिए छह फुट चार इंच लंबे धैर्य को अपनी लंबाई का फायदा मिला और क्या उन्हें इस किरदार को करने में मजा आया। इसके जवाब में धैर्य ने कहा कि हां उन्हें इसे करने में मजा आया। उन्होंने कहा कि फिल्म या वेब सीरीज मायने नहीं रखती। मायने यह रखता है कि उसे कौन बना रहा है, किरदार क्या है और कहानी क्या है। अपनी लंबाई पर बात करते हुए धैर्य ने कहा कि उनके दोस्त अक्सर मजाक में कहते हैं कि यार तू ज्यादा लंबा हो गया है। दो-चार इंच कम होता तो फिट बैठता। उन्होंने कहा कि उनकी लंबाई हमेशा उनके ही पक्ष में काम करती है और मजाकिया अंदाज में बोले कि जो छोटे है वो अपना देखें।

आर्यन-सुहाना खान ने ‘हीरामंडी’ के ‘ताजदार’ के साथ की पार्टी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बच्चे-सुहाना खान और आर्यन जब किसी पार्टी में पहुंचते हैं तो चार चांद लग जाते हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी पार्टी से जुड़ी खबरें, तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होती हैं। एक बार फिर ऐसा हो रहा है। इस बार आर्यन खान और सुहाना, दोनों भाई बहन एक्टर ताहा शाह के साथ पार्टी करते नजर आए हैं। तस्वीरें खुद ताहा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

सुहाना के साथ पोज देते दिखे ताहा
ताहा शाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें साझा की हैं। इनमें सबसे पहले एक ग्रुप फोटो है, इसमें ताहा के साथ आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं। साथ ही अन्य फ्रेंड्स भी हैं। एक तस्वीर में ताहा के साथ सुहाना खान को देखा जा सकता है। दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुहाना ब्राउन कलर की ड्रेस में हैं। वहीं, ताहा ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं और काला चश्मा लगा रखा है।

यूजर्स ने की मजेदार टिप्पणी
इस पोस्ट के साथ ताहा शाह ने लिखा है, ‘फन नाइट’। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। सुहाना और आर्यन को ताहा के साथ पार्टी करते देख हर कोई सवाल कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ताहा शाहरुख खान के बच्चों के साथ?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ताहा शाह अपने आदर्श के बच्चों के साथ’। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरी वाली फोटो सबसे लाजवाब है’। बता दें कि यूजर का इशारा ताहा और सुहाना की तस्वीर की तरफ है।

‘हीरामंडी’ से हुए हैं लोकप्रिय
ताहा शाह को इसी साल मई में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया। इसमें वे ताजदार की भूमिका में नजर आए। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन व फरदीन खान सहित कई कलाकार नजर आए।

बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, ‘उलझ’ और ‘बैड न्यूज’ का कुछ ऐसा रहा हाल

सिनेमाघरों में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए प्रदर्शित हो रही हैं। जहां हॉलीवुड फिल्मों को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते देखा जा रहा है। वहीं, हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं और कुछ ही वक्त बाद हट भी जा रही हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’, अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ लगी है। इसके अलावा शॉन लेवी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भी दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिशें कर रही है। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने शुरुआती दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘बैड न्यूज’ ने अपनी रिलीज के एक सप्ताह में 42.85 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह में इसने कुल 14.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन 45 लाख रुपये अपने खाते में जोड़े, जिससे इसका अब तक का कुल कारोबार 60.75 करोड़ रुपये हो गया है।

सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उलझ’ का हाल बेहाल नजर आ रहा है। इस थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स हैं। हालांकि, मूवी दर्शकों को लुभाने में असफल नजर आ रही है। ‘उलझ’ ने अपनी रिलीज के चार दिन में 5.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पांचवें दिन अपने खाते में 65 लाख रुपये जोड़े। इस तरह जान्हवी कपूर अभिनीत इस फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 6.20 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

‘औरों में कहां दम था’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस रोमांटिक जॉनर की फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की हिट जोड़ी मुख्य भूमिका में है। हालांकि, नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आई है। ‘औरों में कहां दम था’ ने अपने रिलीज डे पर 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही चार दिनों में 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 90 लाख रुपये बटोरे। इस तरह अजय की मूवी का पांच दिन का कुल कलेक्शन 8.65 करोड़ रुपये रहा।

आयरनमैन ट्रायथलॉन के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं सैयामी, कहा- ये मानसिक शक्ति का भी परीक्षण करेगी

बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस की तैयारी में जुटी हुई हैं। अभिनेत्री इस दौड़ में भाग में लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो सितंबर में आयोजित की जाएगी। सैयामी इस रेस में भाग लेने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री हैं। मगर सैयामी को इस बात की उम्मीद है कि इसमें भाग लेने वाली वो आखिरी एक्ट्रेस नहीं होगी।

आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस को दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन में से एक माना जाता है। इसमें स्विमिंग, साइकिल चलाना और दौड़ना एक के बाद एक कई चीजें शामिल हैं। सैयामी खेर ने इस लेकर बात करते हुए हाल कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल उनकी शारीरिक क्षमताओं बल्कि मानसिक शक्ति का भी टेस्ट करेगी। उन्होंने कहा कि दौड़ में अभी 40 दिन बाकी हैं और वह इसे लेकर थोड़ी नरेवस हो रही हैं।

सैयामी खेर ने कहा, ‘मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा है, जो मैं वास्तव में बहुत समय से करना चाहती थी। मैं 2020 में इसका प्रयास कर रही थी, लेकिन कोविड-19 आ गया। मैंने ट्रनिंग ली थी, लेकिन दौड़ रद्द हो गई थी। इसके बाद मैं इसे करने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। अब, मैंने अपना दिमाग फिर से इस पर लगा दिया।’

उन्हें रेस, स्विमिंग और साइकिल चलाने में बेहतर होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘मुझे तीनों में ही अच्छी तरह से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता है। पिछले साल जून में इटली में मेरा साइकिल चलाने में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद लगभग आठ महीने तक मैंने कुछ भी नहीं किया। क्योंकि मैं मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी। इस साल फरवरी में मैंने रेस के लिए ट्रेनिंग ली। यह छह महीने की बहुत ही कठिन ट्रेनिंग थी। मैं सच में बहुत मेहनत कर रही हूं, क्योंकि मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। मैं हर दिन दो घंटे ट्रेनिंग लेती हूं। छुट्टी के दिनों में पांच-छह घंटे की ट्रेनिंग लेती हूं। मगर मैं इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं हुई।’

अभिनेत्री ने कहा, ‘इस दौड़ के लिए आपको मानसिक रूप से बेहद मजबूत होना पड़ता है क्योंकि आपको दौड़ के दौरान संगीत सुनने की अनुमति नहीं होती है। आपको खुद के साथ आठ घंटे बिताने की जरूरत होती है। आप जब खुद के साथ इतना समय बिताते हैं तो आपके मन में कई तरह के विचार आते हैं। मेरे लिए, यह न केवल मेरी शारीरिक क्षमता, बल्कि मेरी मानसिक शक्ति का भी परीक्षण है। मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं, ताकि मैं अपनी सीमाओं को पार कर सकूं और जब आपको लगे कि आप कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। तो ये छोटी-छोटी जीत हासिल कर सकूं।’

जब विनेश फोगाट ने लगाए थे मोदी विरोधी नारे, कंगना रणौत ने अतीत की याद दिला किया कटाक्ष

विनेश फोगाट ने मंगलवार, छह अगस्त को इतिहास रच दिया। वह ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वालीं पहली महिला भारतीय पहलवान बन गईं। विनेश ने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। विनेश अब 7 अगस्त, बुधवार को देर रात फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए भिड़ेंगी। जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर विनेश के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हालांकि, अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रणौत को विनेश पर कटाक्ष करते देखा गया है।

29 वर्षीया विनेश फोगाट पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में एक प्रमुख चेहरा थीं। इसलिए कंगना रणौत ने उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय पहलवान पर कटाक्ष किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विनेश की एक तस्वीर साझा की और अपनी जीत का श्रेय ‘महान नेता’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।

विनेश फोगाट की तस्वीर साझा करते हुए कंगना रणौत ने लिखा, ‘भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए उंगलियां आपस में जुड़ीं…विनेश फोगाट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने मोदी विरोधी नारे लगाए थे। फिर भी उन्हें देश और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया। यह लोकतंत्र की सुंदरता और एक महान नेता की पहचान है।’ जानकारी हो कि 2024 के आम चुनाव में मंडी लोकसभा सीट जीतने के बाद कंगना अब भाजपा सांसद हैं।

विनेश फोगाट उन तीन शीर्ष पहलवानों में से एक थीं, जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उनके साथ खड़े अन्य पहलवान बजरंग पुनिया थे, जिन्होंने 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, और साक्षी मलिक, जो 2016 संस्करण में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।

गर्लफ्रेंड विटोरिया के साथ तैर रहे थे लियोनार्डो, जेलीफिश ने मार दिया डंक

पिछली बार ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ फिल्म में नजर आए अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड विटोरिया सेरेट्टी के साथ खूब दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में, दोनों को सर्डिनिया में एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा गया, जहां लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ एक अप्रिय घटना भी हो गई।

पीपल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो और उनकी प्रेमिका विटोरिया सेरेट्टी भूमध्य सागर में तैराकी कर रहे थे। उसी दौरान एक जेलीफिश ने लियोनार्डो को उनकी दाहिनी जांघ के पीछे डंक मार दिया। अपने प्रेमी को घाव से जूझता देखकर विटोरिया उनकी मदद के लिए आगे आईं। इस दौरान उनकी नाव पर मौजूद एक क्रू सदस्य ने भी उनकी मदद की थी।

लियोनार्डो और विटोरिया इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रहे हैं और इसका जमकर आनंद ले रहे हैं। विटोरिया की उम्र 26 साल है और वो एक मॉडल है। दोनों के प्रेम प्रसंग की बातें उस वक्त से चल रही है, जब उन्हें स्पेन के इबीसा में एक नाइट क्लब में रोमांस करते हुए देखा गया था। उस दिन से लेकर आज तक दोनों को कई दफा एक साथ देखा जा चुका है। रिपोर्ट की मानें तो इटली में वे दोनों अकेले नहीं है, बल्कि टोबे मागुइरे भी वहां मौजूद हैं, जो लियोनार्डो के साथ ‘द ग्रेट गैट्सबी’ फिल्म में काम कर चुके हैं।

विटोरिया ने साल 2020 में मैटेओ मिलेरी से शादी की थी। दोनों का रिश्ता तीन साल तक चला था और 2023 में दोनों अलग हो गए थे। मैटेओ मिलेरी इटैलियन डीजे हैं। वहीं, विटोरिया के साथ आने से पहले लियोनार्डो, कैमिला मोरोन को डेट कर रहे थे। यह सिलसिला चार साल तक चला था। लियोनार्डो का गिगी हदीद के साथ भी नाम जुड़ चुका है।

एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी29’ से जुड़े विक्रम? ‘थंगलान’ के प्रमोशन में उठाया सच से पर्दा

चियान विक्रम अपनी अगली फिल्म ‘थंगलान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पा रंजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अभिनेता जोरो-शोरों से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में वह फिल्म के प्रचार के लिए हैदराबाद में थे। इसी दौरान विक्रम ने ‘थंगलान’ के प्रमोशन के साथ-साथ उस अफवाह पर भी चुप्पी तोड़ी, जिसका सच जानने के लिए प्रशंसक काफी ज्यादा उत्सुक थे। चियान ने निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी29’ से जुड़ाव की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी।

अस्थायी रूप से ‘एसएसएमबी29’ शीर्षक वाली यह फिल्म राजामौली और तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। फिल्म ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है, खासकर राजामौली की पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद, जिसने पिछले साल इतिहास रचते हुए ऑस्कर अपने नाम किया था।

यह फिल्म एक वर्ष से अधिक समय से प्री-प्रोडक्शन में है। निर्माता, कलाकार और चालक दल इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। महेश के बदलते हेयर स्टाइल के अलावा, फिल्म के घटनाक्रम के बारे में बहुत कम जानकारी जारी की गई है। विक्रम को ‘एसएसएमबी29’ में शामिल किए जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, जिससे चर्चा और भी बढ़ गई है।

हालांकि, इस अफवाह में बहुत कम सच्चाई लगती है। विक्रम ने पुष्टि की कि वह भविष्य में राजामौली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन अभी तक कोई विशेष फिल्म तय नहीं की गई है। विक्रम ने कहा, ‘राजामौली एक अच्छे दोस्त हैं। हम पिछले कुछ समय से बात कर रहे हैं। बेशक, हम कभी एक फिल्म में काम भी करेंगे, लेकिन हमने किसी खास चीज पर विचार नहीं किया है।’

‘एसएसएमबी29’ को इंडियाना जोन्स की तरह एक साहसिक नाटक कहा जा रहा है, जिसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने संगीत दिया है। वहीं, ‘थंगलान’ की बात करें तो नीलम प्रोडक्शंस के सहयोग से स्टूडियो ग्रीन द्वारा निर्मित यह बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही 2डी और 3डी दोनों प्रारूपों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जो कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स की पृष्ठभूमि पर आधारित है।